Back
गहरी खाई में बुलेरो गिरी, एक की मौत और एक घायल!
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 20, 2025 13:33:27
Rudraprayag, Uttarakhand
गढ़ीधार मोटर मार्ग पर बुलेरो गिरी गहरी खाई में एक की मौत एक घायल ।
रुद्रप्रयाग गढ़ीधार मोटर मार्ग पर बौंसरी गदेरे के पास एक बुलेरों गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
गाड़ी चालक सहित दो लोग सवार थे। जिसमें एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल।
घायल को चुनाव प्रचार करने वालों खाई से निकाला अस्पताल के लिए भेजा।
दूसरे की ढूढ खोज जारी , बताया जा रहा है कि गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मौके के लिए रवाना किया गया है।
रुद्रप्रयाग- हरेन्द्र नेगी
एक्सीडैन्ट
एक की मौत एक घायल
एंकर- रूद्रप्रयाग गढ़ीधार मोटर मार्ग पर एक बुलोरा कार गहरी खाई में जा गिरी बताया जा रहा है कि गाडी सायं 3 बजकर 40 मिनट पर बौसरी गदेरे के पास गिरी जब चालक सन्जू और उसमें बैठा एक अन्य व्यक्ति देवेन्द्र दो ही लोग सवार थे ये लोग केदारनाथ से घर की ओर जा रहे थे। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के द्धारा बताया गया कि चुनाव प्रचार करने वाले लोगों ने गाडी गिरते हुए देखी और तुरन्त गहरी खाई में गये और एक घायल व्यक्ति को खाई से सडंक मार्ग तक लाये जिससे 108 की मदद से अस्पताल पहॅूचाया गया है। चालक का पता नही ंचल पाया है। गाडी काफी दूर 600मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। चालक गहरी खाई में मृत मिला तो वहीं घायल को 108 की मदद से अस्पताल लाया जा रहा है। आपदा प्रबन्धन अधिकारी द्धारा बताया गया है। कि एक की मौत् एक घायल । एनडीआरएफ को बुला दिया गया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement