Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheikhpura811105

रेलवे पुलिस की बर्बरता: युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल!

RKRohit Kumar
Jul 19, 2025 18:02:03
Sheikhpura, Bihar
किऊल गया रेलखंड के शेखपुरा जंक्शन पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए रेलवे पुलिस से मदद मांगना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिसकर्मियों ने उसे स्टेशन परिसर में लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान बुधौली मोहल्ला निवासी अनिकेत कुमार महतो के रूप में की गई है। घायल अनिकेत ने बताया कि वह अपनी बहनों के साथ गया-हावड़ा एक्सप्रेस पकड़ने गया था। उनका कोच संख्या बी 2 में सीट नंबर 59 और 60 था। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही कुछ यात्रियों ने अंदर से गेट बंद कर लिया। वहां मौजूद रेलवे पुलिसकर्मियों से मदद मांगी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मदद करने से साफ इनकार कर दिया। इसी दौरान अनिकेत ने स्टेशन की भीड़भाड़ और ट्रेन में अफरातफरी का वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिस जवान द्वारा लाठी से पिटाई के बाद युवक को थाने ले जाया गया, जहां जबरन उसका वीडियो भी डिलीट करवा दिया गया। घटना के बाद युवक का रिजर्वेशन के बाद भी ट्रेन छूट गया।जिसके बाद पीड़ित इलाज करने सदर अस्पताल पहुंचा।घायल ने कहा कि पुलिस जवानों को कन्फर्म टिकट दिखाने के बाद भी पुलिस जवानों ने सहयोग नहीं किया और ट्रेन के दुर्दशा का वीडियो बनाए जाने के बाद मारपीट की घटना को अंजाम दिया।जबकि इस संबंध में राजकील रेल थाना के एएसआई ने कहा कि मारपीट की घटना नहीं की गई।युवक चलती ट्रेन में चढ़ना चाह रहा था।सुरक्षा के लिहाज से युवक को पकड़ा गया तो युवक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और उल्टे मारपीट का आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा की परीक्षा और देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कईयों की ट्रेन छूट रही है।जबकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्लेटफार्म पर तैनात रहने की बात कही है।जबकि युवक गया हावड़ा ट्रेन शेखपुरा पहुंचने के दौरान पुलिस जवान द्वारा युवक की पिटाई का किसी यात्री ने वीडियो जरूर बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वाईट - अनिकेत कुमार -घायल वाईट - सच्चिदानंद कुमार - एएसआई रेल थाना शेखपुरा।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top