Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

छत्तीसगढ़ में एससीआर का निर्माण: विकास की नई शुरुआत!

SPSatya Prakash
Jul 20, 2025 08:31:47
Raipur, Chhattisgarh
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि एनसीआर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में राज्य राजधानी क्षेत्र यानि एससीआर बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस सम्बंध में विधानसभा के मॉनसून सत्र में विधेयक पास होने के बाद सरकार स्तर पर इसे डेवलप करने की कवायद तेज हो गई है. रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नवा रायपुर में तेजी से बढ़ती आबादी और शहरीकरण को देखते हुए इसके सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास के लिए यह प्राधिकरण काम करेगा. यह प्राधिकरण राजधानी क्षेत्र के लिए योजना बनाना, निवेश को बढ़ावा देना, विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों के बीच समन्वय स्थापित करना और शहर के विस्तार को सही ढंग से नियंत्रित करने का काम करेगा. मॉनसून सत्र में कई अन्य ऐसे संशोधन विधेयक पारित हुए हैं जो आने वाले वक्त में छत्तीसगढ़ के विकास और जनहित के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे. ऐसा ही एक विधेयक पेंशनर्स के लिए फंड के निर्माण को लेकर भी है, जिससे एकायक सरकार पर पेंशन का वित्तीय भार नहीं आएगा. वहीं इस सत्र में जनविश्वास विधेयक भी पास हुआ है. ये विधेयक राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा, इसका उद्देश्य अंग्रेजों के समय से चले आ रहे कई ऐसे कानूनों में बदलाव करना है, जो नागरिकों और कारोबारियों द्वारा की गई छोटी-मोटी गलितयों भी आपराधिक कृत्य की श्रेणी में शामिल थीं. इस विधेयक में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधान में भी संशोधन किया गया है. जिसके तहत सार्वजनिक स्थल पर शराब के उपभोग के मामले में पहली बार सिर्फ जुर्माना और इसकी पुनरावृत्ति के मामले में जुर्माना और कारावास का प्रावधान किया गया है. बाईट- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top