Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarnagar251001

अखिलेश यादव का तंज: मुज़फ्फरनगर प्रशासन ने किया सेवा का काम!

AMAnkit Mittal
Jul 19, 2025 10:40:51
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
अखिलेश यादव के बयान को पूरा कर रहा है मुज़फ्फरनगर प्रशासन DATE =19-07-2025 एंकर =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान देते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा था. अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा था की सरकार को कमिश्नर और डीएम एसपी को लगाए कांवड़ियों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए और सीओ एसडीएम कांवड़ियों के पाँव दबाये उससे उनको आराम मिलेगा। अखिलेश यादव के इस बयान को मुज़फ्फरनगर प्रशासन पूरा कर रहा है. जहाँ फुगाना सर्किल की सीओ ऋषिका सिंह महिला कांवड़ियों के पाँव दबाती नजर आ रही है वही नई मंडी पुलिस द्वारा कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर मेँ सहारनपुर मंडल कमिश्नर अटल राय व डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा शिव भक्त कांवड़ियों को शिविर मेँ प्रसाद बाटते हुए दिखाई दे रहे है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हेंडल व फेसबुक पर सीओ ऋषिका सिंह की पाँव दबाती वीडियो अपलोड करते हुए तंज कसा है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा "सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है "". अखिलेश यादव के इस ट्विट के बाद अब राजनीती शुरू हो गयी है अखिलेश के बयान पर योगी के मंत्री व मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा की देखिये मुझे लगता हैँ की 2012 से 2017 तक जब अखिलेश जी की सरकार थी और अखिलेश जी को जिस तरह से उत्तर प्रदेश को चलना चाइये था उत्तर प्रदेश को जिस स्थिति मे उन्होंने पंहुचाया उत्तर प्रदेश के देवतुल्य कार्यकर्ताओ ने नागरिकों ने उन्हें सही जहगा बैठा दिया हैँ अब वो तंज ही कसने का काम करते हैँ या तो वो ट्वीटर पर हैँ एक्स पर हैँ या सोशल मिडिया पर हैँ वो कही भी धरातल पर नहीं हैँ ऒर शिव भक्तो की सेवा मे देखिये आस्था सभी की होती हैँ अधिकारी हों या समान्य हों वो आस्था के साथ सैवा कर रहे हैँ ये ख़ुशी की बात हैँ मैंने कहा वो अपने समय को भूल गए हैँ जिस तरह से उनके कार्यकाल मे अव्यवस्थाएं देखने को मिलती थी ये पूज्य योगी आदित्यनाथ जी की सरकार हैँ महाराज जी के स्पष्ट निर्देश हैँ की किसी भी शिव भक्त को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिये मैंने कहा देखिये यदि सबसे बड़ा बेरोजगार कोई हैँ तो वो समाजवादी पार्टी के लोग हैँ ऒर ये जो शिव भक्त है शिव भक्तो के बारे मे उन्हें पहले समझ लेना चाहिये जो इस देश की संस्कृति को नहीं जानते उन्हें इस तरह के स्टेटमेंट देने का कोई अधिकार नहीं हैँ देखिये कही ना कही कुछ लोगो को खुश करने के लिए इस तरह की टिप्पणी करी जाती हैँ लेकिन पूरा देश ऒर प्रदेश अच्छी तरह से जानता हैँ की इन लोगो की सोच ऒर कार्यशेली कैसी हैँ मैंने कहा रास्ता तो अलग हैँ ही देखिये अनिरुद्धाचार्य जी का जो रास्ता हैँ वो संस्कृति को आगे बढ़ाने का हैँ ऒर अखिलेश जी का जो रास्ता हैँ वो अच्छी तरह से सब जानते हैँ.. बाइट =सोमेन्द्र तोमर (मंत्री यूपी सरकार )
6
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top