Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda208025

गोंडा में बिना मान्यता के मदरसों पर बड़ा शिकंजा, 30 से अधिक बंद!

AKAtul Kumar Yadav
Jul 19, 2025 03:35:21
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों और स्कूलों के खिलाफ डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पुलिस के माध्यम बड़ी कार्रवाई की जा रही है। अभियान चला करके लगातार बिना मान्यता चल रहे मदरसों और स्कूलों को बंद करवा करके कार्रवाई की जा रही है। गोंडा में अब तक 30 से अधिक मदरसों और स्कूलों को जिले के अलग-अलग स्थान पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जांच करके बंद कराया गया है। जिसमें 10 मदरसे और 20 स्कूल शामिल है साथ ही साथ मदरसा और स्कूल संचालक को निर्देश दिया गया है। कि अगर दोबारा बिना मान्यता के मदरसा और स्कूलों का संचालन करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी रूप से विधिक कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों को कई बार गोंडा जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस भी दिया जा चुका था। कि यह सभी अपने जरूरी कागजात पूरा करके मान्यता लेने के बाद ही मदरसों औऱ स्कूलों का संचालन करें। लेकिन इन लोगों द्वारा कोई मान्यता नहीं ली गई थी और जिला प्रशासन के नोटिस को दरकिनारे करके खुलेआम मदरसों और स्कूलों का संचालन किया जा रहा था। बच्चों की जिंदगी के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को देखते हुए गोंडा डीएम ने बिना मान्यता के चले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई कर बंद करवाने की निर्देश दिए थे। सबसे बड़ी कार्यवाही बभनजोत शिक्षा क्षेत्र में लगातार देखने को मिल रही है जहां एक के बाद एक मदरसों को बंद कराया जा रहा है। बंद कराए जा रहे मदरसों औऱ स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का बगल में स्थित परिषदीय विद्यालयों और प्राइवेट स्कूलों में उनका एडमिशन कराया जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई बर्बाद ना हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। वही गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि लगातार बिना मान्यता के चल रहे मदरसों और स्कूलों की शिकायतें मिल रही थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन वह लापरवाही कर रहे थे जिसके चलते उनका वेतन रोक दिया गया था। अब लगातार अभियान चलाकर के जिले के अलग-अलग स्थान पर बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों और मदरसों को बंद कर जा रहा है अब तक लगभग 20 से अधिक स्कूल और मदरसे बंद कराए जा चुके हैं। किसी भी दशा में बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा दोबारा अगर यह लोग मदरसों और स्कूलों का संचालन बिना मान्यता के करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइट- नेहा शर्मा-जिला अधिकारी गोंडा। Visual
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top