Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

आरजीएचएस योजना में राजगढ़ के 8 चिकित्सकों पर गबन का आरोप!

SKSwadesh Kapil
Jul 20, 2025 05:35:52
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आठ चिकित्सको को आरजीएचएस योजना में गबन के मामले में मिले कारण बताओ नोटिस को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में चिकित्सक डॉ. आरसी यादव, डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा व डॉ. मीना गुप्ता सहित अन्य चिकित्सको ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही आरजीएचएस है. जिसमे कुछ संदिग्ध पर्चियां स्वास्थ्य विभाग से नोटिस के साथ मिली है. जिसमे राजगढ़ ब्लॉक पर कुल 232 पर्चियां उनके पास आई है. जिनकी कोष्ठ वैल्यू 13 लाख 77 हजार रुपये की थी. उनमें जब इवेल्यूएशन किया और प्रिंट आउट देखा. तो पाया गया की उनमें 80 से ज्यादा पर्चियां राजगढ़ के आठ चिकित्सको में से किसी के भी द्वारा लिखी नही गई थी. वो सामने आई. इस पर राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 8 चिकित्सकों से नोटिस से जवाब मांगा गया. तो लिखित में जवाब प्रस्तुत कर सीएमएचओ अलवर से बात की .और उनको इस सम्बंध में जानकारी दी. जिनमे कुछ पेंशनरों व कर्मचारियों का इश्यू था. वही इनमें कुछ मेडिकल स्टोर के नाम सहित कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आ रही थी. तो इन सबको लेकर सीएमएचओ अलवर को जवाब प्रस्तुत कर दिया. जिस पर आगे की कार्यवाही सीएमएचओ करेंगे. उन्होंने बताया कि इनमें कुछ पर्चियां है जिनमे राजगढ़ सीएचसी की है. जिन पर चिकित्सक दवा लिखते है. लेकिन कुछ पर्चियां ऐसी है. जिन पर दवाईयां नही लिखते. जिन पर अलग-अलग चिकित्सको की मुहर लगाई हुई है. बाइट-डॉ. आरसी यादव _(चेक शर्ट ,गले में id कार्ड) बाइट-डॉ. सिद्धार्थ शर्मा_ (चश्मे में) बाइट-डॉ. सत्यप्रकाश मीना_ (नीली शर्ट में) बाइट-डॉ. मीना गुप्ता
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top