Back
पीलीभीत में गोकशी का मामला: पुलिस ने तीन टीमें बनाई!
MTMD. TARIQ
FollowJul 20, 2025 14:04:09
Pilibhit, Uttar Pradesh
एंकर- पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के सिरसा गांव में गोकशी की घटना सामने आई। यहां एक खेत में ग्रामीणों को गोवंश के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना हिंदू संगठनों को दी। जिसके बाद हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी
मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी पूरनपुर प्रतीक दहिया ने कहा कि पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कठोर विधिक कार्यवाही जाएगी।
बाईट-प्रतीक दहिया/ क्षेत्राधिकारी पूरनपुर
6
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowJul 20, 2025 18:31:20Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....20.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी पनीर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छुटमलपुर टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध वाहन UP-11 CT-3352 से 20 क्विंटल नकली पनीर बरामद किया गया। खाद्य विभाग की विशेष टीम ने मौके पर पनीर के चार नमूने लिए। शेष पनीर को वहीं नष्ट कर दिया गया। जांच में पता चला कि यह नकली पनीर रामपुर मनिहारान के हाजी नासिर का पुत्र आज़म करनाल में तैयार करवा रहा था। पहले रामपुर मनिहारान नकली पनीर का केंद्र था। खाद्य विभाग की सख्ती के बाद पनीर माफिया ने अपना ठिकाना हरियाणा के करनाल में बना लिया है। करनाल में बना मिलावटी पनीर अब देहरादून समेत उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य विभाग का सचल दल, सहायक आयुक्त (खाद्य), मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह, महेश कुमार और सुमन पाल शामिल थे
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 20, 2025 18:31:12Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके के मोहल्ला किला में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तनाव की स्थिति बन गई। घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला की है, जहां मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया है। इलाके में फिलहाल तनाव का माहौल है लेकिन पुलिस लगातार गश्त कर रही है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चिन्हित उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 20, 2025 18:31:07Betul, Madhya Pradesh:
कटी उंगली का ईलाज करवाने निजी अस्पताल गए छात्र की संदिग्ध मौत
छात्र की निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने पर किया था नागपुर रैफर
नागपुर में छात्र को मृत किया घोषित
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाएं गंभीर आरोपी
छात्र निजी अस्पताल में चलकर उंगली का ईलाज करवाने पहुंचा था
ढाई घंटे बाद ऑक्सीजन लगाकर अस्पताल से निकाला बाहर
परिजन और आदिवासी संगठन ने कोतवाली थाने में कर रहे प्रदर्शन
निजी अस्पताल पर कार्यवाही करने की मांग पर अड़े
झल्लार थाना क्षेत्र के गवाड़ी निवासी छात्र पीयूष धुर्वे की हुई मौत
0
Share
Report
DSDanvir Sahu
FollowJul 20, 2025 18:30:59Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
जिले के खनिज नगरी दल्ली राजहरा में रविवार मुसलाधार बारिश से नालों के बसे क्षेत्रों में बाढ जैसे हालात बन गए हैं। खासकर वार्ड क्रमांक 04, 20, 22, 23, 24, सब्जी मार्केट और चिखलाकसा के निचले दफाई क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नाला में बहते पानी के तेज बहाव में फंसा एक मवेशी, दल्ली राजहरा से अंतागढ़ जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से रेलवे पटरी डूब गया हैं। वहीं रेलवे अब व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ पालिका भी व्यवस्था बनाने में अब लग गई।
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 20, 2025 18:30:50Munger, Bihar:
कांवरिया पथ पर सहकारी मंडप का उदघाटन टला मंत्री नहीं आए
मुंगेर: श्रावणी मेला के अवसर पर असरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कच्ची कांवरिया पथ में सहकारिता विभाग के सौजन्य से सहकारी मंडप बनाया गया है। जिसमें शिव भक्तों को शीतल पेयजल एवं मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सौजन्य से चलंत एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं संध्या सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा सहकारी मंडप का उद्घाटन किया जाना था। जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल को फूल एवं गुलदस्ते से सजाया गया था। कार्यक्रम को लेकर तारापुर, खड़गपुर एवं असरगंज के तमाम अधिकारी सहित विभिन्न पैक्स अध्यक्ष देर रात तक विभाग के मंत्री का इंतजार करते देखे गए। लेकिन सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के कार्यक्रम रद्द होने के बाद उपस्थित लोग निराश होकर वापस लौट गए। इधर मंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय भाजपा एवं जदयू के नेताओं को विभाग की तरफ से सूचना नहीं दिए जाने पर उदासी छा गई। वही सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने कांवरिया से उद्घाटन करवा दिया।
बाइट: दिवेंदु आलोक सहकारिता पदाधिकारी हवेली खड़गपुर
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 20, 2025 18:30:37Sheikhpura, Bihar:
सिपाही भर्ती परीक्षा में शेखपुरा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में अधिकांश अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक करने वाले कर्मी है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर इनपुट प्राप्त हुआ कि एक रैकेट बायोमेट्रिक कर्मियों जो नामित है उनके जगह पर दूसरे व्यक्ति को बायोमेट्रिक में लगाया गया।इस दौरान बायोमेट्रिक व्यक्ति अभ्यार्थियों द्वारा बनाए गए सॉल्व प्रश्न पत्र के सहारे बायोमेट्रिक कर्मी के सहारे दूसरों तक अभ्यर्थी तक सॉल्व चिट पहुंचाने का काम करेंगे।जिसके बाद पुलिस के टेक्निकल टीम और पुलिस जवान ने 14 लोगो को पकड़ा। जबकि पूरे रैकेट तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।एसडीपीओ ने कहा कि पूरे मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है।जबकि पुलिस के पूरे एक्शन पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी कल प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।
वाईट - डॉ राकेश कुमार -एसडीपीओ शेखपुरा
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 20, 2025 18:30:27Madhubani, Bihar:
2007 ZBJ MDB ARREST R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुए चार वर्षीय मासूम से रेप और हत्या कांड का किया उद्भेदन। दरिंदा को किया गिरफ्तार। लदनियां थाना ने जयनगर स्टेशन के पास से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।,अपराधी की पहचान गजहरा गांव निवासी 20 वशिय प्रवीण मंडल के तौर पर हुई।पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डीएम आनंद शर्मा ने पीड़ित परिवार के घर स्वयं पहुंचकर SC एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को 4.12 लाख रुपये का चेक सौंपा और शीघ्र न्याय का भरोसा दिया। SP योगेंद्र कुमार ने कहा स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द फांसी दिलाई जाएगी।
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 20, 2025 18:30:21Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....20.7.2025
Name.... Neena jain
location....101 फीट तिरंगा बना श्रद्धा और देशभक्ति का प्रतीक, पहलगाम हमले के विरोध में गूंजा 'वंदे मातरम्' और 'हर हर महादेव'
सहारनपुर कांवड़ यात्रा इस समय अपने चरम पर है। देशभर से शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों की ओर रवाना हो रहे हैं। इस बार यात्रा में केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि देशभक्ति की झलक भी देखने को मिल रही हैहरिद्वार से निकली सहारनपुर के सांब सदाशिव ग्रुप की एक विशेष कांवड़ यात्रा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस ग्रुप के 25 श्रद्धालुओं ने 101 फीट लंबा तिरंगा लेकर हरिद्वार से कांवड़ यात्रा शुरू की है। यह तिरंगा हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया गया है। श्रद्धालु रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया "हाल ही में पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई। हम लोगों ने यह 101 फीट लंबा तिरंगा उन्हीं को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से कांवड़ यात्रा के साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है। हमारी यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर सहारनपुर के ग्राम हंगावली तक जाएगी।"
बाईट:-श्रद्धालु रवि कुमार
0
Share
Report
ATArun Tripathi
FollowJul 20, 2025 18:30:07Umaria, Madhya Pradesh:
उमरिया प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पहचाने जाने वाले घुनघुटी क्षेत्र स्थित छोटी तुम्मी झरने पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 4 से 5 बजे के बीच एक युवक सेल्फी लेते वक्त संतुलन खो बैठा और झरने के पास स्थित सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त लखन सिंह पिता रावेंद्र सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी मोहतरा थाना गोहपारु जिला शहडोल के रूप में हुई है घटना की जानकारी के बाद पाली थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर शव खाई से बाहर निकाला है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0
Share
Report
Panwar, Rajasthan:
खानपुर वन रेंज के बाघेर नाका अधीन उम्मेदपुरा वन क्षेत्र में वन विभाग ने व्यापक कार्रवाई कर लगभग 485 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान 150 बीघा में बोई फसल को नष्ट कर दो ईंट भट्टों व अन्य अवैध संरचनाओं को जेसीबी व ट्रैक्टरों से ध्वस्त किया गया। सहायक उपवन संरक्षक मुकेश सेजवानी के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में 80 से अधिक कार्मिक शामिल रहे। पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में कानून-व्यवस्था शांतिपूर्ण रही।
6
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 20, 2025 18:04:03Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जमीन पर कब्जा करने पहुंचे कुछ लोगों ने गांव में हंगामा खड़ा कर दिया। असलहों से लैस बाउंसर लेकर आए दबंगों ने खेत में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतवा दिया और गांव में तनाव फैल गया। घटना के बाद गांव वाले इकट्ठा हो गए विरोध हुआ, हंगामा हुआ और मामला थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने किसान की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Vo: वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार ग्राम फुलवार तोला सुई चट्टान थाना विंढमगंज द्वारा तहरीर दी गई कि उन्हीं के गांव के विनय श्रीवास्तव व आनंद श्रीवास्तव द्वारा अपने अन्य पांच साथियों के साथ उनकी बोई हुई अरहर की फसल को ट्रैक्टर के द्वारा जबरदस्ती जोत दिया गया है। मना करने पर गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने थाना विंढमगंज पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना में संबंधित कुल सात अभियुक्तों का चालान किया गया। इस घटना में मौजूद गामा यादव व रमेश यादव के पास मौजूद 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर इनके शस्त्र के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही।
Byte: राजेश कुमार राय - सीओ दुद्धी
7
Share
Report
KSKamal Solanki
FollowJul 20, 2025 18:03:56Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग- हादसे के बस यात्री बस में लगी आग
anchor :- पीथमपुर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर टीही गांव के निकट एक बड़ा हादसा हुआ। इंदौर से पुणे जा रही बस में आग लग गई। हादसे में बस के ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गए...बस यात्रियों के अनुसार, टीही गांव के पास पहुंचते ही बस को जोरदार झटका लगा। इसके बाद बस के केबिन से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों ने बस से बाहर निकलना शुरू किया। इस दौरान बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आ गया। बस कंडक्टर जीतू ने बताया कि आगे चल रहे एक कंटेनर से निकल रहे घने धुएं के कारण बस उससे टकरा गई। इस टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। घायलों में एक महिला और ड्राइवर की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही इंदौर और पीथमपुर के दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 20, 2025 18:02:33Sheikhpura, Bihar:
सिपाही भर्ती परीक्षा में शेखपुरा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में अधिकांश अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक करने वाले कर्मी है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर इनपुट प्राप्त हुआ कि एक रैकेट बायोमेट्रिक कर्मियों जो नामित है उनके जगह पर दूसरे व्यक्ति को बायोमेट्रिक में लगाया गया।इस दौरान बायोमेट्रिक व्यक्ति अभ्यार्थियों द्वारा बनाए गए सॉल्व प्रश्न पत्र के सहारे बायोमेट्रिक कर्मी के सहारे दूसरों तक अभ्यर्थी तक सॉल्व चिट पहुंचाने का काम करेंगे।जिसके बाद पुलिस के टेक्निकल टीम और पुलिस जवान ने 14 लोगो को पकड़ा। जबकि पूरे रैकेट तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।एसडीपीओ ने कहा कि पूरे मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है।जबकि पुलिस के पूरे एक्शन पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी कल प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।
वाईट - डॉ राकेश कुमार -एसडीपीओ शेखपुरा
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 20, 2025 18:02:25Munger, Bihar:
मुंगेर में गंगा वार्निंग लेबल को पार कर अब खतरा की घंटी बजाना शुरु कर दिया है। रविवार की सुबह 9 बजे मुंगेर में गंगा वार्निंग लेबल को पार कर गया। जिसके बाद गंगा का पानी अब तबाही मचाना शुरु कर दिया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच दियारा और निचले इलाकों में पानी फैलना शुरु हाे गया है। जिसके बाद जाफरनगर पंचायत के सीताचरण गांव के चारो ओर गंगा के पानी फैल जाने से ग्रामीणों को अावागमन करने में परेशानी हाे रही है। इसके अलावा दियारा क्षेत्र के अलावा निचले इलाकों में पानी फैलने से लोगों को परेशानी हो रही है। जबकि गंगा के जलसतर बढ़ने के बाद धरहा प्रखंड क्षेत्र के हेमजापुर पंचायत में मिर्जाचक लगमा गांव के वार्ड संख्या 12 और 13 में शनिवार की रात से ही कटाव हो रहा है। जिस कारण लगभग 25 घरों के के आगे की जमीन कटकर यानी 20 फीट जमीन गंगा में समा गया। अब गंगा घर के समीप पहुंच गया है। ग्रामीणों का यह भय बना हुआ है कि कहीं अब घर कटाव की जद में ना आ जाय। जबकि कई घरों के शौचालय गंगा में लगभग जाने के कगार पर है। ग्रामीणों ने बताया कि कटाव के कारण अब घर से आगे जाने के लिए रास्ता नहीं बचा है। घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। गंगा के बढते जलस्तर को देख घरों में लोग दुबके हुए हैं। अपने बच्चों को डर से स्कूल नहीं भेज रहे हैं ताकी घर से निकलते वक्त किसी प्रकार की हादसा ना हो जाय।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से घर को बचाने की अपील करते हुए कहा कि इस जगहों पर जल्द जीयो बैग दिया जाय। जिससे घर गंगा में जाने से बच जाय। इसके अलावा गंगा का पानी बढ़ने से घरों में विसैला जिव जंतु प्रवेश कर रहा है। जिससे खतरा बना हुआ है। वहीं गंगा के पानी से घीरा सीताचरण गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नाव देने की मांग की।
बाइट ग्रामीण महिला
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 20, 2025 18:02:14Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - श्रावण सोमवार... शिवभक्ति का वो परम पावन दिन जब श्रद्धा, उपवास, पूजा और जलाभिषेक के साथ भक्त भोलेनाथ से मोक्ष की कामना करते हैं। लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड में स्थित शारणेश्वर महादेव मंदिर न केवल शिवभक्ति का केंद्र है, बल्कि इतिहास, आस्था और लोकश्रुतियों का साक्षात संगम भी है। कहा जाता है, यहीं भीष्म पितामह ने घोर तप किया, मां गंगा प्रकट हुईं, और आज भी यहां के कुंडों में विसर्जित अस्थियां स्वयं गल जाती हैं। श्रावण सोमवार के विशेष अवसर पर आइए, चलते हैं शारणेश्वर धाम की उस आध्यात्मिक यात्रा पर, जहां हर कथा में शिव हैं, हर पत्थर में आस्था...
वीओ - 1
शारणेश्वर महादेव मंदिर को लेकर जो जनश्रुतियाँ प्रचलित हैं, वे इसे महाभारत काल से जोड़ती हैं। मान्यता है कि यहीं भीष्म पितामह ने कठोर तप किया था। एक वटवृक्ष के नीचे बैठकर की गई उनकी साधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव स्वयं चट्टान से प्रकट हुए। यह वही चट्टान है, जो बाद में शिवलिंग के रूप में स्थापित हुई। आज इस चट्टान को ‘भीष्म तपोस्थली’ के रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर ना सिर्फ इतिहास की धरोहर है, बल्कि शिवभक्तों के लिए एक सजीव अनुभव भी है। सावन में यहां विशेष रुद्राभिषेक, अभिषेक और अनुष्ठान होते हैं, और सोमवार को तो हजारों श्रद्धालु आकर बाबा शंकर की आराधना करते हैं।
बाइट - गणेशलाल पाराशर ........ मन्दिर पुजारी
वीओ - 2
मंदिर से जुड़ी एक अन्य मान्यता बताती है कि भीष्म पितामह ने भगवान शंकर के अभिषेक के लिए मां गंगा का आह्वान किया था। मां गंगा यहीं प्रकट हुईं और उन्होंने स्वयं भगवान शिव का अभिषेक किया। इस कारण इस स्थान को पहले 'गंगाहर' कहा गया, जिसका अर्थ था — जहां गंगा प्रकट हुईं। समय के साथ जब इस स्थान पर धार्मिक गतिविधियाँ बढ़ीं, और शिवलिंग की महत्ता बढ़ी, तब ‘गंगाहर’ धीरे-धीरे 'गंगरार' नाम में परिवर्तित हो गया। यानि यह क्षेत्र केवल भूगोल का हिस्सा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक इतिहास की एक परत है, जो हर कथा में जीवित है।
बाइट — महावीर शर्मा ............. श्रद्धालु
वीओ - 3
मंदिर परिसर में स्थित अस्थि कुंड इस शिवधाम की सबसे रहस्यमयी मान्यताओं में से एक है। कहा जाता है कि यहां विसर्जित की गई अस्थियां कुछ ही दिनों में अपने आप गल जाती हैं। ये चमत्कार नहीं, बल्कि श्रद्धा का अनुभव है — जिसे यहां आने वाले हर भक्त ने महसूस किया है। जो लोग हरिद्वार तक नहीं जा सकते, वे अपने पूर्वजों की अस्थियां यहां विसर्जित करते हैं। यही वजह है कि इस मंदिर को छोटा हरिद्वार भी कहा जाता है। मंदिर में स्थित पंचकुंडों में गंगा कुंड, महिला स्नान कुंड, कार्तिक कुंड और अस्थि कुंड प्रमुख हैं — जिनका धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व अपार है।
बाइट - कान सिंह राठौड़ ......... श्रद्धालु
वीओ - 4
श्रावण सोमवार के दिन शारणेश्वर महादेव मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक सांस्कृतिक उत्सव का केंद्र बन जाता है। मंदिर प्रांगण में दिनभर भजन-कीर्तन, प्रसादी, और भंडारे का आयोजन होता है। यहां हर जाति, वर्ग और समुदाय के लोग एक साथ आराधना करते हैं — जो सामाजिक समरसता और लोक संस्कृति की मिसाल है। श्रद्धालु दिनभर यहां रहते हैं, पूजा करते हैं, रात्रि विश्राम तक करते हैं — और यही वातावरण इस धाम को केवल मंदिर नहीं, एक जीती-जागती परंपरा में बदल देता है।
बाईट - राजेंद्र ......... श्रद्धालु
वीओ - 5
शारणेश्वर महादेव — सिर्फ एक शिवालय नहीं, बल्कि हजारों वर्षों से चली आ रही विरासत का साक्ष्य है। जहां भीष्म की तपस्या, गंगा की उपस्थिति, और अस्थियों का गलना जैसी घटनाएं केवल जनश्रुतियाँ नहीं, श्रद्धालुओं की अनुभूत सच्चाइयाँ हैं। आज जब आधुनिकता ने परंपराओं को चुनौती दी है, तब भी शारणेश्वर धाम हर सोमवार को यह साबित करता है कि आस्था ना समय की मोहताज है, ना विज्ञान की। यहां का हर पत्थर, हर कथा, और हर कुंड — शिव की महिमा और लोकविश्वास का एक जीवंत प्रतीक है।
पिटीसी - अभिषेक शर्मा ............ जी मीडिया, चित्तौड़गढ़।
2
Share
Report