Back
बुलंदशहर में एंबुलेंस पर युवकों की शराब के नशे में झगड़ा!
MGMOHIT Gomat
FollowJul 19, 2025 01:30:26
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर
प्राइवेट एंबुलेंस पर कार्य करने वाले दो युवकों में आपस में हुई जमकर मारपीट चले लात घूंसे
दोनों युवकों ने पी रखी थी शराब, शराब पीने के बाद किसी बात पर हुई दोनों में नोक झोंक और फिर हुई जमकर मारपीट
दोनों यवकों को छुड़ाने का लोगों ने काफी किया प्रयास
वहीं किसी युवक ने बना डाली दोनों की मारपीट की वीडियो और सोशल मीडिया पर कर दी वायरल
बुलंदशहर के जिला अस्पताल स्थित परिसर का है मामला।
9
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 19, 2025 10:08:42Karauli, Rajasthan:
मानव श्रृंखला से ‘करौली’ लिखकर विद्यार्थियों ने रचा अद्भुत दृश्य, 28वें जिला स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले के 28वें स्थापना दिवस पर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय हजारीपुरा (करौली) में विद्यार्थियों ने एक अनूठा नवाचार कर जिले के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। विद्यालय के शिक्षक शान्तनु पाराशर के निर्देशन में प्रार्थना स्थल पर विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर ‘करौली’ शब्द का आकार बनाया और सभी को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय में जिला स्थापना दिवस और करौली जिले के इतिहास व विकास से जुड़ी जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सीमा गोयल, प्रियारानी जैन, भरत सिंह जादौन, मुरारी लाल शर्मा, अजय सिंह गुर्जर, प्रीति शर्मा, केशवदेव शर्मा, रणधीर सिंह जाट, प्रियंका भारद्वाज और विमला मीना उपस्थित रहे। सभी ने इस अनूठे नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
शिक्षक शान्तनु पाराशर ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार की रचनात्मक और प्रेरणादायी गतिविधियां करने से न केवल विद्यार्थियों में एकता और अनुशासन की भावना मजबूत होती है, बल्कि विद्यालय का वातावरण भी आनंददायी बनता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है।
स्थानीय लोगों ने भी विद्यालय परिवार के इस प्रयास की सराहना की और इसे जिले के गौरव से जोड़ा। विद्यालय परिवार ने इस मौके पर जिले के निरंतर विकास, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए सभी करौलीवासियों को जिला स्थापना दिवस की बधाई दी।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। नगर की बिजलीसप्लाई पेड़ में छू रही डालो से अक्सर किशनपुर रोड में प्रभावित रहती है। जिसको लेकर शनिवार को जेई डीडी सोलंकी ने अभियान चलाकर दुरुस्त कराई। उहोंने बताया कि अक्सर डाले 11हजार में टच कर जाती हैं। जिससे फाल्ट होने से दिक्कतें आ रही थीं। जिसको टीम के साथ कटवा दी गई। वहीं उपभोक्ता बिजली सप्लाई बंद होने परेशान रहे। उपभोक्ता राजू, सोनू, दिलीप मिश्र, कौशल किशोर ने बताया कि उमस भरी गर्मी से परेशान रहे।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 10:08:34Kota, Rajasthan:
विभिन्न मांगों को लेकर न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर
जिला कलेक्ट्रेट पर न्यायिक कर्मचारियों ने दिया धरना
सांगोद, इटावा, दीगोद, कनवास, रामगंजमंडी के कर्मचारी हुए शामिल
कर्मचारियों का कहना-पुनर्गठन की मांग पिछले 2 साल है लंबित
एन्कर: कोटा में कैडर-पुनर्गठन की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए है। आज हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दे दिया और अपनी मांगो को लेकर जिला प्रशासन को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। कोटा संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राय जैन ने बताया कि आज जिले के 500 न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर है। सांगोद, इटावा, दीगोद, कनवास, रामगंजमंडी में भी न्यायिक कर्मचारियों ने अदालत में काम नहीं किया। न्यायिक कर्मचारियों में मंत्रालयिक व स्टेनोग्राफर कैडर के पुनर्गठन की मांग पिछले 2 साल से लंबित है। इस बाबत हाई कोर्ट की फुल बेंच ने मई 2023 को प्रस्ताव पास करके राज्य सरकार को भिजवा दिया था। लेकिन सरकार ने 2 साल बाद भी इसे लागू नहीं किया। न्यायिक कर्मचारियों को प्रमोशन के कम मौके मिल रहे हैं।उनका आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। जबकि राज्य कर्मचारियों में इन दोनों संवर्गो का पुनर्गठन तुरंत ही कर दिया गया था। सरकार न्यायिक कर्मचारियों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बाइट: नरेन्द्र राय जैन, जिला अध्यक्ष, कोटा संघ
बाइट: पंकज गौड़
0
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 19, 2025 10:08:27Delhi, Delhi:
कावड़ियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार कावड़ शिविर
चिकित्सा से लेकर आराम तक की हर सुविधा है कावड़ शिविरों में
देश की राजधानी दिल्ली में भी कांवड़ियों के लिए कई शिविर कैंप लगाए गए है
करोल बाग के फेज रोड स्थित कावड़ शिविर में शिव भक्त कावड़ियों के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है
कबाड़ शिविर कैंप के आयोजक का कहना है कि हमने शिव भक्त कावड़ियों के लिए पूरी व्यवस्था की है साथ ही हमे दिल्ली सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है
Wkt
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 10:07:59Kota, Rajasthan:
Kota
हाडोती में लगातार जारी मानसून का दौर,
सावन के पहले सप्ताह में कोटा जिले में भारी बारिश,
कुल 6394.5 mm दर्ज हई बारिश,
रामगंजमंडी में 928mm,खातोली 851mm, कनवास में 777mm,सांगोद में 713mm रिकॉर्ड बारिश हुई दर्ज,
लगातार जारी आवक के चलते बैराज से पानी की निकासी जारी,
2 गेट 10 फीट खोलकर 12284 क्यूसेक पानी की निकासी जारी,
गांधी सागर बांध में बढ़ रही पानी की आवक
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 19, 2025 10:07:53Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
करेड़ा क्षेत्र के ज्ञानगढ़ चितांबा में खारी नदी आने से जमकर झूमे लोग, लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर किया स्वागत -
करेड़ा। खारी नदी में पानी की आवक से ज्ञानगढ़ चितांबा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। झूमते-नाचते हुए लोगों ने खारी नदी का स्वागत किया। राजस्थान में अच्छी बारिश के बाद सूखी पड़ी फ़ाकोलिया के पास खारी नदी में पानी की आवक होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लगातार दूसरे साल खारी नदी में पानी की आवक से उत्साहित लोगों ने झूमते-नाचते खारी नदी का स्वागत किया। वहीं, लोगों ने खारी नदी को चुनरी ओढ़ाकर मंगल गीत गए।
खारी नदी में पानी की आवक के बाद स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से इसका स्वागत किया. सूखी पड़ी नदी में पानी आते ही स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने नाचते-गाते हुए खुशी का इजहार किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और चुनरी ओढ़ाकर नदी का स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग झूमते हुए नजर आए, जिससे पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बन गया.
खारी नदी में पानी की आवक से किसानों में भी खुशी की लहर है। किसानों का कहना है कि नदी में पानी आने से आसपास के जल स्तर में वृद्धि होगी, जिससे कुओं में सिंचाई के लिए एक-दो साल तक पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रहेगा। इससे उनकी खेतीबाड़ी में सुधार होगा। यह नदी आसींद के खारी बांध में जाती है। इस मौके पर ठाकुर भानुप्रताप सिंह, राजू तेली ज्ञानगढ़, अजय सिंह, ताराचंद मांगी लाल, सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
2
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 10:07:35Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिला मुख्यालय के समस्त सीएचसी पीएचसी एवम् मेडिकल कॉलेज के समस्त नर्सेज से मिलने RNAU के प्रदेशाध्यक्ष पवन कुमार मीणा प्रदेश महासचिव केशव देव मल्हैला प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवाड़ी एकदिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे
इस अवसर पर समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान धौलपुर जिलाध्यक्ष धर्मसिंह गुर्जर के नेतृत्व में समय ब्लॉक अध्यक्षों के साथ किया गया ।
इस अवसर पर पवन मीणा ने बताया कि नर्सेज ने अपने अमूल्य समय को संविदा पर व्यतीत किया है हम सरकार से मांग करते हैं कि इस कार्यकाल को नियमित कार्यकाल में जोड़ा जाए जिससे नियमित नर्सेज को पदोन्नति के लाभ प्राप्त हो सकें ।
एवम् नर्सेज का आत्मसम्मान लौटाने के लिए सरकार प्रदेश के समस्त नर्सिंग ऑफिसर का पे स्केल केन्द्र के समान 4600 ग्रेड पे करके लाभान्वित करें ।
सरकार हमारी इन मांगों को प्राथमिकता से लें और पूर्ण करें ।
0
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 19, 2025 10:07:27Delhi, Delhi:
दिल्ली सरकार के स्कूल में पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को दिलाई शपथ...
यातायात नियमों को लेकर ट्राफिक पुलिस का जागरूकता प्रोग्राम
स्कूल आने जाने और घर पर भी रहने पर या किसी के कहने पर भी खुद नहीं चलाएंगे वाहन...
अगर हो गया हादसा तो परिवार पर टूट सकता है आफतों का पहाड़...
लोकेशन : विकासपुरी
रिपोर्ट : राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के विकासपुरी स्थित दिल्ली सरकार के सीनियर बॉयस सेकेंडरी स्कूल में यातायात नियमों को लेकर एक जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किया जिसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलि स्कूल प्रशासन और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया यहां पढ़ने वाले बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही बच्चों को यह शपथ दिलाई कि वो 18 साल से ऊपर के नहीं हो जाते या जबतक वो स्कूल से उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती तब तक वो किसी वाहन को स्कूल आने जाने या फिर घर रहने पर भी किसी और काम से भी खुद वाहन नहीं चलाएंगे क्योंकि ऐसा करना उनकी जानमाल पर भारी पड़ सकता और उनके परिवार पर आफतों का पहाड़ टूट सकता है, गौरतलब है कि हाल ही में इसी स्कूल के 2 बच्चे दुपहिया वाहन को खुद ड्राइवर कर रहे थे और हादसे का शिकार हो गए थे हालांकि इस हादसे में उन्हें काफी ज़ख्म मिले और बाद में उनकी जान बच गई थी लेकिन ऐसी अनहोनी फिर न हो जिसको लेकर स्कूल , ट्रैफिक पुलिस और ngo ने यह पहल की है ऐसा नहीं है कि इस तरह का अभियान कोई पहली बार चलाया जा रहा हो समय समय पर स्कूल ट्रैफिक पुलिस और ngo द्वारा ये जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है , वहीं ट्रैफिक पुलिस, स्कूल और ngo प्रशासन ने बच्चों को शपथ दिलाई कि आगे से वह इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे। ताकि आगे से कोई ऐसा हादसा न हो जो बच्चों के प्रेजेंट्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़े ।
बाइट : स्टूडेंट
बाइट : सदस्य ,
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 19, 2025 10:06:57Noida, Uttar Pradesh:
मानसून में महंगी सब्जियाँ, आम आदमी बेहाल
मानसून की दस्तक के साथ ही सब्जियों के दामों ने भी छलांग लगानी शुरू कर दी है। खासकर दिल्ली-एनसीआर के नोएडा सेक्टर 12 की बात करें तो यहाँ आम जनता सब्जियों की कीमतों में आई अचानक तेजी से बेहद परेशान है।
स्थानीय दुकानदारों से बातचीत में पता चला कि एक महीने पहले ₹20 किलो मिलने वाला टमाटर अब ₹40 किलो में बिक रहा है। थोड़ी जो पहले ₹20 में मिलती थी, अब ₹50 किलो हो चुकी है। गोभी भी ₹20 से सीधे ₹50 किलो पर पहुँच गई है। इसके अलावा लौकी, करेला और अन्य हरी सब्जियों के दाम भी दोगुने हो गए हैं।
ऐसे में मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय परिवारों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। गृहणियाँ अब रोज़मर्रा की सब्जियाँ लेने से पहले भी सोचने लगी हैं। कुछ लोगों ने तो मजबूरी में बाहर खाने या प्री-कट सब्जियों से दूरी बना ली है।
लोगों का कहना है कि पहले की तरह अब हर सब्ज़ी थाली में नहीं आ पाती, और बच्चों की पसंद की चीज़ें भी कम बन रही हैं। महंगाई की मार से आम आदमी की थाली दिन-ब-दिन सिमटती जा रही है।
WKT दुकानदार से बातचीत
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 19, 2025 10:06:49Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
PM के बंगाल दौरे पर TMC का सवाल पीएम मोदी के बंगाल दौरे पर TMC ने सवाल खड़े किया था इसके बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी मां दुर्गा का नाम लेंगे या मां काली का नाम लेंगे की जय श्री राम का नाम लेंगे. प्रधानमंत्री जी पूरे मनोयोग से देश का सेवा कर रहे हैं सभी देवी देवता उनके लिए समान है यह ममता जी अपना सोचे की बंगाल में क्या हो रहा है प्रतिदिन वाहाँ हालत बिगड़ता जा रहा है. बंगाल में सरकार ममता दीदी का है या तृमूल का जो कार्यकर्ता है गांव वालों का उनका सरकार है. हम आप लोगों से आग्रह करेंगे की रेल टिकट कटवा ले और चले जाइए बंगाल और घूम कर 100 आदमी से पूछेगा 90 आदमी का एक ही जवाब होगा और वह कहेंगे बंगाल में आतंक सरकार है.
ललन सिंह ने आगे कहा कि बिहार का विकास इतना भारी लालू जी किए थे पूरा सड़क बिहार का चकाचक था और सड़क का नाम नहीं था गढ़ा था बिजली फ्री नहीं थी लालू जी के राज में 6:00 बजे के बाद कोई निकलने नहीं चाहता था. पूरा अपहरण का उद्योग चल रहा था लालू जी तो मजा ले चुके हैं.
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 19, 2025 10:06:30Bihar:
विजिलेंस टीम ने महिला थाना अध्यक्ष और उनके ड्राइवर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
एंकर : समस्तीपुर में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए समस्तीपुर महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने महिला थाना में छापेमारी की और थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसके चालक गुड्डू कुमार को भी गिरफ्तार किया।
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतोना गांव निवासी राजीव रंजन ने निगरानी थाना को शिकायत किया था कि उनके गांव की एक महिला द्वारा महिला थाना में एक आवेदन दिया गया था। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने राजीव रंजन को नोटिस भेजकर थाने बुलाया और मामले को रफा-दफा करने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की गई, हालांकि मामला 20 हजार रुपये में तय हो गया।घटना को लेकर पहले कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन राजीव रंजन ने 10 जुलाई को निगरानी विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच में मामला सत्य पाया गया, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। ।
पीड़ित राजीव रंजन ने बताया कि उनके गांव की पूजा कुमारी नामक महिला उन्हें लगातार परेशान करती थी। इस कारण उन्होंने मुफस्सिल थाना में एक आवेदन दिया था।
महिला थाना अध्यक्ष ने उन्हें 1 जुलाई को नोटिस कर बुलाया, लेकिन वह पत्र उन्हें 7 जुलाई को मिला। जब वह 8 जुलाई को थाने पहुंचे, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। मामले को रफा-दफा करने के लिए 40 हजार रुपया की मांग की गई, लेकिन बाद में मामला 20 हजार पर रफा दफा किया गया ।वही आज निगरानी की टीम ने राजीव रंजन के साथ महिला थाना पहुंचा जहां पहले से तय राशि 20 हजार देते हुए गिरफ्तार कर लिया ।
वाइट : राजेश कुमार,डीएसपी निगरानी
वाइट : राजीव रंजन ,आवेदक
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 19, 2025 10:06:24Danapur, Bihar:
Headline
पटना एम्स के हॉस्टल में मेडिकल छात्र की संदिग्ध हालात में आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Anchor राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र स्थित पटना एम्स से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हॉस्टल नंबर 10 के कमरा नंबर 515 में पढ़ाई कर रहे एक मेडिकल छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान यादवेंद्र साहू उर्फ अमृत्य अरविंद के रूप में हुई है, जो ओडिशा का रहने वाला था और एम्स पटना में एमडी प्रथम वर्ष का छात्र था।
बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था और देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर उसके साथियों ने एम्स प्रशासन को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो छात्र का शव कमरे में मिला।
फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और कमरे से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
घटना के बाद से एम्स परिसर में मातम का माहौल है और छात्र समुदाय में गहरी संवेदना है। पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
बाइट सुशील कुमार डीएसपी फूलवारी शरीफ
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 19, 2025 10:05:47Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना "प्रधानमंत्री आवास योजना" के तहत देशभर में लाखों लोगों को पक्के घर मिल चुके हैं, लेकिन बैतूल जिले में यह योजना जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है। यहां शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में सैकड़ों परिवार आज भी जर्जर और कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं।
वीओ -1- भारती ठाकुर, लाल सिंह, गीता राठौर जैसे कई लोग बरसों से कच्चे मकानों में जिंदगी गुजार रहे हैं। इन्होंने कई बार नगर परिषद में पीएम आवास के लिए आवेदन दिया, लेकिन हर बार इन्हें नियम-कायदों का हवाला देकर लौटा दिया गया। कुछ लोगों को जंगल मद की ज़मीन बताकर तो किसी को आबादी की भूमि न होने के नाम पर योजना से बाहर कर दिया गया।
बाईट -1- आशीष राठौर,समाजसेवी
वीओ -2- हैरानी की बात ये है कि कुछ लोगों के पास खुद की जमीन होने के बावजूद उन्हें आवास स्वीकृत नहीं हुआ, वहीं कुछ को पड़ोसी की जमीन पर आवास दे दिया गया,लेकिन इन्हें जमीन का पट्टा नहीं दिया जा रहा है।
बाईट -2-भारती ठाकुर,आवेदक शाहपुर
बाईट -3- लाल सिंह कुशवाह,आवेदक शाहपुर
वीओ -3- नगर परिषद के अनुसार अब तक पीएम आवास योजना के लिए 282 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 80 हितग्राहियों के मकानों को मंजूरी दी गई है। वहीं बाकी लोगों को दस्तावेजों में सुधार के लिए कहा गया है।
बाईट -4- अरुण कुमार श्रीवास्तव,सीएमओ नगर परिषद,शाहपुर
वी ओ -4- बरसात का मौसम जारी है और जर्जर मकानों में रहने वाले सैकड़ों परिवारों की ज़िंदगी खतरे में है। सवाल यह उठता है कि क्या सिस्टम की लेटलतीफी और नियमों की आड़ में ऐसे जरूरतमंदों की जिंदगी यूं ही दांव पर लगती रहेगी या प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम उठाएगा।
2
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 19, 2025 10:05:37Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...VIGIT
स्थान... गरियाबन्द
एकँर...गरियाबन्द जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं का निरीक्षण करने कलेक्टर भगवान सिंह उईके अचानक पहुंचे। उन्होंने दवा वितरण केंद्र, महिला-पुरुष वार्ड और बच्चों के वार्ड का जायजा लिया और मरीजों से उनकी समस्याएं पूछीं। डॉक्टरों ने मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण भर्ती में आ रही दिक्कतों की बात कही। इस पर कलेक्टर ने PWD इंजीनियर को बुलाकर अस्पताल परिसर के खाली स्थान का निरीक्षण करवाया और नए भवन निर्माण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खराब एसी और पंखों की मरम्मत हेतु जीवन ज्योति समिति की बैठक बुलाने की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि विधायक की उपस्थिति में बैठक आहूत की जाएगी। कलेक्टर ने अस्पताल में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी भी ली।
बाइट 1.... भगवान सिंह उईके, जिलाधीश गरियाबंद
0
Share
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 19, 2025 10:05:28Sagar, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
सागर जिले में कलेक्टर के निर्देश पर खाद भंडारणो पर हो रही करवाई
जिले में खाद्य की किल्लत के बीच प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
एसडीएम आदिति यादव ने प्रशासनिक दलबल के साथ की छापेमार करवाई
शाहपुर में बीज व्यापारी कर रहा था खाद का अवैध व्यापार
शाहपुर के सम्यक जैन की बीज दुकान पर बड़ी कार्रवाई
खाद बोरियों की गिनती जारी, आज शाम तक हो सकती है एफआईआर
बीते रोज 800 बोरियों को किया गया था जब्त
0
Share
Report