Back
डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश महरड़ा का भव्य स्वागत, जानें कैसे हुआ सम्मान!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 05:32:36
Sikar, Rajasthan
श्रीमाधोपुर सीकर
सेवानिवृत्ति DGP डॉ.रवि प्रकाश महरड़ा का सम्मान
एंकरः सीकर के श्रीमाधोपुर शहर में सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश महरड़ा का आदिवासी मीणा सेवा संघ की ओर से भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों ने साफा, माला और 51 किलो की विशाल माला पहनाकर महरड़ा का सम्मान किया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKapil Agarwal
FollowJul 20, 2025 10:00:34Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
चंबल एक बार फिर उफान पर ,लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है चंबल नदी का जलस्तर ,
उप जिलाधिकारी बाह हेमंत ने चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर का लिया जायजा
अपने अधीनस्थो के साथ बाढ़ प्रभावित गांव उमरैठा पुरा व पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे एसडीएम बाह ,
प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार भी रहे मौजूद
,
चंबल के तत्त्वर्टी गांव के ग्रामीणों को किया अलर्ट,नदी किनारे न जाने की दी हिदायत,
चंबल में तेज बहाव व उफान के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टीमर का संचालन कराया बंद,
उप जिलाधिकारी बाह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में आठ बाढ़ चौकी बनाई,कानूनगो और लेखपाल को तत्त्वर्टी गांव में किया तैनात
123 मीटर पर बह रही चंबल नदी,खतरे के निशान से महज 7 मीटर दूर बह रही चंबल
127 मीटर पर है चेतावनी स्थल और 130 मीटर पर है खतरे का निशान
सन 2022 में 137.6 मीटर पर पहुंच चुका है चंबल नदी का जलस्तर
चंबल नदी में पार्वती नदी व कोटा बैराज छोड़ा गया है पानी
पिनाहट घाट चंबल नदी का है पूरा मामला
बाईट -एसडीएम बाह हेमंत कुमार
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने के मामले में पुलिस कार्यवाही में फंसने के बाद अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने की आरोपी मेहरूल निशा उर्फ परी के सुर पूरी तरह बदले हुए नजर आ रहे है ।
पुलिस के कानूनी शिकंजा कसे जाने के बाद आरोपी युवती परी उर्फ मेहरुल निशा अब खुद अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने वाली युवतियों से अश्लील /अमर्यादित वीडियो न बनाने की अपील कर रही है , यही नहीं ,अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने के मामले में सफाई भी पेश की जा रही है । मेहरुल निशा उर्फ परी का कहना है कि हम यू ट्यूब पर इस्लामिक चैनल के वीडियो बनाते थे ..लोगों ने नाचने गाने वाली वीडियो बनाने के लिए फोर्स किया था , मेहरुल निशा उर्फ परी का दावा है कि पुलिस कार्यवाही से चर्चा में आने उनके 5 लाख फॉलोअर बढ़ गए है।
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 10:00:27Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में निकली कांवड़ यात्रा में बुलडोजर झांकी बनी आकर्षण का केंद्र,सीएम योगी की वेष भूषा पहनकर निकाली गई झांकी
श्रावण मास के महीने में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ भरकर जलाभिषेक करते हैं।हरदोई में शिवभक्त कांवड़ लेकर राजघाट के लिए निकले जिसमें भगवान भोलेनाथ की तमाम झांकियां सजाई गईं और पूरे शहर में कांवड़ यात्रा निकाली गई जगह जगह शिवभक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस दौरान बुलडोजर से निकली झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही,बुलडोजर पर खड़े होकर भगवा वस्त्र पहन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह वेशभूषा बनाकर झांकी निकाली गई शिवभक्तों का जगह जगह स्वागत किया गया।
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 20, 2025 10:00:17Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह का महिलाओं के प्रति जागरूकता अभियान
महिलाओं को नहीं मालूम उनके मूलभूत अधिकार आज भी गांव की महिला नहीं चलती व्हाट्सएप
किन जगहों पर शिकायत करनी चाहिए नहीं मालूम महिलाओं को
पुलिस पंचायत लगाकर महिलाओं को किया जागरूक
हर गांव की महिला को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर उनकी समस्याओं को सुनने का काम करेगी मैं पुलिस अधीक्षक
ग्राम निनुआ में पुलिस पंचायत लगाई
फर्रुखाबाद महिला जागरूकता को लेकर पुलिस की एक और पहल है पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत लगे वहां पर महिलाओं से जुड़े अधिकतर उनको बताएं साथ ही ग्रामीणों महिलाओं से जुड़ी समस्याएं अब व्हाट्सएप ग्रुप पर महिलाओं तक पहुंच पाएंगे हालांकि ग्रामीण क्षेत्र की 78% महिलाएं व्हाट्सएप ग्रुप नहीं चलती उनको उनके अधिकार नहीं पता लेकिन फिर भी पुलिस अधीक्षक का अभियान उन महिलाओं तक पहुंचाने का है जो महिलाएं अपनी आवाज नहीं पहुंच पाती शासन के हेल्पलाइन नंबर 112,1090,181, जैसे नंबरों की महिलाओं को जानकारी नहींआत्मरक्षा प्रशिक्षण (सेल्फ डिफेंस), साइबर सुरक्षा, और लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता अभियानों का आयोजन।संवाद और सामुदायिक भागीदारी
पुलिस अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों के साथ खुले संवाद सत्र आयोजित करना।
सामाजिक कुरीतियों (जैसे बाल विवाह, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न) के खिलाफ सामूहिक निर्णय लेना और स्थानीय स्तर पर रोकथाम के प्रयास करना।
बाइट--रमा देवी महिला
बाइट-रोशनीग्रामीद महिला
बाइट--आरती सिंह पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया थाना क्षेत्र के मवई कलां गांव निवासी सभाजीत का नौ वर्षीय पुत्र सुंदरम सुबह नौ बजे के करीब घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर दुकान पर सामान लेने के लिए गया था सुंदरम जैसे ही मवई कला चक रोड के पास पहुंचा कि रोड के किनारे लगे बिजली के खंभे मे लगे अर्थिंग तार के सपोर्ट तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट मे आने से तार में ही चिपक गया रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार सूर्यमन व वीरेन्द्र ने बालक को खंभे के तार में चिपका देख शोर मचाया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन लाठी डंडे की मदद से बालक को तार से अलग किया ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दीया घटना स्थल पर रोते-बिलखते हुए पहुंचे परिजन बालक को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहां पर मौजूद डा॰विवेक खरे ने बालक देखते ही मृत घोषित कर दिया
3
Share
Report
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर के रामकोट में प्रधान मंत्री किसान समृध्दि केन्द्र पेट्रोल टंकी रामकोट सीतापुर पर है इस केंद्र पर 565 बोरी यूरिया खाद दिनांक 19/7/25 को आई थी जब किसान दुकान पर खाद लेने के लिए गए तो दुकान दार काह गया कि खाद कल बाटेंगे लेकिन आज जब किसान वहां पर गए तो दुकान दार ने आपनं फोन बंद कर लिया है और दुकान भी नहीं खोली किसान परेसन हो रहा है किसानों में भारी आक्रोश है यदि समय रहते दुकान खुल कर यूरिया ना बटिई गई तो किसान रोड भी जाम कर सकते हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
5
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 20, 2025 09:35:57Hanumangarh, Rajasthan:
हजारों लीटर पानी बह रहा सड़कों पर
हनुमानगढ़ जक्शन के तिलक सर्कल से लेकर करणी चौक तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य के चलते पानी कि पाईप लाईन टूटने से हजारों लीटर पानी सड़को पर बह रहा है।सोशल एक्टिविस्ट सुशील बहल ने कहा एक तरफ सरकार पानी बचाने के लिए लाखों रुपया खर्च कर हर जतन कर रही,दूसरी तरफ विभागों कि लापरवाही से हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है, और जलदाय विभाग को सूचना देने के बावजूद पाईप लाईन दुरुस्त नही हुईं,जिससे पानी तो व्यर्थ बह ही रहा है साथ ही इस दौरान पानी कि सप्लाई बाधित होती है और सप्लाई होती भी है तो दूषित पानी कि सप्लाई होती है,दो दिन पहले भी अबोहर-श्रीगंगानगर बाईपास पर NHAI के चल रहे काम के दौरान टूटने से हजारों लीटर पानी बह गया था सड़कों पर
3
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 20, 2025 09:35:19Harda, Madhya Pradesh:
एंकर हरदा में अब सड़क या नाली में कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा, CCTV से होगी निगरानी – सीधे वसूला जाएगा जुर्माना"*हरदा नगर पालिका ने स्वच्छता को लेकर अब सख्त रुख अपना लिया है। अब अगर कोई व्यक्ति सड़क या नाली में कचरा फेंकते हुए पाया गया, तो उसे समझाइश नहीं दी जाएगी — सीधे मौके पर ही जुर्माना वसूला जाएगा।नगर पालिका ने सभी सफाई दरोगाओं को निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में नियमित रूप से निगरानी करें और कचरा फैलाने वालों को रंगे हाथों पकड़ें।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की मदद से भी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को जिन स्थानों पर गंदगी पाई गई, वहां के फुटेज की जांच की गई। तीन लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ ₹2500 की चालानी कार्रवाई की गई।
नगर पालिका का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की सहायता से कचरा फैलाने वालों की पहचान की जाएगी और उनसे मौके पर ही ₹50 से ₹500 तक जुर्माना वसूला जाएगा।
4
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 20, 2025 09:35:11Jaipur, Rajasthan:
चौमूं
कांग्रेस के संविधान बचाओ जनसभा पर बीजेपी का पलटवार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कॉंग्रेस के संविधान बचाओ अभियान को बताया ढकोसला
कांग्रेस से ही संविधान को रहा है सबसे बड़ा खतरा
और वही कांग्रेस संविधान बचाओ के लगा रही हैं नारे
यह वैसा ही है जैसे दूध पीने वाली बिल्ली यह कहे कि दूध को बचाओ
एंकर-पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आज भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान को सबसे बड़ा खतरा उसी कांग्रेस पार्टी से रहा है, जो आज "संविधान बचाओ" के नारे लगा रही है।शर्मा ने कहा कि यह वैसा ही है जैसे दूध पीने वाली बिल्ली यह कहे कि दूध को बचाओ। कांग्रेस ने ही देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल में न केवल लोकतांत्रिक अधिकार छीने गए, बल्कि संविधान की मूल आत्मा को भी कुचला गया।प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो नेता संविधान की दुहाई दे रहे हैं, उन्होंने ही अपने शासनकाल में संविधान के प्रावधानों का दुरुपयोग किया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वास्तव में संविधान को बचाने की नहीं, बल्कि खुद को बचाने की लड़ाई लड़ रही है।
बाइट रामलाल शर्मा प्रवक्ता भाजपा
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 20, 2025 09:34:51Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
एंकर— राजधानी जयपुर के चंदवाजी इलाके के अरनिया गांव में एक बार फिर जंगली जानवर का आतंक देखने को मिला है,,,,, बीती रात गांव के एक बाड़े में घुसे जंगली जानवर ने भेड़-बकरियों पर हमला बोल दिया,,,,,हमले में करीब दस भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं,,,,, ग्रामीण जब सुबह बाड़े में पहुंचे तो वहां खून से लथपथ मृत भेड़ें पड़ी थीं,सभी मृत भेड़ों के गले पर गहरे घाव के निशान थे,,,,, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हमला बघेरे द्वारा किया गया है,,,,, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए,,,,,, लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे,,,,, इससे ग्रामीणों में नाराजगी जताई,,,,, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव और आसपास के खेतों में बघेरे का मूवमेंट देखा जा रहा है,,,,,,, लेकिन वन विभाग ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की,,,,,घटना के बाद पीड़ित पशुपालक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की,,,,,,
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 20, 2025 09:34:42Udaipur, Rajasthan:
सलूंबर जिले के वन विभाग की टीम ने सागवान की लकड़ी के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग की टीम ने गस्त के दौरान सागवान लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त किया। बताया जा रहा है की टीम यह करवाई लसाडिया क्षेत्र के दाढ़ी तलाई-कालीभीत रोड पर की। वहीं विभाग की टीम ने मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।
0
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 20, 2025 09:34:37Pali, Rajasthan:
सुमेरपुर-(पाली)
इन्फॉर्मर - नरेश मालवीय, 9269555515
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़, 9509822229
@ Palisandeep_
@ malviyanaresh
सुमेरपुर-(पाली)
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के जलग्रहण क्षेत्र में 18 जुलाई की रात से लगातार बारिश हो रही है। आज सुबह 7 बजे जवाई बांध का गेज 30 फीट दर्ज किया गया। जलस्तर 1950 एमसीएफटी पहुंच गया। शुक्रवार रात तक गेज 25 फीट और जलस्तर 1555 एमसीएफटी था। यानी 32 घंटे में 5 फीट की बढ़ोतरी हुई। 395 एमसीएफटी पानी की आवक हुई। यह मात्रा 50 दिन के पीने लायक पानी के बराबर है। पिछले साल 19 जुलाई को जवाई का गेज 15 फीट और जलस्तर 965 एमसीएफटी था। इस बार पिछले साल की तुलना में 15 फीट ज्यादा पानी आया है।
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 20, 2025 09:34:30Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur
informar-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
एंकर- मलारना डूंगर कस्बे में 12 जुलाई की रात अज्ञात चोरों के द्वारा एक परचून की दुकान के पीछे दीवार में सुराख का ढाई लाख रुपए की सिगरेट और 30 हजार की नगदी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस 8 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई जिससे कस्बे के व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त है। चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर किराना व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश चंद मित्तल के नेतृत्व में कस्बे के सैकड़ो व्यापारी पुलिस थाने पहुंचे और थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र चोरो के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा व्यापारियों ने पुलिस को आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 20, 2025 09:34:21Udaipur, Rajasthan:
सलूंबर जिले के लसाडिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दोनों पैंथर का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। ढिकिया गांव में कल चार बकरियों का शिकार करने के बाद पैंथर ने आज खेड़सिया गांव में एक गाय को अपना शिकार बनाया। लगातार 2 दिन से हो रहे पैंथर के हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों की घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों ने दी। सूचना पर वनपाल हिम्मत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुवायना किया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से मौके पर पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की।
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 20, 2025 09:34:15Patna, Bihar:
Patna
लंदन में होने वाले मैच रद्द कर दिए गए उसके बाद राजद ने कहा की भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने किन कारणों से पाकिस्तानी टीम से क्रिकेट खेलने का फ़ैसला लिया था.. ये समझ से परे है और इस मामले में zee news की मुहीम रंग लाया और भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से खेलने से इनकार करती है स्पष्ट रूप से देश और देश वासियों की भावना कद्र किया है....
देश के लोगों की भावना थी जो ऑपरेशन सिन्दूर हो रहा है तो पाकिस्तान से क्रिकेट मैच का क्या ताल्लुक़...
बाइट : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता....
0
Share
Report