Back
बर्डोद के खंडहर भवनों में खतरा: क्या होगी अगली जनहानि?
AYAmit Yadav
FollowJul 19, 2025 04:32:52
Jaipur, Rajasthan
खबर:-टीवी व हाइपर खबर
लोकेशन:-बर्डोद
रिपोर्टर:-अमित यादव
इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी
मोबाइल:- 9928121402
जिला:-कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा:-बहरोड़
ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini
इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड).....बर्डोद कस्बे में अनेक प्राचीन व खण्डहर हवेलिया व पुराने भवन देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील होते जा रहे है इनमे से कई भवनों की हालात जर्जर बनी हुई है जो कभी भी बारिश के मौसम मे गिर कर हादसों को घटित कर सकते है। पूर्व में कई भवन गिरकर जमीदोंज हो चुके हैं गनीमत रही आर्थिक हानि पर तली कोई जनहानि नही हुई। जिसके बावजूद सम्बन्धित अधिकारी सुध नही ले रहे हैं। अब सावन भादो के मौसम के चलते रिमझिम बारिस की झड़ी के कारण जर्जर अवस्था मे खड़े पुराने भवनों पर हर पल खतरा मंडरा रहा है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SASarwar Ali
FollowJul 19, 2025 11:42:12Manendragarh, Chhattisgarh:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर मंगलवार को हुए ED के छापामारी कार्यवाही के बाद कांग्रेस ने खोला मोर्चा,प्रदेश सहित जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया ED का पुतला दहन,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा ED के इस तरह की कार्यवाही से कांग्रेस ना डरेगी ना ही झुकेगी, पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि अदानी जंगलों की कटाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में सवाल उठने से ठीक पहले करवाई,आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी
1
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 19, 2025 11:39:05Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-खेत में मिला युवक का शव-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 19 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के नजदीकी करमोदा गांव के समीप किया शोरूम के पीछे एक खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई , सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया ,पुलिस के साथ मौके पर पहुंची एसएफएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है । पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया ,मृतक की पहचान रामपुरा निवासी 22 वर्षिय इन्द्रराज कुशवाह के रूप में हुई ,पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है । जानकारी के मुताबिक इंद्रराज कुशवाह करमोदा स्थित सीएमटीसी ट्रेनिंग सेंटर से 18 जुलाई को सुबह 10 बजे कही चला गया ,जिसके बाद वो ना तो घर लौटा और ना ही ट्रेनिंग सेंटर लौट के आया ,इन्द्रराज के लापता होने को लेकर परिजनों द्वारा उसे तलाश किया गया ,लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नही लगा ,ऐसे में उसके पिता जगदीश कुशवाह ने मानटाउन थाने में इन्द्रराज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । लेकिन आज इन्द्रराज का शव करमोदा के पास किया शोरूम के नजदीक एक खेत में पड़ा मिला । मृतक के मुँह से झाग निकल रहे थे , ऐसे में पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है । वही पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जाँच कर रही है । एएसआई प्रहलाद का कहना है कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी ,पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की तफ़्तीश में जुटी हुई है ,जाँच के बाद ही सही पता चल पायेगा की ये हत्या है अथवा आत्महत्या है । फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया है । पुलिस की सूचना और मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे है ,जहाँ पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है ।
बाईट-प्रहलाद ASI
5
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 19, 2025 11:38:40Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-DEATH
DATE:-19.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। सावन की यात्रा के दौरान लखीसराय में एक कांवरिया की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहतास जिले के सत्येन्द्र मिश्रा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कबैया थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान के समीप एक अज्ञात कांवरिया के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कबैया थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल ई-रिक्शा से घायल कांवरिया को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दी गई है। सावन के इस पावन महीने में कांवर यात्रा के दौरान हुई इस घटना से श्रद्धालुओं में शोक की लहर है। वहीं कबैया थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के पास मोबाइल बरामद किया गया है। जिससे इसकी पहचान रोहतास जिला निवासी सत्येन्द्र मिश्रा के रूप में हुई है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
बाइट- अमित कुमार, थाना प्रभारी, कबैया, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 19, 2025 11:38:28Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में भूमि विवाद मे दो सगी बहनों की पिटाई। थानेदार पर करवाई नहीं करने का आरोप।
एसपी कार्यालय पहुंचने लिया गया संज्ञान। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को बोकारो सदर अस्पताल मे कराया भर्ती। पूर्व मे हो चुका है विवाद।
बताते चले कि बोकारो में भूमि विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां भूमि विवाद के चलते दो सगी बहनो की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना चास थाना क्षेत्र के इस्पात कॅलोनी की है। इस्पात कॉलोनी निवासी अंशिका राज ने बताया कि अपने पिता के हिस्सेदारी की जमीन पर बने घर मे प्लास्टर करवा रहे थे, बाहर मे बालू भी रखा गया था, इस बीच अचानक पडोसी अंकित कुमार व अलोक ठाकुर, श्याम नारायण, समेत सात लोग आये एवं ज्योति कुमारी, अनीता कुमारी को घसीटते हुए घर मे ले गए जहाँ उनके दोनों बहनो की कपडे भी फाड़ दिए। दोनों बहनो के साथ मारपीट भी की, जब वह थाना गई तो आरोपियों के खिलाफ करवाई नहीं हुई जब एसपी कार्यालय पीड़ित परिवार पहुंचे तो तब रीडर ने संज्ञान लेकर सदर अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ इलाज चल रहा है।
बाइट -- ज्योति कुमारी
जख्मी
बाइट -- अनीता कुमारी
जख्मी लड़की
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 19, 2025 11:37:42Jamshedpur, Jharkhand:
एंकर: जमशेदपुर पोटका विधानसभा के कवाली थाना अंतर्गत चापी गांव में एक घर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा तीन महिलाओं के ऊपर में धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी। दो अन्य महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने एक टीम गठित कर जांच शुरू की. जांच में यह बातें सामने आई कि इस गांव के रहने वाले लोगों के साथ जमीन का विवाद था जमीन विवाद में पहले भी मारपीट हुई थी इसी विवाद को लेकर रात वक्त घर में घुसकर हमला कर दिया था इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में जो हथियार इस्तेमाल किए गए थे पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। और अपराधियों को न्यायिक विरासत में भेज दिया है।
बाईट : ऋषभ गर्ग( ग्रामीण स्कूल )
1
Share
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 19, 2025 11:37:25Delhi, Delhi:
निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम और एसटीएफ की टीम ने मिलकर ईरानी गैंग के दो कुख्यात बदमाश का एनकाउंटर कर किया गिरफ्तार
Anchor : साउथ ईस्ट दिल्ली के निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम और एसटीएफ की टीम ने ईरानी गैंग के कुख्यात दो बदमाश का एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया है वही इस पूरे मामले की जानकारी साउथ ईस्ट की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ईरानी गैंग एक कुख्यात गैंग है जो मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव गैंग है उसके दो कुख्यात बदमाश दिल्ली पहुंचे थे और लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिसकी रिकी कर रहे थे उससे पहले दिल्ली पुलिस को उनके मंसूबों के बारे में जानकारी मिली इसके बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपियों की पकड़ने की कोशिश की इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को एनकाउंटर में घायल कर पकड़ लिया है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है इस पूरे घटनाक्रम में तकरीबन सात राउंड फायरिंग हुई है. वही इस घटना का में आरोपी मुर्तजा और उसका एक साथी गिरफ्तार किया गया है जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है मुर्तजा पर पहले भी तकरीबन 47 मामले दर्ज है जिसे जांच चल रहा है.
bite : ऐश्वर्या शर्मा एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 19, 2025 11:37:17Sirohi, Rajasthan:
एंकर : सिरोही, आबूरोड, माउंट आबू सहित जिलेभर में बीती रात से बारिश का सिलसिला जारी है। हल्की से तेज बारिश के चलते अर्बुदांचल में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। आबूरोड क्षेत्र में सड़कों पर पानी जमा हो गया, नदी-नालों में तेज बहाव देखने को मिला। वहीं, चनार बांध के ओवरफ्लो होने से क्षेत्रवासियों में उत्साह की लहर है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अशोक पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराह्न करीब 3 बजे बांध में लगातार पानी की आवक के कारण ओवरफ्लो की स्थिति बनी। सिरोही जिले के अन्य हिस्सों में भी बारिश से जलस्तर में वृद्धि हुई है। वासा और वालोरिया बांध पर भी चादर चल रही है। बरसात के कारण वातावरण में हल्की गुलाबी ठंडक घुल गई है।
VO : माउंट आबू में अलसुबह से तेज और मध्यम बारिश का दौर जारी है। इस बारिश का सबसे सुंदर दृश्य नक्की झील में देखने को मिल रहा है, जहां पानी की चादर चल पड़ी है। झील लबालब भर चुकी है और चारों ओर का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। झील के किनारे तेज बहाव और ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया है।
बाइट - पर्यटक
VO : बारिश के चलते झरने भी सक्रिय हो उठे हैं और माउंट आबू की वादियों में जलधाराओं के दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए यह मौसम बेहद आनंददायक बन गया है।
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 19, 2025 11:37:07Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1907ZRJ_PRTP_AAG_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में चलती स्कूटी में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुई खाक
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ शहर के कृषि मंडी के पीछे हाउसिंग बोर्ड रोड पर आज दोपहर में एक चलती हुई स्कूटी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी जैसे ही सड़क पर आगे बढ़ रही थी, उसमें से धुआं निकलने लगा। चालक को जब इसका एहसास हुआ तो वह तुरंत स्कूटी को सड़क किनारे रोककर खुद को अलग कर लिया। कुछ ही पलों में स्कूटी में आग भड़क उठी और लपटों ने उसे पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल विभाग को सूचना दिए जाने तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह तकनीकी खराबी के कारण हो सकता है।
0
Share
Report
PSPritesh Sharda
FollowJul 19, 2025 11:36:12Neemuch, Madhya Pradesh:
- नीमच सिटी पुलिस ने दबोचा तस्कर को
- 486 किलो नशे की खेप राजस्थान के तस्करों के हाथ मे पहुंचने से पहले बरामद
एंकर- पुष्पा फ़िल्म की तर्ज पर या टैंकर में, ट्रकों में माल के नीचे गुप्त चेम्बर बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी के मामले आम हैं लेकिन नीमच में इन सबसे अलग अनोखे जुगाड़ से तस्करी के एक ऐसे मामले का भंडाफोड़ हुआ है, जिससे पुलिस की भी वाहवाही हो रही है।
नीमच सिटी पुलिस टीम ने देर रात मनासा रोड़ पर एक गुप्त सूचना के आधार पर राजस्थान के नम्बरों वाली कमांडर जीप को रोका। जीप के पीछे डामर गर्म करने वाला बॉयलर टैंकर जुड़ा था। एक बारगी तो पुलिस भी चकरा गई। क्योंकि बॉयलर टैंक के ऊपर से लगाकर चारों तरफ बाकायदा डामर चिपका हुआ था। यहां तक कि बॉयलर के पीछे की तरफ भी नली में काला ऑयल टपक रहा था। जब बॉयलर के ऊपर चढ़कर पुलिस ने ढक्कन खोला तो सब चोंक गए। भीतर अफीम के डोडे का चूरा ठूंस-ठूंसकर भरा था और नशे की यह खेप राजस्थान ले जाई जा रही थी। जब्त डोडाचूरा का वजन 486 किलो निकला। मौके से चालक सुरेश भील निवासी नेवड़ को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ कहां से एकत्रित कर भरा गया और कहां ले जाया जा रहा था इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
Visuals- डामर बॉयलर टैंक की तलाशी, डोडाचूरा दिखाते हुए, बॉयलर टैंक को दिखाते हुए टीआई, आरोपी को ले जाते हुए पुलिस टीम, पुलिस वाहन और नीमच सिटी थाना
बाइट- विकास पटेल, टीआई नीमच सिटी
0
Share
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowJul 19, 2025 11:35:28Guwahati, Assam:
असम के गोलाघाट जिले के उड़ियामघाट में असम के सबसे बड़े तीसरे बुलडोजर एक्शन होने जा रहे हैं ।
असम के मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि जल्द से जल्द उरिऊमघाट के अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा उस पर आज भी ड्रोन द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर कुछ अवैध सुपारी माफिया बेदखलकर यहां पर सुपारी का कारोबार चल रहे हैं यह संपूर्ण रूप से सोशल फॉरेस्ट का जमीन था जो अभी बेदखल हो चुका है।
इसको जल्द से जल्द खाली करवाया जाएगा आज सीआरपीएफ के कंपनी और जिला प्रशासन के तरफ से बड़ी तादाद में पुलिस प्रशासन भी शामिल रहे और द्रोण द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
BYTE translated
स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान साफ तौर से कहा कि असम के मुख्यमंत्री को हमने जब खबर दिया कि यहां पर कुछ अवैध लोगों ने कब्जा किया है और यहां पर सुपारी का कारोबार कर रहे हैं नागालैंड और असम सीमावर्ती इलाके होने के कारण नागालैंड से होकर कैयी लोग इस इलाके में पहुंचकर स्थाई रूप से रहने लगे हैं और उस के बाद असम के मुख्यमंत्री ने फैसला लिया कि इन अवैध कब्जे को खाली करवाया जाएगा ।
BYTE--- Asik Rabbani Muslim student union of Assam
देखा जाए तो अभी उसे मुस्लिम संगठन के लीडर जैसे कि मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम के प्रमुख आशिक रब्बानी ने भी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जिन लोगों ने सुपारी के कारोबार कर रहे हैं वह लोग असम के स्थाई लोग हैं वह लोग वहां के लोगों से लीज में जमीन ली है और वहां पर सुपारी के खेती कर कारोबार चल रहे हैं वह लोग इंडियन है सिर्फ मुसलमान होने के कारण ही उन्हें टारगेट कर अभी बुलडोजर चलाया जाएगा जो सरासर गलत है .
सिर्फ मुसलमान होने के कारण ही बुलडोजर चलाना यह सरासर गलत है.
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 11:35:13Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक, 10 गेट 2 फ़ीट खोलकर पानी किया रिलीज,उर्मिला सागर भी ओवरफ्लो, हाइवे को काटकर पानी किया डायवर्ट, निचले एवं तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी
धौलपुर जिले के बांध,तालाब, नदिया एवं जलाशय लबालब हो चुके है। जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध और उर्मिला सागर भी लबालब भर चुका है। पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में अधिक बारिश होने की वजह से जल संसाधन विभाग ने बांध के 10 गेट खोलकर करीब 11000 क्यूसेक पानी रिलीज किया है। उधर उर्मिला सागर भी भराव क्षमता 29 फीट को पार कर 31 फीट तक पहुंच चुका है
उर्मिला सागर के आसपास बसी आबादी को देखते हुए कलेक्टर ने धौलपुर करौली हाईवे को कटवाकर पानी को डाइवर्ट करा दिया है
बरसात अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिले के बाँध, तालाब, जलाशय पानी से लबालब हो चुके हैं। जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध एवं उर्मिला सागर भर चुका है।पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है।पानी की आवक ज्यादा होने की बजह से गेज लेवल 223.15 मीटर पहुँच गया है। डांग क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी तेजी से बांध में प्रवेश कर रहा है। कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक होने के कारण जल संसाधन विभाग ने गेज मेंटेन करने के लिए 10 गेट 2 फीट खोलकर 11000 क्यूसेक पानी रिलीज कर दिया है। डेम से पार्वती नदी में पानी रिलीज किए जाने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हो गया है। नदी के निचले एवं तटीय इलाकों में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया गेज मेंटेन करने के लिए डेम पर एक टीम तैनात की है। हर घंटे गेज का अपडेट लिया जा रहा है। उन्होंने बताया डांग क्षेत्र में अगर अधिक बारिश होती है तो आगामी समय में और गेट खोलकर पानी रिलीज किया जा सकता है। जल संसाधन विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं
उर्मिला सागर ओवरफ्लो, हाईवे काटकर पानी किया डाइवर्ट
दूसरे नंबर का उर्मिला सागर भी पानी से ओवरफ्लो हो गया है। उर्मिला सागर की भराव क्षमता 29 फ़ीट है। लेकिन लगातार पानी की आवक होने की वजह से गेज लेवल 31 फीट तक पहुंच गया है। उर्मिला सागर के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने देर शाम मौके पर पहुंचकर करौली धौलपुर हाईवे को कटवा कर पानी को डाइवर्ट करवाया है। हाईवे कट जाने से आवागमन बाधित हुआ है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अस्थाई सड़क मार्ग बनाकर वाहनों की निकासी की जा रही है
कलेक्टर ने एडवाइजरी की जारी
धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अलर्ट जारी किया है। पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर पार्वती नदी में पानी रिलीज किये जाने पर नदी के निकले एवं तटीय क्षेत्र में बसे लोगों को सावधान रहने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी तैनात की है। संबंधित पंचायत के सरपंच हल्का पटवारी गिरदावर को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने से सैपऊ,सखवारा,मलोनी खुर्द,ठेकुली,नादोली,नागर रपट मार्ग पर पानी की चादर चल सकती है। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो सकता है
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 11:35:00Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश ,
पार्वती बांध का जलस्तर पहुंचा 223.00मीटर पर ,
बांध के 8 गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा क्षेत्र स्थित आँगई पार्वती बांध के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हुई हैं। बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के बाद बांध लबालब हो गया हैं। शनिवार सुबह पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से लगातार पानी की आवक को बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पार्वती बांध के 8 गेटों को दो - दो फ़ीट खोल दिया हैं । जिसमें से करीब 8803 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता 223.00 मीटर पर पहुंच गया। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 8 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही हैं । सतर्कता की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
0
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 19, 2025 11:34:51Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले से शर्मसार करने वाला मामला, श्योपुर जनपद की पंचायत सरसोद की है जहां के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है जिसमें शमशान घाट तक पहुंचने के लिए कीचड़ भरे रास्ते ही नहीं दरिया करना पड़ रहा है पार, ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने दबंग, शमशान घाट जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण , दाह संस्कार की सामग्री से भरे बोरो को सर पर रख कर कीचड़ भरे रास्तों ओर खेतों से गुजरने को मजबूर ग्राम पंचायत सरसोद के बहरामपुरा गांव के ग्रामीण , कब्जा धारियों ने रास्ते को बदला खेतों में
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 11:34:35Nagaur, Rajasthan:
डेगाना,नागौर
डेगाना मे रेलवे स्टेशन के निकट बडा हादसा होने से टला,
रेलवे स्टेशन के बहार खुले नाले मे गिरी महिला,
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
स्थानीय लोगो ने महिला को तुरंत बहार निकाल कर बचाया,
रेलवे द्वारा बनाये गये नाले को बंद करना भूला था प्रशासन,
बारिश के बाद नाला भरने के कारण वहा से गुजर रही महिला नाले मे गिरी,
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 11:34:23Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर
पार्वती नदी उफान पर धौलपुर से कटा कोलारी क्षेत्र का संपर्क
सैपऊ उपखंड के टहरी का पुरा के पास पार्वती नदी पर बनी रपट पर पानी की तेज आवक।
धौलपुर-कौलारी मार्ग पर यातायात पूर्णत बंद
जिला मुख्यालय धौलपुर से कोलारी और दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा।
मनिया-सखवारा रोड की सखवारा रपट भी जलमग्न, रास्ता बंद।
कोलारी पुलिस मौके पर तैनात, प्रशासन ने लोगों से की नदी के नजदीक न जाने की अपील।
आमजन की सुरक्षा के लिए रपटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती।
0
Share
Report