Back
कासगंज में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी!
GZGAURAV ZEE
FollowJul 19, 2025 09:36:51
Kasganj, Uttar Pradesh
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव,पुलिस जुटी जांच में
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में रेलवे लाइन किनारे पेड़ पर लटका मिला युवक का शव,शव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र का है रेलवे लाइन किनारे एक पेड़ पर अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला शव करीब 20 फुट की ऊंचाई पर राहगीरों को पेड़ पर लटका हुआ दिखाई दिया पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRikeshwar Rana
FollowJul 19, 2025 13:32:42Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा-
अंकित गुप्ता मर्डर काण्ड में आरोपियों को हुई आजीवन कारावास की सजा।
2021 में फाइनेंस की राशि लूटकर हत्या कर दी थी आरोपियों ने।
आरोपी जोगेंद्र मरकाम और कमलेश मरकाम को हुई आजीवन कारावास की सजा।
जिला सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता ने सजा सुनाई।
विजुअल - कोर्ट के विजुअल।
0
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 19, 2025 13:32:33Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बलरामपुर
महिला पर क्रूरता करने वाले आरोपी पति और सास ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा है जेल
महिला के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने का लगा था आरोप
आरोपियों द्वारा महिला के मुंह में कपड़े ठूसकर गरम पानी मे डुबोकर जान से मारने का किया गया था प्रयास
पीड़ित महिला की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला के पती और सास ससुर को गिरफ्तार कर भेजा है जेल
तीनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं के तहत की कार्यवाही
त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के शारदा पुर गांव का मामला
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 19, 2025 13:32:25Dehradun, Uttarakhand:
Note :--- पकडे गए अब्दुल रहमान की फोटो भी भेजी है...
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सहसपुर )
स्लग :--- झांगुर बाबा का गुर्गा देहरादून से गिरफ्तार।
एंकर :--- धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग के मामले में फंसे झांगुर बाबा की कुंडली लगातार खुलती जा रही है।
मामले में ED विदेशी फंडिंग के मामले की जांच में जुटी है तो यूपी एटीएस झांगुर बाबा के कनेक्शन से जुड़े उसके गैंग के सदस्यों को तलाश रही है।
UP ATS ने देहरादून के सहसपुर कोतवाली क्षेत्र से झांगुर बाबा गैंग के एक सदस्य अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है।
सूत्र बताते हैं कि रूपेंद्र से धर्मांतरण कर अब्दुल रहमान बना ये शख्स मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है।
जो बीते 14 साल से सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर महमूदनगर गांव में रहता था।
अब्दुल रहमान के साथ उसकी बीवी और चार बच्चे भी यही रहते हैं।
PTOC
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 13:32:11Kota, Rajasthan:
एंकर - कोटा के जेके लोन अस्पताल से हटाए गए नर्सिंग संविदा कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है, आज जेके लोन अस्पताल से लेकर कलेक्ट्रेट तक संविदा कर्मियों ने विरोध स्वरूप शव यात्रा निकालकर अपना विरोध जाहिर किया। संविदा कर्मियों का आरोप है कि कुछ महीने पहले नए ठेकेदार फर्म ने काम संभालते ही भेदभाव पूर्ण तरीके से पुराने नर्सिंग स्टाफ को हटाकर नया नर्सिंग स्टाफ रखा है, जिनसे से अवैध तरीके से पैसा भी वसूल किया गया। प्रदर्शनकारी संविदा कर्मियों ने नई ठेकेदार फर्म और अस्पताल अधीक्षक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि एससी- एसटी और माइनॉरिटी के कर्मचारियों को टारगेट करके भेदभाव पूर्ण तरीके से हटाया गया। संविदा कर्मियों के प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता भी मौजूद रहे।
बाइट - फैयाज खान, संविदा कर्मी
बाइट - कुंज बिहारी सिंघल, जिलाध्यक्ष नेता आम आदमी पार्टी कोटा
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 13:32:02Jalore, Rajasthan:
जालोर : सांचौर पुलिस की ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई,पुलिस ने 3.66 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक किया बरामद, एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी अरबाज खान निवासी झेरडियावास सांचौर को किया गिरफ्तार,नाकाबंदी के दौरान कौशल होटल की ओर से आ रही बिना नम्बरी बाइक को नाकाबंदी के दौरान रोका, आरोपी की तलाशी में स्मैक हुई बरामद, बाइक को भी किया जब्त,आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण किया दर्ज,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कच्छवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्रवाई,मामले की जांच सरवाना थानाधिकारी सूरजभानसिंह द्वारा जारी
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 13:31:50Kota, Rajasthan:
Kota
तालेड़ा क्षेत्र में शराब के नशे में युवक ने चूहे मारने की दवा का किया सेवन,
तबीयत बिगड़ने पर परिजन लेकर पहुँचे अस्पताल,
MBS अस्पताल में इलाज को दौरान हुई मौत,
मृतक कैलाश मेधवाल शराब का आदी था ,
पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया सुपूर्द,
सुबह 10 बजे करीब की घटना, नशे में खायी गोलियां
एंकर- तालेड़ा थाना क्षेत्र के ऊपर गांव निवासी एक युवक कैलाश मेघवाल ने शनिवार सुबह 10:00 बजे शराब के नशे में चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया तबीयत खराब होने पर परिजनों से एमबीएस अस्पताल कोटा लेकर पहुंचे जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई तालेड़ा थाने के एएसआई देशराज सिंह ने बताया कि मृतक कैलाश मेघवाल पुत्र रामदेव मेघवाल शराब पीने का आदी था शराब के नशे में उसने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शिव परिजनों को सौंप दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईट- देशराज ASI
1
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 19, 2025 13:31:40Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जौनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान अनोखी तस्वीर देखने को मिली है...यहां DM दिनेश चंद्र ने खुद कांवड़ उठाकर कांवड़ियों का उत्साह बढ़ाया
CLOSE PTC- जौनपुर DM के कंधे पर कांवड़ उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
0
Share
Report
NJNitish Jha
FollowJul 19, 2025 13:30:17Mumbai, Maharashtra:
क्रिकेट टूर्नामेंट, भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर
बीसीसीआई और आईसीसी इस पर सफाई देंगे, मुझे क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं क्रिकेट देखता भी नहीं हूँ।
पवार साहब कहते हैं, "विदेशी मुद्दों पर आप चाहे जो भी बोलें, देश पहले होना चाहिए।"
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली - अवैध मादक पदार्थ द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण राजेश कुमार उर्फ राजू चौरसिया पुत्र काकोरे प्रसाद ,कुसुम देवी उर्फ गुलाबो पत्नी दीपक कुमार निवासीगण कस्बा जगतपुर थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को 1700 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के कदम पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
11
Share
Report
SMSarfaraj Musa
FollowJul 19, 2025 13:09:32Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - इस्लामपूर का नाम अब होगा ईश्वरपुर ! जशन मना कर शहर वासीयोने किया नाम बदलने का स्वागत..
अँकर - महाराष्ट्र के सांगली के इस्लामपूर शहर का नाम बदलने का फैसला महाराष्ट्र सरकारने लिया है! जिसके चलते इस्लामपूर का नाम ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा में पारित किया गया है ! अभी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा, इसके चलते अब इस्लामपूर शहर का नाम ईश्वरपुर होगा येताय हो गया है जिसे इस्लामपूर शहर मे, अब जश्न माहोल बन गया है !
व्ही वो - महाराष्ट्र के राज्य मे पिछले दो सालो से जिलो के और शहर के नाम बदलने का सिलसिला चल रहा है औरंगाबाद उस्मानाबाद अहमदनगर जैसे शहर के नाम बदलने के बाद सांगली जिले के इस्लामपूर शहर का नाम भी बदलने वाला है ! इस्लामपूर के बजाये अब ईश्वरपूर के नाम से ये शहर जाणा जायेगा ! महाराष्ट्र सरकारने हिंदुत्ववादी संघटने के मांग के चलते,हाली मे विधानसभा सौद मे ,अधिवेशन दौरान महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबळने इस्लामपूर शहर का नाम बदलकर ईश्वरपूर रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे पारित भी किया गया ! जिस्के चालते इस्लामपूर शहर में नाम बदलने के फैसलेसे जशन का माहोल छाया हुआ है !
व्ही वो - इस्लामपूर शहर के वासियों की तरफ से अब महाराष्ट्र सरकार के स्पेसले का स्वागत किया जा रहा है, इस प्यार के बाद इस्लामपूर शहर में रॅली निकाली गई ! फटाकोकी आतिषबाजी कर मिठाई बाट कर जशन मनाय गया है !
बाईट - सदाभाऊ खोत - विधायक - विधान परिषद,भाजपा.
व्ही वो - इस्लामपूर शहर राष्ट्रवादी शरद पवार गुटके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील का चुनावी क्षेत्र और गड माना जाता है ! इस्लामपूर शहरसे जयंत पाटील सात मर्तबा विधायक बने है ! लेकिन अब इस शहर का नाम इस्लामपूर से ईश्वरपूर होने वाला है !
और लोगो की तरफ से इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है !
बाईट - प्रवीण परिट - नागरिक - इस्लामपूर- सांगली
- हिंदी अनुवाद ( हमारा गाव इस्लामपूर इसका नाम बदल कर ईश्वरपुर करने की काही सालो से मांग थी ! उसका मसुदा केंद्र सरकार को भेजा गया है ! जलद से जलद व पारित होकर आ जायेगा ये हमारी आशा है और सकल हिंदू समाज की तरफ से हम महाराष्ट्र सरकार के आभारी है ! और इस्लामपूर के सभी हिंदू भाई और बहनों के मांग को अब सफलता मिली है !
बाईट - पै.संग्राम जाधव -- ( नमस्कार मै पैलवान संग्राम जाधव बात कर रहा हू मेरी इस्लामपूर शहर में,थंडाई लस्सी की दुकान है ! अब इस्लामपूर शहर का नाम ईश्वर पुर हो रहा है की बात हम सब इस्लामपूर वासियों के लिए गर्व की है ! इस्लामपूर का नाम ईश्वरपूर हो इसलिये हमने बहुत सारे प्रयास कीये थे अब जा के सफलता मिली है ! और इसके लिए महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के ईश्वरपुर के जनता की तरफ से आभारी हुं ! )
बाईट - जगदीश विलास पाटील - ( नमस्ते मेरा नाम जगदीश विलास पाटील है और मै पेशे से वकील हु ! सरकारने जो फैसला लिया है! उसका हम तहे दिल से स्वागत करते है इस्लामपूर गाव मे शंभू आप्पा गुरु-शिष्य पीर की जोडी है ! इसका सालाना जलसा मनाया जाता है !और ये हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रति पुरे महाराष्ट्र मे मशहूर है !
6
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 13:09:21Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी ।
स्लग - रांची जिले के बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में बालू की अवैध खनन जारी, छापामारी चलाने से कई वाहन जब्त।
स्लग- अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश की अगुवाई में रातभर चला ऑपरेशन, कई वाहन जब्त।
एंकर- राँची के राहे थाना क्षेत्र के बसाहातु घाट पर अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की।
सूचना मिलते ही बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई और फिर शुरू हुआ ऑपरेशन रातभर चला।
इस अभियान में खुद सिल्ली विधायक अमित महतो, बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश और राहे थाना प्रभारी मौके पर डटे रहे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक जेसीबी मशीन, पांच ट्रैक्टर, एक टर्बो, एक हाइवा और एक कार जब्त की, सभी में बालू लदा हुआ था।
हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर बालू तस्कर भागने में सफल रहे। लेकिन बुंडू में लोगों के बीच जिस प्रकार से चर्चा है कि गोपनीय तरीके से पता लगाने पर बालू के ऐसे काले धंधे में संलिप्त कई सफेदपोश और सरकारी जॉब वाले लोग भी चपेट में आ सकते हैं।
बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि घाट पर अवैध रूप से बालू उत्खनन हो रहा है। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई और अब पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस कार्रवाई का मकसद साफ है, अवैध खनन और तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाना।
बाईट - ओम प्रकाश, डीएसपी बुण्डू ।
1
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 19, 2025 13:09:10Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोटर-शंकर दान
जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर आयोजित हुई कांग्रेस की सर्वधर्म प्रार्थना सभा,
गांधीधुन संकीर्तन, सेवधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
हरीश चौधरी ने भाजपा पर साधा निशाना
जैसलमेर बाड़मेर में बासनपीर घटना को बताया चिंताजनक
जैसलमेर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्यप्रदेश प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी व जैसलमेर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल शनिवार को जैसलमेर के बासनपीर आने वाले थे। लेकिन बासनपीर में धारा 163 लागू होने के कारण किसी भी बाहरी व्यक्ति को बासनपीर गांव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया।
उसके बाद लोहड़ीसर तालाब के पास कांग्रेस की ये सभा आयोजित की गई।
इस दौरान हरीश चौधरी के साथ ही बाड़मेर-जैसलमेर बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद,जैसलमेर पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव सहित कांग्रेस के नेताओ ने सभा में शिरकत की और जनता को सम्बोधित किया।
हरीश चौधरी ने बताया कि 'जिस तरह से हमारे थार के इस भाईचारे व अपणायत में जहर को घोला जा रहा है व इस इलाके में जिनके द्वारा नफरत फैलाई है हम यहां मोहब्बत की दुकान लगाने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ताधारी लोगों के द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर जिस तरह से भेदभाव पूर्ण और एकतरफा माहौल बनाया जा रहा है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।'
उन्होंने कहा कि 'थार के लोग अपणायत में विश्वास रखते हैं। लेकिन जिन्होंने नफरत, जहर फैलाने का कार्य किया, वह सही नहीं है। सम्बोधन के बाद वहां गांधी रामधुन संकीर्तन, सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इस दौरान हरीश चौधरी ने भाजपा के साथ ही पोकरण विधायक महन्त प्रताप पुरी पर भी जमकर आरोप लगाए।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने धारा 163 के कारण बासनपीर में इस कार्यक्रम को लेकर रोक लगाई थी। जिसके बाद ये कार्यक्रम लोरडीसर तालाब के पास आयोजित हुआ। जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
बाईट- हरीश चौधरी- मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी
Shankar Dan
Zee Media
Jaisalmer
9799069952
7014502021
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 19, 2025 13:08:51Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
नोट - tvu 77 से visual इंजस्ट किये है
एंकर - अजमेर में पेशेंट बारिश से पैदा हुए जल भराव के हालात हो कि ग्राउंड रिपोर्ट के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अधिकारियो के लवाजमे के साथ शहर के दौरे पर निकले... इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष देवानी में आनासागर एस्केप चैनल से हो रही जल निकासी और उसके चलते बंद हुए यातायात की व्यवस्था को भी देखा... साथी आधा दर्शन से ज्यादा आना सागर से सटीक कॉलोनी का भी निरीक्षण कर वहां जल प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए... ईश्वर राम देवनानी ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है जिससे निपटने के लिए सबको एक साथ मिलकर काम करना होगा प्रशासन की पूरी टीम और सरकार आमजन के साथ खड़ी है... शहर की ड्रेनेज़ व्यवस्था में सुधार के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा की 450 करोड़ का मास्टर ड्रेनेज़ प्लान बनकर तैयार है और इसकी वित्तीय स्वीकृति मिलते ही तेज गति से काम शुरू किया जायेगा जिससे आने वाले समय मे ऐसे भीषण हालातो से आमजन को तकलीफ से निजात मिल सके..
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 19, 2025 13:08:35Bihar:
दुकान से माजा लाने जा रही थी किशोरी ,सुनसान देखकर नशेड़ी ने आम की गाछी में पकड़कर किया दुष्कर्म ।नशेड़ी गिरफ्तार ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर शाम एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के फर्द बयान पर वारिसनगर थाने की पुलिस ने कारवाई करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार लिया। आरोपी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुलदीप कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में देर शाम एक किशोरी अपने घर से दुकान माजा लाने के लिए जा रही थी तभी सुनसान एक गाछी के पास नशेड़ी युवक ने किशोरी को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया ।जिसके बाद लड़की अपने घर गई ,लड़की के माता पिता देवघर बोलबम गए हुए थे जिस वजह वो अपने चाचा चाची को पूरी घटना जानकारी दी।तो तुरंत ही उसके चाचा चाची ने जख्मी हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने घटना की सूचना वारिसनगर थाने को दिया ।सूचना पर पहुंची वारिसनगर की पुलिस ने लड़की से पूछताछ के बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भेजी और आरोपित युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार युवक को मेडिकल के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया ।
इस मामले में वारिसनगर थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि आज नगर थाना पुलिस ने सूचना दी कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम गई और थाने ने घटना के संबंध में थाना में कांड संख्या 197/25दर्ज कर पोस्को एक्ट के तहत आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई । गिरफ्तार युवक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र वलाही निवासी पलटन महतो के 30 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार के रूप में हुई है ।
वाइट :निरंजन कुमार,थाना प्रभारी वारिसनगर
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 13:08:27Darbhanga, Bihar:
स्लग-दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा में लगभग एक अरब सत्तर करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओ का शिलान्यास एक साथ जदयू के कार्यकारणी अध्यक्ष संजय झा ,और मंत्री संजय झा ने की ,
एंकर-दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा इलाके में आज तक़रीबन एक अरब सत्तर करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओ का शिलान्यास एक साथ किया गया | इसका शिलान्यास जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष संजय झा ने खुद और स्थानीय बहादुरपुर विधानसभा से विधायक सह बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने किया|
शिलान्यास का यह कार्यक्रम बहादुरपुर विधानसभा के कुशोथर और उघरा गांव में स्कुल परिसर में किया गया | कार्यक्रम में पहुँचे संजय झा का स्वागत मंत्री सह बिधायक मदन सहनी ने गुलदस्ता दे कर की ,वही कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान हजारो समर्थक मोटर से अपने गाड़ियों में बैनर और हाथों में नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी संजय झा मदन सहनी की तस्वीर लगी तख्तियां ले नीतीश कुमार जिंदाबाद ,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद संजय झा जिन्दाबाद के नारे लगाते दिखे, बाद में स्कुल परिसर में ही एक जनसभा को नेताओ ने सम्बोधित किया ,जनसभा में NDA के तरफ से मंत्रियों का स्वागत मिथलांचल की परंपरा से की गयी, हजारो की संख्या में स्थानीय महिला पुरुष जोड़दार तालिया बजाते और नीतीश कुमार जिन्दाबाद कर रहे थे ,वही मंच से बिहार सरकार के कल्याणकारी योजाओं की जानकारी आम लोगो को दिया और इससे होने वाले फायदे भी बताये | इस शिलान्यास में स्कुल लेकर पुल पुलिया सड़क हसित कई योजना शामिल है |
कार्यक्रम के बाद जदयू नेता संजय झा ने मीडिया से भी बात की जहा उन्होंने अपने सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते विकास के काम पर राजनीत करने की बात कही वही विपक्ष पर हमलावर होते कहा की वे अपना काम बताये उन्हें जब मौका मिला तो क्या किया ? वही मंत्री मदन साहनी ने कहा की अभी लगातार उनके इलाके में ऐसे विकास के कार्यक्रम कई होने वाले है इसका फायदा गांव के लोगो को होगा |
बाइट-संजय झा ,कार्यकारणी अध्यक्ष जदयू,
बाइट-मदन सहनी, मंत्री सह स्थानीय बिधायक,
0
Share
Report