Back
अयोध्या में सावन के महीने में फूलों की डिमांड ने तोड़ी रिकार्ड!
PKPravesh Kumar
FollowJul 19, 2025 17:00:56
Ayodhya, Uttar Pradesh
Anchor - पवित्र सावन के माह में अयोध्या में फूलों की डिमांड बढ़ गई है। फूलों की डिमांड इतनी हो गई है कि फूल विक्रेता फूलों की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। फूल विक्रेता नरेंद्र की माने तो अयोध्या के मंदिरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी फूलों की बहुत डिमांड है जिसके कारण फूलों की सप्लाई कम हो गई है। जितनी मंदिरों में फूलों की डिमांड है उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है। फूल विक्रेता नरेंद्र ने बताया कि गुलाब गुलदावरी गेंदा बेला के फूलों की डिमांड बढ़ी हुई है। राम मंदिर में सबसे ज्यादा गुलाब गुलदावरी और गेंदे के फूल की डिमांड होती है। सावन के माह में सफेद फूल की डिमांड सबसे ज्यादा होती है चाहे वह गुलदावरी हो या फिर गुलाब। सावन के माह में कमल के फूल की भी डिमांड होती रहती है।
Byte - नरेंद्र कुमार, फूल विक्रेता
9
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:01:07Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
शराब के लिए नहीं दिया पैसा, तो घर में घुसकर कर दी मारपीट!
थाना चांपा क्षेत्र के दो आदतन गुंडे गिरफ्तार आरोपी के शहर में निकाला गया जुलूस,,,
दोनों बदमाशों ने प्रार्थी से शराब पीने के लिए मांगे पैसे, इनकार करने पर घर में घुसकर किया हमला,,,
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लकड़ी का पटरा किया बरामद,,,
गिरफ्तार आरोपियों के नाम – गोपाल पाल उर्फ बड़ा बंगाली और शुभम पाल उर्फ छोटा बंगाली,,,
चांपा पुलिस ने चंद घंटों में की कार्रवाई, गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,
SP विजय पांडेय के सख्त निर्देश पर गुंडों की धरपकड़ जारी,,,
शहरभर में जुलूस निकालकर पुलिस ने दिया साफ संदेश – अब गुंडों की खैर नहीं अब,,,
दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
चांपा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:01:01Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
तीन साल से लापता नाबालिग बालिका को इंदौर से बरामद करने में शिवरीनारायण पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,
साल 2022 में स्कूल के लिए निकली थी बच्ची — लेकिन फिर घर नहीं लौटी,,,
राजस्थान का आरोपी राजमल भील बहला-फुसलाकर ले गया था मासूम को,,,
POCSO एक्ट तहत् आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में चला था मिशन,,,
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की टीम ने किया जबरदस्त काम — बच्ची को इंदौर से सकुशल छुड़ाया,,,
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:00:56Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
एसपी विजय पांडे ने 10 प्रभारी का किया तबादला,,,
जिले में काफी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे होने के कारण पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए किया गया तबादला,,
5 निरीक्षक 3 उप निरीक्षक 2 सहायक उप निरीक्षक किया तबादला,,,
मणिकांत पांडे को सिटी कोतवाली का बनाया गया थाना प्रभारी,,,
प्रवीण कुमार द्विवेदी को बनाया गया शिवरीनारायण थाना प्रभारी,,
भास्कर शर्मा को अकलतरा थाना प्रभारी बनाया गया,,,
2 निरीक्षक को यातायात शाखा में किया गया पदस्थ,,,
2 उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी को नैला और विनोद जटवार को जांजगीर कमल दास बनर्जी को जांजगीर थाना में किया गया पदस्थ,,
सहायक उप निरीक्षक जैन नंदन कुमार मार्बल को राहौद प्रभारी बनाया गया,,और रामप्रसाद बघेल को जांजगीर थाना में किया गया पदस्थ,,,
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 20, 2025 03:00:47Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा-- एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा ,तेज रफ्तार कार व स्कूटी की हुई जोरदार टक्कर ,अनबैलेंस होकर पलटी तेज रफ्तार कार, कार में सवार यात्रियों को आई हल्की चोटें , प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भेजा गया घर, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की घटना
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 03:00:23Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - आमने-सामने टकराई दो बाइक, पांच युवक गंभीर घायल
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थानांतर्गत सागवाड़ा नगर के मसानिया तालाब के पास बीती रात दो बाइक आमने - सामने टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार 5 युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बॉडी - मामले के अनुसार एक बाइक सवार आसपुर की ओर से सागवाड़ा की तरफ आ रहा था, जबकि दूसरी बाइक सागवाड़ा से आसपुर की ओर तेज गति में जा रही थी। दोनों ही बाइकें तेज रफ्तार में थीं और सामने से सीधे टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और उस पर सवार पांचों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा। सागवाड़ा अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 20, 2025 03:00:08Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - सवारियों से भरा टेम्पो पलटा , कई घायल।
एंकर -खूँटी मे देर रात सवारियों से भरा टेम्पो पलट के पलट जाने से कई लोग घायल हो गये हैं। घटना तोरपा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा हैं कि तोरपा सिमडेगा मुख्य पथ पर कुल्डा गाँव के निकट जक लाइन होटल के सामने रात को एक तेजगति सवारी टेम्पो के अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवा कामडारा थाना क्षेत्र की कुली गांव निवासी सोनू मुंडा और शिव प्रसाद सिंह घायल हो गया। घटना के बाद ऑटो चालक व ऑटो में सवारी एक व्यक्ति मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी में जुटी स्थानीय राहगीर व स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ में घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल भेजवाया। जहाँ चिकित्सकों की देखरेख घायलो का उपचार चल रहा है।दोनों घायलों ने बताया कि तपकरा साप्ताहिक हाट से लाह बिहिन खरीद कर अपने घर लौट रहे थे।
विजुअल।
0
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 20, 2025 02:31:23Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
खेत में मोबाइल चलाना पड़ा महंगा
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिक की मौत
एक महिला समेत कुल 4 लोग हुए घायल
घायलों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल
बेलसर गांव में गिरी आकाशीय बिजली
मोबाइल चलाने वाले युवक की हुई मौत
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 02:31:18Sagar, Madhya Pradesh:
यहां गुंडों बदमाशो का नही नशेड़ियो का निकाला पुलिस ने जुलूस, लगे नारे नशा करना पाप है पुलिस हमारी बाप है..
एंकर/ अब तक आपने बड़े अपराधियो बदमाशो गुंडे मवालियों के जुलूस पुलिस द्वारा निकाले जाने की तश्वीरें देखी होंगी लेकिन एमपी के सागर जिले से कुछ अलग द्दश्य सामने आए हैं जहां देवरी पुलिस ने नशेलचियो का जुलूस निकाला है। दरअसल एमपी में इन दिनों नशे के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है, डीजीपी के निर्देश पर हर जिले में लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों में जाकर पुलिस अधिकारी लोगो को समझा रहे है बाकायदा प्रचार प्रसार के लिए बेनर पोस्टर बनावाए गए हैं। सागर के देवरी थाना क्षेत्र में भी ये अभियान चल रहा है और इस अभियान के तहत ही देवरी पुलिस ने इलाके के आठ नशेलचियो को पकड़ा , इन लोगो पर खुद नशा करने के अलावा और लोगों को भी नशे का सामान मुहैया कराने के आरोप है और पुलिस ने इन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इन आठों आरोपियों को पहले पुलिस थाने के बाहर खड़ा किया गया और उनके हाथों में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के बैनर पकड़ाए गए फोटो और वीडियो सेशन हुआ और फिर उन्हें कोर्ट में पेश करने ले जाया गया तो शहर में घुमाया भी गया, आजूबाजू चल रहे पुलिसकर्मियों के बीच इन नशेलचियो ने नारे लगाए नशा करना पाप है पुलिस हमारी बाप है.. इस तरह का जुलूस लोगो ने अपने इलाके में पहली बार देखा और पूरे बाजार में लोग इसे देखते ही रह गए। देवरी थाना के प्रभारी मीनेश भदौरिया के मुताबिक ये आठो आदतन नशेलची है और इस कारोबार से जुड़े है और इस खास अभियान के तहत उन्हे पकड़ा गया है।
बाईट- मीनेश भदौरिया ( थाना प्रभारी देवरी सागर)
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 20, 2025 02:30:53Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@kherthalpolice
खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना थाना अंतर्गत सराय गांव में बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब शनिवार दोपहर से लापता एक 5 वर्षीय मासूम का शव गांव के पास ही एक पुरानी खंडहर हवेली से बरामद हुआ। मासूम लोकेश के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मासूम लोकेश शनिवार दोपहर करीब 1 बजे घर से लापता हो गया। बच्चे के परिजनों ने बच्चे को ढूंढने के लिए गांव वालों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। रातभर चले इस सर्च अभियान में देर रात खंडहर हवेली से बच्चे का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मुंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को मुंडावर सीएचसी भिजवाया, वही मुंडावर थाना पुलिस अब पूरे इलाके में बारीकी से जांच करने में लगी हुई है। गांव में बच्चे की मौत की खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे के पिता बिंटू बाइक मिस्त्री है और मृतक लोकेश घर का इकलौता बेटा था
बाइट. परिजन
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 20, 2025 02:30:19Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
पिस्टल लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
चौरीचौरा थाने की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरी खास निवासी श्याम नारायण यादव के पिस्टल लूट मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल यादव उर्फ़ नितेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बीते 3 मई 2025 को डुमरी खास निवासी श्याम नारायण यादव ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि रात में एक बजे वह अपने पोखरे पर गया था। वह अपने पोखरे के पास तीन लोगों को खड़ा देखकर वहां खड़ा होने का कारण पूछा तो वह लोग गाली गुप्ता देने लगे। मना करने पर मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मेरा पिस्टल छीन लिया। शोर मचाने पर पिस्टल लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मामले में देवानन्द समेत दो अज्ञात के खिलाफ धारा 309(6), 352, 351(2), 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस देवानन्द को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल यादव उर्फ नितेश यादव पुत्र राम अवतार निवासी टेलहनापार को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 20, 2025 02:30:14Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
भारतीय सेना को समर्पित कावड़,
DATE=20-07-2025
ANCHOR- उत्तराखंड के हरिद्वार से हर की पौड़ी से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कावड़िया अपने गंतव्य की और रवाना हो रहे हैं.कांवड़ यात्रा मेँ शिवभक्ति के साथ साथ देश भक्ति भी खूब दिखाई दे रही है मुजफ्फरनगर में अलग-अलग रंगों सहित देश को समर्पित करने वाली कावड़ों का आगमन जारी है वही शिव भक्त कावड़िया जहां एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर की कावड़ लेकर आ रहे हैं वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरा से 20 शिव भक्त भोले की टोली लेकर भारतीय सेना को समर्पित कावड़ लेकर आ रहे हैं, वही पहलगाम में हुए अटैक के बाद कई भारतीय नागरिक शहीद हो गए थे जिसको लेकर दिल्ली जहांगीरपुरा के शिव भक्त कावड़िया भारतीय सेना को समर्पित कावड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो रहे हैं, वही शिव भक्तों की टोली द्वारा एक अनोखी कावड़ लेकर आए आ रहे हैं जिसमें ब्रह्मोस,राफेल, शहीद कर्नल सोफिया कुरेशी वह विंग कमांडर व्योम सिंह का चित्र भी कावड़िया अपनी कावड़ पर लगाकर ला रहे हैं वही जनपद मुजफ्फरनगर में कावड़ के आगमन के बाद आसपास के लोगों का कावड़ को देखने के लिए ताँता लग गया यही नहीं भारतीय सेना को समर्पित कावड़ के साथ लोगों द्वारा सेल्फी भी ली,
वही भोला राजकुमार का कहना है कि वह दिल्ली के जागीरपुरा निवासी है जो हरिद्वार से 20 शिव भक्तों की टोली के साथ पवित्र गंगाजल उठाकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो रहे हैं उन्होंने कावड़ को एक मकसद के लिए हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर उठाया था जिसमें कर्नल सोफिया कुरेशी वह विंग कमांडर व्योमका सिह के फोटो के साथ ब्रह्मोस व राफेल के चित्र लगे हुए
बाइट- राजकुमार शिव भक्त कावड़िया (दिल्ली जहांगीरपुर)
बाइट-गौरव(शिव भक्त कावड़िया)
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर:: सीतापुर के मोहल्ला रामकृष्णपुरी में हनुमान मंदिर के प्रांगण में विवेकानंद सेवा संस्थान के सेवा प्रकल्प के तहत जरूरतमंद बच्चों को बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता के द्वारा शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस अभियान में सागर गुप्ता को जोड़ने के लिए संस्थान के महाप्रबंधक बनवारी लाल जायसवाल का बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने धन्यवाद दिया इस अवसर पर आचार्य सम्मत मिश्रा लाल जी सिंह दिलीप पाल संजय यादव आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे। वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता को इस संस्था उसे जोड़ा गया।
13
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील मुख्यालय स्थित उप निबंधक कार्यालय के नवीन भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की पत्नी शैलजा सिंह ने किया। दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन से क्षेत्रवासियों को दस्तावेज़ी कार्यों में सुविधा मिलेगी। विधायक की पत्नी ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया। कार्यक्रम में रजिस्ट्री विभाग के अलावा अधिकारियों के अलावा सब रजिस्टार सवायजपुर नेहा, विधायक डॉ रजनीश त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष केपी सिंह, ग्राम प्रधान विनीता देवी, सर्वेश पाल, पूर्व प्रधान कौशल किशोर पाल आदि मौजूद रहे।
9
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:01:11Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकशन आसपुर
हेडलाइन - अंतिम राह भी आसन नही, आमजन परेशान, कांटेदार झाड़ियां व मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की लीलवासा ग्राम पंचायत के सुपड़ा फला से शमशान घाट तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर कीचड़ व दोनो तरफ कांटेदार झाड़ियों से सड़क सिकुड़ गई है। मोहल्ले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खराब होने से आमजन को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर दोनो तरफ कांटेदार झाड़िया फैलने से मार्ग संकरा हो गया है। वही सोम कमला आंबा नहर के सीपेज होने से बारिश का पानी नहर से सड़क पर फैलने से मार्ग पर कीचड़ की स्थिति होने से सफर तय करने में भारी परेशानी हो रही है तो वही विधार्थियो को भी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। उक्त मार्ग से शमशान घाट जाने का भी मार्ग है। जिसको लेकर कई बार ग्राम पंचायत के कार्मिकों को अवगत कराने के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है।
1
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 02:01:01Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - तिलक शाखा का गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के किशनलाल गर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में तिलक शाखा डूंगरपुर की ओर से तिलक शाखा का गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गुरु जनों का वंदन और मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रारंभ से गुरु शिष्य की परम्परा रही हैं। यहाँ गुरु का स्थान देवों से भी ऊपर माना गया है। गुरु वह दिप है जो अज्ञान के अंधकार में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है। हम उन गुरुओं को नमन करे जिन्होंने हमारे व्यक्तित्व को गढ़ा, हमारे पथ को आलोकित किया और जीवन को एक नयी दिशा प्रदान की। शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि गुरु से प्रेरणा लेने,परस्पर संवाद करना और निरंतर सीखते रहना ही सच्चा शिक्षण है।
2
Share
Report