Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

धानेश्वर संगम एनीकट पर चादर चलने से पर्यटकों की भीड़!

MKMohammad Khan
Jul 19, 2025 09:38:30
Bhilwara, Rajasthan
खबर लोकेशन फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा स्थानीय संवाददाता प्रकाश तोषनीवाल मोबाइल 9829300367 Twitter ID@prakashtoshniw5 क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ एवं संगम स्थल धानेश्वर मे स्थित त्रिवेणी संगम एनीकट पर चादर चलने से धानेश्वर मे स्नान एवं दर्शन के लिए पर्यटकों के आने का शिलशिला शुरू हो गया है । जानकारी के अनुसार ऊपरी क्षेत्र मे हुई अच्छी बरसात से क्षेत्र के लोगों की जीवनदायिनी खारी नदी मे हुई पानी की आवक से प्रसिद्ध तीर्थ एवं त्रिवेणी संगम स्थल धानेश्वर स्थित संगम एनीकट पानी से लबालब होकर छलक गया है । संगम एनीकट के छलकने से लगभग 1000 मीटर लंबी एवं 10 मीटर चोडी पुलिया पर पानी चल रहा है । एनीकट की चादर चलने से क्षेत्र के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई । एनीकट की पुलिया फर बहते पानी मे नहाने का आनंद लेने के लिए पर्यटकों के आने का शिलशिला शुरू हो गया है । पर्यटक संगम स्थल एनीकट पर स्नान कर यहां स्थित विभिन्न समाजों के 25 से अधिक मंदिरों मे विधमान देवी देवताओं के दर्शन लाभ ले रहे है । गोरतलब है कि गत वर्ष भी एनीकट की चादर लगभग दो महीने तक लगातार चली थी जिससे धानेश्वर पर्यटकों से गुलजार रहा था ।
5
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top