Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran842001

सिविल सर्जन का गुस्सा: अस्पताल में बाइकें गिराने का वीडियो हुआ वायरल!

RSRAKESH SINGH
Jul 20, 2025 07:32:34
Chapra, Bihar
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन ने गुस्से में बाइक को पटका ;इमरजेंसी वार्ड के सामने खड़े बाइक से गाड़ी निकालने में हुई परेशानी तो भड़के सीएसवीडियो वायरल छपरा के सदर अस्पताल परिसर में एक बार फिर सिविल सर्जन सागर दुलाल सिंह अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गुस्से में आकर सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों को एक-एक कर धक्का देते हुए जमीन पर गिराते नजर आ रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल परिसर के मातृ-शिशु अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के सामने का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार के शाम को सिविल सर्जन सागर दुलाल सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से ऑफिस जा रहे थे। इसी दौरान अस्पताल परिसर में इमरजेंसी के सामने खड़ी दोपहिया वाहनों और एक एंबुलेंस के बीच उनकी गाड़ी फंस गई। रास्ता जाम होने से नाराज सिविल सर्जन अपनी गाड़ी से उतरे और गुस्से में आकर वहां खड़ी बाइकों को एक-एक कर धक्का दे कर गिरा दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सिविल सर्जन बिना कुछ कहे गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही लोगों में सिविल सर्जन के इस व्यवहार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। कुछ लोग इसे एक जिम्मेदार पदाधिकारी द्वारा अनुचित आचरण बता रहे हैं, तो कुछ इसे अस्पताल परिसर में बेतरतीब पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं। अस्पताल प्रबंधक नव ने इस संबंध में कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इमरजेंसी के सामने मरीजों के परिजन अक्सर बेतरतीब तरीके से बाइक खड़ी कर देते हैं, जिससे रास्ता जाम की स्थिति बन जाती है। BYTE_प्रत्यक्षदर्शी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top