Back
दिव्यांग प्रमोद कुमार ने एशियन गेम्स में जीता सिल्वर मेडल!
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 19, 2025 14:02:16
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सिरसा के गांव नहराणा के एक युवा खिलाडी की बहादुरी के चर्चे न सिर्फ भारत में देखने को मिलती है बल्कि इस युवा खिलाडी ने विदेशों में भी झंडे गाड़ दिए है। दरअसल नहराना निवासी प्रमोद कुमार दिव्यांग है और पिछले 9 साल से रेस की गेम खेल रहा है। 8 साल पहले प्रमोद कुमार अपने खेत में चारा काटने वाली मशीन पर काम कर रहा था और चारा काटते समय उसका हाथ कट गया। शुरूआती दिनों में प्रमोद कुमार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे धीरे प्रमोद कुमार ने अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने का फैसला किया। प्रमोद कुमार का होंसला उसके परिवार के लोगों के साथ साथ गांव के लोगों ने भी खूब दिया जिसकी बदौलत प्रमोद कुमार ने दौड़ की प्रतियोगिता में भाग लिया। सबसे पहले गांव से ही खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की उसके बाद जिला स्तर पर और उसके बाद राज्य स्तर पर गेम में भाग लिया।
वोल 1 प्रमोद कुमार को जिंदगी से जरूर थोड़ी सी निराशा मिली लेकिन प्रमोद कुमार को खेल में कभी भी निराशा नहीं मिली। खेल के प्रति अपने दिल में जूनून को प्रमोद कुमार ने काफी तेज गति से आगे बढ़ाया और प्रमोद कुमार पिछले कई सालों से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर गेम खेल रहा है। न सिर्फ गेम खेल रहा है बल्कि बड़े बड़े खिलाडियों को चित भी कर रहा है। हाल ही में चाइना में एशियन गेम में 1500 मीटर रेस की प्रतियोगिता में प्रमोद कुमार ने अपनी अलग से पहचान बनाई और प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी हासिल किया। प्रमोद कुमार ने सिरसा का नाम देश और विदेश स्तर पर रोशन किया है। प्रमोद कुमार के अच्छे प्रदर्शन से न सिर्फ उसके परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे है बल्कि उसके गांव के लोग भी प्रमोद कुमार की परफॉर्मेंस से काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। सिरसा लौटने पर प्रमोद कुमार को आज सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने भी सम्मानित किया है और इसके साथ ही ग्रामीणों ने भी प्रमोद कुमार को इस सफलता के लिए बधाई भी दी है। अब प्रमोद कुमार ने अपना एक और नया मिशन तय कर लिया है। प्रमोद कुमार अब भारत के लिए ओलंपिक खेलना चाहता है और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना ही उसका अगला लक्ष्य है।
वोल 2 प्रमोद कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना अनुभव साँझा किया। प्रमोद कुमार का कहना है कि एथलेटिक्स गेम खेलता हूँ। 1500 मीटर गेम खेला है जिसमें मेरे को मेडल मिला है। 2023 में एशियाई चीन में सिल्वर मेडल मिला है और अब तक 10 से 12 नेशनल गेम खेल चुका हूँ जिसमें मेडल भी हासिल किए हैं और अभी करंट में इंटरनेशनल गेम हुई थी उसमें गोल्ड मेडल मिला है। प्रमोद कुमार का कहना है कि आगे के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप न्यू दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी उसके लिए भी क्वालीफाई किया है और अभी 2028 में उसके लिए भी आगे के लिए तैयारी चल रही है। प्रमोद कुमार का कहना है कि दिव्यांग के लिए खेल एक चुनौती से कम नहीं है लेकिन लग्न से आप कुछ भी हासिल कर सकते है। किसी भी गेम के लिए साइंटिफिक तरीके से सब कुछ करना पड़ता है खुद को एक डिसेबिलिटी से भी लड़ना पड़ता है उसके साथ गेम करना पड़ता है गेम में के साइंटिफिक तरीके बहुत ज्यादा देखने को मिलता है उसमें डाइट बैलेंस डाइट सब कुछ उसको मेंटेन करके चलना पड़ता है। प्रमोद का कहना है कि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी एथलीट्स को इकट्ठा किया था उनसे मिले थे सभी को सम्मानित किया था और उसके बाद सीएम नायब सैनी से भी मुलाकात हुई थी। अब ओलंपिक के लिए तैयारियां चल रही है हालाँकि 2024 में ओलंपिक वो नहीं खेल पाए थे जिसका उनको मलाल भी है। अभी तो 28 वाले ओलंपिक के लिए तैयारी चल रही है सितंबर महीने में भी एक टूर्नामेंट है उसको लेकर भी तैयारियां चल रही है। प्रमोद कुमार का कहना है कि हरियाणा के अंदर स्पोर्ट्स पॉलिसी बनी हुई होती है उसके लिए उनको पैसे मिलते है। सेंटर गवर्नमेंट ने भी खिलाडियों के लिए काफी स्कीम चला रखी है वह भी पॉकेट मनी देती है। पॉलिसी के अंदर जॉब होती है तो वह जब देती है हरियाणा के एथलीट कोच के रूम में अभी मेरी जॉइनिंग बाकी है एथलीट कोच है मेरा ट्रेंनिंग प्लान बनाते हैं उसके हिसाब से मेरी ट्रेनिंग चल रही है
बाइट प्रमोद कुमार , खिलाडी।
वोल 3 वही ग्रामीण हनुमान कुंडू और प्रमोद कुमार के पिता राम मूर्ति का कहना है कि प्रमोद कुमार में खेल के प्रति शुरू से ही जुनून दिखाई देता था और उसकी कड़ी मेहनत ने ही आज उसको सफलता दिलाई है। उन्होंने प्रमोद कुमार ने उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
बाइट हनुमान कुंडू , ग्रामीण।
बाइट राम मूर्ति , प्रमोद कुमार के पिता।
वोल 4 वही सिरसा से भाजपा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रमोद कुमार का प्रदर्शन देश और विदेश की धरती पर काफी अच्छा रहा है। प्रमोद कुमार एक दिव्यांग खिलाड़ी है और उसके हुनर से दूसरे खिलाड़ियों को एक प्रेरणा मिलती है। उन्होंने प्रमोद कुमार ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जल्द ही प्रमोद कुमार ओलंपिक में खेले और सिरसा का नाम प्रदेश , देश और विदेश में रोशन करें।
बाइट सुनीता दुग्गल , पूर्व सांसद।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement