Back
बोकारो का खेतको पुल: भारी वाहनों का धड़ल्ले से प्रवेश, प्रशासन की चेतावनी बेकार!
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 20, 2025 11:02:50
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो का खेतको पुल है क्षतिग्रस्त। इसमें लगभग 21 से 22 पिलर है जिसमें करीब 8 से 9 पिलर की नीव क्षतिग्रस्त हो गया है। इस क्षतिग्रस्त पुल में जिला प्रशासन के द्वारा बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए ब्रेकेडिंग किया गया था जिसे असामाजिक तत्वों के द्वारा बेरिकेटिंग को तोड़ दिया गया है। पुल के प्रवेश द्वार पर लोहे का एंगल और बोर्ड लगाया गया था। जिसपर जिला प्रशासन के द्वारा चेतावनी भरा संदेश लिखा हुआ था जिसपर जिला प्रशासन के द्वारा चेतावनी जारी किया गया था जिस एंगल को तोड़ बड़े व भारी वाहनों का धड़ल्ले से हो रहा है आवागमन।
इस पुल के क्षतिग्रस्त होने पर कभी भी घट सकती है बड़ी घटना। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कि कार्रवाई की मांग।
बताते चले कि बोकारो जिला के दामोदर नदी पर बना पेटरवार और जारंगडीह को जोड़ने वाला खेतको पुल काफी जर्जर स्थिति में है। पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए बोकारो जिला प्रशासन ने दो दिन पहले ही इस खेतको पुल पर बेरिकेटिंग किया था ताकि भारी वाहन इस पुल से होकर नहीं गुजरे। अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने इस पुल पर किया था बेरिकेटिंग लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने दो दिन पहले प्रशासन द्वारा लगाए गए बेरिकेटिंग को तोड़ दिया और भारी वाहनों का प्रवेश इस पुल पर धड़ल्ले से जारी है जो किसी हादसे को दावत दे रहा है।
ज्ञात हो कि अवैध बालू के उठाव के कारण पुल का पिलर क्रेक हो चुका है। कभी भी हादसा हो सकता है। इसको लेकर बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा के आदेशानुसार खेतको पूल में भारी वाहन पूर्ण रुप प्रतिबंधित लगाया गया है जिसको लेकर पुल के दोनों छोर ब्रेकेडिंग लगाया गया था, पर ट्रेक्टर व मालवाहक वाहन ब्रेकेडिंग को तोड़ते हुए धड़ल्ले से पुल पार कर रहे है। बताते चले कि 13 जुलाई को उपायुक्त के निर्देश पर विभाग द्वारा खेतको पुल के दोनों छोर में ब्रेकेडिंग व सूचना बोर्ड लगाया गया है जिससे बड़े एवं भारी वाहन पुल आवागमन न कर सके परन्तु इसका कोई असर नही दिख रहा है। इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पुल में लगे ब्रेकेडिंग को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है।उन्होंने कहा कि ये बेरीकेटिंग काफी कमजोर है वाहनों द्वारा ब्रेकेडिंग को तोड़ दिया गया है। भारी वाहन मौका देख पुल में पार करते है। उन्होंने कहा कि पुल में मजबूत एंगल लगाया जायेगा तभी भारी वाहन इसे तोड़ नहीं सके और पार नहीं कर सके। यदि मजबूत लौहा का एंगल नही लगाया तो भारी वाहन द्वारा पुल में आवागमन नही रुकेगा।जिला प्रशासन इस पर गम्भीरता से ले नही तो कभी भी हादसा होने की आशंका है। साथ ही प्रशासन से जबरन व नियमों का उल्लंघन करते हुए आवागमन करने वाले वाहनों पर करवाई की मांग की। स्थानीय कहते है कि बालू तस्करी को लेकर तस्कर रात को इस क्षतिग्रस्त पुल से रोजाना बालू लदे ट्रैक्टर को पार करते है। ये पुल कभी भी टूट सकता है यदि इसी तरह से भारी वाहनों का प्रवेश जारी रहा।
बाइट - परवेज आलम, स्थानीय ग्रामीण
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement