Back
बख्तावरपुर गांव में जल जमाव से कैद, क्या है सरकार की जवाबदेही?
NANasim Ahmad
FollowJul 20, 2025 06:01:29
Delhi, Delhi
एंकर
नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर गांव में सरकार का विकास कार्य बना विनाशकार्य। संबंधित विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे सुध सड़क पर जल जमाव होने के चलते ग्रामीण वासी अपने ही घरों में हो रहे कैद और कई प्रकार की बीमारियां फैलने का मंडरा रहा खतरा । बख्तावरपुर गांव की फिरनी रोड पर कई महीनो से भरे पानी के चलते राहगीरों की आवाजाहि हो रही बाधित , ग्रामीण वासी परेशान।
वीओ 1
यह नजारा राजधानी दिल्ली की सबसे पहली नरेला विधानसभा का है । जहां बख्तावरपुर गांव में करीब एक साल से लोग जल जमाव व गंदगी के चलते कई प्रकार की बीमारियों से झूझ रहे हैं। साथ ही सड़क पर इस कदर जल जमाव है कि कुछ घरों में रहने वाले लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं उनका घर से बाहर आना-जाना तक बंद हो गया है। इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरो के साथ आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसे जिसकी वजह से स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि कार्य शैली पर उठा रहे सवाल।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
बख्तावरपुर गांव में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है। यहां भाजपा से विधायक राजकरण खत्री है तो निगम पार्षद जनता देवी हैं। बख्तावरपुर गांव की क्षेत्रीय ग्रामीण मंच के प्रधान श्रवण कालीरमन का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों को पत्राचार कर इस समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई भी समस्या का समाधान करने के लिए तैयार नहीं है । आलम यह है कि यहां से गुजरने वाले बड़े बुजुर्ग हादसों के शिकार हो रहे हैं। तस्वीर दिख रहे घायल बुजुर्ग का नाम उद्देशर है। उद्देश्य के हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है इनका आरोप है कि वह इस सड़क को पार कर रहे थे अचानक पैर फिसला और उनका हाथ टूट गया।
बाईट / श्रवण कालीरमन , प्रधान क्षेत्रीय ग्रामीण मंच बख्तावरपुर.. पहचान ब्लैक टी-शर्ट
बाईट / उद्देशर ,घायल पीड़ित हाथ में प्लास्टर।
वीओ 2
दरअसल आपको बता दे यहां पर दिल्ली सरकार द्वारा तिगीपुर रोड़ अम्बेटकर बस्ती व आसपास की कालोनी व गलियों में नाली गली व मुख्य सड़क बनाने का काम शुरू हुआ था। करीब 1 वर्ष बीतने के बाद भी इस फिरनी रोड़ का निर्माण कार्य अधर में अटका हुआ है। जिसकी वजह से खुले नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है।पानी के चलते सड़क में बड़े गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जलजमाव के चलते सड़क के किनारे बने मकानों के आगे इतना पानी है कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे और टूटी हुई सड़क होने के चलते हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
बाईट / डिंपल चौहान , पहचान सर पर टोपी माथे पर तिलक
बाईट / स्थानीय महिला
वीओ 3
फिलहाल आपको बता दे इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग एक साल से परेशान हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि स्थानीय जनप्रतिनिधि इस सड़क का जल्द निर्माण कार्य पूरा करें। यह वह मुख्य सड़क है जो दर्जनों गांवों को जोड़ती है लेकिन बख्तावरपुर गांव की इस फिरनी रोड का हाल खस्ता हाल होने की वजह से यहां रहने वाले लोग अब अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जरूरत है संबंधित विभाग के अधिकारी संज्ञान ले और समय रहते समस्या का समाधान करें।।
वाकथरु से क्लोजिंग काटे ....
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
बख्तावरपुर गांव , दिल्ली
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement