Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Garhwa822114

गढ़वा के उपायुक्त ने महदेईया उपकारा का किया निरीक्षण, कैदियों की सुविधा पर जोर!

APASHISH PRAKASH RAJA
Jul 19, 2025 13:39:39
Narayanpur, Jharkhand
ANCHOR- गढ़वा जिले के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को महदेईया स्थित उपकारा, प्रखंड सह अंचल कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों से अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। महदेईया उपकारा के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गढ़वा एसडीएम संजय पांडेय और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेमलाल सिंह से भवन की स्थिति और शेष कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उपकारा भवन वर्षों पूर्व बन चुका है, और न्यायालय के संचालन के बाद कैदियों को हो रही असुविधा को देखते हुए इसे जल्द चालू करने की दिशा में पहल की जा रही है। कुछ शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कर उपकारा को संचालन में लाया जाएगा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दोनों विभागों के कर्मियों की उपस्थिति की जांच की और कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश अंचल अधिकारी विकास सिंह को दिया। नगर पंचायत कार्यालय के निरीक्षण में प्रशासक राज कमल से नगर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली गई। नप कार्यालय के स्थायी भवन की आवश्यकता को देखते हुए प्रशासक द्वारा भूमि उपलब्ध कराने की मांग रखी गई, जिस पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को उपयुक्त भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। वर्तमान कार्यालय की स्थिति को अनुपयुक्त मानते हुए, उन्होंने अन्य भवन चिन्हित कर नप कार्यालय को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। BYTE - दिनेश यादव,डीसी,गढ़वा
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top