Back
क्या 2007ZUP_BRL_DABANG_PTC ने बदल दी बैरेली की किस्मत?
AKAjay Kashyap
FollowJul 20, 2025 12:07:49
Bareilly, Uttar Pradesh
AJAY KASHYAP
ZEE MEDIA
BAREILLY
11
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNitish Jha
FollowJul 20, 2025 16:02:40Mumbai, Maharashtra:
*FLASH :*
*महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का फोन पर विधान भवन में कथित रमी खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद आज महाराष्ट्र के लातूर में एनसीपी के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे पर एक संगठन से जुड़े हुए लोगों ने ताश के पत्ते फेंके और उनके नेता और मंत्री मानिकराव कोकाटे का विरोध भी किया;*
वही बाद में उस संगठन से जुड़े हुए लोगों की NCP के कार्यकर्ताओं ने पिटाई की।
0
Share
Report
NJNitish Jha
FollowJul 20, 2025 16:02:33Mumbai, Maharashtra:
वीडियो भी साझा की गई है।
विक्टिम बच्चे की बाइट। चेहरा छुपा दिया जाए।
पिता अलीम खान बाइट।
बच्चे की मामा की बाइट।
मुंबई न्यूज फ्लैश:
मानखुर्द के पीएमजीपी म्हाडा कॉलोनी में 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे एक एसी मरम्मत कार्यकर्ता मोहम्मद सोहेल हसन खान (43) के पालतू कुत्ते ने एक नाबालिग बच्चे को काटकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने कुत्ते को जानबूझकर खुला छोड़ दिया था, जिसके चलते यह घटना हुई। मानखुर्द पुलिस ने आईपीसी (बीएनएस) की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 20, 2025 16:02:18Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी की बेटी पूजा ने जापान में बढ़ाया देश का मान, पर घर में अब भी नहीं है बिजली और शौचालय,गरीबी से जूझ रही प्रतिभा, दीये की रोशनी में पढ़ाई कर रच दिया इतिहास
बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील अंतर्गत अगेहरा गांव की इंटर की छात्रा पूजा आज लाखों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। छप्पर नुमा घर में रहकर पढ़ाई करने वाली पूजा विज्ञान में अपने प्रयोग और जज़्बे की बदौलत जापान तक पहुंचीं और वहां भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटी हैं। लेकिन विडंबना यह है कि जिस बच्ची ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया उसके घर में अभी भी न बिजली है न शौचालय।
पूजा की सफलता की कहानी जितनी प्रेरणादायक है उसकी पारिवारिक स्थिति उतनी ही चिंताजनक। पूजा के पिता पुत्तीलाल मजदूरी करते हैं और मां सुनीला देवी एक सरकारी स्कूल में रसोईया हैं। घर छोटा है जो खरपतवार से छप्पर नुमा बना है। पांच भाई-बहनों के साथ मिलकर पूजा अपने इसी घर में रहती हैं। पढ़ाई के लिए आज भी उसे दीये की रोशनी सहारा बनती है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन और शौचालय की स्वीकृति दी गई है, बिजली का मीटर भी घर पहुंच गया है, लेकिन खंभे से घर तक का केबल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि पूजा के माता-पिता उसे भी नहीं खरीद पाए। इस कारण अभी तक घर में बिजली नहीं आ सकी।
पूजा केवल एक पढ़ाकू छात्रा ही नहीं हैं, बल्कि घरेलू जिम्मेदारियों में भी आगे हैं। वह अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर चारा काटना, पशुओं की देखरेख और अन्य घरेलू काम करती हैं। पढ़ाई का समय निकालना उसके लिए आसान नहीं रहा, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी।
पूजा को पहली बार पहचान तब मिली जब उन्होंने कक्षा 8 में पढ़ते समय एक विज्ञान मॉडल बनाया—धूल रहित थ्रेशर मशीन। स्कूल के पास थ्रेशर मशीन से उड़ने वाली धूल से छात्रों को परेशानी होती थी, जिससे प्रेरणा लेकर पूजा ने टिन और पंखे की मदद से एक ऐसा मॉडल बनाया, जो उड़ने वाली धूल को एक थैले में जमा कर लेता था। यह मॉडल न केवल पर्यावरण के लिए सुरक्षित था बल्कि किसानों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
इस मॉडल को बनाने में उन्होंने लगभग 3 हजार रुपये खर्च किए, जो उनके परिवार के लिए बड़ी रकम थी। वर्ष 2020 में यह मॉडल जिला और मंडल स्तर पर चुना गया, फिर राज्यस्तरीय प्रदर्शनी और अंततः राष्ट्रीय विज्ञान मेले तक पहुंचा। वर्ष 2024 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी पूजा के मॉडल को चुना गया।
बता दें कि पूजा को जून 2025 में भारत सरकार द्वारा शैक्षिक भ्रमण के लिए जापान भेजा गया। वहां उन्होंने अपने मॉडल और विचारों से न केवल तारीफ बटोरी, बल्कि यह भी साबित किया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। जापान यात्रा से लौटने के बाद अब पूजा का सपना है कि वह अपने गांव के गरीब बच्चों को पढ़ाए और उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाए।
पूजा की कहानी सिर्फ प्रेरणा नहीं बल्कि सिस्टम पर भी सवाल है कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली बच्ची को आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है। जिले के लोगों और जागरूक नागरिकों की मांग है कि प्रशासन इस प्रतिभा को उचित संसाधन और आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराए, ताकि पूजा की उड़ान और ऊंची हो सके।
बाइट- पुत्तीलाल,पूजा के पिता।
बाइट-सुनीला, मां।
बाइट-पूजा।
0
Share
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 20, 2025 16:02:09Muju, Jeonbuk State:
कोरिया ब्रेक।जिले के पटना नगर पंचायत स्थित हीरो शोरूम के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना का वीडियो सामने आया... सड़क पर अचानक आए कुत्तों से बचने के चक्कर में बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठे और सीधा ट्रक के नीचे आ गया.... हादसा इतना भयानक था कि वहां मौजूद लोग सहम गए....यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है... स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पटना पुलिस को दी... घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया...युवक की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसके इलाज जारी।
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 20, 2025 16:02:02Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर- रविवार को डोंगरगढ़ शहर पूरे दिन पुलिस की छावनी में तब्दील नजर आया। दरअसल, माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के चुनाव को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आपत्ति दर्ज कराते हुए ट्रस्ट में 50% आरक्षण की मांग की थी। इसे देखते हुए प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड पर था और आंदोलन पर नजर रखते हुए डोंगरगढ़ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।सुबह से ही मंदिर ट्रस्ट समिति के दोनों पैनल और निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे रहे। दूसरी ओर, सर्व आदिवासी समाज ट्रस्ट समिति को भंग करने की मांग को लेकर हाई स्कूल मैदान में प्रदर्शन करता रहा। पूरे दिन डोंगरगढ़ एसडीएम अभिषेक तिवारी समेत जिले के तमाम अधिकारी हाई स्कूल मैदान में मौजूद रहे। पुलिस के आला अधिकारी लगातार आदिवासी समाज को शांत करने में लगे रहे, बावजूद इसके समाज के लोग विरोध प्रदर्शन पर अड़े रहे।
देर शाम आदिवासी समाज ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर ज्ञापन सौंपा, जिससे प्रशासन पर भी दबाव देखा गया। प्रदर्शन के दौरान समाज ने माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति पर जमकर आरोप लगाए। उनका कहना है कि माँ बम्लेश्वरी आदिवासी उइके गोत्र की आराध्य देवी हैं, इसलिए इस मंदिर का प्रबंधन आदिवासी समाज द्वारा किया जाना चाहिए। समाज का आरोप है कि कुछ लोगों ने मंदिर में कब्जा कर आदिवासी समाज को दरकिनार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर का निर्माण खैरागढ़ राज के राजा कमल नारायण सिंह ने करवाया था। राजा कमल नारायण देवी भक्त थे और कई देवी जस और पचरा के रचयिता भी रहे।समय के साथ मंदिर ट्रस्ट समिति और मंदिर का पुनर्निर्माण खैरागढ़ के तत्कालीन राजा बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने 1976 में करवाया और ट्रस्ट को दान देकर मंदिर का प्रबंधन सौंप दिया। तभी से यह ट्रस्ट समिति पारंपरिक रूप से मंदिर का प्रबंधन कर रही है। हालांकि, आदिवासी समाज के आंदोलन के बाद डोंगरगढ़ में अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
फिलहाल, रविवार को प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। साधारण श्रेणी के 1537 मतदाताओं में 1465, आजीवन में 917 में से 804, और संरक्षण श्रेणी के 522 में से 496 मतदाताओं ने मतदान किया। सोमवार को परिणाम घोषित होंगे। इधर, आदिवासी समाज ने तीन महीने का समय दिया है और माँगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बाइट- सुदेश टीकम, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज
बाइट- जे.आर बरिहा, निर्वाचन अधिकारी
बाइट- अभिषेक तिवारी, एसडीएम डोंगरगढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 20, 2025 16:01:52Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र केचमरौन्हा गांव के पास बरदाहा नदी की बाढ़ से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया हुआ वायरल
टॉपलीड-चित्रकूट के मानिकपुर तहसील क्षेत्र आने वाली बरदहा नदी आज भी उफान में है और लोग अभी भी तेज बहाव में नदी को पार करने पर मजबूर है जहा सोशल मीडिया में पानी के तेज बहाव में एक गर्भवती महिला को नदी को पार कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जिसको गांव के दो से तीन लोग हाथ पकड़ कर नदी को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, पहले भी जनपद में रुक रुक कर बारिश होने के चलते चमरौहां रपटा के ऊपर से पानी बह रहा था और लोगों का आवागमन बाधित था और मुख्यालय से उनका संपर्क एकदम से टूट गया था। 4 दिनों पहले हुई बारिश ने तो चमरौहां,और मऊ गुरदरी समेत मध्यप्रदेश का रास्ता बन्द पड़ गया है । ग्रामीण के अस्पताल और स्कूल सहित अन्य जरूरी कार्यों में नहीं जा पा रहेहैं।
हालांकि गांव के लोगों का आरोप है कि आज वह 4 दिन भी जाने के बाद भी वह कोई भी प्रशासनिक अमला हमारी सुध लेने नहीं पहुचा है, और कई बार हम लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से यहां पुल बनवाने की मांग की पर आज तक पल नहीं बन पाया है।
आप को बता दे चमरौहां और मउ गुरदरी और हरदूषण का पुरवा में प्राथमिक और पूर्वमध्यमिक विद्यालय मिला कर कुल 5 विद्यालय है जहां अध्यापकों के न पहुच पाने के चलते शिक्षा बाधित हो रही है ।
वही रपटे में दो फीट से भी ऊपर पानी बह रहा है जिसके चलते स्वास्थ केंद्र द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस भी इन गांवों में नही पहुच पा रही है नतीजा गर्ववती महिलाओं को उफनती नदी पार कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जाना पड़ रहा है जो आप वीडियो में देख सकते है।इसी के साथ कई और ग्रामीण जान हथेली में लेकर उफनती नदी पार कर तहे है ताकि उनके जरूरी काम पूरे हो सके,
ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय वोट मांगने आये जनप्रतिनिधियों ने रपटे के ऊपर से पुल बनवाने के वादे तो बहुत किये पर चुनाव जीतने के बाद कोई वापस नही देखने आए ,नतीजा उफनते पानी मे हमे रपटा पार करना पड़ रहा है।
मऊ गुरदरी के ग्राम प्रधान राम नाथ वर्मा ने बताया कि ग्रामीण बीते 4 दिनो से फंसे हुए है पर अब तक कोई प्रशासनिक अमला मौके पर हाल पता पूछने नही पहुचा
जब इस सम्बंध में जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरण अप्पा जी एन से बात करनी चाही तो फोन नही उठा,और अपर जिलाधिकारी ने स्वमं जानकारी देने से इनकार करते हुए जिलाधिकारी से जानकारी से लेने का सुझाव दिया यही ही नही जब उपजिलाधिकारी मानिकपुर जसीम अहमद से जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात हुई है तो रपटे से पानी बहेगा ही,पुल निर्माण की जानकारी के लिए उन्होंने कहा इंजीनियर ही बता सकते है ।
बाइट- ग्रामीण परिजन
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 20, 2025 16:01:47Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। जेल से छुटने के बाद पहली बार नरेश मीणा बारां पहुंचे जहां प्रताप चौक पर पूर्व सभापति कमल राठौर के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रताप चौक हजारों की संख्या में उमड़े हुजूम को उन्होंने संबोधित किया। उनके समर्थकों ने उनके आगमन पर जोरदार आतिशबाजी भी की। इस दौरान अचानक से नरेश मीणा चाकू से अपनी हथेली पर कईं सारे वार किए और भगत सिंह की तस्वीर को अपने खून से तिलक किया। इस दौरान मंच पर मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया मगर उन्होंने डांटते हुए कहा कि मेरे साथ वाले इतने कमजोर नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि भगत सिंह मेरे आदर्श हैं और मैं सबके सामने उन्हें खून से तिलक कर रहा हूं। अपने संबोधन में उन्होंने सभी युवाओं से सोमवार से कामखेड़ा बालाजी से शुरू होने वाली जनक्रांति यात्रा में शामिल होने का आव्हान किया।
1
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 20, 2025 16:01:40Hamirpur, Himachal Pradesh:
नदी नहाने गए 1 किशोर और युवक की डूबने से मौत,हादसें का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना की व्यक्त
ANK - यूपी के हमीरपुर जिले में बेतवा नदी में नहाने गए एक किशोर और युवक की गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बेतवा नदी से बाहर निकाल कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही हादसें का संज्ञान लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है।
V/O - मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव का है जहां अपने ननिहाल आया आयुष तिवारी गांव के किशोर पार्थ सिंह के साथ गांव के पास से निकली बेतवा नदी में नहाने चला गया। जहां इस वक्त नदी में आई बाढ़ के कारण बहाव और गहराई बढ़ी हुई है। जिसके कारण दोनों युवक धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और गहरे पानी में जाने से दोनों की डूब कर मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुछ ही देर में बेतवा नदी से दोनों युवकों के शव को ढूंढ कर बाहर निकाल कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
BYTE - राजकुमार पांडे (सी.ओ.सरीला)
0
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 20, 2025 16:01:31Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
गंगा का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान के करीब, प्रशासन अलर्ट मोड पर, 449 गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा
63.070 मीटर पहुंचा जलस्तर, 63.105 मीटर है खतरे का निशान
एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार ने बाढ़ को लेकर जारी किया बुलेटिन
जिला में 449 गांव बाढ़ से होते है प्रभावित , 80 गांव गंभीर रूप से होते है प्रभावित
जिले में 160 बाढ़ चौकियां और 44 शेल्टर हो1म बनाए गए
प्रशासन ने तटवर्ती गांवों के लिए जारी किया अलर्ट, सभी तहसीलों के एसडीएम को निगरानी के निर्देश
बाढ़ राहत के लिए 300 से अधिक नावें तैनात, 500 से ज्यादे आपदा मित्र एक्टिव
सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न, किसानों की बढ़ी चिंता
पशुपालकों को चारे की भारी समस्या, ग्रामीण सड़कों पर बह रहा बाढ़ का पानी, आवागमन प्रभावित
सब्जी की फसलें बर्बाद, आधा दर्जन गांवों में स्थिति गंभीर
गाजीपुर में गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम 5 बजे तक तक गंगा का जलस्तर 63.070 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जो कि खतरे के निशान 63.105 मीटर से बेहद नजदीक है। प्रशासन के अनुसार, गंगा के जलस्तर में हर घंटे आधा सेंटीमीटर की दर से बढ़ोतरी हो रही है।
इस बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार ने जानकारी दी है कि जिले की सात में से पांच तहसीलों में सदर, मोहम्मदाबाद, जमानिया, सेवराई और सैदपुर के 449 गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इनमें से 80 गांव गंभीर रूप से प्रभावित होते हैं। बाढ़ से निपटने के लिए जिले में अब तक 160 बाढ़ चौकियां और 44 शेल्टर होम बनाए गए हैं। 300 से अधिक नावों और 500 से ज्यादा आपदा मित्रों को तैनात कर दिया गया है। तटवर्ती इलाकों के लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है और संबंधित एसडीएम को निगरानी के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इधर, गंगा का पानी गांवों की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। सैकड़ों एकड़ खेत डूब चुके हैं और पशुपालकों को मवेशियों के चारे की भी किल्लत हो रही है। कई ग्रामीण सड़कों पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन भी बाधित हो गया है। सब्जी की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है।
फिलहाल जिला प्रशासन की कोशिश है कि नुकसान को कम किया जा सके, लेकिन गंगा का रुख फिलहाल कहर बनकर सामने आता दिख रहा है।
बाइट- दिनेश कुमार, एडीएम प्रशासन, गाजीपुर
0
Share
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 20, 2025 16:01:09Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
सलग .... पटाखा की आवाज पर खूनी जंग
.एंकर .... जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में शाम के समय बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्ष के लोगोमें खूनी संघर्ष हुआ है
जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व तेज धारदार हथियार चले है। खूनी संघर्ष के दौरान करीब दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए।वहीं घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने उपचार करने के बाद एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है
आपको बता दे कि सामने जनपद के कांगड़ा थाना क्षेत्र के गांव हल्दी में घर के बाहर बाइक से पटाखे की आवाज छोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है जिसमें आल्दी निवासी टीटू पक्ष के लोग गांव से डाक कावड़ ले जाने की तैयारी कर रहे थे। कि तभी गांव से वाहनों पर सवार होकर कई लोग हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। डाक कावड़ के हरिद्वार रवाना होने के बाद कुछ युवकों द्वारा बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने को लेकर पड़ोसी संजय ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया।वही संजय के द्वारा नसीहत करने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक झोक के बाद लाठी डंडों ओर तेज़ धारदार हथियारों से खूनी संघर्ष शुरू हो गया। जिसमे दोनों पक्षों ने लाठी डंडों व तेजधार हथियार से एक दूसरे पर जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया। दोनों पक्षों के बीच भीषण खूनी संघर्ष को देखते हुए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने आपस में झगड़ा कर रहे हैं दोनों पक्षों के लोगों को मौके से हटाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। खूनी संघर्ष के दौरान संजय पक्ष से महिला उषा,संजय,आकाश, प्रमोद, बबलू,ऋतिक, आयुष व टीटू पक्ष से मामचंद, लीलू, शुभम, टीटू, नीटू सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के घायलों को गंभीर हालत के चलते उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के संबंध में पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है।
बाइट ... नीरज घायल परिजन
बाइट ....सतीश कुमार घायल
बाइट ...संजय घायल
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 20, 2025 16:01:01Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - श्रावस्ती में अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस व एसओजी का छापा, मौलाना सहित तीन हिरासत में।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अवैध गतिविधियों की इनपुट पर पुलिस, एसओजी और एसडीएम की संयुक्त टीम ने छापा मारा। मामला गुलरा चौराहे के पास स्थित एक मकान का है।
जानकारी के मुताबिक, गुलरा में स्थित एक मकान पर छापेमारी की गई। मौके पर कुछ लड़कियां सिलाई-कढ़ाई करते हुए मिलीं। इनमें कुछ हिंदू और कुछ मुस्लिम लड़कियां थीं। संयुक्त टीम ने वहां मौजूद संचालक अली अहमद उर्फ चम्पू मौलाना, सिलाई सिखा रही एक युवती और एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया है।
एसओजी टीम मौलाना का लैपटॉप, मोबाइल फोन और कुछ कागजात भी अपने साथ ले गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल जारी है। पुलिस व एसओजी यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि सिलाई सिखाने के इस केंद्र की आड़ में कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हो रही थी।
इसके साथ ही पुलिस ने मौलाना के आवास पर भी जाकर जांच पड़ताल की। सूत्रों की माने तो मौलाना यूपी के बाहर चंदा वसूलने भी जाया करता था।
फिलहाल मौलाना की सभी गतिविधियों, उसके बैंक खातों सहित अन्य तथ्यों की पुलिस व एसओजी टीम जांच पड़ताल कर रही है।
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 20, 2025 16:00:53Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
बुलंदशहर में मुस्लिम समाज ने की कावड़ियों पर पुष्पवर्षा।
NH-34 पर हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर किया कावड़ियों का स्वागत।
हाईवे पर भगवान शिव के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे कावड़ियों का किया मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वागत।
मुस्लिमों ने कावड़ियों के जत्थे पर बरसाए गुलाब के फूल।
बाइट - मुस्लिम युवक
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 20, 2025 16:00:47Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 20/7/2025
टॉपलाइन ..संभल में तैनाती के दौरान अपने सिंघम अंदाज और सी एम योगी केसरी के नाम से चर्चित चंदोसी के सी ओ अनुज चौधरी का अब नया अवतार सामने आया है । सी एम योगी के सिंघम सी ओ अनुज चौधरी अब शिव सेवक के अवतार में कांवड़ियों की सेवा करते नजर आए है ।
सी ओ अनुज चौधरी ने आज अपने मुरादाबाद बदायूं रोड स्थित आवास पर कांवड़ियों की सेवा के लिए खास तौर से शिविर लगवाया , इस शिविर में सी ओ अनुज चौधरी ने पुलिस कर्मियों के साथ कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की , कांवड़ उठाने में सहयोग किया, फल और दवाइयां बांटी ।
कबाड़ियों के सेवा के दौरान सी ओ अनुज चौधरी शिव भक्ति से सरावोर दिखाई दिए .जी मीडिया से बात चीत के दौरान सी ओ अनुज चौधरी बोले , श्रावण माह में पुलिस कर्मी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने के साथ कांवड़ियों की सेवा भी कर रहे है, श्रावण माह में भगवान भोले शंकर पर जलाभिषेक करने की हर शिव भक्त की कामना होती है , शिव भक्त कांवड़िए तमाम कष्ट उठाते हुए गंगा से जल लाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है ,भगवान शिव की आस्था यह पर्व हमारी संस्कृति की पहचान है ।
VOX POP अनुज चौधरी सी ओ चंदौसी
WKT सुनील सिंह
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 20, 2025 16:00:41Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच तेज़ रफ्तार ट्रक व महिंदा XUV में हुई जोरदार भिड़ंत,
मौके पर हुई जोरदार टक्कर में XUV के उड़े परखच्चे, सड़क किनारे खाई में जा घुसी ट्रक,
हादसे के वक्त XUV में सवार थे एक ही परिवार के 6 सदस्य,
चालक समेत 2 की हालत नाजुक लखनऊ रिफर
परिवार के एक सदस्य को अस्पताल देखने आ रहे थे XUV सवार सभी,
बहराइच में नैनिहा मंडी के पास हुआ हादसा,
थाना मोतीपुर इलाके की घटना,
पुलिस जांच में जुटी,
*बाइट: शैलेन्द्र मौर्या, घायलों के परिजन*
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 20, 2025 16:00:34Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है ।
लालसोट में हुआ भीषण सड़क हादसा
बाइक ओर मिनी ट्रक की हुई भिड़ंत
हादसे में बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत
पुलिस ने शव रखवाए अस्पताल।की मोर्चरी में
लाडपुरा गांव के समीप का घटनाक्रम
पुलिस जुटी मामले की जांच पड़ताल में
दौसा के लालसोट थाना क्षेत्र में लाडपुरा गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बताया मिनी ट्रक और बाइक की भिड़ंत हुई जिसमें बाइक सवार तलाव गांव निवासी भंवर सिंह और महाराजपुरा निवासी कजोड़ की मौत हो गई शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिए और हादसे को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है मृतक बाइक पर सवार होकर लालसोट से गांव जा रहे थे तब वह हादसे का शिकार हो गए ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report