Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001

जैसलमेर में कांग्रेस की प्रार्थना सभा: हरीश चौधरी ने भाजपा पर साधा निशाना!

SDShankar Dan
Jul 19, 2025 13:09:10
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोटर-शंकर दान जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर आयोजित हुई कांग्रेस की सर्वधर्म प्रार्थना सभा, गांधीधुन संकीर्तन, सेवधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन हरीश चौधरी ने भाजपा पर साधा निशाना जैसलमेर बाड़मेर में बासनपीर घटना को बताया चिंताजनक जैसलमेर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्यप्रदेश प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी व जैसलमेर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल शनिवार को जैसलमेर के बासनपीर आने वाले थे। लेकिन बासनपीर में धारा 163 लागू होने के कारण किसी भी बाहरी व्यक्ति को बासनपीर गांव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया। उसके बाद लोहड़ीसर तालाब के पास कांग्रेस की ये सभा आयोजित की गई। इस दौरान हरीश चौधरी के साथ ही बाड़मेर-जैसलमेर बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद,जैसलमेर पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव सहित कांग्रेस के नेताओ ने सभा में शिरकत की और जनता को सम्बोधित किया। हरीश चौधरी ने बताया कि 'जिस तरह से हमारे थार के इस भाईचारे व अपणायत में जहर को घोला जा रहा है व इस इलाके में जिनके द्वारा नफरत फैलाई है हम यहां मोहब्बत की दुकान लगाने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ताधारी लोगों के द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर जिस तरह से भेदभाव पूर्ण और एकतरफा माहौल बनाया जा रहा है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।' उन्होंने कहा कि 'थार के लोग अपणायत में विश्वास रखते हैं। लेकिन जिन्होंने नफरत, जहर फैलाने का कार्य किया, वह सही नहीं है। सम्बोधन के बाद वहां गांधी रामधुन संकीर्तन, सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इस दौरान हरीश चौधरी ने भाजपा के साथ ही पोकरण विधायक महन्त प्रताप पुरी पर भी जमकर आरोप लगाए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने धारा 163 के कारण बासनपीर में इस कार्यक्रम को लेकर रोक लगाई थी। जिसके बाद ये कार्यक्रम लोरडीसर तालाब के पास आयोजित हुआ। जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। बाईट- हरीश चौधरी- मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी Shankar Dan Zee Media Jaisalmer 9799069952 7014502021
11
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top