Back
डिजिटल ठगी का 8 साल पुराना राज़ खुला: 45 लाख की ठगी का मामला
APAbhay Pathak
FollowJul 20, 2025 05:30:11
Anuppur, Madhya Pradesh
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
8 साल की डिजिटल ठगी का सनसनीखेज खुलासा — व्यापारी से 45 लाख की ठगी, कोतमा पुलिस ने किया मास्टरमाइंड को गिरफ्तार
सीबीआई अधिकारी, जज और पुलिस बनकर करते रहे धमकी… व्यापारी को बना लिया था 'डिजिटल बंधक'
स्लग
ठगी
एंकर
अनूपपुर - साइबर ठगों द्वारा व्यापारी को 8 साल तक डिजिटल रूप से बंधक बनाकर 45 लाख रुपये की ठगी करने के सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश कोतमा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के शातिर सदस्य सौरभ शर्मा (32 वर्ष) को विदिशा जिले से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने कोतमा निवासी व्यापारी आशीष ताम्रकार (53) को वर्ष 2017 से निशाना बनाया। व्यापारी द्वारा वायदा बाजार में किए गए 23 लाख रुपये के निवेश की जानकारी गिरोह को लगी, जिसके बाद उन्होंने खुद को सीबीआई अफसर, जज, हाईकोर्ट वकील और पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर लगातार ठगी की।
वी ओ 01
आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर फर्जी वीडियो कॉलिंग, पुलिस सायरन और गिरफ्तारी के फर्जी आदेशों का नाटक करते थे। व्यापारी डर के मारे लगातार पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करता रहा।
वी ओ 02
गिरफ्त में आए आरोपी सौरभ शर्मा के पास से लैपटॉप, मोबाइल और कई बैंक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इस गिरोह का मुख्य सरगना महेंद्र शर्मा था, जिसकी वर्ष 2022 में हत्या हो चुकी है। महेंद्र पर 30 से अधिक संगीन अपराध दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, ठगी और जानलेवा हमला जैसे मामले शामिल हैं।
एक और साथी रवि डोहरिया की दो माह पूर्व सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
वी ओ 03
पुलिस की टीम लकी कुमावत (सतवास, जिला खंडवा) और चित्रांश ठाकुर समेत अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपियों द्वारा भोपाल में RB ट्रेडर्स, तिरुपति फिनटेक जैसी नाम से फर्जी कंपनियां संचालित की जा रही थीं। इन कंपनियों के जरिए साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट का जाल फैलाया गया।जब भोपाल में लोगों को संदेह हुआ, तो गिरोह विदिशा जाकर नए नाम से कंपनी खोलकर फिर सक्रिय हो गया।
बाइट
01 रत्नांबर शुक्ला, थाना प्रभारी कोतमा
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowJul 20, 2025 10:04:45Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
बैवाण पर पत्थर बाजी के मामले के 10 माह बाद निज धाम पहुंचे पीताम्बर राय श्याम।
जहाजपुर 14 सितंबर 2024 को जलझूलनी एकादशी पर किले स्थित पीतांबर राय श्याम कि बैवाण पर जामा मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी के मामले में हुए विवाद के 10 माह बाद आज पीतांबर राय श्याम पहुंचेंगे निज धाम।
वही पीतांबर राय संघर्ष समिति जिला कलेक्टर जसमित संधू के बीच हुई वार्ता में संघर्ष समिति को आश्वासन दिलाया गया जिसके बाद संघर्ष समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वासन दिलाया कि जल्द ही पीतांबरकिले स्थित पीतांबर राय श्याम के मंदिर के बैवाण को निज धाम पहुंचाया जाएगा।
वही कल्याण राय मंदिर से विधायक गोपीचंद मीणा, अध्यक्ष नरेश मीणा उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, तहसीलदार रवि कुमार मीणा व संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओ व नगर के प्रबुद्ध जनों ने भगवान पीतांबर राय श्याम की कल्याण राय मंदिर पर आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। वही शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वह प्रत्येक मंदिर पर भगवान पीतांबर राय श्याम की आरती कर अगवानी की गई।
वही आज कल्याण राय मंदिर से पीतांबर राय श्याम का बैवाण व कल्याण राय मंदिर का बैवाण नगर के मुख्य मार्गो घास भेरू चौराहा, नो चौक, सदर बाजार, खटीक मोहल्ला, माली मोहल्ला, बस स्टैंड होते हुए जामा मस्जिद रोड से किले पर पहुंचा जहां भगवान पीतांबर राय श्याम की महाआरती की गई। बाद भगवान को विराजमान किया गया।
इस दौरान पुलिस में प्रशासनिक अधिकारियों की माकुल व्यवस्थाएं रही नगर में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात रहा जुलूस के दौरान भी कहीं आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे बैवाण यात्रा के दौरान शक्करगढ़ पण्डेर, हनुमान नगर, काछोला, शाहपुरा, पारोली सहित कहीं थानों का जाप्ता जुलूस के दौरान तैनात रहा।
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 20, 2025 10:04:39New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- पंचायत चुनाव वोटिंग का दिन नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में झोंकी अपनी पूरी ताकत।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर टिहरी में प्रत्याशियों ने गांव गांव घर घर जाकर जनसंपर्क के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है,महिला प्रत्याशी जहां महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के साथ ही उन्हें मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के बीच का रही है तो युवा प्रत्याशी बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों के बीच का रहे है, चाह गडोलिया से बीजेपी प्रत्याशी कंचन गुनसोला का कहना है कि आज भी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय नहीं है जिससे सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशानी होती है वही जोलगी से कांग्रेस युवा प्रत्याशी विक्रम गुसाई का कहना है कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और अब भू माफियाओं के आने से भी गांव के गांव खाली हो रहे है जिसके लिए हमें आगे आना होगा और एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की जरूरत है।
Byte-1- कंचन गुनसोला,प्रत्याशी।
Byte-2- विक्रम गुसाई,प्रत्याशी।
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 20, 2025 10:04:30Kanpur, Uttar Pradesh:
गोंडा- भारत नेपाल सीमा पर फर्जी परमिट बसों पर बढ़ी सख्ती, शासन के निर्देश पर देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में जांच शुरू, चारों जिलों के आरटीओ को जांच कर कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश, भारत नेपाल सीमा पर फर्जी परमिट के जरिए अंतरराष्ट्रीय बस संचालन का मामला आया था सामने, फर्जी परमिट की आड़ में संचालित हो रही गोंडा, बलरामपुर,बहराइच और श्रावस्ती जिलों में बसों पर कार्रवाई के निर्देश, गोंडा देवीपाटन मंडल के संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आरके सरोज ने दिए कार्रवाई के निर्देश।
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 20, 2025 10:04:21Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा
सेंटर- बांदा
Info - बांदा में 2 तेज रफ्तार भाइको में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई है तो वहीं एक की हालत गंभीर है घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना मटौंध थाना क्षेत्र के खैराडा जंक्शन के पास की है जहां पर राहुल नाम का 22 वर्षीय युवक बांदा से खैराडा वापस जा रहा था तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है वहीं दूसरे बाइक सवारी युवक की हालत नाजुक है सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है।
बाइट -अजय (मृतक का परिजन)
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 20, 2025 10:04:14Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
ZEE न्यूज़ की खबर का असर, वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ़ लेजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान का मैच कैंसिल, शहीद परिवार ने दिया धन्यवाद।
Anchor :- ZEE न्यूज़ की बड़ी मुहिम का असर हुआ, जहां इंग्लैंड में हो रही वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ़ लेजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान का आज होने वाला मैच कैंसिल हो गया। ZEE NEWS के प्रमुखता से खबर दिखने के बाद देश के बड़े नेता और आम लोग साथ जुड़े।
V.O. :- बता दें कि आजमगढ़ जिले के ग्राम नत्थुपुर शहीद अंजान के रहने वाले राम समुझ यादव 1999 में कारगिल युद्ध में 30 अगस्त को शहीद हो गए थे। कारगिल शहीद की याद में गांव में उनकी प्रतिमा भी लगाई गई है, जहां पर प्रतिवर्ष शहीद की स्मृति में एक बड़े मेले का भी आयोजन किया जाता है। शहीद रामसमुझ के भाई प्रमोद ने बताया कि पहले तो इस खबर को लेकर Zee News का धन्यवाद और सरकार का भी। उन्होंने कहा कि हमारे देश का जवान, सैनिक जहां पाकिस्तान से लड़ाई लड़ रहे हो, चाहे वह कारगिल युद्ध रहा रहो, पहलगाम का मामला रहा हो, ऐसे में गद्दार पाकिस्तान से किसी प्रकार का मैच नहीं होना चाहिए, यह शहीदों का अपमान है। पाकिस्तान के हर कार्यक्रम का बहिष्कार करना चाहिए।
Bite :- प्रमोद कुमार यादव, कारगिल शहीद रामसमुझ के भाई
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 20, 2025 10:03:10Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोटर-शंकर दान
मोहनगढ़ में इंद्रदेव हुए मेहरबान, शनिवार शाम को रुक रूक कर बारिश का दौर जारी रही,
मोहनगढ़ जैसलमेर
मोहनगढ़ शनिवार शाम को इंद्रदेव की मेहरबानी से मोहनगढ़ क्षेत्र में मौसम ने करवट बदल ली। शनिवार शाम से रविवार तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा बारिश होने से गर्मी से राहत मिली, वहीं खेतों और पशुपालनो के लिए वरदान साबित होती नजर आ रही है.
बारिश कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से देर रात्रि तक दौर जारी रहा, जिससे मोहनगढ़ गल्ली मोहल्ले में जगह-जगह पानी जमा हो गया। जलभराव के कारण राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार सुबह से आसमान मे बदलो की आवाजही जारी है, आसमान मे बदलो की आवाजही के कारण मौसम अनुकूल है, लोग ठंडे मौसम का आनंद लेते नजर आ रहे है।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 10:03:04Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, देशभर से बाबा की चौखट पर पहुंच रहे श्याम भक्त,
एंकर
सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में इन दिनों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कोने-कोने से आए लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। रींगस से खाटूधाम तक श्रद्धालु निशान पदयात्रा कर बाबा के जयकारों के साथ मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं।हारे का सहारा बाबा श्याम के उद्घोष से संपूर्ण धाम गूंज रहा है। बाबा श्याम का विशेष आकर्षण सतरंगी फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया है।श्रद्धालु तोरणद्वार, अस्पताल चौराहा, शनि मंदिर व 40 फुट रास्ता होकर मेला ग्राउंड पहुंच रहे। 75 फुट की लंबी 14 कतारों में कतारबद्ध होकर दर्शन करने की सुव्यवस्था की गई है।श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा दर्शन को सरल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। कमेटी के सुरक्षा गार्ड, RAC जवान और होमगार्ड्स लगातार सेवाएं दे रहे हैं।थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात है जो पूरी सतर्कता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटा हुआ है।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 20, 2025 10:02:56Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के केलवा स्थित सिरोड़ी पहुंची गोमती नदी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, रामधुन से गूंज उठा गांव,,, ग्रामीणों ने की पूजा अर्चना,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद के केलवा स्थित सिरोड़ी गांव में एक विशेष माहौल देखने को मिला। बता दें कि राजसमंद झील की जीवनरेखा मानी जाने वाली गोमती नदी जब गांव में पहुंची। नदी के आगमन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ जोरदार स्वागत किया। जयकारों की गूंज, फूल मालाओं और नारियल प्रवाह के साथ ग्रामीणों ने नदी का अभिनंदन किया। इस शुभ अवसर पर गांव में धार्मिक आयोजन भी शुरू किया गया है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर भक्ति में लीन हो रहे हैं। गांव में गोमती नदी के आगमन को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में गहरी आस्था और उल्लास का वातावरण है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 20, 2025 10:02:42Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की ओपीडी में पेट दर्द के उपचार के लिए आई एक महिला रोगी का पर्स तथा दस्तावेज पार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पर्स में 15 सौ रूपए की नकदी थी। जानकारी के बाद पीडि़ता ने इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन तथा सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। महिला रोगी की शिकायत के बाद सिटी थाना पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी कैमरे खंगालते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर के फतेहपुरिया चौपड निवासी श्रीमती दमयंती रविवार को पेट दर्द के उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के बाद दवा काउंटर पर गई थी। वहां पर उन्होंने पर्ची निकालने के लिए थैली को खोला तो पाया कि थैली से पर्स गायब है। थैली से पर्स गायब होने पर पीडि़ता पुन: कमरा संखया 15 में पहुंची तथा आसपास में पर्स को खोजा तो वहां उपस्थित चिकित्सकों सहित अन्य ने बताया कि यहां पर कोई पर्स नहीं गिरा है। इस पर श्रीमती दमयंती ने थैली को चैक किया तो पाया कि थैली पर बडा सा कट लगा हुआ है। इसके बाद श्रीमती दमयंती ने अपने साथ घटित घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन को लिखित में शिकायत दी। जिस पर अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने हाथों-हाथ आसपास के सीसी टीवी फुटैज खंगालना शुरू करते हुए अज्ञात चोर की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए है।
BITE_दमयंती पीडि़ता
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 20, 2025 10:02:36Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के कल्याणपुर थाना इलाके में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। बीते 7 दिनों में बदमाशों ने थाना क्षेत्र में चोरी की 11 वारदातों को अंजाम दे कर पुलिस को खुल्ली चौनोति दी है। इस बार चोरों ने थाना क्षेत्र के वाकला अंबा बस स्टैंड पर स्थित शिव शक्ति किराना स्टोर को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने पीछे के रास्ते दुकान में सेंध माटी की। जहा से वे 30 रुपए की नगदी और किराने का सामान चुराकर फरार हो गए। घटना का पता दुकानदार को सुबह चला। कुछ देर में बड़ी संख्या में लोग वहां पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामला दर्ज किया। वहीं क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
बाईट- ग्रामीण
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 20, 2025 10:02:27Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के डोरिया रेल गांव में 40 वर्षीय रायचंद्र मजदूरी करके अपने घर पैदल जा रहा था तभी बाइक ने उसे टक्कर मार दी, घायल अवस्था में राय चंद्र को 108 एंबुलेंस की मदद से शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय लाए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ - परिजन और पुलिस
बाइट - जांच अधिकारी - अंबापुरा थाना
0
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 20, 2025 10:02:16Pali, Rajasthan:
Pali
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
पाली की बेटियों ने केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में लहराया परचम,
जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
पंजाब के जालंधर में आयोजित 54वीं राष्ट्रीय स्तरीय केंद्रीय विद्यालय खेलकूद हैंडबॉल प्रतियोगिता में पाली की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल पाली का, बल्कि पूरे राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। 14 वर्ष छात्रा वर्ग में जहां टीम ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं 17 वर्ष छात्रा वर्ग में भी रजत पदक हासिल कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस बेहतरीन प्रदर्शन पर केंद्रीय विद्यालय पाली के प्राचार्य एच.एल. मीणा ने खिलाड़ियों और खेल प्रभारी एल.आर. मीणा को बधाई दी। 14 वर्ष की छात्रा टीम ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई को हराते हुए फ़ाइनल में हैदराबाद को पराजित कर पहली बार हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाली के लिए पहला स्थान है, टीम के पाली पहुंचने पर अभिभावकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस दौरान टीम के साथ एल.आर. मीणा, श्याम सिंह भाटी, पूजा और कोमल मौजूद रहे। यह जीत पाली के लिए एक गर्व का क्षण है और इसने युवा खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 20, 2025 10:01:26Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर
बकरी चोरी के शक में युवक की पीट- पीट हत्या,आरोपी फरार
बिजली के खंभे में बांधकर लाठी डंडो से युवक की गई पिटाई
पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच पड़ताल में जुटी
मलवा थाना क्षेत्र के मोहन खेड़ा गांव की घटना
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 20, 2025 10:01:17Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर
हत्या के मामले में शामिल महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
18 मई को पनी मोहल्ला में बंद मकान में मिला था ई-रिक्शा चालक का हत्यायुक्त शव
घटना के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर पुलिस पहले भेज चुकी है जेल
सदर कोतवाली पुलिस ने महिला को पीडब्ल्यूडी कॉलोनी गेट के पास से किया गिरफ्तार
बाइट - गौरव शर्मा, सीओ सिटी फतेहपुर
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 20, 2025 10:00:34Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
चंबल एक बार फिर उफान पर ,लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है चंबल नदी का जलस्तर ,
उप जिलाधिकारी बाह हेमंत ने चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर का लिया जायजा
अपने अधीनस्थो के साथ बाढ़ प्रभावित गांव उमरैठा पुरा व पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे एसडीएम बाह ,
प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार भी रहे मौजूद
,
चंबल के तत्त्वर्टी गांव के ग्रामीणों को किया अलर्ट,नदी किनारे न जाने की दी हिदायत,
चंबल में तेज बहाव व उफान के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टीमर का संचालन कराया बंद,
उप जिलाधिकारी बाह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में आठ बाढ़ चौकी बनाई,कानूनगो और लेखपाल को तत्त्वर्टी गांव में किया तैनात
123 मीटर पर बह रही चंबल नदी,खतरे के निशान से महज 7 मीटर दूर बह रही चंबल
127 मीटर पर है चेतावनी स्थल और 130 मीटर पर है खतरे का निशान
सन 2022 में 137.6 मीटर पर पहुंच चुका है चंबल नदी का जलस्तर
चंबल नदी में पार्वती नदी व कोटा बैराज छोड़ा गया है पानी
पिनाहट घाट चंबल नदी का है पूरा मामला
बाईट -एसडीएम बाह हेमंत कुमार
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report