Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

गंगा का जलस्तर बढ़ने से मुंगेर में खतरे की घंटी!

PKPrashant Kumar
Jul 20, 2025 18:02:25
Munger, Bihar
मुंगेर में गंगा वार्निंग लेबल को पार कर अब खतरा की घंटी बजाना शुरु कर दिया है। रविवार की सुबह 9 बजे मुंगेर में गंगा वार्निंग लेबल को पार कर गया। जिसके बाद गंगा का पानी अब तबाही मचाना शुरु कर दिया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच दियारा और निचले इलाकों में पानी फैलना शुरु हाे गया है। जिसके बाद जाफरनगर पंचायत के सीताचरण गांव के चारो ओर गंगा के पानी फैल जाने से ग्रामीणों को अावागमन करने में परेशानी हाे रही है। इसके अलावा दियारा क्षेत्र के अलावा निचले इलाकों में पानी फैलने से लोगों को परेशानी हो रही है। जबकि गंगा के जलसतर बढ़ने के बाद धरहा प्रखंड क्षेत्र के हेमजापुर पंचायत में मिर्जाचक लगमा गांव के वार्ड संख्या 12 और 13 में शनिवार की रात से ही कटाव हो रहा है। जिस कारण लगभग 25 घरों के के आगे की जमीन कटकर यानी 20 फीट जमीन गंगा में समा गया। अब गंगा घर के समीप पहुंच गया है। ग्रामीणों का यह भय बना हुआ है कि कहीं अब घर कटाव की जद में ना आ जाय। जबकि कई घरों के शौचालय गंगा में लगभग जाने के कगार पर है। ग्रामीणों ने  बताया कि कटाव के कारण अब घर से आगे जाने के लिए रास्ता नहीं बचा है। घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। गंगा के बढते जलस्तर को देख घरों में लोग दुबके हुए हैं। अपने बच्चों को डर से स्कूल नहीं भेज रहे हैं ताकी घर से निकलते वक्त किसी प्रकार की हादसा ना हो जाय।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से घर को बचाने की अपील करते हुए कहा कि इस जगहों पर जल्द जीयो बैग दिया जाय। जिससे घर गंगा में जाने से बच जाय। इसके अलावा गंगा का पानी बढ़ने से घरों में विसैला जिव जंतु प्रवेश कर रहा है। जिससे खतरा बना हुआ है। वहीं गंगा के पानी से घीरा सीताचरण गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नाव देने की मांग की। बाइट ग्रामीण महिला बाइट ग्रामीण  बाइट ग्रामीण
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top