Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shajapur465001

शाजापुर अस्पताल में तहसीलदार और डॉक्टरों के बीच विवाद, ओपीडी बंद!

MJManoj Jain
Jul 19, 2025 11:31:53
Shajapur, Madhya Pradesh
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिला अस्पताल परिसर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर शनिवार को एक बड़ा प्रशासनिक विवाद खड़ा हो गया। तहसीलदार सुनील पाटिल और डॉक्टर के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दीं। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक तहसीलदार पर कानूनी कार्रवाई नहीं होती, वे इलाज शुरू नहीं करेंगे। कैसे शुरू हुआ विवाद शनिवार तहसीलदार सुनील पाटिल, जिला अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना के मौके पर उपस्थित नहीं होने से तहसीलदार ने नाराजगी जताई। तहसीलदार की नजर वहां उग रहे गांजे के पौधों पर पड़ गई। अस्पताल परिसर में गांजे के पौधे देखकर तहसीलदार भड़के। इसी दौरान आरएमओ डॉ. गोविंद पाटीदार से बहस हो गई, जो धीरे-धीरे तीखी कहासुनी में बदल गई। डॉक्टर का आरोप है कि तहसीलदार ने गाली-गलौज की और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। डॉ. गोविंद पाटीदार ने बताया, "मैं सिविल सर्जन को फोन पर जानकारी दे रहा था तभी तहसीलदार ने मोबाइल छीनने की कोशिश की और अपशब्द कहे।" वहीं, डॉ. सचिन नायक सहित अन्य चिकित्सकों ने एसडीएम मनीषा वास्कले को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार पर एफआईआर की मांग की। डॉक्टरों का प्रदर्शन, थाने के बाहर दिया धरना विवाद के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज बंद कर दिया और विरोध स्वरूप कोतवाली थाने पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने करीब 15 से 20 मिनट तक धरना दिया। बाद में एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और डॉक्टर्स से चर्चा की। इसके बाद डॉक्टरों ने ज्ञापन सौंपा और कानूनी कार्रवाई की मांग दोहराई। पटवारी संघ का तहसील परिसर में धरना इधर, मामले ने और तूल पकड़ लिया जब पटवारी संघ तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया। तहसीलदार के समर्थन में राजस्व विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी वहां एकत्रित हुए। संघ ने डॉक्टरों के आरोपों को गलत बताते हुए तहसीलदार के पक्ष में प्रदर्शन किया। तहसीलदार ने क्या कहा? इस मामले में तहसीलदार सुनील पाटिल ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा, "यह विवाद का मामला नहीं है। हम एसडीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गए थे। सिविल सर्जन को फोन किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। बाद में कुछ लोग जींस-टीशर्ट में आए और वीडियो बनाते हुए कार्रवाई में बाधा डालने लगे। वहाँ गांजे जैसे कुछ पौधे भी लगे हुए दिखे जिन्हें हटाया गया। यह पूरा विवाद कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा पैदा किया गया है। डॉक्टरों को काम बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्होंने मरीजों की सेवा का संकल्प लिया है। बाईट-01 सुनील पाटिल तहसीलदार शाजापुर बाईट-02 डॉ गोविंद पाटीदार बाईट-03 डॉ सचिन पाटीदार आरएमओ जिला अस्पताल शाजापुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top