Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

वाराणसी में भ्रष्टाचार: एंटी करप्शन टीम ने 3 वीडीए कर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा!

JPJai Pal
Jul 20, 2025 09:02:22
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी विकास प्राधिकरण में बड़े पैमाने पर पनप रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई में 3 वीडीए कर्मी घुस लेते रंगे हाथ पकड़े गए। एंटी करप्शन टीम ने रामनगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ़्तार कर्मियों को जेल भेजने की कार्रवाई पूरी कर दी है। घटना के विषय में बताया गया कि एक पीड़ित परिवार से महज टीन शेड लगवाने के एवज में 50 हजार रुपए घूस की मांग की गई थी। को की 25 हजार रुपया में मामला तय हुआ था। जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने एंटी करप्शन टीम से की थी। वाराणसी के रामनगर निवासी पीड़ित अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रामनगर में दुर्गा कुंड के पंचकोशी मार्ग पर किराए का जमीन लेकर उनके द्वारा टीनशेड का निर्माण किया जा रहा था। जिस पर वीडीए के कर्मचारियों द्वारा नोटिस देकर मानचित्र स्वीकृत न होने का हवाला देते हुए ध्वस्तीकरण की धमकी दे डाली। इसको लेकर पीड़ित को प्राधिकरण के कार्यालय मिलने के लिए बुलाया गया था. जब पीड़ित मिलने गया तो उससे 50000 रूपये घुस के रूप में डिमांड की गई. पीड़ित ने इस मामले से एंटी करप्शन विभाग को अवगत करा दिया था जिसके बाद विभाग की टीम ने पूरी तैयारी के साथ आज आजमगढ़ फूलपुर निवासी सम्प्रति सहायक अभियंता गौरव सिंह, मऊ निवासी सम्प्रति अवर अभियन्ता एवं शिवपुर निवासी सम्प्रति एसोसिएत इंजीनियर अनस पुत्र इकबाल को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. एंटी करप्शन टीम द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि तीनों अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर शिकायतकर्ता अजय कुमार गुप्ता से एक नक्शा पास करने की नोटिस पर कार्रवाई न करने की एवज में विकास प्राधिकरण कार्यालय पड़ाव से ₹25000 घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. इस रुपए को मोहम्मद अनस के द्वारा एक वाहन के डिग्गी में रखते समय तीनों अभिव्यक्तियों को दोनों लोग साक्षी के समय समक्ष रिश्वत नोट बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है एवं विधि कार्यवाही रामनगर थाना में की जा रही है.
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top