Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

बलरामपुर में सफाई कर्मियों से अवैध वसूली का ऑडियो वायरल!

PTPawan Tiwari
Jul 19, 2025 03:03:29
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जनपद में पंचायत राज विभाग से जुड़ा एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सफाई कर्मियों से हर माह अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। वायरल ऑडियो में ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी से ब्लॉक सफाई कर्मी अध्यक्ष दिनेश प्रताप दो हजार रुपये की मांग करते हुए सुने जा रहे हैं। 1 मिनट 21 सेकेंड के इस ऑडियो क्लिप में साफ तौर पर दो लोगों के बीच बातचीत हो रही है, जिसमें वेतन निकलवाने और "उ वाला" देने जैसी शब्दावली में अवैध लेनदेन की चर्चा की जा रही है। बातचीत में यह भी स्पष्ट है कि यह वसूली नियमित तौर पर "पैरोल" के नाम पर की जाती है। ऑडियो में एक व्यक्ति कहता है — "उ वाला लायो होय तो दे दो..." दूसरा व्यक्ति जवाब देता है — "उ वाला तो भैया आज नई है..." इसके बाद पहला व्यक्ति कहता है — "कल देख लेना, कल ब्लॉक पर 10 से 11 तक आ जइहें..." फिर यह भी तय होता है कि "दो तक कर दीजिएगा... दो हजार..." और बातचीत में यह भी स्पष्ट होता है कि वेतन निकासी के बदले पैसे की मांग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ऑडियो में बात करने वाला पहला व्यक्ति दिनेश प्रताप है जो ब्लॉक स्तरीय सफाई कर्मी अध्यक्ष बताया जा रहा है। दूसरा व्यक्ति किसी ग्राम पंचायत में कार्यरत एक सफाई कर्मी है जो अपना वेतन निकलवाने के प्रयास में है। बातचीत में यह भी संकेत मिला है कि कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह वसूली लंबे समय से की जा रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे पंचायत राज विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह मामला सही है तो यह पूरी व्यवस्था की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से इस वायरल ऑडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन जनपद में कई कर्मचारी संगठन इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। यदि यह आरोप सही साबित होते हैं, तो यह पंचायत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक और बड़ा उदाहरण साबित हो सकता है।
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top