Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Haridwar249401

गिद्दावाली गांव में मगरमच्छ ने मचाई अफरा-तफरी, जानें क्या हुआ!

KKKARAN KHURANA
Jul 20, 2025 06:30:29
Haridwar, Uttarakhand
लक्सर ANCHOR--/लक्सर, शनिवार रात लक्सर रेंज के गिद्दावाली गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक विशालकाय मगरमच्छ गांव में घुस आया और एक ग्रामीण के घर में घुसकर बैठ गया। घर में मगरमच्छ मगरमच्छ को बैठे देखकर परिवार के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। गांव में मगरमच्छ की जानकारी मिलते ही रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर वन विभाग की क्विक रेस्पॉन्स टीम रात करीब दो बजे गांव में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया मगरमच्छ मगरमच्छ का आकार इतना बड़ा और वजनदार था कि काबू पाने में टीम के पसीने छूट गए। गांव के लोगों की मदद से टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी की और सुरक्षित तरीके से जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ा गया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद उसे गांव से बाहर निकालकर गंगा नदी में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। गांववासियों को सतर्क रहने की अपील रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मगरमच्छ को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाए बिना, रेस्क्यू किया गया और उसे गंगा नदी में छोड़ा गया है। बारिश के मौसम में अक्सर मगरमच्छ और अन्य जलीय जीव आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी क्षेत्र में मगरमच्छ या अन्य जंगली जानवर नजर आएं तो घबराएं नहीं। तत्काल QRT टीम को सूचना दें या फिर वन्य जीव आपातकालीन नंबर 1962 पर संपर्क करें। ग्रामीणों ने जताया वन विभाग का आभार घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल तो रहा, लेकिन वन विभाग की मुस्तैदी के कारण बड़ी घटना टल गई। ग्रामीणों ने QRT टीम की तत्परता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है। Byet--- शैलेंद्र सिंह नेगी वन क्षेत्र अधिकारी लक्सर
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top