Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263139

प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों का बड़ा आंदोलन, रेड मार्किंग पर हंगामा!

VKVINOD KANDPAL
Jul 19, 2025 04:03:45
Haldwani, Uttarakhand
ANCHOR: रकसिया एवं कलसिया नालों पर संचालित अतिक्रमण हटाने की चरणबद्ध कार्य योजना के क्रम में, SDM हल्द्वानी के निर्देशन में संबंधित क्षेत्रों में अतिक्रमण चिह्नीकरण, भौतिक सीमांकन एवं अभिलेखीय सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। नालों की वास्तविक सीमाओं की पहचान कर अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित किया जा रहा है, देवखड़ी एवं रकसिया नालों के किनारे अतिक्रमणों की प्राथमिक पहचान की जा चुकी थी जिन पर नोटिस जारी किए गए थे। प्राप्त आपत्तियों के समाधान हेतु शिविरों का आयोजन कर मौके पर भौतिक सत्यापन किया गया। आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत भूमि अभिलेखों के आधार पर नालों की सीमाओं का मिलान करते हुए लाल निशान (Red Marking) द्वारा अतिक्रमणों को चिह्नित किया जा रहा है, रेड मार्किंग के बाद लोंगो ने प्रशासन के खिलाफ़ बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है, VO: देवखड़ी नाले में संजय नगर एवं आवास विकास क्षेत्र में 58 (पूर्व चिन्हित) अतिक्रमण की स्थलीय निरीक्षण नपाई कर मार्किंग कर दी गयी है, रकसिया नाले में बिठौरिया नंबर 1 , चंबल पुल क्षेत्र में कुल 20 चिन्हित अतिक्रमण का स्थलीय निरीक्षण कर मार्किंग कार्य किया गया है, SDM हल्द्वानी स्वयं दोनों क्षेत्रों में पहुंचे एवं सीमांकन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सटीक व पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि चिन्हित अतिक्रमणों पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह कार्यवाही पारदर्शिता, विधिक प्रक्रिया एवं जनसुनवाई की भावना के अनुरूप संपादित की जा रही है जिससे मौके पर नाले की सीमा से अवगत भी करवाया जा सके । बाइट: राहुल शाह, SDM हल्द्वानी VO: उधर रेड मार्क लगाने के विरोध में आवास विकास की जनता ने प्रशासन के खिलाफ़ उतर आयी, लोगों का कहना है की प्रशासन रेड मार्क वापस ले, लोगों ने कहा की प्रशासन 1930 के नक्शे के हिसाब से नाले की मैपिंग कर रहा है जबकि वर्तमान स्थिति कुछ और है, और अगर प्रशासन ने अपना तानाशाही पूर्ण रवैया वापस नहीं लिया तो इसके खिलाफ स्थानीय लोग किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं करेंगे, बाइट : धीरज़ जोशी, स्थानीय बाइट : पुष्पा बिष्ट, स्थानीय बाइट :....... बाइट: बीना पांडे, स्थानीय FVO : बहरहाल आपत्तियों के निस्तारण के बाद प्रशासन की कार्यवाही जारी है, अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं, अब आने वाले समय में यही देखना बाकी है की स्थानीय लोगों के विरोध के बीच क्या प्रशासन अपनी कार्यवाही को अंजाम दे पाता है,
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top