Back
फरीदकोट में नशा तस्कर का घर बुलडोजर से ढहा!
NSNaresh Sethi
FollowJul 20, 2025 13:08:43
Faridkot, Punjab
फरीदकोट
नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चला
पंजाब सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान "वॉर ऑन ड्रग्स" के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाया है और साथ ही, नशे के कारोबार से कमाए गए काले धन से उनके द्वारा बनाए गए निर्माणों की पहचान कर उन्हें ढहाया जा रहा है। आज फरीदकोट के भोलूवाला रोड स्थित एक मकान, जिसके मालिक चंदन कुमार उर्फ चंदू, जिस पर पहले से ही नशा तस्करी से संबंधित एनडीपीसी एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं, ने भोलूवाला रोड पर अवैध रूप से अपना मकान बनाया था, जिसे आज सिविल प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा में ढहा दिया। फ़िलहाल, एसएसपी फरीदकोट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, जिसके चलते नशा तस्करों के खिलाफ लगातार ऐसी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज फरीदकोट के कुख्यात नशा तस्कर चंदन कुमार उर्फ चंदू, जिसके खिलाफ पहले से ही एनडीपी एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं, ने अवैध रूप से अपना मकान बनाया था। उसकी संपत्ति की पहचान करने के बाद, सिविल प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से उसके मकान पर कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि कहीं न कहीं चंदन कुमार द्वारा किया गया अवैध निर्माण नशे के काले कारोबार की काली कमाई से किया गया था और यह निर्माण अवैध तरीके से किया गया था, जिसे आज ध्वस्त कर दिया गया और इस तरह किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट- एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन
W/O-
उधर, सिविल प्रशासन की ओर से मौके पर पहुँचे अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत ने उन्हें एक प्रस्ताव सौंपकर शिकायत की थी कि उक्त मकान चंदन कुमार ने बनाया था और उसके मकान के आगे की नींव और विस्तार अवैध थे, जिन्हें आज ध्वस्त कर दिया गया।
बाइट- बीडीपीओ विकास शर्मा
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement