Back
प्रतापगढ़ में मां कर्मा देवी चौराहा का भूमि पूजन, विकास की नई शुरुआत!
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 20, 2025 12:34:51
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2007ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : नालों के निरीक्षण के साथ मां कर्मा देवी चौराहा निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न
एंकर/इंट्रो : नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर जहां मूलभूत ढांचे को मज़बूती देने के लिए नालों के निर्माण जैसे ऐतिहासिक विकास कार्य किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सामाजिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए मां कर्मा देवी चौराहा निर्माण जैसी पहलें भी की जा रही हैं। रविवार को राज्य सरकार के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे नालों के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद की सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर, विभागीय अधिकारी, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे। मंत्री मीणा ने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी स्वीकार नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा कि नालों का यह निर्माण कार्य न केवल जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करेगा, बल्कि शहर में आवागमन को भी सुगम बनाएगा। उन्होंने इसे शहर को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने मंत्री के सक्रिय निरीक्षण के प्रति आभार जताया और इसे जनता के प्रति उनकी जवाबदेही का प्रमाण बताया।
वहीं मंत्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ नगर परिषद द्वारा विकसित किए जा रहे मां कर्मा देवी चौराहा निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी विधिवत रूप से किया। यह चौराहा हाउसिंग बोर्ड रोड पर, धाणावार तेली साहू समाज की धर्मशाला के सामने बनाया जाएगा। नगर परिषद द्वारा इस परियोजना पर लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 15 लाख चौराहा निर्माण और 10 लाख धर्मशाला में दो नए कमरों के निर्माण पर व्यय किए जाएंगे। मंत्री मीणा ने कहा, मां कर्मा देवी चौराहा समाज की आस्था और पहचान का प्रतीक बनेगा। राज्य सरकार हर समाज के मान-सम्मान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर समाज के भामाशाहों एवं समाजसेवियों का सम्मान किया गया और नगर परिषद की ओर से की गई इस पहल के लिए आभार प्रकट किया गया।
स्पीच बाईट- हेमंत मीणा, मंत्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement