Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
बुदगाम सीट पर पीडीपी की बड़ी जीत; 4,152 वोटों से NC हारा
SBShowket Beigh
Nov 14, 2025 11:29:36
Badgam,
The People’s Democratic Party has scored a major political breakthrough in central Kashmir. In the Budgam Assembly by-election, PDP candidate Aga Syed Muntazir Mehdi has defeated the ruling National Conference candidate with a convincing margin. Budgam, where celebrations erupted soon after the final round of counting. Budgam By-Election Result PDP Wins Budgam Seat by 4,152 Votes Final Tally: PDP: 21,534 NC: 17,382 PDP secures a decisive victory in Budgam by-poll. In the heart of Budgam, celebrations lit up the streets as PDP supporters welcomed the victory of Aga Syed Muntazir Mehdi. The bypoll verdict, they say, is more than a win — it is a message of change, delivered with clarity by the voters. Crowds gathered outside counting centres, raising slogans, distributing sweets, and expressing hope for a more responsive leadership. Local residents say the ruling NC government, in the past one year, failed to meet expectations, pointing to unfulfilled development promises, stalled infrastructure work, and day-to-day issues that remained unresolved. "We voted for change. We want development, jobs, and better governance. The previous government didn’t deliver what was promised." For the PDP, this victory is being viewed as a major morale boost ahead of the next political cycle. Party leaders say the result reflects growing public trust and a demand for effective governance. "This mandate shows the people’s faith in our vision. Budgam has spoken, and we are committed to working on the ground with sincerity." Meanwhile, the National Conference has accepted the defeat, but party leadership says it will review the reasons behind the setback and recalibrate for the future. "We respect the people’s verdict. The party will introspect, understand the gaps, and move forward stronger." With the Budgam bypoll settled, political analysts believe this result could reshape political equations in central Kashmir, influencing strategies and alliances in the months to come. On ground, the mood is clear: Budgam has voted with hope — and now, the people expect delivery.
186
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 14, 2025 13:01:30
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 14, 2025 13:00:45
Nalhar, Haryana:नूंह जिले के गांव सुनहेड़ा के रहने वाले मुस्तकीम ने चीन से MMB का कोर्स किया था। जिसके बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी से वह 1 साल की इंटर्नशिप कर रहा था। मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि 2 नवंबर को उसकी इंटर्नशिप पूरी हो गई थी और वह वहां से घर आ गया था। 9 नवंबर को वह दिल्ली के एम्स में नौकरी के लिए टेस्ट देकर आया था। जिसके दूसरे दिन दिल्ली में ब्लास्ट हो गया। मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे NIA और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के करीब पांच गाड़ियां उनके घर पहुंची और मुस्तकीम को अपने साथ ले गई। डॉक्टर मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि उन्हें यह बताया गया है कि मुस्तकीम के फोन में आतंकियों के फोन नंबर और बातचीत मिली है। शक के आधार पर मुस्तकीम को हिरासत में लिया गया है। मुस्तकीम के परिवार के लोग यह कह रहे हैं कि उनके बेटे का इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं है। उनके बेटे को बेवजह फसाया जा रहा है।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 14, 2025 12:58:45
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में आज एक परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां पर परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके घर की महिला विगत 7 दिनों से लापता है अभी तक पुलिस पता नहीं कर पाई है जल्द से जल्द महिला की तलाश की जाए। बताया जा रहा है कि महिला प्राइवेट जॉब करती थी और अपने घर से निकली थी अस्पताल में अपने खून की जांच करने के बाद से लापता है 7 दिनों बाद भी महिला कापता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि माधुरी शर्मा नाम की एक विवाहिता जो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर के रहने वाली थी वह विगत 7 नवंबर से लापता है महिला के देवर ने बताया कि वह अपने घर से निकली थी और एक अस्पताल में खून की जांच करवाई और उसके बाद से उनका पता नहीं चला है। 7 दिनों बाद भी पुलिस महिला की जानकारी नहीं कर पाई है परिजनों का कहना है कि या तो यह मामला क्राइम ब्रांच को दे दिया जाए नहीं तो वह लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने जाएंगे क्योंकि पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बाइट - विनय शर्मा (देवर)
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Nov 14, 2025 12:58:21
Noida, Uttar Pradesh:गांधीनगर। राजधानी के रायपुर इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात। दस वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर घर के ठीक पीछे फेंक दिया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि हत्या किसी बहुत करीबी व्यक्ति ने ही की है। मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की जा रही है। बच्ची बुधवार दोपहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने पहले खुद तलाश की, फिर माता-पिता को सूचित किया। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो डभोडा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी बच्ची की तलाश के लिए अपील जारी की थी। गुरुवार शाम को जो हुआ, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया। बच्ची का शव उसके ही घर के पीछे वाले हिस्से में एक प्लास्टिक की बोरी में बंधा हुआ मिला। शव की हालत देखकर प्रारंभिक तौर पर हत्या की पुष्टि हो गई। पुलिस को शक है कि हत्यारा बच्ची का सगा या बहुत नजदीकी व्यक्ति ही है। सूचना मिलते ही डभोडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के आधार पर एक व्यक्ति को राउंड-अप कर लिया गया है। आरोपी से हिरासत में कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का पूरा खुलासा हो जाएगा। बच्ची का शव गांधीनगर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। डॉक्टरों की विशेष पैनल शुक्रवार को फोरेंसिक पोस्टमॉर्टम करेगी। यह भी जांच की जाएगी कि हत्या से पहले बच्ची के साथ कोई दुष्कर्म तो नहीं हुआ। परिजन सदमे में हैं। इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 14, 2025 12:57:39
Chandigarh, Chandigarh:*हरियाणा के सैनी ने बिहार में मचाया धमाल: प्रचार वाली हर सीट पर भाजपा की बंपर जीत* *हरियाणा से बिहार तक सैनी का तूफान: प्रचार किया तो जीत सुनिश्चित – भाजपा का नया लकी चार्म* *बिहार चुनाव में सैनी का कमाल: एक भी सीट नहीं हारी जहां किया रोड शो-रैली – परफेक्ट जीत का स्कोर* *नायब सिंह सैनी: बिहार में भाजपा की जीत का सीक्रेट वेपन – जहां छुए, सोना हो गया* *सैनी इफेक्ट ऑन फायर: बिहार में प्रचार वाली सीटों पर क्लीन स्वीप, भाजपा ने रचा इतिहास* *दिल्ली के बाद बिहार में भी दिखा सीएम नायब सैनी का जलवा* *चंडीगढ़ 14 नवंबर। हरियाणा के बाद दिल्ली तथा अब बिहार विधानसभा में भाजपा को मिली जीत में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की भूमिका अहम है। नायब सैनी ने हाईकमान के निर्देशानुसार बिहार चुनाव में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और व्यक्तिगत जनसंपर्क कार्यक्रम भी किए। मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रचार की खास बात यह रही कि उन्होंने बिहार में कई जगह लोगों ने उनके लहजे में संवाद किया और खुद को बिहार वासियों के साथ जोडऩे का प्रयास किया। नाबय सैनी ने बिहार में चुनाव के दौरान जिला भोजपुर में अराह, तराड़ी, रोहतास जिले में डेहरी, गया में वजीरगंज, गौरा, औरंगाबाद जिले में गोह, वेस्ट चंपारण जिले में बगाहा तथा ईस्म चंपारण जिले में रामनगर सीटों पर चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में करीब एक माह तक हरियाणा नेताओं की बड़ी टीम बिहार चुनाव प्रचार में डटी रही। प्रचार के दौरान कई अवसर ऐसे भी आए जब मुख्यमंत्री ने हरियाणा को भी पूरा समय दिया और बिहार में पार्टी द्वारा लगाई गई डयूटी को निभाया। हरियाणा भाजपा की एक टीम जहां बिहार में मोर्चा संभाले हुए थी वहीं एक टीम ने हरियाणा में बिहारी मूल के मतदाताओं के साथ लगातार जनसंपर्क किया। हरियाणा से बिहार में वोट डालने के मतदाताओं को प्रोत्साहित करके विशेष ट्रेनों से बिहार भेजा गया। पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम आदि शहरों में बिहारी मतदाताओं को उनके मूल क्षेत्रों में रवाना करने के बाद बकायदा कार्यक्रमों का आयोजन करके इस बात का अहसास दिलाया गया कि वह भले ही अपने घर से दूर हैं लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व में उन्हें भागीदार बनाने के लिए भाजपा के प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता एकजुट है। *...जब मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं बिहारी हूं* हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें बताया कि हरियाणा सरकार न केवल प्रवासियों की सुविधा के लिए काम कर रही है बल्कि प्रवासी के पर्व भी अब सरकार द्वारा मनाए जा रहे हैं। छठ पूजा का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में कहा कि अब तो उन्हें भी लगने लगा है कि वह भी बिहार हैं। सीएम की इस बात को बिहार की जनता ने जहां सहर्ष स्वीकार किया वहीं हरियाणा में विपक्ष ने मुद्दा बनाने का प्रयास किया लेकिन विफल हो गया। *दिल्ली में भी नायब सैनी ने किया था धुआंधार प्रचार* बिहार से पहले दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री नायब सैनी की भूमिका काफी अहम रही थी। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत आदि जिलों से सटी दिल्ली की विधानसभा सीटों पर प्रचार की कमान नायब सैनी के हाथों में थी। दिल्ली में नायब सैनी से इस ढंग से प्रचार किया था कि जैसे वह खुद चुनाव लड़ रहे हों। परिणाम स्वरूप बिहार की तरह दिल्ली में भी नायब सैनी के नेतृत्व वाली सीटों पर न केवल भाजपा को जीत मिली बल्कि भाजपा ने सरकार भी बनाई। *बिहार चुनाव के बाद नायब सैनी का संगठन में कद हुआ मजबूत* हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलाने के बाद पहले दिल्ली और अब बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार की कमान संभालने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का कद पार्टी में लगातार मजबूत हो रहा है। सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बिठाकर चल रहे नायब सैनी ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा ही नहीं पड़ोसी राज्यों में भी उनकी स्वीकारता बढ़ी है। बिहार चुनाव परिणाम से हाईकमान की नजरों में नायब सैनी का सम्मान और अधिक बढ़ गया है। *बिहार में भी हुई हरियाणा की जलेबी की चर्चा* हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान गोहाना की जलेबी खासी चर्चा में रही। हरियाणा में प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने कई जगह जलेबियां भी बनाई। इसके बाद दिल्ली के चुनाव में भी हरियाणा की जलेबी का जलवा रहा। भाजपा के चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में हरियाणा की जलेबी बांटी गई। अब बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के कई नेताओं ने हरियाणा की जलेबी की चर्चा जनता में की। गोहाना की जलेबी दिल्ली से होते हुए अब बिहार पहुंच गई है।*
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 14, 2025 12:56:56
Rohtak, Haryana:पिता पुत्र की हत्या के बाद एक और हत्या को अंजाम देने की फिराक में तीन बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ एक बदमाश को लगी गोली तो हुए घायल, विरासत मिले रोहतक पीजीआई में कराया गया भर्ती 7 नवंबर को बलियाना गांव में आपसी रंजिश के चलते पिता पुत्र की गोली मारकर की थी हत्या हत्या में प्रयोग की गई पिस्तौल व अन्य अवैध हथियार भी किया गया बरामद पुलिस कर रही है पूछताछ रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ टीम की बलियाणा हत्याकांड मे फरार चल रहे मुख्य आरोपी संजय सहित 03 आरोपियो के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी संजय को गोली लगी है व अन्य दो आरोपी मुठभेड़ मे भागने के दौरान चोट लगने के कारण घायल हुए हैं। ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड के लिये प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम आईएमटी एरिया मे गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त आईएमटी एरिया से तीन युवको को काबू करने के प्रयास किया तो आरोपी संजय द्वारा पुलिस टीम पर फॉयरिंग की गईं। संजय ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फॉयर किए। पुलिस टीम ने अपना बचाव किया। पुलिस टीम ने बहादुरी व तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी संजय पर आत्मरक्षा मे फॉयर करते हुए युवको को हथियार सहित काबू किया गया। युवको की पहचान संजय निवासी बलियाणा, विरेंद्र उर्फ़ टिंकू व रोहित उर्फ़ काला निवासीगण कैंसरेटी के रुप मे हुई है। पुलिस द्वारा तीनो घायल युवको को तुरंत ईलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया। युवको के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने, अवैध हथियारों का प्रयोग करने आदि अपराध करने पर धारा 132, 221, 109(1), 3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना आईएमटी में अभियोग अंकित किया गया। संजय के खिलाफ पहले भी गांव में ही लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बलियाना में एक ओर हत्या की वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में घूम रहे थे। आरोपियों से हत्या की वारदात में प्रयुक्त 02 पिस्तौल, 03 रौंद, 03 खाली कारतूस, 1 बुलेट व स्कूटी बरामद हुई है। गौरतलब है कि आरोपियो ने 7 नवम्बर को गांव बलियाणा मे धर्मबीर व उसके बेटे दीपक की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियो के खिलाफ थाना आईएमटी मे हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज है। मृतक दीपक के भाई ने संजय के भाई की 2023 में गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी और इसी रंजिश के चलते बलियाना गांव में डबल मर्डर हुआ था。 बाइट सुरेंद्र भोरिया, एसपी रोहतक,
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 14, 2025 12:56:40
Rohtak, Haryana:पिता पुत्र की हत्या के बाद एक और हत्या को अंजाम देने की फिराक में तीन बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ एक बदमाश को लगी गोली तो हुए घायल, विरासत मिले रोहतक पीजीआई में कराया गया भर्ती 7 नवंबर को बलियाणा गांव में आपसी रंजिश के चलते पिता पुत्र की गोली मारकर की थी हत्या हत्या में प्रयोग की गई पिस्तौल व अन्य अवैध हथियार भी किया गया बरामद पुलिस कर रही है पूछताछ रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ टीम की बलियाणा हत्याकांड मे फरार चल रहे मुख्य आरोपी संजय सहित 03 आरोपियो के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी संजय को गोली लगी है व अन्य दो आरोपी मुठभेड़ मे भागने के दौरान चोट लगने के कारण घायल हुए हैं। ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड के लिये प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम आईएमटी एरिया मे गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त आईएमटी एरिया से तीन युवको को काबू करने के प्रयास किया तो आरोपी संजय द्वारा पुलिस टीम पर फॉयरिंग की गईं। संजय ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फॉयर किये। पुलिस टीम ने अपना बचाव किया। पुलिस टीम ने बहादुरी व तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी संजय पर आत्मरक्षा मे फॉयर करते हुए युवको को हथियार सहित काबू किया गया। युवको की पहचान संजय निवासी बलियाणा, विरेंद्र उर्फ़ टिंकू व रोहित उर्फ़ काला निवासीगण कैंसरेटी के रुप मे हुई है। पुलिस द्वारा तीनो घायल युवको को तुरंत ईलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया। युवको के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने, अवैध हथियारों का प्रयोग करने आदि अपराध करने पर धारा 132, 221, 109(1), 3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना आईएमटी में अभियोग अंकित किया गया। संजय के खिलाफ पहले भी गांव में ही लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बलियाना में एक ओर हत्या की वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में घूम रहे थे। आरोपियों से हत्या की वारदात में प्रयुक्त 02 पिस्तौल, 03 रौंद, 03 खाली कारतूस, 1 बुलेट व स्कूटी बरामद हुई है। गौरतलब है कि आरोपियो ने 7 नवम्बर को गांव बलियाणा मे धर्मबीर व उसके बेटे दीपक की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियो के खिलाफ थाना आईएमटी मे हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज है। मृतक दीपक के भाई ने संजय के भाई की 2023 में गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी और इसी रंजिश के चलते बलियाना गांव में डबल मर्डर हुआ था। बाइट सुरेंद्र भोरिया, एसपी रोहतक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top