Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
PDP नेतृत्व बढ़त बनाए रखते हुए 10वें दौर में 3500 वोट से आगे
SBShowket Beigh
Nov 14, 2025 08:47:49
Badgam,
PDP Extends Lead to 3,500 Votes After 10th Round In the latest update from the Budgam Assembly by-election, the Peoples Democratic Party (PDP) continues to widen its margin. After the completion of the 10th round of counting, PDP candidate Aga Syed Muntazir Mehdi is leading by 3,500 votes. According to officials at the counting centre, the PDP camp remains upbeat as the lead has steadily increased since the early rounds. Local voters in several areas expressed satisfaction over the smooth polling process and said they are hopeful for positive change in the constituency. The final rounds of counting are still underway, and more updates are expected shortly.
76
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 14, 2025 10:27:36
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 14, 2025 10:26:07
Karauli, Rajasthan:कुड़गांव थाना क्षेत्र के मंडावरा गांव के पास शुक्रवार एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कुड़गांव अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक गहलोत सैनी (20) पुत्र बद्री सैनी, निवासी अस्थल/धोरेरी थाना कैला देवी गुरुवार शाम लगभग 5 बजे बिना किसी को बताए घर से निकला था। रात लगभग 7:30 बजे परिजनों ने उससे मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव न होने पर परिजन चिंतित हो गए और थाना कैला देवी पहुंचे। polícia की मदद से मृतक के मोबाइल की लोकेशन कुड़गांव—म mandavara तालाब के आसपास मिली। ग्रामीणों ने रात भर तलाश की, लेकिन अँधेरे और घने पेड़ों के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया। शुक्रवार सुबह बूढ़ा मंडावरा स्थित हनुमान मंदिर दर्शन कर लौट रहे कुछ ग्रामीणों ने तालाब के पास पेड़ पर लटके युवक का शव देखा और मामले की सूचना फैला दी। सूचना पर कुड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को उतारकर कुड़गांव अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों ने मामला दर्ज कराने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराए जाने की मांग की है। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के कारणों और समय की पुष्टि पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि जांच में CCTV, मोबाइल लोकेशन और ग्रामीणों के बयानों को शामिल कर कारणों का पता लगाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का ठोस कारण सार्वजनिक किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 14, 2025 10:25:32
Sawai Madhopur, Rajasthan:प्रदेश के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा मंत्री ने ट्रोमा सेंटर ट्रॉमा वार्ड तथा आईसीयू में वार्ड का निरीक्षण किया और वार्डों में भर्ती मरीजों से चर्चा कर फीडबैक लिया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में बुजुर्गों के लिए बनाए गये रामाश्रय वार्ड में भर्ती बुजुर्गों से भी उनकी कुशलक्षेम जानी, चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के ड्रग स्टोर में दवाइयों की उपलब्धता, रख रखाव की जानकारी ली और पीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए, वहीं मातृ एवं शिशु इकाई में एसएनसीयू में भर्ती शिशुओं के स्वास्थ्य व उपकरणों, लेबर रूम व गायनी ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण भी किया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। चिकित्सा मंत्री ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं व सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर करने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने अस्पताल के बाहरी परिसर में गंदगी के लिए ठेकेदार को सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये। इस दौरान मंत्री ने पीएमओ से कहा कि चिकित्सालय में जिस भी उपकरण अथवा अन्य किसी चीज़ की आवश्यकता हो तो उसके लिए राज्य स्तर से डिमांड की जाए, ताकि आवश्यक डिमांड जल्द पूरी की जा सके। इस दौरान पीएमओ सहित अस्पताल के चिकित्सक व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 14, 2025 10:24:31
Kota, Rajasthan:इटावा काग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न मिठाई बाटकर जताई खुशी बड़ी संख्या में अम्बेडकर सर्किल पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर जताई खुशी काग्रेस मंडल अध्यक्ष मनीष कोठारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रहे कार्यकर्ता मौजूद एंकर - अंता उपचुनाव में काग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया की जीत पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने इटावा अम्बेडकर सर्किल पर कांग्रेस मंडल शहर इटावा के अध्यक्ष मनीष कोठारी के नेतृत्व में मिठाइयां वितरित कर आतिशबाजी की । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जीत की खुशी नजर आई। इस दौरान बड़ी संख्या में काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे बाईट - मनीष कोठारी
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 14, 2025 10:24:21
Churu, Rajasthan:सुजानगढ़ के बेटी एवं राजस्थान पुलिस में सब -इंस्पेक्टर कचनार चौधरी एक भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं जो शॉट पुट में माहिर हैं। कचनार ने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। जिनमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल, यूएसए 2025 - स्वर्ण (15.60 मीटर), दक्षिण एशियाई खेल 2019 - कांस्य, विश्व विश्वविद्यालय खेल 2017 - 18 वर्ष की आयु में भारत का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय चैंपियन 2025, - स्वर्ण (15.75 मीटर एसबी), 2017 से अब तक 10+ वरिष्ठ राष्ट्रीय पदक जीत चूकी है। वह 2016 में अंडर-18 लड़कियों के लिए शॉट पुट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के साथ ही अपनी लगन और मेहनत के लिए जानी जाती हैं और युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं। रेलवे में भी काम कर चुकी कचनार के पिता परेश चौधरी भी एक शॉट पुट और डिस्कस थ्रोअर रह चूके हैं।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 14, 2025 10:23:01
Noida, Uttar Pradesh:फरीदाबाद के सेक्टर 15 गुरुद्वारा पर नोਵੇ गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350 साल पूरे होने पर हिंद यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि नोवे गुरु तेग बहादुर की शहादत 1675 में हुई थी और आज 350 साल हो गए हैं। भारत सरकार और हरियाणा सरकार इस शहीदी दिवस को मना रहे हैं और हरियाणा सरकार द्वारा चार यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिससे कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे। उन्होंने बिहार चुनाव के संदर्भ में कहा कि एनडीए सरकार बनेगी और हरियाणा सहित देश भर में भाजपा की सरकार बनी रहेगी। फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी मामले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बड़ा घटनाक्रम है जिसे हरियाणा सरकार और केंद्रीय एजेंसी ने मिलकर पर्दाफाश किया है और सभी आतंकियों को सजा दी जाएगी। राहत और सहानुभूति के साथ नुकसान के परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया गया है कि लाल किले पर हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनके परिवारों के साथ सरकार की पूरी सहानुभूति है, परंतु दोषियों को समय रहते सजा मिलेगी।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 14, 2025 10:22:24
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह और राजद प्रत्याशी वीणा देवी के चुनावी कार्यालय में सन्नाटा पसरा है। वहीं पटना में अनंत सिंह के आवास पर हफ्ते भर से जश्न की तैयारी चल रही है। वहां मोकामा से एक लाख से अधिक लोगों के लिए महाभोज की व्यवस्था की गई है। पटना में ही राजद प्रत्याशी सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के कौशल्या आवास पर भी जश्न की तैयारी चल रही है। लेकिन उनके मोकामा आवास पर एक भी समर्थक मौजूद नहीं हैं। उनके आवास पर लगे बैनर पोस्टर भी हटा दिए गए हैं। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां में भी जीत की खुशी में शाम को आतिशबाजी के साथ जश्न की तैयारी चल रही है। वहीं अनंत सिंह के कारगिल मार्केट पर भी शाम को जीत की खुशी में समर्थक जुटेंगे。
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 10:21:58
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 14, 2025 10:21:49
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 14, 2025 10:21:32
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के शीशगढ़ क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। खेड़ा सराय से मानपुर सामान लेने जा रही स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP25 CN 7886) बैगुल नदी के पुल पर अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार के चलते कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा नीचे नदी में जा गिरी। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। कार चला रहा था आदिल (20), साथ में बैठे थे 25 वर्षीय कासिम,20 वर्षीय फरमान ,21 वर्षीय सलमान,28 वर्षीय गुड्डू सभी निवासी ग्राम खेड़ा सराय, थाना शीशगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पाँचों को बाहर निकाला। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Nov 14, 2025 10:21:19
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया: देवरिया जनपद की पुलिस ने असलहा तस्करों और पशु तस्करों के खिलाफ मुहिम जारी रखते हुए आज कुख्यात असलहा तस्कर अत्ताउल्लाह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सेखोना पास से अत्ताउल्लाह बाइक से आ रहा था। पुलिस ने घेराबंदी की और उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मिले पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, रामपुर कारखाना थाने के अध्यक्ष अभिषेक राय, संतोष कुमार मौर्या, उप निरीक्षक आनंद कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार गौड़, कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल विकास मिश्रा शामिल थे.
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Nov 14, 2025 10:21:02
Delhi, Delhi:दिल्ली- लालकिला ब्लास्ट मामला धमाके से करीब 40 फिट नीचे तक हिल गयी थी धरती... सीसीटीवी कर रहा है तस्दीक धमाका इतना जोरदार था की धरती तक हिल गई... ये हम नही...ये सीसीटीवी इसकी तस्दीक कर रहा है ऊपर धमाका..नीचे हिल गई धरती... जहां धमाका हुआ उसके नीचे से गुजर रही है दिल्ली मेट्रो अगर सड़क को नुकसान होता..तो नीचे से गुजर रही मेट्रो को भी नुकसान हो सकता था Zee News के पास Exclusive मेट्रो स्टेशन का CCTV फुटेज सीसीटीव को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की धमाके की कम्पन कितनी ज्यादा थी अंडरग्राउंड लालकिला मेट्रो स्टेशन पर धमाका होते ही पूरा स्टेशन में कम्पन को देख सकते हैं धमाका होते ही फूड शॉप पर रखा सामान सब हिल गया...लोगों के फेस पर डर देख सकते हैं..लोग भागने लगे ब्लास्ट इतना ज्यादा था की धरती में कम्पन तक हो गई थी... लालकिले के पास जो मेट्रो स्टेशन है उसका नाम लालकिला मेट्रो स्टेशन है...ये मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड है...ठीक इसके ऊपर ही धमाका हुआ...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top