Back
बाणसागर डैम के गेट खुलने से मवेशी फंसे, ग्रामीणों में हड़कंप!
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 20, 2025 05:33:57
Shahdol, Madhya Pradesh
ब्रेकिंग
शहडोल‐ बाणसागर डैम के गेट खुलने से ग्राम सुखाड़ के पास सोन नदी के टापू में दो दर्जन से अधिक मवेशी फंसे।
ग्रामीणों के अनुसार, बीते तीन-चार दिनों से मवेशी टापू व नदी के बीच में फंसे हुए हैं।
स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र पटेल ने SDM को दी जानकारी और डैम गेट बंद करने की मांग की।
हालात गंभीर, प्रशासन से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन की मांग।
बाइट 01-पुष्पेंद्र पटेल,स्थानीय निवासी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 20, 2025 10:30:51Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना परिसर से नशामुक्ति मोबाइल वैन को थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल प्रभाग एवं भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से चल रहे नशामुक्ति अभियान का हिस्सा है, जो 19 से 24 जुलाई तक चलेगा। वैन बेगूं व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करेगी और जीवनशैली में बदलाव का संदेश देगी। अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और समाज में सकारात्मक चेतना फैलाना है।
0
Share
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 20, 2025 10:30:33Noida, Uttar Pradesh:
zee news का धन्यवाद करता हु की उन्होंने इस मामले को प्रमुखता से उठाया
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर का 83वां अधिष्ठापन समारोह मर्चेंट चेंबर सभागार सिविल लाइन में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी अंतरराष्ट्रीय निदेशक रो. टी.आर.सुब्रमण्यम मुंबई से और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.सज्जन गोयनका, पूर्व मंडल अध्यक्ष रो. डी.सी शुक्ला जी एवं रो. जसबीर सिंह भाटिया उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ शिव आराधना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम का संचालन रो.संजय गुप्ता द्वारा किया गया एवं धन्यवाद रो. मुकुल टंडन द्वारा दिया गया।
अधिष्ठापन समारोह में गौरव अग्रवाल जैन ने आगामी अध्यक्ष का एवं संजय मेहरोत्रा ने आगामी सचिव का कार्य दायित्व ग्रहण किया।
2
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 20, 2025 10:06:53Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के बड़ाबम चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के साथ खंडवा एडिशनल महेंद्र तारनेकर खंडवा सीएसपी एवं तमाम अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
3
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 20, 2025 10:05:41Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
यात्री बस के नीचे आया बाइक सवार युवक।
बस के टायर के निचे आ जाने से बाइक सवार की हुई मौके पर मौत
मध्यप्रदेश के बैढन से अम्बिकापुर जा रही थी बस
घटना में बाद बस के चालक व कंडक्टर बस छोड़कर मौके से हुए फरार,तलास में जुटी है पुलिस
बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के तुगवा गांव के चेक पोस्ट की घटना।
कोगवार गांव का रहने वाला था मृतक युवक
घटना की जांच में जुटी है बलंगी पुलिस
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 20, 2025 10:05:35Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- इलाके में बिजली समस्या को लेकर किया चक्का जाम
- देर रात से नहीं है बिजली एन के जे इलाके के लोग है आक्रोशित
- रोशन नगर की कई महिलाएं बच्चे युवा सड़कों पर उतरे
- इसके में लगा ट्रांसफार्मर बार बार जलने से घटों बिजली इलाके में नहीं रहती
- बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
- मौके पर पहुंची एन के जे पुलिस
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 20, 2025 10:05:25Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर अखिल भारतीय सात दिनों के किन्नर महासम्मेलन का हुआ समापन नाचते गाते हुए निकाली गई शोभायात्रा
देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी रही आयोजक
अनूपपुर पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी ने जीते जी किया अपना मृत्युभोज
देशभर से करीब 2000 किन्नर हुए शामिल
नाचते गाते झूमते निकली शोभायात्रा
स्लग
शोभायात्रा
एंकर
अनूपपुर जिले में सात दिवसीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश भर के 2 हजार से भी ज्यादा किन्नर शामिल हुए सातवें दिन नगर में निकाली गई शोभायात्रा और सर पर कलश लेकर किन्नर समाज के लोग दुर्गा मंदिर से शुरू कर अन्य पूजन स्थलों में पहुंचकर प्रणाम किया और देश और देश के लोगों की भलाई के लिए भगवान से मनोकामना की नगर के लोगों ने भी शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी ने जीते जी किया अपना मृत्युभोज शबनम मौसी ने कहा यह किन्नरों के जीवन का हिस्सा हैं कुछ किन्नर अपने जीवनकाल में ही मृत्युभोज का आयोजन करते है क्योंकि किन्नरों के कोई संतान तो होती नहीं हैं इसीलिए मृत्यु से पूर्व रोटी समारोह (मृत्युभोज) कर यह परंपरा निभाई जाती हैं
वी ओ 01
इस आयोजन के दौरान बहुचरा माता यानि कि किन्नरों की देवी पूजा अर्चना की गई नगर वासियों ने फूल बरसाकर किन्नरों का स्वागत किया यह बहुचरा माता को समर्पित एक परंपरा है आपको बता दे यह एक ऐसी परंपरा है जो आमतौर पर किसी किन्नर समाज के सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद निभाई जाती है लेकिन कई किन्नर इसे अपने जीवनकाल में ही पूरा कर लेते है ताकि समाज में अपनी एक पहचान छोड़ सके
बाइट 01
शबनम मौसी
पूर्व विधायक आयोजक
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 20, 2025 10:05:19Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के मंगलौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। प्रेम प्रसंग से नाराज एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को गंगनहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। इस ऑनर किलिंग की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था। वह अपनी बेटी को मंगलौर की गंगनहर पर लेकर पहुंचा और उसे धक्का दे दिया। यह पूरी घटना वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने देख ली। कांवड़ियों ने बिना देरी किए आरोपी पिता को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इधर घटना के कुछ घंटों बाद मोहम्मदपुर झाल के पास से युवती का शव बरामद कर लिया गया। मृतका की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस इस ऑनर किलिंग मामले में पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 10:05:09Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता.... थाना अलीगंज पुलिस ने 27 किलो गांजे के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार,
अलीगंज क्षेत्र सहित अन्य जनपदों में भी करते थे गांजे की सप्लाई,
ओडिशा से लाकर एटा में फैलाते थे नशे का जाल,
पुलिस ने अलीगंज थाना क्षेत्र से की नशा तस्करो की गिरफ़्तारी,
कोतवाली अलीगंज क्षेत्र का पूरा मामला।
बाइट - नितेश गर्ग (सीओ अलीगंज)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
PPPoonam Purohit
FollowJul 20, 2025 10:04:59Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी -
ऑटो हटाने के विवाद में युवक से सामूहिक मारपीट, होटल में घुसकर निकाला बाहर, वीडियो आया सामने
शिवपुरी शहर के ग्वालियर बायपास पर शनिवार शाम ऑटो हटाने की बात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक ऑटो चालक के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों ने न सिर्फ जमकर मारपीट की, बल्कि वह जान बचाने होटल में घुसा तो हमलावर भीतर घुसकर उसे बाहर खींच लाए और सड़क पर सार्वजनिक रूप से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 20, 2025 10:04:45Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
बैवाण पर पत्थर बाजी के मामले के 10 माह बाद निज धाम पहुंचे पीताम्बर राय श्याम।
जहाजपुर 14 सितंबर 2024 को जलझूलनी एकादशी पर किले स्थित पीतांबर राय श्याम कि बैवाण पर जामा मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी के मामले में हुए विवाद के 10 माह बाद आज पीतांबर राय श्याम पहुंचेंगे निज धाम।
वही पीतांबर राय संघर्ष समिति जिला कलेक्टर जसमित संधू के बीच हुई वार्ता में संघर्ष समिति को आश्वासन दिलाया गया जिसके बाद संघर्ष समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिलाया कि जल्द ही पीतांबरकिले स्थित पीतांबर राय श्याम के मंदिर के बैवाण को निज धाम पहुंचाया जाएगा।
वही कल्याण राय मंदिर से विधायक गोपीचंद मीणा, अध्यक्ष नरेश मीणा उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, तहसीलदार रवि कुमार मीणा व संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओ व नगर के प्रबुद्ध जनों ने भगवान पीतांबर राय श्याम की कल्याण राय मंदिर पर आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। वही शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वह प्रत्येक मंदिर पर भगवान पीतांबर राय श्याम की आरती कर अगवानी की गई।
वही आज कल्याण राय मंदिर से पीतांबर राय श्याम का बैवाण व कल्याण राय मंदिर का बैवाण नगर के मुख्य मार्गो घास भेरू चौराहा, नो चौक, सदर बाजार, खटीक मोहल्ला, माली मोहल्ला, बस स्टैंड होते हुए जामा मस्जिद रोड से किले पर पहुंचा जहां भगवान पीतांबर राय श्याम की महाआरती की गई। बाद भगवान को विराजमान किया गया।
इस दौरान पुलिस में प्रशासनिक अधिकारियों की माकुल व्यवस्थाएं रही नगर में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात रहा जुलूस के दौरान भी कहीं आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे बैवाण यात्रा के दौरान शक्करगढ़ पण्डेर, हनुमान नगर, काछोला, शाहपुरा, पारोली सहित कहीं थानों का जाप्ता जुलूस के दौरान तैनात रहा।
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 20, 2025 10:04:39New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- पंचायत चुनाव वोटिंग का दिन नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में झोंकी अपनी पूरी ताकत।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर टिहरी में प्रत्याशियों ने गांव गांव घर घर जाकर जनसंपर्क के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है,महिला प्रत्याशी जहां महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के साथ ही उन्हें मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के बीच का रही है तो युवा प्रत्याशी बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों के बीच का रहे है, चाह गडोलिया से बीजेपी प्रत्याशी कंचन गुनसोला का कहना है कि आज भी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय नहीं है जिससे सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशानी होती है वही जोलगी से कांग्रेस युवा प्रत्याशी विक्रम गुसाई का कहना है कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और अब भू माफियाओं के आने से भी गांव के गांव खाली हो रहे है जिसके लिए हमें आगे आना होगा और एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की जरूरत है।
Byte-1- कंचन गुनसोला,प्रत्याशी।
Byte-2- विक्रम गुसाई,प्रत्याशी।
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 20, 2025 10:04:30Kanpur, Uttar Pradesh:
गोंडा- भारत नेपाल सीमा पर फर्जी परमिट बसों पर बढ़ी सख्ती, शासन के निर्देश पर देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में जांच शुरू, चारों जिलों के आरटीओ को जांच कर कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश, भारत नेपाल सीमा पर फर्जी परमिट के जरिए अंतरराष्ट्रीय बस संचालन का मामला आया था सामने, फर्जी परमिट की आड़ में संचालित हो रही गोंडा, बलरामपुर,बहराइच और श्रावस्ती जिलों में बसों पर कार्रवाई के निर्देश, गोंडा देवीपाटन मंडल के संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आरके सरोज ने दिए कार्रवाई के निर्देश।
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 20, 2025 10:04:21Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा
सेंटर- बांदा
Info - बांदा में 2 तेज रफ्तार भाइको में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई है तो वहीं एक की हालत गंभीर है घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना मटौंध थाना क्षेत्र के खैराडा जंक्शन के पास की है जहां पर राहुल नाम का 22 वर्षीय युवक बांदा से खैराडा वापस जा रहा था तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है वहीं दूसरे बाइक सवारी युवक की हालत नाजुक है सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है।
बाइट -अजय (मृतक का परिजन)
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 20, 2025 10:04:14Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
ZEE न्यूज़ की खबर का असर, वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ़ लेजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान का मैच कैंसिल, शहीद परिवार ने दिया धन्यवाद।
Anchor :- ZEE न्यूज़ की बड़ी मुहिम का असर हुआ, जहां इंग्लैंड में हो रही वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ़ लेजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान का आज होने वाला मैच कैंसिल हो गया। ZEE NEWS के प्रमुखता से खबर दिखने के बाद देश के बड़े नेता और आम लोग साथ जुड़े।
V.O. :- बता दें कि आजमगढ़ जिले के ग्राम नत्थुपुर शहीद अंजान के रहने वाले राम समुझ यादव 1999 में कारगिल युद्ध में 30 अगस्त को शहीद हो गए थे। कारगिल शहीद की याद में गांव में उनकी प्रतिमा भी लगाई गई है, जहां पर प्रतिवर्ष शहीद की स्मृति में एक बड़े मेले का भी आयोजन किया जाता है। शहीद रामसमुझ के भाई प्रमोद ने बताया कि पहले तो इस खबर को लेकर Zee News का धन्यवाद और सरकार का भी। उन्होंने कहा कि हमारे देश का जवान, सैनिक जहां पाकिस्तान से लड़ाई लड़ रहे हो, चाहे वह कारगिल युद्ध रहा रहो, पहलगाम का मामला रहा हो, ऐसे में गद्दार पाकिस्तान से किसी प्रकार का मैच नहीं होना चाहिए, यह शहीदों का अपमान है। पाकिस्तान के हर कार्यक्रम का बहिष्कार करना चाहिए।
Bite :- प्रमोद कुमार यादव, कारगिल शहीद रामसमुझ के भाई
0
Share
Report