Back
पडासला खुर्द में लाखों का पुल टूटा, ग्रामीणों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन!
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 20, 2025 07:35:23
Pali, Rajasthan
मारवाड़ जंक्शन ,पाली
इनफॉर्मर,सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
हाल ही लाखों रुपए की लागत पड़ासला खुर्द गांव के नदी बना टूटा पुल,
ग्रामीणों ने आक्रोश जताकर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
मारवाड़ के निकट पडासला खुर्द गांव में हाल ही में लाखों रुपए की लागत से नदी पर बने पुल टूट जाने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
नदी पर बने पुल के टूट जाने पर अन्य गांवों को जोड़ने जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया वही अन्य गांवो से संपर्क टूट गया, स्थानीय ग्राम वासियों ने पुल पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इन ग्रामीणों ने बताया कि पुल में पूर्व में दरारें आने पर प्रशासन को सतर्क भी किया था लेकिन इसकी और किसी ने ध्यान नहीं दिया
तेज बरसात और पानी के तेज-बहाव के चलते पडासला गांव में नदी पर बने इस पुल के टूट कर बह जाने से रामपुरा खेरवा और पाली एवं मारवाड़ जंक्शन जाने वाले सड़क मार्ग पूर्णतया बंद हो गया और गांव का संपर्क टूट चुका
स्थानीय ग्रामीणों ने आज जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की
बाइट
ग्रामवासी
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 20, 2025 11:49:11Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर से 201 कांवरियों का जत्था रवाना, कांवरिया बोल बम सेवा संघ की पहल, विधायक सरयू राय ने किया रवाना
सावन माह की भक्ति और आस्था का रंग अब पूरे शबाब पर है। इसी क्रम में जमशेदपुर स्थित कांवरिया बोल बम सेवा संघ की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशाल कांवरिया जत्था सुल्तानगंज से देवघर के लिए रवाना हुआ। इस बार संघ की ओर से 201 श्रद्धालु—महिलाएं एवं पुरुष—इस पवित्र यात्रा में शामिल हुए हैं।
इन श्रद्धालुओं को पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री सरयू राय ने पूजा-अर्चना कर रवाना किया।
सावन की पवित्रता और भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा को दर्शाते हुए कांवरिया बोल बम सेवा संघ द्वारा इस यात्रा का आयोजन एक भव्य रूप में किया गया। रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन किया और “बोल बम”, “हर-हर महादेव” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शुभ अवसर पर उपस्थित जमशेदपुर के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सरयू राय ने सभी कांवरियों को तिलक लगाकर, फूल-मालाओं से सम्मानित किया और विधिवत पूजा कर रवाना किया
भगवान भोलेनाथ के दरबार में कांवर लेकर जाना केवल यात्रा नहीं, बल्कि एक आत्मिक अनुभव होता है। मैं सभी कांवरियों को इस पवित्र यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। ईश्वर सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।”
इस यात्रा में शामिल 201 श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही, जो शिवभक्ति के प्रति समर्पण और नारी सहभागिता का सुंदर उदाहरण है। कांवरिया बोल बम सेवा संघ ने यात्रा की हर आवश्यक व्यवस्था की है,
यात्रा मार्ग में भोजन, जल और आराम की व्यवस्था
प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा किट
अनुशासित दल व्यवस्था, टोली प्रमुखों की नियुक्ति
सभी कांवरियों को एक जैसी वेशभूषा (यूनिफॉर्म) प्रदान की गई
यात्रा सुल्तानगंज से प्रारंभ होगी, जहाँ से कांवर में उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर सभी शिवभक्त करीब 105 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुंचेंगे और जलाभिषेक करेंगे।
कांवरिया बोल बम सेवा संघ बीते कई वर्षों से इस प्रकार की यात्रा आयोजित करता आ रहा है। संघ के प्रमुखों ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल कांवर यात्रा करवाना नहीं है, बल्कि पूरे मार्ग में भक्ति के साथ सेवा और अनुशासन बनाए रखना भी है। इस कार्य में स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।
कांवर यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि यह एक मानसिक, शारीरिक और आत्मिक साधना का माध्यम है। भक्तगण तपस्या के रूप में इस कठिन यात्रा को पूर्ण
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 20, 2025 11:49:06Jamshedpur, Jharkhand:
सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईंचा ग्राम में तीन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र के इईचा ग्राम में कुछ अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के साथ एक घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे तथा लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आए हैं। इसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधकर्मियों में विरेंद्र सिंह कुंतीया, पिटु कुमार रक्षित और आकाश हेम्ब्रम शामिल हैं। इनके पास से एक अवैध देशी हथियार पिस्टल, एक 9 एम एम जिंदा गोली, चार मोबाइल, एक एयरपॉड, एक चिलम और घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पुलिस ने इन अपराधकर्मियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे एक घर में घुसकर सामानों की चोरी/लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त लूट और रंगदारी के कई कांडों में आरोप पत्रित हैं।पुलिस की इस कार्रवाई से लूटपाट की बड़ी घटना को रोकने में सफलता मिली है।
बाईट: मुकेश लुनायत, एससी, सरायकेला खरसावां।
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 20, 2025 11:48:51Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में मजार के नाम पर बगल में अवैध तरीके से कब्जे को स्थानीय प्रशासन का चला बुलडोजर।सर्किट हाउस के बगल में लाट शाही मजार परिसर में चला है बुलडोजर।मजार के मुख्य भवन को छोड़ दूसरे अतिक्रमण वाले हिस्से को किया गया जमींदोज। स्थानीय प्रशासन के अनुसार अवैध तरीके से किया गया था अतिक्रमण। प्रशासन ने पहले ही नोटिस दिया था। वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के स्थित लाटशाही मजार का मामला
बाइट - के के सिंह, एक्सियन PWD
कादिर सदस्य लाटशाही मजार कमेटी
वॉक थ्रू दिनेश मिश्रा
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 20, 2025 11:48:44Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - श्रावस्ती में नाबालिग को भगाने वाला वांछित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले 25 हज़ार के वांछित इनामिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गश्त के दौरान सिरसिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वांछित इनामिया इसराफिल खां को गिरफ्तार किया है। इसराफिल पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का गंभीर आरोप था, जिसकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी। गिरफ्तार वांछित आरोपी पर पुलिस ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर किया है।
वहीं एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सिरसिया पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 25 हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट - घनश्याम चौरसिया, एसपी श्रावस्ती
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 20, 2025 11:48:38Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में कावड़ियों पर मुस्लिम समुदाय ने की पुष्प वर्षा,
दशाश्वमेध घाट पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
एंकर --
श्रवण मास के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर संगम नगरी प्रयागराज में आपसी सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है। यहां शिवालयों में जलाभिषेक के लिए जा रहे कावड़ियों का मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है। मुस्लिम नव युवकों के साथ नकाब पोस मुस्लिम महिलाओं ने भी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किया। दारागंज से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हो रहे कांवड़िए जहां बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे तो वहीं मुस्लिम समुदाय ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करके माहौल को सद्भाव पूर्वक बना दिया। कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाली निगहत खान ने कहा कि हमारा देश सबको मिलजुलकर रहने का संदेश देता है। हम गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले हैं, अपनी परम्परा और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से आज कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किया है, कावड़ियों को ठंडा पानी और खाने की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। मुस्लिम युवक तनवीर ने कहा कि देश में आपसी भाईचारा बढ़ाने और नफ़रत की खाई को मिटाने के लिए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर संदेश दिया गया है। तनवीर ने कहा कि वह पहले भी सावन माह में कावड़ियों की सेवा कर चुके हैं, वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए हर साल कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत सत्कार करते हैं।
बाइट -- निगहत खान, मुस्लिम महिला
बाइट -- तनवीर, मुस्लिम युवक
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 20, 2025 11:48:30Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में सांडों का संग्राम सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,
सांडो के बीच देखने को मिली जबरजस्त तरीके की बुल फाइटिंग,
रिहायशी इलाके में बीच सड़क पर दो सांडो का संघर्ष सड़क पर मची अफरा-तफरी,
नगरपालिका की लापरवाही से खुलेआम शहर में आतंक मचा रहे सांड,
सांडों की लड़ाई में बाइक और घर के बाहर रखा कूलर हुआ छतिग्रस्त, करीब 15 हजार का हुआ नुकसान,
लड़ाई की चपेट में आकर एक व्यक्ति भी हुआ घायल,
सांडों का संग्राम पास में सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,
कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रताप नगर भुजरया चौराहा का मामला।
0
Share
Report
PGPARAS GOYAL
FollowJul 20, 2025 11:48:23Meerut, Uttar Pradesh:
मेरठ
कमिश्नर मेरठ मंडल और डीआईजी मेरठ रेंज ने की पुष्प वर्षा
कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
कावड़ मार्ग के बेगमपुल, काली पलटन मंदिर और नानू पुल पर की गई पुष्प वर्षा
कमिश्नर हषिकेश भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने किया कांवड़ियों का अभिनंदन
कावड़ मार्ग की सुरक्षा को लेकर किया हवाई सर्वेक्षण
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 11:47:56Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
नगर पालिका के गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने किया नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन।
खबर सीकर जिले के लोसल से जहां पर गंदे पानी की निकासी का रास्ता पालिका क्षेत्र के गांव गणेशपुरा की ओर खोलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि तहसील कार्यालय के पास एकत्रित होने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए पालिका प्रशासन ने रात के समय में जेसीबी के माध्यम से कच्चा रास्ता बनाकर गांव की तरफ खोल दिया। जिसके कारण दो दिन पहले हुई तेज बारिश में गंदा पानी गांव के किसानों के खेतों और लोगों के घरों तक पहुंच गया। गंदा पानी खेतों तक पहुंचने से किसानों की फसल खराब हो रही है और कई बीमारियां भी फैलने की आंशका हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध जताया और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर पानी निकासी के लिए खोले रास्ते को बंद नहीं किया तो पुरे गांव के लोग पालिका कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी कर कामकाज नहीं होने देंगे।
बाइट 01 - जयप्रकाश भावरिया, स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 20, 2025 11:47:37Gumla, Jharkhand:
*सड़क नहीं तो वोट नहीं! मकुंदा गांव कीचड़ में तब्दील सड़क पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, धान रोपकर जताया विरोध | आंदोलन की चेतावनी*
गुमला | बरसात शुरू होते ही सिसई प्रखंड के बरगांव पंचायत स्थित मकुंदा गांव की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों का सब्र अब टूट चुका है। बरगांव देवी मंडप से मकुंदा गांव तक लगभग एक किलोमीटर की कच्ची सड़क अब जानलेवा बन गई है।
गांव में हालात ऐसे हो गए हैं कि रोजाना बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है, मरीजों को खटिया पर लादकर ले जाना पड़ता है, और बाइक से निकलना तो नामुमकिन सा हो गया है।
ग्रामीणों ने किया सड़क पर धान रोपकर अनोखा विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों ने रविवार को एकजुट होकर सड़क की दुर्दशा पर पंचायत भवन में बैठक की और सरकार व प्रशासन के खिलाफ तीव्र नाराज़गी जाहिर की। विरोध जताने के लिए ग्रामीणों—खासतौर पर महिलाएं—ने सड़क पर धान रोपनी कर यह संदेश दिया कि यदि प्रशासन ने सड़क नहीं बनाई, तो हम इसी में खेती करेंगे।
*15 वर्षों से उपेक्षा, अब करेंगे उग्र आंदोलन*
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 15 सालों से जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। अब तय किया गया है कि जब तक सड़क नहीं बनती, तब तक कोई भी ग्रामीण चुनाव में वोट नहीं देगा। साथ ही एनएचएआई जाम कर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
*मुखिया सुनीता कुमारी और मानवाधिकार आयोग ने भी जताई चिंता*
पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी ने ग्रामीणों के साथ खड़े होने की बात कही और बताया कि कई बार प्रखंड व जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष जवाहर जयसवाल ने इसे मानवाधिकार का घोर उल्लंघन बताते हुए सरकार से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की।
*घटना स्थल पर उपस्थित प्रमुख लोग*
जवाहर जयसवाल, सुनीता कुमारी, निर्मला उरांव, लक्ष्मी उरांव, शनियारो देवी, लवकुमार जयसवाल, ऐनुल खान, मंगलेश्वर पाहन, फुलमनी उरांव समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति से आंदोलन को मजबूती दी।
अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद टूटती है या मकुंदा के ग्रामीणों का यह आक्रोश आंदोलन का बड़ा रूप लेता है!
वाइट -
1 जवाहर जयसवाल
जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग संगठन
2 सुनीता कुमारी
मुखिया बरगांव उत्तरी पंचायत
3 निर्मल टोप्पो (ग्रामीण)
4 रमेश उरांव ( ग्रामीण )
5 गीता उरांव (ग्रामीण महिला )
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 20, 2025 11:47:32CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।दो की मौत न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र स्थित एनएच-431 दनियावां-चंडी पथ पर तीना गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दनियावां की ओर से आम लदा ट्रक बिहारशरीफ की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के इंजन आपस में फंस गए। गैस लदे ट्रक के चालक को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
आम लदे ट्रक के चालक की पहचान वेना थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी शिवालक यादव के रूप में हुई। घायल शिवालक यादव को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए बिहारशरीफ रेफरल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं, एक ट्रक खलासी का इलाज नगरनौसा पीएचसी में जारी है।
बाइट।परिजन
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
1
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 20, 2025 11:47:24Ranchi, Jharkhand:
झारखंड में शराब के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर आने वाली है।दरअसल झारखंड में 1 सितंबर से नई उत्पादन नीति लागू होगी जिस वजह से झारखंड में जल्द शराब की कीमत में गिरावट आएगी। नई उत्पाद नीति के तहत झारखंड वासियों को कम कीमत पर शराब तो मिलेंगे ही वही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा
#झारखंड में सस्ती होगी शराब!
नई नीति के तहत वैट मे 70 #फीसदी की कटौती का दावा
#वर्तमान में राज्य में शराब पर लिया जाता है 70 फीसदी वैट
#नई उत्पाद नीति 1 सितंबर से होगी लागू
#वैट में कटौती के बाद शराब आयात करने की जरूरत नहीं
बड़ी महंगी हुई शराब, की थोड़ी थोड़ी पिया करो......गाने के ये बोल झारखंड वासियों के लिए पुरानी बात होने जा रही है।दरअसल झारखंड में लागू होने वाले नई उत्पाद नीति के तहत शराब के शौकीनों के लिए कम कीमत पर शराब उपलब्ध होगी। उत्पाद विभाग नई शराब नीति के तहत शराब की कीमतों में वैट की भारी कटौती करने जा रही है। जिससे शराब की कीमत पहले की तुलना में काफी कम होने का दावा किया गया है। विभागीय मंत्री ने कहा है कि 70% वैट का संशोधन किया गया है।
बाइट......योगेंद्र प्रसाद,मंत्री,उत्पाद विभाग
वर्तमान में झारखंड राज्य में शराब पर 75 फ़ीसदी वैट प्रिया जाता है। और वैट ज्यादा होने की वजह से दूसरे राज्यों से भी शराब आयात की जाती है।दूसरे राज्यों से शराब झारखंड में आने की वजह से सरकार को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार के राजस्व को बढ़ाने की पहल की गई है।वहीं जिन प्लेसमेंट एजेंसियों के द्वारा 129 करोड रुपए का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी विभाग कर रही है।
बाइट......योगेंद्र प्रसाद,मंत्री,उत्पाद विभाग
उत्पाद विभाग के वैट में कटौती से जाहिर सी बात है कि शराब की कीमतों में भारी गिरावट आएगी और अगर दूसरे राज्यों से शराब आयात नहीं की जाएगी। तो सरकार के राजस्व में भी मुनाफा होने की उम्मीद है।
पीटीसी कामरान LIVE U 30
0
Share
Report
SVSANDEEP VASAVA
FollowJul 20, 2025 11:46:51Surat, Gujarat:
નોંધ :- સ્ટોરી એન્ટ્રી
સ્ટ્રીગર :- સંદીપ વસાવા
લોકેશન :- કરચેલીયા (મહુવા)
સ્લગ :-2007ZK_SRT_MLA_MULAKAT_2
ફીડ :- બાઈટ, સ્પીચ, વીડિયો, FTP ફોલ્ડર માં ઉતાર્યા છે. સ્ક્રિપ્ટ 2C ફોલ્ડર માં ઉતારી છે.
એન્કર...
સુરત ના મહુવા તાલુકાના કરચેલીયા ગામે બબાલ ના મામલે ધારાસભ્ય અનંત પટેલે ગ્રામજનો સાથે મુલાકાત કરી, બે દિવસ પૂર્વે સગીરાની દુકાનદારે છેડતી કરતા ગામજનોએ દુકાનમાં તોડફોડ કરી સમાન માં આગચંપી કરી હતી. ત્યારે અનંત પટેલે પોલીસની કામગીરી સામે પણ રોષ વ્યક્ત કર્યો હતો. સને પીડિત પરિવાર ને યોગ્ય ન્યાય તેમજ આરોપી સામે યોગ્ય કાર્યવાહી કરવાની માંગ કરી હતી.
વિઓ...
સુરત ના મહુવા તાલુકાના ના કરચેલીયા ગામે બે દિવસ પૂર્વે બબાલ મચી હતી. દુકાનદાર દ્વારા સગીરા ની છેડતી કરતા મામલો પોલીસ મથકે પહોચ્યો હતો. જો કે ત્યારબાદ રાત્રી દરમ્યાન કોઈ વાત ને લઈ ભારે બબાલ મચી હતી. લોકોએ દુકાનમાં ઘુસી જઈ દુકાનમાં તોડફોડ કરી હતી. દુકાન ના સમાન રોડ પર લાવી આગ ચંપી કરી હતી. ગામના લોક ટોળાઓ રોડ પર ઉતરી આવતા ગામ આખું પોલીસ છાવણી માં ફેરવાય ગયું હતું. પોલીસ ગણતરી ના કલાકોમાં પરપ્રાંતીય આરોપોઆરોપી કિશન ચૌધરી ને વલસાડ થી ઝડપી પાડ્યો હતો. જોકે આ ઘટના બાદ આદિવાસી સમાજ ની દીકરી સાથે અવાર નવાર બનતી ઘટના બાબતે સમાજ ના રોષ જોવા મળી રહ્યો છે. અને પોલીસ ની કામગીરી સામે પણ લોકો સવાલો કરી રહ્યા છે. ત્યારે આક વાતને લઈ વાંસદા ના ધારાસભ્ય અનંત પટેલ અને સુરાય જિલ્લા કૉંગ્રેસ પ્રમુખ આનંદ ચૌધરી ગામની મુલાકાત કરી હતી. ગ્રામજનો સાથે બેઠક પરી સમગ્ર ઘટનાની હકીકતો મેળવી હતી. જેમાં પોલીસ ની કામગીરી સામે સવાલો ઉભા કર્યા હતા. પોલીસ સામે આક્રોશ વ્યક્ત કર્યો હતો. પોલીસ અને સરપંચ સાથે મળી ને દબાળ વસ થઈ સમાધાન કરાવ્યું હતું. જેના કારણે આ પરિસ્થિતિ નું નિર્માણ થયું હતું. આવનાર સમયમાં ન્યાય માટે રેલી યોજવાની વાત કરી હતી.
બાઈટ :- અનંત પટેલ (વાંસદા ધારાસભ્ય )
સ્પીચ :- અનંત પટેલ
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 20, 2025 11:31:04Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना का रौद्र रूप जारी,
दारागंज और बघाड़ा इलाके में मकान की पहली मंजिल तक पहुंचा पानी।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि जारी है। दोनों नदियों का बढ़ता जलस्तर अब रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगा है। जिसके चलते गंगा और यमुना के तटवर्ती इलाकों के मकान की पहली मंजिल पूरी तरह से डूब गया है। दारागंज और बघाड़ा इलाके के हालात ज्यादा खराब हैं। यहां पर अधिकतर मकानों की पहली मंजिल बाढ़ से डूब गया है। यमुना के बलुआ घाट पर भी इस बार पानी ऊपर चढ़ गया है। दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से दोनों नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है इससे माना जा रहा है कि साल 2014 में आई भीषण बाढ़ का भी रिकॉर्ड टूट सकता है। वहीं बाढ़ से हालात खराब होने पर लोगों ने अपना ठिकाना बदलना शुरू कर दिया है। बाढ़ राहत शिविरों में लोगों ने अपना ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है।
बाइट -- सचिन निषाद, स्थानीय निवासी
बाइट -- गोपाल कृष्ण अग्रवाल, स्थानीय निवासी
7
Share
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव में रविवार की सुबह करीब नाै बजे बिजली के पोल में लगे स्टे में करंट की चपेट में आने से सुंदरम (9) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बालक को गिरा हुआ देखकर परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बांस बल्ली के सहारे बिजली के तार से दूर किया और आननफानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
4
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 20, 2025 11:30:45Mumbai, Maharashtra:
date/-20.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor)-आरा में हुई भीषण सड़क दुघर्टना,आपस में टकराई एक साथ तीन ट्रक
हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की हुई मौत,घटना बिलौटी गांव के पास आरा-बक्सर फोरलेन की है।
बिहार के आरा में एक भीषण सड़क दुघर्टना हुई है.जहां तेज रफ्तार तीन ट्रक आपस में टकरा गई.इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है.जबकि अन्य ट्रकों के चालकों को हल्की-फुल्की चोट लगी है.दुर्घटना आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव के पास हुई है.तीनों ट्रकों में टक्कर इतनी जबरदस्त हुई है कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी है.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी शाहपुर थाना को दी.जहां मौके पर शाहपुर थाना की पुलिस पहुंची और पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है.मृत ट्रक चालक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है.
बाइट/-टोल कर्मी
बाइट/-पुलिसकर्मी(गजराजगंज थाना)
0
Share
Report