Back
ए. के. शर्मा का सपा पर बड़ा हमला, कावड़ यात्रा का सच सामने आया!
ASAkash Sharma
FollowJul 20, 2025 11:50:05
Fazalpur, Uttar Pradesh
Story Details.......
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के कावड़ यात्रा कों लेकर बीजेपी पर साधे निशाने पर यूपी कैबिनेट मंत्री ए. के. शर्मा का सपा सहित अपनी ही पूर्व की भाजपा सरकारों पर बड़ा हमला,
कावड़ यात्रा नई नहीं निकल रही बात सही है महाकुम्भ भी 2025 मे पहली बार नहीं हुआ ये भी बात सही,
उनकी सरकार मे भी महाकुम्भ औऱ कावड़ यात्रा होती थी,
बात तो ये है की जो उस समय की सरकार है कितनी श्रद्धा औऱ लगन के साथ हमारे पारम्परिक अवसरो औऱ संस्कृति कों मनाती है,
कावड़ का उदाहरण हो या महाकुम्भ का समाजवादी पार्टी औऱ पूर्व की हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने हमारी भारतीय संस्कृति के उत्सवो की उपेक्षा किया है...... किसी ने उनपर ध्यान नहीं दिया,
हमारे पर्यटन स्थलों औऱ धार्मिक स्थलों की उपेक्षा किया है फिर भी वो शासन मे रहे,
हमारी भारतीय जनता पार्टी हमारे संस्कृतिक एवं पारम्परिक मान्यताओं के अनुरूप हमारे उत्सवो कों बढ़ावा देने का व्यवस्था करने का काम कर रहे है,
जो उन लोगो ने नहीं किया वो हम कर रहे है....... जिसकी उन लोगो कों जलन हो रही है।
बिहार मे अपनी 125 यूनिट बिजली फ्री होने कों लेकर स्वयं के द्वारा दिए गए अपने बयान का बचाव करते दिखे यूपी के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा,
हमारा बयान आप लोगो ने आधा सुना आधा नहीं सुना,
मेरा बयान था अगर लालटेन युग आएगा तो या तो लालटेन रहेगी या बिजली रहेगी अगर आप लालटेन कों जिताएंगे तो,
लालटेन एक सिंबल नहीं है लालटेन एक विचार है,
अगर लालटेन कों हम जिताते है वो स्वाभाविक बात है बिजली का स्थान नहीं रहेगा,
अगर वहां लालटेन जीतेगी तो ना बिजली आएगी ना बिजली का बिल आएगा,
नीतीश कुमार की सरकार बिजली सहित सभी मुद्दों और अच्छा काम कर रही है,
नितीश कुमार जब बिहार के मुख्यमंत्री बनकर गए थे तब बिहार कों जंगल राज की संज्ञा दी जाती थी,
नितीश कुमार ने पीएम मोदी के नेतृत्व मे बिहार कों चमकता सितारा की तरह सजाया है,
चाहे बिजली, पानी, रास्ते या किसी की भी बात हो,
हर तरह से नितीश कुमार ने बिहार की सेवा की है मे उनको नमन करता एवं साधुवाद देता हूं,
नितीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही है जिसके लिए उनको औऱ राज्य की जनता कों बढ़ाई दूंगा,
बिहार की जनता कों सावधान करना चाहूंगा.....
फिर से आप जंगलराज मे ना पहुंच जाए सतर्क रहिये.... फिर से लालटेन युग मे ना पहुंच जाए सतर्क रहिये,
जितना है तो भाजपा औऱ उसके साथी दलों कों जिताये ताकि बिजली भी आये औऱ सस्ती भी मिले।
कांग्रेस नेता उदित राज के कावड़ियों के वेरिफिकेशन कराने की मांग पर कैबिनेट मंत्री ए. के. शर्मा का पलटवार,
उनका बस चले तो भगवान शिव का भी वो वेरिफिकेशन करने लगेंगे।
Byte :- ए. के. शर्मा, यूपी कैबिनेट मंत्री, नगर विकास एवं ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग ।
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement