Back
बेतिया डीएम ने सीओ पर दर्ज की प्राथमिकी, जानें पूरा मामला!
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 09:31:38
Bettiah, Bihar
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने पिपरासी के अंचलधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किए है फरवरी 2025 से सीओ शिवम कुमार लगातार अनुपस्थित है लगातार अनुपस्थित होने के कारण अंचल अधिकारी पर प्राथमिक दर्ज करने का जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित दायित्वों के निर्वहन में भी इनके द्वारा कोताही बरती गई है धारा 32 के अंतर्गत स्थानीय थाना में पिपरासी के सीओ के ऊपर प्राथमिक दर्ज की गई है प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरासी द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई है
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर सीतापुर से हरिद्वार के लिए प्रथम डाक कावड़ यात्रा लेकर सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त रवाना हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने शिव भक्तों को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर हरिद्वार के लिए रवाना किया इतना ही नहीं शिव भक्तों ने हर हर महादेव से जय घोष किया बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता के साथ सैकड़ो की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
8
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर:: सीतापुर से हरिद्वार के लिए प्रथम डाक कावड़ यात्रा लेकर सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त रवाना हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने शिव भक्तों को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर हरिद्वार के लिए रवाना किया इतना ही नहीं शिव भक्तों ने हर हर महादेव से जय घोष किया बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता के साथ सैकड़ो की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
8
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 20, 2025 14:05:17Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
STORY -कांवड़ नहीं होगी बदनाम...योगी ने कर दिया इंतजाम...कांवड़ यात्रा में बेसबॉल, बैट-हॉकी स्टिक बैन-*
• इस खबर पर कांवड़ियों का रिएक्शन चाहिए
• पुलिस प्रशासन की बाइट चाहिए...सवाल पूछें क्यों लिया गया फैसला?
मुज़फ्फरनगर श्रावण मास मेँ कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर भारत भगवा मय हो गया है करोड़ो कांवड़िया बम बम के जयकारे लगाते अपने गंतव्य की और बढ़ रहे है.योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा मेँ किसी तरह की लड़ाई झगड़ा व दंगा ना हो इस लियर डंडे होकि व बेसबोल के बल्ले पर रोक लगा दी है कोई भी कांवड़िया इन वस्तुओ को साथ लेकर यात्रा नही कर सकेगा.
जिसपर शिवभक्त कांवड़ियों ने योगी के इस आदेश को सही बताया और कहा की जो लोग श्रदा के साथ कांवड़ लाते है वो किसी भी तरह की लड़ाई झगड़ा नही करते और ना ही इन वस्तुओ को साथ रखते है.
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 20, 2025 14:05:09Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट के संतों की प्रक्रिया अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को कहां आज के जमाने का धोबी
टॉपलीड-चित्रकुट अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद की टिप्पणी भाजपा सरकार नफरत फैलाने के ममले में चित्रकुट के संतों ने कहा की यह नई परंपरा नहीं है भगवान राम के समय में भी अयोध्या में धी ने टिप्पणी की थी और सांसद अवधेश प्रसाद आज के जमाने के धोबी है। अगर पुष्प वर्षा करने से नफरत फैलती है तो क्या कांटे फैलाए जाए ऐसे सांसद के बरे में क्या कहा जाए इनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है।
बाइट- सन्त सनकादिक महाराज चित्रकूट
बाइट- सन्त राम प्यारे दास फलहारी महाराज
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 20, 2025 14:04:46Rudraprayag, Uttarakhand:
वाईपास पर बस और बुलट मेटर साइकिल का एक्सीडैन्ट बुल्ट सवार की मौके पर ही मौत।
पुलिस चौकी के महज 10 कदम पर हुआ हादसा।
रुद्रप्रयाग- हरेन्द्र नेगी
एक्सीडैन्ट
बस और बुलट का एैक्सीडैट।
एंकर- रूद्रप्रयाग में एक के बाद एक एक्सीडैन्ट की घटना हो रही है। वाईपास पुलिस चौकी के पास बस और बुल्ट सवार का जबरदस्त टक्कर बुल्ट सवार की मौके पर ही मोत। घटना सायं 6 बजकर तीस मिनट की है। जब बस अैर बुलट की टक्कर हो गयी बताया जा रहा है। बुल्ट मोटर साइकिल की बस के पीछे के हिस्से पर टक्कराने से यह हादसा हो गया है। जबकि वाईपास पर पुलिस चौकी है। और पुलिस चौकी के पास ही 10 कदम पर यह हादसा हो गया। जो बहुत ही दुखद है। जबकि आलकल कांवड यात्रा जबरदस्त चल रही हे। और पुलिस लगातार हिदायत दे रही है। और पुलिस चौकी पर पुलिस बैरियर हैं और 24 घण्टे पुलिस तैनास रहती है। लेकिन हादसा अपने आप में चौकाने वाला हैं बताया जा रहा हैं वाइक सवार उत्तरकाशी है।
0
Share
Report
SASAYED AMIR
FollowJul 20, 2025 14:04:40Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
ड्रोन ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद..
रामपुर जिले के कई गांवों में बीते कुछ दिनों से रात के समय आसमान में ड्रोन मंडराते दिखाई दे रहे हैं।
लोगो का कहना है कि यह ड्रोन हर रात अलग-अलग समय पर गांव के ऊपर उड़ते हुए दिखाई देते हैं। डर के कारण मोहल्ले के लोग रात में अपने घरों से बाहर निकल आते हैं और कई घरों में तो लोग ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। बड़े-बड़े बच्चे तक डर के मारे रातभर जागते हैं।
रातभर ग्रामीण टहलते रहते हैं और लगातार नजर रखते हैं कि ड्रोन कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं कर रहा। प्रशासन से अपील की है कि इस रहस्यमयी ड्रोन गतिविधि की जांच कराई जाए और गांवों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। वही पुलिस भी एलर्ट है। और न घबराने की सलाह दी है। वही पुलिस गश्त भी बड़ा दी गई है।
बाइट।विद्या सागर मिश्र पुलिस अधीक्षक रामपुर
बाइट। लोग
विज़ुअल। ड्रोन
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 20, 2025 14:04:29Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखावाद
अरुण सिंह
कार और बाइक कि आमने सामने टक्कर में दो बाइक सवार कांवड़ यात्री सहित तीन घायल
कन्नौज के रहने वाले मुन्ना लाल, रामनिवास गोला जाने के लिए पांचालघाट से बाइक से गंगा जल लेने जा रहे थे
कोतवाली फतेहगढ़ के काश्तकार कोल्ड के निकट कार बाइक में टक्कर मार दी
बाइक सवार कांवड़ यात्री मुन्ना लाल रामनिवास और कार चालक घायल हो गए
घटना की सूचना पर मौके पर पहुची कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने तीनों घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया
बाइट--राम निवास घायल कावड़ियों
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 20, 2025 14:04:22Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी बबीना थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैलार का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तैनात महिला नर्स ने एक गर्भवती महिला की डिलीवरी अपने आवास पर ले जाकर कर दी। और जच्चा बच्चा को घर भेज दिया, इस दौरान जच्चा की हालत बिगड़ गई, तो परिजन फिर नर्स के पास लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई जबकि बच्चा स्वस्थ है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर महिला नर्स और उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
वी/ओ.1- दरअसल साधना नाम की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैलार लेकर पहुंचे वहां तैनात नर्स को दिखाया तो उन्होंने कहा कि हम नॉर्मल डिलीवरी कर देंगे, परिजन नर्स की बातों में आ गए फिर नर्स अपनी कार में बैठाकर गर्भवती महिला को अपने आवास पर ले गई जहां नर्स सुधा सिंह ने अपने पति के साथ मिलकर गर्भवती महिला की डिलीवरी गलत तरीके से कर दी जिससे जच्चा के खून का रिसाव होने लगा। हालत बिगड़ने पर परिजन फिर नर्स के घर पहुंचे लेकिन इस दौरान साधना ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने महिला नर्स सुधा सिंह और उसके पति खिलाफ पुलिस को एक शिकायती पर देकर कार्रवाई करने की मांग की फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
बाइट-हजरत सिंह......मृतका का ससुर
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 20, 2025 14:04:17Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- सावन का महीना भगवान शंकर के भक्तों के लिए वरदान से काम नहीं है सावन के दूसरे सोमवार पर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए गोंडा जिले के करनैलगंज स्थित सरयू नदी कटरा घाट पर शिव भक्तों का सैलाब देखने को मिला। कांवरिया शिव भक्तों ने हर हर महादेव बोल बम के जयकारे के सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर बाराबंकी जिले में स्थित लोधेश्वर नाथ महादेव मंदिर,गोंडा जिले के पांडव कालीन पृथ्वी नाथ मंदिर,त्रेता कालीन दुख हरण नाथ मंदिर,और पांडव कालीन बरखंडी नाथ मंदिर मे जिला अभिषेक करने के लिए प्रस्थान हो रहे हैं। यह कांवरिया शिवभक्त 48 से 50 किलोमीटर पैदल सफर तय कर कल यानि दूसरे सोमबार को माहदेव का जलाअभिषेक करेंगे। गोंडा जिले कटरा घाट पर जल भरने आए कांवरिया शिव भक्तों में उत्साह देखने को मिला। कवरिया शिव भक्तों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की और कावड़ यात्रा पर सवाल उठाने वाले लोगों को को करारा जवाब दिया। एक महिला शिव भक्त ने कहा कि वह भगवान शंकर से मुख्यमंत्री की लंबी आयु की कामना कर रही हैं और 2027 पुनः योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की कामना कर रही हैं। वहीं कई कांवरिया शिव भक्त डीजे की धुन थिरकते भी नजर आये। सरयू तट पर सुरक्षा की दृष्टिगत भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी
बाइट- कांवरिया शिव भक्त।
बाइट- महिला कांवरिया शिवभक्त।
Visual
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 20, 2025 14:04:09Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के सिरसा गांव में गोकशी की घटना सामने आई। यहां एक खेत में ग्रामीणों को गोवंश के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना हिंदू संगठनों को दी। जिसके बाद हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी
मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी पूरनपुर प्रतीक दहिया ने कहा कि पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कठोर विधिक कार्यवाही जाएगी।
बाईट-प्रतीक दहिया/ क्षेत्राधिकारी पूरनपुर
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 14:03:58Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में दो पक्षों के वर्चस्व को लेकर लायसेंसी असलाहों से दोनों पक्षों ने असलाह प्रदर्शन करते हुए की फायरिंग, थाना जैथरा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर की FIR दर्ज,
जैथरा SHO शंभूनाथ सिंह ने फायरिंग करने वाले आरोपितों के लाइसेंस निरस्त करने की जिलाधिकारी को भेजी संतुति रिपोर्ट,
होने वाली 2026 के प्रधानी चुनाव को लेकर दोनों पक्षों राजीव चौहान और विजय चौहान के बीच छिड़ी है अपना अपना वर्चस्व दिखाने की जंग,
थाना जैथरा क्षेत्र के नगरिया गांव में दोनों पक्षों की बनी मूंछ की लड़ाई,
SHO जैथरा बोले फायरिंग में किसी को नहीं लगी कोई चोट-पुलिस,
दोनों पक्ष के लोग 2026 में होने वाले प्रधानी के चुनाव में लड़ना चाहते है प्रधानी का चुनाव,
बीते दिनों दोनों पक्षों में हुआ था विवाद, फिर आज हुई जमकर फायरिंग,
जैथरा थाना क्षेत्र के नगरिया गांव का मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 20, 2025 14:03:52Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN - झांसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है । यहां बेटे की लव मैरिज से आहत होकर पिता ने खुदकुशी कर ली ।
CLOSE- फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर सुसाइड की वजह बेटे की लव मैरिज है या फिर कुछ और ।
2
Share
Report
RARAM ANUJ
FollowJul 20, 2025 14:03:22Dehradun, Uttarakhand:
anchor
उत्तराखंड के 17 हजार सरकारी स्कूलों में सुबह की प्रार्थना के साथ बच्चों को श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक सिखाए जा रहे हैं जिसे सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य कर दिया गया है.... उत्तराखंड के बाद अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को गीता के श्लोक को पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में इसे चैप्टर के रूप में शामिल किया है,
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी का कहना है कि भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से और पवित्र ग्रंथ से कुरुक्षेत्र की भूमि पर कर्म और ज्ञान के संदेश से प्रेरणा लेकर के बुद्धिजीवी और अर्थशास्त्री आगे बढ़ते है , जो हम सब के लिए गर्व की बात है कि पवित्र ग्रंथ के शब्दों को पाठ्यक्रम के अंदर बच्चों को पढ़ाया जाएगा....
बाइट — नायब सिंह सैनी , मुख्यमंत्री , हरियाणा
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 20, 2025 14:03:11Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR
अपडेट - wt -
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ सावन मास की दूसरी सोमवारी के अवसर पर बाबा भोले को जल अर्पित करने के लिए कांवरियों की भीड़ रेलवे स्टेशनो पर देखी जा रही है, सहरसा के बलवाहाट स्थित प्रसिद्ध मंदिर बाबा मटेश्वर धाम मे जल अर्पित करने के लिए कावरियों का जत्था सिमरीबख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर मुंगेर गंगा घाट के लिए रवाना हो गए हैं, मुंगेर के छर्रापट्टी गंगा घाट से जल भरने के बाद सभी कांवरिये रात को पैदल ही बलवाहाट स्थित बाबा मटेश्वर धाम के लिए कूच करेंगे और अहले सुबह बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे. सावन मास को लेकर कांवरियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा मटेश्वर धाम की महिला अपरमपार है हमलोग वर्षो से मुंगेर के छर्रा पट्टी से जलभर कर पैदल वहां से मटेश्वर धाम पहुँचते हैं और बाबा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं. वहीं सावन माह को देखते रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के कैंटीन पर श्रद्धालुओं के लिए सस्ते दरों पर खाना और पीने के पानी का शिविर लगाया है.
बाइट - श्रद्धालु.
WT - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA SAHARSA.
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 20, 2025 14:02:13Pakur, Jharkhand:
सलग - कावरिया / 20 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़-सावन के दूसरे सोमवार को जल उठाने को लेकर पाकुड़ से दर्जनों कांवरियों का जत्था देवघर के बैथनाथ धाम के लिए रवाना हुआ...इस दौरान काफी संख्या में कावड़िया शामिल थे... बोलबम के नारो से स्टेशन परिषर गूंज उठा...महाकाल बोल बम सेवा समिति कांवरियां संघ द्वारा गाजे बाजे के साथ सभी को रवाना किया गया...रवाना होते समय पूरा स्टेशन परिसर हर हर महादेव, बोलबम के नारे से गूंज रहा था...नारा लगाते हुए सभी कांवरिए रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए...वहां से वो बिहार के सुल्तानगंज जाकर जल भरेंगे फिर वहां से झारखंड के देवघर स्थित बैथनाथ धाम जाएंगे...इस मौक़े पर समिति के सदस्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बिहार के सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर 110 किलोमीटर पैदल कांवड़ यात्रा शुरू की जाएगी...कावड़ यात्रा में पाकुड़ शहर के राजापाड़ा, सिंधीपाड़ा,हरिणडंगा बाजार,तलवाडांगा कालिकापुर, तांतीपाड़ा सहित अन्य मोहल्ले के सैकड़ों कांवरिया का जथा रवाना हुआ...
बाइट -1-प्रकाश ठाकुर, कावरिया सह सदस्य,महाकाल बोल बम सेवा समिति, पाकुड़
0
Share
Report