Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

क्या बच्चों की जान खतरे में है? स्कूल की छतें गिरने की कगार पर!

DVDinesh Vishwakarma
Jul 19, 2025 11:03:52
Narsinghpur, Madhya Pradesh
एंकर - नरसिंहपुर जिले के विकासखंड चावरपाठा के ग्राम सर्रा में बने शासकीय माध्यमिक शाला की स्कूल की छतों को देखकर कोई भी पालक कभी अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने न भेजे स्कूल की हालत देखकर बच्चे क्या शिक्षक भी शाला के अंदर जाने से डरते है आये दिन बारिस के मौसम में स्कूल की छत भरभरा धीरे धीरे गिर रही है तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा कि किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना न घटे जाये ऐसे हालतों से निपटने के लिए स्कूल की मरम्मत को छोड़ स्कूल प्रबंधन बच्चों की कक्षाये बाहर दहलान पर लगा रहें जहां बच्चे ठीक तरह से बैठ भी नही पा रहे स्कूल इतना क्षतिग्रस्त हो गया कि शाला में ताला लगा कर बाजू में बने स्कूल के एक कमरा जो कि क्षतिग्रस्त और जर्जर है और बाहर बने दलहन में बैठाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है जो कि वारिश होने से बच्चे भीग जाते है इस स्कूल में 87 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं जब वारिश होती है तो उसी जर्जर एवं क्षतिग्रस्त कमरे में सभी बच्चों को एक साथ बिठाकर पढ़ाया जाता है बच्चे बताते है की हमारे स्कूल की बिल्डिंग जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गई है कभी भी गिर सकती है हम सब डर के सहारे मजबूर होकर स्कूल में अध्ययन करना पड़ता है वीओ 01 जब स्कूल शिक्षक अपनी दबी जुबान से कबूल कर रहा कि साहब हमको भी पढ़ाने में डर लगता है कही बिल्डिंग गिर ना जाए और कोई अनहोनी ना हो जाए ,,, अधिक बारिश होती है तो बच्चों की छुट्टी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं कई बार शासन प्रशासन से स्कूल के शिक्षकों ने पत्राचार किया लेकिन इस स्कूल की और किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसका खामयाजा स्कूल के बच्चों को उठाना पड़ रहा है । फाइनल वीओ - अपना भविष्य सभारने के लिए आ रहे बच्चों को ये कतई एहसास नही है कि उन्हें शिक्षा के बदले इतना खतरनाक जोखिम उठाना पड़ रहा है यह तो भगवान का शुक्र है कि अभी तक कोई दुर्घटना नही घटी इससे पहले अगर जिम्मेदार सजग होकर स्कूल की मरम्मत शीघ्र करवा दें नही तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है, इसका जबाबदार फिर कौन होगा बड़ा सवाल । बाइट- बंदना( स्कूली बच्चे) बाइट-रोमा सेन ( स्कूली बच्चे) बाइट-विनीता लोधी ( स्कूली बच्चे) बाइट- साक्षी लोधी ( स्कूली बच्चे) बाइट- शांति लोधी ( स्कूली बच्चे) बाइट- कोमल लोधी ( स्कूली बच्चे) बाइट-तुलसीराम चौधरी ( स्कूल प्राचार्य) बाइट-पंचम सिंह मरावी( विकासखंड शिक्षा अधिकारी चावरपाठा)
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top