Back
जेजेपी की बैठक में दुष्यंत चौटाला ने सरकार पर उठाए गंभीर सवाल
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 20, 2025 16:03:24
Rohtak, Haryana
एंकर रोहतक में आज जेजेपी की राज्यस्तरीय बैठक हुई जन नायक पार्टी प्रदेश कार्यालय में हुई। इस बैठक का एजेंडा पार्टी के साथ लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ने का था। जेजेपी के स्टेट कार्यकारणी के पदाधिकारियों के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बैठक की उसके बाद इस बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए। इस बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुडा और प्रदेश सरकार पर क्राइम को लेकर नायब सैनी की सरकार को घेरा उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए सरकार को पुलिस को नाकाम बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में क्राइम चरम पर है पिछले दस दिनों में अपराध की घटनाओं में तेजी आई है। जिसे रोकने के लिए यह पुलिस नाकाम साबित हुई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गृह मंत्री के रूप में फैल साबित हुए है।
हरियाणा के नए राज्यपाल जो कल बाद शपथ लेंगे उनसे मिलकर हरियाणा के अपराध को लेकर मुलाकात करेंगे साथ में उन्हें अपराध रोकने के लिए केंद्र की सलाह लेने की बात करेंगे।
बदमाशो द्वारा मिल रही धमकियों को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उठाया सवाल पुलिस में जितने फ्रंट लाइन के ऑफिसर है अनुभवहीन लोग है। पुराने अनुभव लोगो को खुडे लाइन लगा दिया गया। जिन्हें अनुभव होगा वहीं तो क्राइम रोक पाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने एक पुलिस अधिकारी को लिख कर बताया कि कितने लोग है जो काफी सालो से एक ही जगह पर है। मैं सत्ता में था तो शराब घोटाले को लेकर एक जेलर का नाम लिया था जैसे वह गैंगस्टरों से फोन करवाता था। उसमें पुलिस के कितने अधिकारी थे सब के नाम सामने आए थे सरकार बताइए कि उन पर क्या कार्यवाही हुई।
वहीं भूपेंद्र सिंह हुडा ने जो ED की कार्यवाही को एलके सवाल उठाया कि रॉबर्ट वाड्रा को तरह मुझे भी ED परेशान कर रही है। इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुष्यंत ने कहा कि भूें्रहडा की परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे भाजपा की शह में बचे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एक साल में ट्रायल पूरा करना होता है। एसोसिएट जनरल लिमिटेड वाले एक केस में गवाही करवा दें, भूपेंद्र सिंह हुडा को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इनेलो व कांग्रेस ने चुनाव में भाजपा का साथ दिया था। हमने तो खुल कर बीजेपी के साथ सरकार चलाई।
कांग्रेस ने तो आया राज खोने का काम किया कांग्रेस के बागी लोगों ने कांग्रेस को ही हराने का काम किया। सोनीपत झज्जर जो रोहतक के सर राउंडिंग है सभी में बीजेपी को बढ़त मिली।
वहीं उन्होंने दीपेंद्र हुडा के पिछले दिनों मुलाकात पर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे थे उस पर विराम लगाते हुए कहा कि मेरे दादा का देहांत हुआ वे भी आए थे अब हुडा की चाची और भाभी का देहांत हुआ तो सामाजिक रूप से हम आते है भले ही सुख में न आए।
आज पंद्रह जिलों में युवाओं को जोड़ने को लेकर बैठक हुई जिसमें जो लोग चुनाव में छोड़ कर चले गए थे उन्हें वापिस पार्टी में लाने और नए लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम किया,
पांच अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस आ रहा है इनसो को प्रदेश कार्यकारणी को लेकर डॉ अजय चौटाला से विचार विमर्श कर गठन करने काम किया जाएगा,
आज प्रदेश में मानसून पर्याप्त मात्रा में है जीरी धान की फसल खेतो में खड़ी है मगर अभी खाद की किल्लत सामने आ रही है
इस प्रकार से बिजाई से पहले गेहूं के समय यूरिया की कमी थी अब डीएपी और अन्य खाद की कमी हो रही है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार किसानों को जमीनों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है ताकि जिस प्रकार दूसरे देशों में बड़े पैमाने पर खेती होती है उसी प्रकार से किसानों से जमीन छीनना चाहती है।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को बंद कर देते ताकि किसने परेशान कोहार खेती छोड़ दे।
प्रॉपर्टी ID को लेकर उठे सवालों को लेकर कहा कि जब मैं रोहतक ग्रेविंसेस कमेटी की मीटिंग लेने आया था तो उस समय भी यह मुद्दा उठाया था। जिस कम्पनी ने सर्वे किया था उसको ब्लेक लिस्ट किया गया था मगर उस लिस्ट पर कोई कार्यवाही नहीं
इस पर बोले कि बीजेपी की पहले और दूसरे चरण की सरकारों में यह समस्या रही है।
लिस्ट को रद्द करने की बात पर बोले कानूनी सलाह लेनी पड़ेगी।
वहीं BPL कार्ड काटे जाने को लेकर भी बोले हमारी संगठन की सरकार एक व्यवस्था की थी मगर मनोहर लाल की सरकार ने पूरी जांच और सर्वे कर कार्ड बनाए थे । देश में हरियाणा ही था जिसने एक लाख बीस हजार से एक लाख अस्सी हजार गरीबी रेखा में आय को किया था मगर अब छ लाख कार्ड काटे है नायब सैनी सरकार गरीब लोगों को हितैषी नहीं है।
बाइट दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम jjp नेता
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement