Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Purnia854302

पूर्णिया में तेज रफ्तार वैन ने 5 लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत!

MKMANOJ KUMAR
Jul 19, 2025 15:01:24
Purnia, Bihar
पूर्णिया में पुलिस का बोर्ड लगे तेज रफ्तार वैन ने अलग - अलग स्थानों पर 5 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें बाइक पर सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई,जबकि 4 लोग घायल हो गए। वहीं टक्कर के बाद भाग रहे वैन को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के साथ हुआ हादसा शहर के सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवरब्रिज की है। मृतक की पहचान शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के महबूब खान टोला का है।इधर युवक की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पहुंची है। मामले की जानकारी मिलते ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि आदिल आरजू अस्पताल पहुंचे, शव का पोस्टमार्टम कराने और निःशुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में परिजनों की मदद की। घटना की जानकारी देते हुए मृत युवक के जीजा मो शहजाद और दोस्त बिट्टू ने बताया कि बीती रात वैन ने टैक्सी स्टैंड रोड में एक बाइक सवार को टक्कर मारी। पकड़े जाने के डर से वैन ने आगे जाकर खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर पहले टोटो और फिर बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।भाई किसी जरूरी काम से महबूब खान टोला के बस स्टैंड वार्ड 13 स्थित घर से बाइक लेकर निकला था। बैठक पर भाई के साथ उसका दोस्त अजमल भी सवार था। दोनों गुलाबबाग से लौट रहे थे कि तभी खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर पुलिस का बोर्ड लगे तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। हादसे के फौरन बाद स्थानीय मौके पर जुटे और फिर घायलों को पूर्णिया GMCH में एडमिट कराया गया। इलाज के क्रम में आज सुबह घायल मो शहबाज की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त अजमल की हालत नाजुक है। इधर युवक की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। बाईट-परिजन
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top