Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

डोटासरा ने बीजेपी पर किया तीखा हमला, क्या है उनके आरोप?

AYAmit Yadav
Jul 19, 2025 08:03:17
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली.....कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अलवर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में शामिल होने से पहले कोटपूतली के डाबला रोड पर रुके। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर, पारंपरिक साफा बांधकर और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से रूबरू होते हुये भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सियासी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा जब से प्रधानमंत्री चुन कर आए हैं, संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं। जनता से वादा खिलाफी कर रहे हैं। लोकसभा के चुनाव में उन्होंने कहा कि हम संविधान बदलना चाहते हैं। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से कहलवा रहे हैं आरएसएस के माध्यम से कि समानता और धर्मनिरपेक्षता संविधान से हटनी चाहिए। डबल इंजन की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है – बलात्कार, माफिया की घटनाएं देख लीजिए। जो विकास का हाल आप देख रहे हैं, मैं रास्ते में आ रहा था – क्या हाल है सड़कों का, कोई चल तक नहीं सकता। न ही ये चुनाव करवा पा रहे हैं – पंचायत चुनाव हो या नगरपालिका चुनाव, सब लंबित हैं। इस सरकार के द्वारा केवल संविधान विरोधी काम किए जा रहे हैं। साथ ही कोटपूतली मे विपक्ष की भूमिका सक्रिय नहीं होने पर डोटासरा ने कहा जिस कांग्रेस को हमने पाला वह तो भाग गई आप तो कोटपूतली की जनता ही हमारी कांग्रेस है और वो ही विपक्ष का काम कर रही है..... डोटासरा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हालिया दौरे को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा “वो तो रिव्यू करने आया था कि हमने जो पर्चियां भेजी थीं, उनमें दम हैं? कि नहीं है। दौरे में वो क्या दे कर गए हैं? बस ये बोल कर चले गए कि हमने एसआईटी गठित कर दी। अरे हमने तो उम्र कैद की सजा कर दी पेपर लीक वाले के लिए। प्रधानमंत्री केवल डायलॉगबाजी करते हैं।” हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य पर हमला बोलते हुए डोटासरा ने कहा वो गलती से एमएलए बन गया। वो लायक है क्या? वो केवल हिंदू-मुस्लिम की बात के अलावा कुछ नहीं करता। रात डेढ़ बजे थाने में कुर्सी पर बैठ जाता है, अपना वीडियो खुद ही बना लेता है।” “पर्ची” विवाद पर डोटासरा ने कहा“ये पर्ची तो फेल है। बीजेपी के लोग ही बोल रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा भी अंदर ही अंदर बातें कर रहे हैं कि मेरा काम होने वाला है।” कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद डोटासरा अलवर में प्रस्तावित रैली के लिए रवाना हो गए। बाइट:-- 01....गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.....
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top