Back
जांजगीर चांपा में बस-बाइक टक्कर, पति की हालत गंभीर!
JKJitendra Kanwar
FollowJul 19, 2025 09:35:50
Chhattisgarh
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
बस से टकराया बाइक,
बाइक में थे पति पत्नी सवार पति का हालत गंभीर,,
जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,,
राछा नवागढ़ चौक की है घटना,,
एक्सीडेंट का घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद,,
पूर्व में भी इसी जगह यही बस को ट्रक ने मारी थी जोरदार टक्कर बाल बाल बचे थे सवारी दर्जनों भर हुए थे घायल,,
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 19, 2025 14:36:51Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOT- गढ़वा जिले मे इनदिनों सर्पदंश की घटना बढ़ने से लोगो मे डर का माहौल ग्रामीण क्षेत्रो मे बना हुआ है। जिले के धुरकी थाना क्षेत्र सर्पदंश की घटना से दो बच्चो की मौत हो जाने से पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई। जिले मे अबतक दो माह मे 80 मामले सामने आए है।
गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के गनीयारी कला उर्फ पाटपानी कोरहटी टोला में नरेश भुईयां का 8 वर्षय पुत्र कृष्ण कुमार का मृत्यु सर्फ दंश से एवं दुसरा ग्राम टाटीदीरी निवाशी बिनु कुमारी पिता अखिलेश भुईया उम्र 12 वर्ष की मृत्यु घर के जमीन पर सोने से सर्प को डसने से हो गया है।
जिला में सांप काटने के मामले में बेतहाशा वृद्धि देखने की मिल रही है। हर दिन अलग-अलग प्रखंडो से सदर अस्पताल में दो माह में 76 मरीज की संख्या में सर्पदंश के मरीज सदर अस्पताल से इलाज कराकर स्वास्थ होकर घर चले गए। सदर अस्पताल में बढ़ते मरीज की संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारियों को अलर्ट कराया है। कहा है कि सांप काटने के इलाज़ को लेकर अलर्ट रहें। अपने-अपने क्षेत्र में खासकर जलजमाव वाले इलाके को लोगों को सतर्क करें। अगर सर्पदंश के केस उनके क्षेत्र में आते हैं तो फौरन प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल में भेजें। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सी एच सी में होना अनिवार्य है। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। गम्भीर मामलों में तो किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सदर अस्पताल में अभी सर्पदंश के 4 मरीज भर्ती हैं। लगातार बारिश और जलजमाव के कारण सर्पदंश का मामला बढ़ता जा रहा है। इससे लोग काफी भयभीत हो चुके है। बताया जा रहा है कि अब तक जिला के कई गांव मेराल, रमना, डंडा, भवनाथपुर, केतार, धुरकी, बंशीधर नगर, मझिआंव, भंडरिया, बरगड के गांव से सर्पदंश के सैकड़ो से ऊपर केस सदर अस्पताल पहुंचे हैं। जबकि अब तक इस वर्ष में 2 मरीजो की मौत अस्पताल पहुँचने के दौरान रास्ते मे हो गयी है। इधर, सदर अस्पताल की चिक्तसाकर्मी बताया कि सर्पदंश के मामले में बीते 2 महीने के भीतर काफी केस आये हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया है।
Byte - सरिता,मृतक की बहन /लक्ष्मण यादव,विधायक प्रतिनिधि
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 19, 2025 14:36:36Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अगर आपके घर में भी मासूम बच्चे हैं तो अलीगढ़ से आई ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है
CLOSE PTC- घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है...ऐसे में जी मीडिया पर आपसे अपील करता है कि घर में छोटे बच्चों की हरकतों पर जरूर नजर रखिए...
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 19, 2025 14:36:27Azamgarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- आजमगढ़ में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
CLOSE PTC- तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं इस मामले में अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक सफाई देते नजर आये।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 14:36:21Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जहां एक ओर पति पर मुस्कान और सोनम की क्रूरता ने समाज को झकझोर दिया था...वहीं आशा की कहानी पति-पत्नी के बिगड़ते रिश्तों में उम्मीद की किरण बनकर उभरी है
CLOSE PTC- आशा का ये संघर्ष समाज को संदेश रहा है कि प्रेम और आस्था अभी भी जिंदा है
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 19, 2025 14:36:14Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 19/7/2025
OPEN PTC- संभल में बुलडोजर के खौफ के चलते मस्जिद कमेटी ने खुद से अवैध मस्जिद को तोड़ा है
CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि सरकारी सड़क पर 6 फीट से अधिक कब्जा कर अवैध मस्जिद बनाई गई थी
पीटीसी सुनील सिंह
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 19, 2025 14:36:09Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- सावन का पावन महीना चल रहा है ओर भोले बाबा के भक्त अनोखे तरिके से अनोखी ओर सुन्दर कांवड़ लेकर अपने अपने शिवाल्यो की ओर बढ़ रहे हैं वहीं दिल्ली के कांडियो की एक टोली हरिद्वार से अनोखी ओर मनमोहित कांवड़ लेकर चले है इस कांवड़ में गौमाता की प्रतिमा को रथ पर विराजमान किया है | ये कांवड़िये गंगाजल को प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर पीएम को भेंट करेंगे |
दरअसल आपको बता दें कि हरियाणा पानीपत हाई कोर्ट अधिवक्ता नवीन के नेतृत्व में एक टीम ने गौ माता की रक्षा के लिए जनपद पानीपत के तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में अधिवक्ता नवीन कुमार के नेतृत्व में हर की पौड़ी हरिद्वार से प्रधानमंत्री आवास,दिल्ली तक यह पैदल कांवड़ यात्रा शुरू की गई है। 16 जुलाई को शुरू हुई इस यात्रा में गाय माता की प्रतिमा को विशेष रथ पर विराजमान किया गया है,और कांवड़िए गंगाजल के साथ पैदल चल रहे हैं।वही काँवडिओ ने बताया कि उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 23 जुलाई,महाशिवरात्रि के दिन गंगाजल भेंट कर राष्ट्रीय गौ सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग करना है। उन्होंने कहा कि देश में गायों की स्थिति चिंताजनक है। गौशालाओं में न उचित चिकित्सा है, न आहार की समुचित व्यवस्था। यह यात्रा उसी चेतना और समाधान की मांग का प्रतीक है। इस अभियान में हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र नेता आशु मलिक भी शामिल हुए हैं। उन्होंने इसे एक प्रेरणादायक मुहिम बताते हुए इसे अपना समर्थन दिया और यात्रा का हिस्सा बने। यात्रा बड़ौत- बुढ़ाना मार्ग से होते हुए दिल्ली की ओर बढ़ रही है। कांवड़िए इस संकल्प के साथ चल रहे हैं कि केवल भोलेनाथ की पूजा ही नहीं,बल्कि गौमाता की रक्षा भी धर्म है।देखिए जी मीडिया कुलदीप चौहान की रिपोर्ट
टीटी रिपोर्टर कुलदीप चौहान
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 19, 2025 14:35:38Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-चोपानकी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice
भिवाड़ी के चोपानकी थाना अंतर्गत हैदराबाद के एक जेसीबी व्यापारी का टटलू काटने का मामला सामने आया। जहां हैदराबाद के रहने वाले उपेंद्र से उसके पुराने जेसीबी ड्राइवर ने संपर्क किया और मेवात में सस्ती जेसीबी होने की बोलकर उसे चोपानकी के गंधौला में बुलाकर उसके पास रखे 5 लाख 70 हजार रुपए लुट लिए। पीड़ित उपेंद्र ने बताया कि उसका तेलगाना में जेसीबी का व्यवसाय है, उसके पास शाकिर नाम का एक ड्राइवर काम करता था, शाकिर ने पीड़ित से अपने गांव में आकर संपर्क किया और सस्ती जेसीबी का लालच देकर उसे नगद राशि लेकर बुला लिया, वही शाकिर ने अपने साथियों की मदद से पीड़ित के साथ लुट की वारदात को अंजाम दिया, वही थानाधिकारी नाथूलाल की माने तो पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
बाइट. उपेंद्र पीड़ित
बाइट. नाथूलाल थानाधिकारी।
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 19, 2025 14:35:32Barmer, Rajasthan:
जैसलमेर के बासनपीर में बीते दिनों हुए घटनाक्रम की तपिश अभी शांत नहीं हुई है। छतरियों के निर्माण कार्य को पुलिस सुरक्षा में पूरा किया गया, लेकिन इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने वहां पहुँचकर "मुहब्बत की दुकान" के नाम पर राजनीतिक प्रदर्शन किया। प्रशासन ने संभावित तनाव को देखते हुए पहले ही BNS की धारा 163 लागू कर दी थी, जिससे बड़ी सभा पर नियंत्रण रखा जा सके।
अब यह पूरा घटनाक्रम विवादों में घिरता नजर आ रहा है। भाजपा ने इस कार्यक्रम को देशविरोधी और भड़काऊ बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा का दावा है कि सभा के दौरान "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाए गए और पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी को अपमानित करते हुए उन पर हमला करने जैसे बयान दिए गए।
शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे और पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने इन मुद्दों पर पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल स्थानीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय महत्व का है और इसकी जानकारी प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है, जिससे सच्चाई सामने लाई जा सके।
0
Share
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 19, 2025 14:34:01Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- स्कूल बंद करा दिया जाए और कावड़ के लिए इंतजाम कर दिया जाए,इससे देश का विकास नही होना है- जयप्रकाश अंचल, सपा विधायक
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-19-07-2025
एंकर- पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदानंद अंचल के 78वें जन्मदिन पर सपा कार्यालय पहुंचे बैरिया विधानसभा के सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने योगी सरकार पर कावड़ यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा। सपा विधायक का कहना है कि स्कूल बंद कर दिए जाने और कावड़ यात्रा के लिए इंतजाम करने से देश का उत्थान और प्रदेश का विकास नहीं होना है।
यह आस्था की चीज है। जो हिंदू धर्म में पैदा हुआ है वह अपने देवी देवता मंदिर मस्जिद को जानता है। जो इस्लाम धर्म में पैदा हुआ है वो बखूबी जानते है कि हमे नमाज पढ़ना कि नहीं पढ़ना हमें रोजा रखना है की ईदगाह पर जाना है ।
कावड़ यात्रा की तैयारी के लिए धन्यवाद लेकिन संस्थानों को बंद करके सिर्फ केंद्रित हो जाना अच्छी बात नहीं है। सरकार को शिक्षा रोजगार अस्पतालों में दवाइयां का इंतजाम के बारे में भी सोचना होगा और उन्हें धार्मिक स्थानो के उत्थान के बारे में भी सोचना होगा। हम लोग हिंदू हैं हम लोग धर्म विरोधी नहीं हैं। अगर एक विद्यालय बंद होता है तो हजारों नौजवान शिक्षा से वंचित होंगे।
बाईट- जयप्रकाश अंचल, सपा विधायक
1
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 19, 2025 14:33:25Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बेलगड़िया आंगनबाड़ी के लिए चिह्नित जमीन, नया प्राथमिक विद्यालय झरिया विहार बेलगड़िया, स्वास्थ्य उप केंद्र ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय साथ ही आरएसपी कॉलेज, बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत निर्मित तालाब, पार्क निर्माण के लिए चिह्नित भूमि, मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए चिह्नित भूमि, मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट समेत अन्य परिसरों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव ने छात्राओं से बात उन्होंने बेलगड़िया में पौधारोपण भी किया। बैलगाड़ियां भ्रमण करने के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि बेलगड़िया के लोगों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। बहुत जल्द इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात के लिए जल्द ई - रिक्शा चलाए जाएंगे। धनबाद आना-जाना सरल बनाने के लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक बस चलाने का भी वृहद प्लान तैयार किया गया है। वहीं रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान पर मुख्य सचिव ने कहा कि भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों का सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास इसकी प्राथमिकता है। रिवाइज्ड प्लान में कई नई चीजों को समायोजित कर लोगों की समस्या का समाधान किया गया है।
बाइट --- अलका तिवारी मुख्य सचिव झारखंड
बाइट --- राजू निषाद , विस्थापित
बाइट --- सावित्री देवी , विस्थापित
बाइट --- मुकेश कुमार केशरी , विस्थापित
0
Share
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 19, 2025 14:33:07Godda, Jharkhand:
पिछले 8-10 दिनों से महागामा में सरकारी नलों में पानी नहीं आ रहा था ।करीब हजारों की आबादी पानी से मरहूम थी।
शिकायतों के बाद आज
झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह पहुंची महागामा के PHED कार्यालय पहुंच गई।
वहां की स्थिति को देखकर बिफर पड़ी।जीर्ण शीर्ण से टेबल पर बैठ गई और खूब फटकारा।
मंत्री के कार्यालय में पहुंचने की खबर सुनकर अधिकारी दौड़े दौड़े पहुंचे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी भी पहुंच गए जाने का असर यह हुआ है की खराब समरसेबल की युद्ध स्तर पर मरम्मत की जा रही है और बिजली के टूटे तारों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
बताते चले कि महागामा मंत्री श्रीमती सिंह का गृह क्षेत्र भी है।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 19, 2025 14:32:57Bareilly, Uttar Pradesh:
ये नेशनल चैनल के लिये इनपुट है
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....यशवीर महाराज के फूलों वालों की तलाशी और उनके नाम जानने को किए दिए गए बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यशवीर महाराज एक धार्मिक व्यक्ति हैं और उनको इस तरह की अधर्मियों वाली बातें नहीं करनी चाहिए उन्होंने कहा कि यशवीर महाराज वही महाराज हैं जिन्होंने कांवरियों को लेकर अनाप-शनाप बयान देकर सुर्खियां बटोरी पिछले साल इन्होंने नेम प्लेट को लेकर बवाल फैलाया और अब इस बार दुकानदारों के कपड़े तक उतरवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी मौलाना के मुताबिक कोई भी धर्म नफरत फैलाने की अनुमति नहीं देता है और उन्होंने यह भी कहा कि तमाम ऐसी दरगाह है और उर्स हैं जिसमें गैर मुस्लिम भी दुकान लगाते हैं लेकिन उनको वहां दुकान लगाने पर कोई भी पाबंदी नहीं है उन्होंने यशवीर महाराज को मशवरा देते हुए कहा कि वह एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और वह धर्म के मार्ग पर लोगों को लाइन ना कि नफरत फैलाने का काम करें
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 19, 2025 14:32:39Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....कावड़ियों के रूट पर मस्जिदों पर ट्रिपल से ढकने के मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा की मस्जिदों को ढकना एक अच्छी पहल है क्योंकि कांवड़ियों के भेष में कुछ आज सामाजिक तत्व भी उनके साथ चलते हैं जिनकी जरा सी करतूत माहौल को बिगाड़ सकती है इसलिए मस्जिद को उठाने उन्होंने बिल्कुल सही बताया साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब मस्जिदों को ढका गया है होली पर भी मस्जिदों को रंगों से बचने के लिए ढाका गया था ताकि माहौल को अगर कोई बिगाड़ना चाहे तो भी अशांति ना फैले
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 19, 2025 14:32:27Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग....
एटा में शिक्षामित्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,
प्रथमिक विद्यालय में मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप,
मृतक महिपाल स्कूल की खिड़की कर रहे थे बंद,
विद्यालय में अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
थाना मलावन क्षेत्र के विरामपुर गांव का मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 19, 2025 14:32:21Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 19- 07-2025
स्थान: गोरखपुर
गोरखपुर से गायब नाबालिग किशोरी को खोजने के लिए परेशान पिता को दरोगा ने ट्रेन से मुम्बई भेज दिया, दरोगा बोले- मैं हवाई जहाज से मुम्बई आता हूं।
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। वह 7 जुलाई को घर से छोला-भटूरा खाने के लिए निकली और लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर नही मिली परिजनों की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने 10 जुलाई को केस दर्ज कर जांच शुरू की तो मुंबई में किशोरी की लोकेशन मिली। आरोप है कि इंस्टाग्राम के जरिये बातचीत के बाद पुलिस ने पिता को मुंबई के पनवेल का एक पता लिखकर मुम्बई भेज दिया। पिता का आरोप है कि दरोगा ने कहा कि तुम ट्रेन से पहुंचकर किशोरी को खोजो, हम हवाई जहाज से आएंगे। पिता एक रिश्तेदार के साथ मुंबई में दो दिन तक अपनी पुत्री की तलाश में दरदर भटकता रहा लेकिन पुत्री नही मिली वहीं रामगढ़ताल थाने के दरोगा जी भी मुम्बई नहीं पहुंचे।
गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र का मूल निवासी एक चौहान परिवार रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहता है। दम्पत्ति फुटपाथ पर ही रोजीरोटी के लिए एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं।
बाईट अजय चौहान, पिता।
बाईट: पीड़ित पिता अजय चौहान ने बताया कि बिटिया अन्नू 7 जुलाई को घर से गायब हुई थी दो दिन खोजने के बाद हमने रामगढ़ताल थाने में 10 जुलाई को किशोरी के अपहरण का केस दर्ज कराया था । केस दर्ज होने के तीन दिन बाद 13 जुलाई को आजाद नगर पुलिस चौकी से दरोगा राजवंश सिंह का फोन आया। उनके बुलाने पर जब हम पुलिस चौकी पर गए। तो दरोगा ने बताया कि किशोरी की लोकेशन मुम्बई के पनवेल में मिली है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये बेटी अन्नू से हमारी बात भी कराई। हमने जब बेटी से पूछा कि कहां हो तो वह बोली पता नहीं। कैसे पहुंची इस पर उसने कोई जवाब नही दिया और फोन कट गया। पिता का आरोप है कि दरोगा जी ने समय गंवाए बिना ही हमको तत्काल मुंबई पहुंचने को कहा था। और बोला कि वह पीछे से हवाई जहाज से मुम्बई आएंगे। पीड़ित पिता अपने रिश्तदार के साथ 13 जुलाई को ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। इनके पास ज्यादा रुपये भी नहीं थे। पत्नी के पास रखे 16 हजार रुपये लेकर गए थे। वहां पनवेल पहुंचकर बेटी की तलाश की। वहां रेलवे स्टेशन के आसपास और सड़क किनारे फुटपाथ पर ही पूरी रात गुजारी। वहां 11 हजार रुपये खर्च हो गए। बेटी नहीं मिली तो वह निराश होकर वापस गोरखपुर लौट आए। मगर रामगढ़ताल थाने की पुलिस मदद के लिए मुम्बई नहीं पहुंची।
बाईट- भगवानी, मां
किशोरी की मां भगवानी ने बताया कि सात जुलाई की दोपहर करीब तीन बजे उनकी 13 वर्षीय बेटी घर के पास ही छोला-भटूरा खाने गई थी। इसके बाद वापस नहीं आई। देर तक नहीं आने पर उसकी तलाश की। कई खोजते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। परेशान माता पिता ने बेटी संग किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
जबकि इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
0
Share
Report