Back
भाई जान की गुंडागर्दी: सड़क पर खड़ी बाइक को हटाने पर खूनी संघर्ष!
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 09:03:01
Damoh, Madhya Pradesh
भाई जान की गुंडागर्दी, बाइक खड़ी थी बीच सड़क , हटाने को कहा तो भाई जान को आया गुस्सा और फिर हुआ खूनी संघर्ष..
एंकर/ एमपी के दमोह में फिर एक बार भाईजान की गुंडागर्दी सामने आई है जब मामूली सी बात पर भाई जान को इस कदर गुस्सा आया कि अपने और साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के तीन सदस्यों को लहूलुहान कर दिया और पीड़ित जिला अस्पताल में इलाज करा रहे है। मामला न्यू दमोह इलाके का है इस क्षेत्र में रहने वाला एक मुड़ा समाज का बच्चा सड़क से गुजर रहा था, भाईजान इस सड़क को अपनी बाइक से जाम किये हुए थे, लड़के ने निकलने के लिए रास्ता मांगा तो पहले तो उसके साथ बदसलूकी की और फिर गुस्साये भाई जान में बच्चे को पीटना शुरू कर दिया। बच्चे को पिटता देख उसके परिजन पास आये तो उन लोगो से भी बदसलूकी की गई और अब भाई जान अकेले नहीं थे बल्कि उनकी पूरी टीम हथियार लेकर आये औऱ बच्चे के परिक्नो के साथ जमकर मारपीट की। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी भाग खड़े हुए जबकि घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां तीन गंभीर घायलों को भर्ती किया गया है। जबलपुर नाका चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी के मुताबिक बीच सड़क से बाइक हटाने की कहने पर विवाद हुआ है औऱ पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात के। याद इलाके में तनाव के हालात भी बने है वहीं इस गुंडागर्दी को लेकर लोगो मे आक्रोश भी है।
बाईट- अंकुर मुड़ा ( पीड़ित दमोह)
बाईट- शकुन मुड़ा ( पीड़िता दमोह)
बाईट- प्रशीता कुर्मी ( प्रभारी जबलपुर नाका चौकी दमोह)
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArjun Devda
FollowJul 20, 2025 13:34:54Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ भिरंगी स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी में उठे धुएं से हड़कंप, चौथी बार सामने आई आग की घटना
VO1_ हरदा से खंडवा की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब मसनगांव के गेटमैन कैलाश लामकुचे ने गाड़ी से धुआं उठते देखा और तत्काल इसकी सूचना भिरंगी रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। आग लगने की आशंका को देखते हुए गेटमैन ने भोपाल कंट्रोल रूम को भी सतर्क कर दिया।
सावधानी बरतते हुए मालगाड़ी को करीब दोपहर 2:30 बजे भिरंगी रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर खड़ा किया गया। तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।
गौरतलब है कि कोयले से लदी मालगाड़ियों में आग लगने की यह अब तक की चौथी घटना है, जिसने रेलवे प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सौभाग्य से समय रहते कार्रवाई होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 20, 2025 13:34:47Satna, Madhya Pradesh:
सतना। जिले के उंचेहरा नगर में वार्ड क्रमांक 4 में स्थित वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व पार्षद महेश शर्मा के घर में शनिवार रविवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने बड़ी हिमाकत दिखाते हुए बाउंड्री कूदकर उनके परिसर में खड़ी चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया। घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। इसी का फायदा उठाकर बदमाश बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर घुसे और वाहन क्रमांक एमपी-04 वाईसी-5627 पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। आग की लपटें तेज़ी से उठीं, जिससे गाड़ी का सायरन बजने लगा और घर के लोग जग गए। आनन फानन आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आधी कार जल चुकी थी। गनीमत रही कि आग सिर्फ वाहन तक ही सीमित रही और घर या अन्य किसी जनहानि की खबर नहीं है। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिस पर उंचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पूर्व पार्षद महेश शर्मा का नगर में सामाजिक और राजनीतिक प्रभाव रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी रंजिश का परिणाम हो सकती है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 20, 2025 13:34:37Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में आयोजित रजक युवा गाडगे सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। ईडी और सीबीआई जांच को लेकर उठे सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग कभी सीबीआई की एंट्री रोकते थे, आज वही जांच की मांग कर रहे हैं।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित रजक युवा गाडगे सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक समेत कई नेता मौजूद रहे। सम्मेलन में समाज के लोगों ने सीएम का भव्य स्वागत किया...
बाइट–विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री ,छत्तीसगढ़
मीडिया से चर्चा में सीएम साय ने कहा कि विपक्ष लगातार हार से बौखला गया है। ईडी और सीबीआई जांच को लेकर उनके बयान अब हास्यास्पद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर क्या भरोसा, जो समय के अनुसार अपने विचार बदलते हैं....
बाइट–विक्रम रजक(सदस्य)
बाइट–
(आयोजन समिति)
रजक समाज द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन समाज के युवा-युवतियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से किया गया था। सम्मेलन में आत्मनिर्भरता, शिक्षा और रोजगार के अवसरों पर चर्चा हुई, जिससे समाज के युवाओं को सशक्त किया जा सके....
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 20, 2025 13:34:30Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर के बाजारों में लगातार लग रहे जाम के चलते आम लोगों को निकलना तक मुश्किल हो गया है। इस जाम के कारण लोग घंटों परेशान होते आ रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस और नगर निगम टीम ने तीन घंटे तक सबसे ज्यादा व्यवस्थित लोहिया बाजार और दाल बाजार में कार्रवाई की हैं ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर खड़े 26 लोडिंग वाहनों के चालन किए। वहीं कुछ वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई। बाजारों में कुछ दुकानों के बाहर भी काफी सामान रखा मिला। जिसे नगर निगम ने तीन ट्रक सामान को जब्त किया। कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान, थाना यातायात कंपू प्रभारी धनंजय शर्मा,थाना प्रभारी कोतवाली मोहनी वर्मा, नगर निगम के मदाखलत प्रभारी केशव सिंह चौहान आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि शहर में लग रहे जाम को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स में 12 जुलाई को यातायात सुगम बनाने पुलिस के साथ व्यापारियों की बैठक हुई थी। जिसमें लोहिया बाजार और दाल बाजार के साथ चेंबर के पदाधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक में दो बिदुओं पर चर्चा हुई थी कि सड़क के दोनों ओर लाइन के अंदर ही वाहन खड़े होंगे। वहीं सड़क पर सामान नहीं रखा जाएगा। लेकिन इन नियमों का पालन नहीं दिखा और ट्रेफिक पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस और नगर निगम ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि वहां फिर से ऐसा ना करें अगर ऐसा करते फिर से पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 20, 2025 13:34:20Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ में बुजुर्ग महिला की मौत से सनसनी फैल गई । महिला की हत्या गला रेतकर की गई है ।
अब पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर महिला की हत्या किसने की । औऱ मर्डर की वजह क्या रही ?
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 20, 2025 13:34:13Banda, Uttar Pradesh:
बांदा में घर के बाहर खेल रही बच्ची अचानक नाली में गिर गई। नाली में डूब कर बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है ।
ये घटना हर मां-बाप को सावधान करने वाली है क्यों बारिश के मौसम नदी और नाले उफान पर हैं । ऐसे बच्चों पर नजर रखना बहुत जरुरी है । ताकि कोई अनहोनी न हो सके ।
0
Share
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 20, 2025 13:34:06Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
सर्पदंश से शिक्षिका के पति की हुई मौत,
नहाने के दौरान युवक को शासकीय आवास में काटा था सांप ने,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा से पत्थलगांव किया गया था रेफर,
पत्थलगांव अस्पताल जाते वक्त रास्ते मे हुई मौत,
परिजन ने लगाया ईलाज में लापरवाही का आरोप,
कोतबा नगर पंचायत का मामला।
बाइट - डॉ. जेम्स मिंज, बीएमओ सिविल अस्पताल पत्थलगांव।
बाइट - अनिल लकड़ा, मृतक के परिजन।
0
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 20, 2025 13:33:57Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी में माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास की तिथि तय कर ली गई है ।इसको लेकर आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ,पर्यटन मंत्री राजू सिंह ,बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री मोती लाल , स्थानीय जेडीयू सासंद देवेश चन्द्र ठाकुर धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणबीर नंदन सिंह समेत सीतामढ़ी के डीएम और पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर पहुंच कर मंदिर निर्माण के लिए स्थलों का अवलोकन किया है ।इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आगामी आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से मंदिर निर्माण कार्य का आधारशिला रखेंगे ।इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को कई दिशा निर्देश जारी किए ।उन्होंने कहा कि वर्षों का सपना अब साकार हो रहा है ।सीतामढ़ी समेत पूरे देश के लोगों में माता जानकी के मंदिर निर्माण को लेकर खुशी है ।
बाइट ...नित्यानंद राय , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
बाइट ...रणबीर नंदन सिंह ,अध्यक्ष धार्मिक न्यास बोर्ड
बाइट ...राजू सिंह , पर्यटन मंत्री
बाइट ...देवेश चन्द्र ठाकुर ,जेडीयू सांसद
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 20, 2025 13:33:50Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड में स्थित श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाणा में संत चेतन दास महाराज के देवलोकगमन के 17वें दिन श्रद्धांजलि सभा, संत सम्मेलन और भंडारे का विशाल आयोजन हुआ। राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु, संत और अनुयायी यहाँ पहुंचे। इस मौके पर चेतन दास महाराज के दो प्रमुख शिष्यों – अनुजदास और रामपालदास को उत्तराधिकारी घोषित किया गया। अनुजदास को सांवलिया धाम आश्रम और रामपालदास को नृसिंहद्वारा मुंगाणा का महंत बनाया गया। चेतन दास महाराज की पावन पादुका की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसे अंत्येष्टि स्थल पर स्थापित कर भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की गई। आयोजन में सांसद सीपी जोशी, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्रद्धालु भीड़, अनुशासन और भक्ति के संगम ने आयोजन को ऐतिहासिक रूप दे दिया।
बाईट - गौरीशंकर दास......... प्रवक्ता अखाड़ा परिषद
बाईट - अर्जुनलाल जीनगर........ विधायक कपासन
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 20, 2025 13:33:42Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बच्चियों की पहचान 9 वर्षीय आचु और 11 वर्षीय हिना के रूप में हुई है। दोनों बच्चियां घर के पास ही बकरियां चराने गई थीं। इस दौरान खेलते-खेलते वे पास ही स्थित एक तालाब के किनारे पहुंच गईं, जहां फिसलन भरे किनारे से दोनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चली गईं।स्थानीय लोगों ने जब उन्हें डूबता देखा तो तुरंत बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकलवाया गया।थाना अधिकारी छोटे लाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लग रहा है, बच्चियों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बाइट:- छोटे लाल, थानाधिकारी आदर्श नगर
1
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 20, 2025 13:33:27Rudraprayag, Uttarakhand:
गढ़ीधार मोटर मार्ग पर बुलेरो गिरी गहरी खाई में एक की मौत एक घायल ।
रुद्रप्रयाग गढ़ीधार मोटर मार्ग पर बौंसरी गदेरे के पास एक बुलेरों गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
गाड़ी चालक सहित दो लोग सवार थे। जिसमें एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल।
घायल को चुनाव प्रचार करने वालों खाई से निकाला अस्पताल के लिए भेजा।
दूसरे की ढूढ खोज जारी , बताया जा रहा है कि गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मौके के लिए रवाना किया गया है।
रुद्रप्रयाग- हरेन्द्र नेगी
एक्सीडैन्ट
एक की मौत एक घायल
एंकर- रूद्रप्रयाग गढ़ीधार मोटर मार्ग पर एक बुलोरा कार गहरी खाई में जा गिरी बताया जा रहा है कि गाडी सायं 3 बजकर 40 मिनट पर बौसरी गदेरे के पास गिरी जब चालक सन्जू और उसमें बैठा एक अन्य व्यक्ति देवेन्द्र दो ही लोग सवार थे ये लोग केदारनाथ से घर की ओर जा रहे थे। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के द्धारा बताया गया कि चुनाव प्रचार करने वाले लोगों ने गाडी गिरते हुए देखी और तुरन्त गहरी खाई में गये और एक घायल व्यक्ति को खाई से सडंक मार्ग तक लाये जिससे 108 की मदद से अस्पताल पहॅूचाया गया है। चालक का पता नही ंचल पाया है। गाडी काफी दूर 600मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। चालक गहरी खाई में मृत मिला तो वहीं घायल को 108 की मदद से अस्पताल लाया जा रहा है। आपदा प्रबन्धन अधिकारी द्धारा बताया गया है। कि एक की मौत् एक घायल । एनडीआरएफ को बुला दिया गया है।
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 20, 2025 13:33:18Karauli, Rajasthan:
क्रेडिट कार्ड हैक कर 49 हजार की साइबर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली साइबर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस 2.0 अभियान के तहत क्रेडिट कार्ड हैक कर ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलग-अलग बैंकों में फर्जी आधार कार्ड, पते दर्ज कर खाते खोलता था और ठगी की रकम पेटीएम के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कर लेता था।
गिरफ्तार आरोपी अरविन्द अहिरवार (22), निवासी ग्राम महोईखुर्द, थाना सरवई, जिला छतरपुर (मध्यप्रदेश) तथा वर्तमान में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 में रह रहा था। आरोपी ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड को हैक कर 49 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए थे।
साइबर थाना अधिकारी हरी राम ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के पास 15 बैंक खाते हैं और दो खातों पर 1930 से अधिक ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। विभिन्न राज्यों से उसके खिलाफ चार साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम के सुपरविजन में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में थानाधिकारी हरीराम मीणा, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र, महिला कांस्टेबल रेनू शर्मा, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल विष्णु शामिल थे। टीम की कार्यकुशलता और विशेष रूप से रेनू शर्मा और संदीप की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर ठगी के अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 20, 2025 13:33:07Nagaur, Rajasthan:
जायल (नागौर)
HEADLINE .जायल में 36 आंगनबाड़ी केंद्र नंदघर के रूप में होंगे विकसित।
आगनबाड़ी केंद्र सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त ‘नंद घर’ के रूप में होंगे विकसित।
नन्दघर विकसित होने से बच्चों को शिक्षा और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण में मिलेगी सहायता।
एंकर .महिला बाल विकास विभाग द्वारा आगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाने की योजना के तहत जायल ब्लॉक में 36 आगनबाड़ी केंद्रों को नन्दघर के रूप में विकसित किया जा रहा है। सीडीपीओ डॉ हर्षा वर्मा ने बताया कि जायल में 36 आगनबाड़ी केंद्रों को नन्द घर के रूप में विकसित किया जा रहा है। योजना के तहत चयनित आगनबाड़ी केंद्रों पर भवन अपग्रेडेशन,ई लर्निग सामग्री के लिए एलईडी प्रोजेक्टर,शुद्ध पानी आदि कार्य होंगे। आंगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाकर बच्चों और महिलाओं के जीवन को बेहतर होगा।
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 20, 2025 13:32:58Bundi, Rajasthan:
हिंडोली बूंदी
धार्मिक स्थलों सहित पिकनिक स्पॉट पर उमड़ा हुजूम,
सावन के महीने में शिवालयो में लगा भक्तों का ताता,
एंकर ...बूंदी के हिंडोली उपखंड में रविवार को मौसम साफ रहने से धार्मिक स्थलों लकड़ेश्वर महादेव, रामेश्वर महादेव, भीमलत महादेव सहित पिकनिक स्थलों पर भीड़ रही जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशानुसार प्रसिद्ध शिवालयों रामेश्वर महादेव व भीमलत महादेव के स्थान पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहे,सिविल डिफेन्स के जवान झरने के आसपास मौजूद रहे पेच की बावड़ी क्षेत्र के विख्यात लकड़ेश्वर महादेव के स्थान पर सावन के महीने में विशेष भीड़ रहती है वही रविवार को भी भक्तों का ताता लगा रहा, धार्मिक अनुष्ठान होते रगे महिलाओ ने नृत्य कर मनमोहक समा बांधे रखा वही मंदिर के प्रांगण में ही गोठ बाठी बनाकर भोलेनाथ को भक्तों के द्वारा भोग लगाया गया, मंदिर के पुजारी ने बताया की मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है दाद, ख़ाज, व् मस्से से ग्रसित पीड़ित यहां भोलेनाथ की कृपा से ठीक हो जाते है जिसके चलते मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली हुई है आस पास के गाँवो में बाबा की ख्याति फैली हुई है
बाईट 01पुजारी - लकड़ेश्वर महादेव मंदिर
बाइट 02 पुजारी
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 20, 2025 13:32:39Betul, Madhya Pradesh:
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वीडियो में दिखा युवती चलती ट्रेन में चढ़ते हुए एक बार गिर गई
उसने जब दोबारा प्रयास किया तब वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच घिसटती चली गई
युवती के परिजन कल पहुंचेंगे बैतूल
कल सुबह होगा पोस्टमार्टम
0
Share
Report