Back
आरजीएचएस योजना में राजगढ़ के 8 चिकित्सकों पर गबन का आरोप!
SKSwadesh Kapil
FollowJul 20, 2025 05:35:52
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट
राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आठ चिकित्सको को आरजीएचएस योजना में गबन के मामले में मिले कारण बताओ नोटिस को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में चिकित्सक डॉ. आरसी यादव, डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा व डॉ. मीना गुप्ता सहित अन्य चिकित्सको ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही आरजीएचएस है. जिसमे कुछ संदिग्ध पर्चियां स्वास्थ्य विभाग से नोटिस के साथ मिली है. जिसमे राजगढ़ ब्लॉक पर कुल 232 पर्चियां उनके पास आई है. जिनकी कोष्ठ वैल्यू 13 लाख 77 हजार रुपये की थी. उनमें जब इवेल्यूएशन किया और प्रिंट आउट देखा. तो पाया गया की उनमें 80 से ज्यादा पर्चियां राजगढ़ के आठ चिकित्सको में से किसी के भी द्वारा लिखी नही गई थी. वो सामने आई. इस पर राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 8 चिकित्सकों से नोटिस से जवाब मांगा गया. तो लिखित में जवाब प्रस्तुत कर सीएमएचओ अलवर से बात की .और उनको इस सम्बंध में जानकारी दी. जिनमे कुछ पेंशनरों व कर्मचारियों का इश्यू था. वही इनमें कुछ मेडिकल स्टोर के नाम सहित कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आ रही थी. तो इन सबको लेकर सीएमएचओ अलवर को जवाब प्रस्तुत कर दिया. जिस पर आगे की कार्यवाही सीएमएचओ करेंगे. उन्होंने बताया कि इनमें कुछ पर्चियां है जिनमे राजगढ़ सीएचसी की है. जिन पर चिकित्सक दवा लिखते है. लेकिन कुछ पर्चियां ऐसी है. जिन पर दवाईयां नही लिखते. जिन पर अलग-अलग चिकित्सको की मुहर लगाई हुई है.
बाइट-डॉ. आरसी यादव _(चेक शर्ट ,गले में id कार्ड)
बाइट-डॉ. सिद्धार्थ शर्मा_ (चश्मे में)
बाइट-डॉ. सत्यप्रकाश मीना_ (नीली शर्ट में)
बाइट-डॉ. मीना गुप्ता
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SDShankar Dan
FollowJul 20, 2025 10:03:10Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोटर-शंकर दान
मोहनगढ़ में इंद्रदेव हुए मेहरबान, शनिवार शाम को रुक रूक कर बारिश का दौर जारी रही,
मोहनगढ़ जैसलमेर
मोहनगढ़ शनिवार शाम को इंद्रदेव की मेहरबानी से मोहनगढ़ क्षेत्र में मौसम ने करवट बदल ली। शनिवार शाम से रविवार तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा बारिश होने से गर्मी से राहत मिली, वहीं खेतों और पशुपालनो के लिए वरदान साबित होती नजर आ रही है.
बारिश कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से देर रात्रि तक दौर जारी रहा, जिससे मोहनगढ़ गल्ली मोहल्ले में जगह-जगह पानी जमा हो गया। जलभराव के कारण राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार सुबह से आसमान मे बदलो की आवाजही जारी है, आसमान मे बदलो की आवाजही के कारण मौसम अनुकूल है, लोग ठंडे मौसम का आनंद लेते नजर आ रहे है।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 10:03:04Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, देशभर से बाबा की चौखट पर पहुंच रहे श्याम भक्त,
एंकर
सीकर जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में इन दिनों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कोने-कोने से आए लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। रींगस से खाटूधाम तक श्रद्धालु निशान पदयात्रा कर बाबा के जयकारों के साथ मंदिर परिसर पहुंच रहे हैं।हारे का सहारा बाबा श्याम के उद्घोष से संपूर्ण धाम गूंज रहा है। बाबा श्याम का विशेष आकर्षण सतरंगी फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया है।श्रद्धालु तोरणद्वार, अस्पताल चौराहा, शनि मंदिर व 40 फुट रास्ता होकर मेला ग्राउंड पहुंच रहे। 75 फुट की लंबी 14 कतारों में कतारबद्ध होकर दर्शन करने की सुव्यवस्था की गई है।श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा दर्शन को सरल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। कमेटी के सुरक्षा गार्ड, RAC जवान और होमगार्ड्स लगातार सेवाएं दे रहे हैं।थानाधिकारी पवन चौबे के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात है जो पूरी सतर्कता से कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटा हुआ है।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 20, 2025 10:02:56Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के केलवा स्थित सिरोड़ी पहुंची गोमती नदी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, रामधुन से गूंज उठा गांव,,, ग्रामीणों ने की पूजा अर्चना,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद के केलवा स्थित सिरोड़ी गांव में एक विशेष माहौल देखने को मिला। बता दें कि राजसमंद झील की जीवनरेखा मानी जाने वाली गोमती नदी जब गांव में पहुंची। नदी के आगमन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ जोरदार स्वागत किया। जयकारों की गूंज, फूल मालाओं और नारियल प्रवाह के साथ ग्रामीणों ने नदी का अभिनंदन किया। इस शुभ अवसर पर गांव में धार्मिक आयोजन भी शुरू किया गया है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर भक्ति में लीन हो रहे हैं। गांव में गोमती नदी के आगमन को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में गहरी आस्था और उल्लास का वातावरण है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 20, 2025 10:02:42Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की ओपीडी में पेट दर्द के उपचार के लिए आई एक महिला रोगी का पर्स तथा दस्तावेज पार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पर्स में 15 सौ रूपए की नकदी थी। जानकारी के बाद पीडि़ता ने इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन तथा सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। महिला रोगी की शिकायत के बाद सिटी थाना पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी कैमरे खंगालते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर के फतेहपुरिया चौपड निवासी श्रीमती दमयंती रविवार को पेट दर्द के उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने के बाद दवा काउंटर पर गई थी। वहां पर उन्होंने पर्ची निकालने के लिए थैली को खोला तो पाया कि थैली से पर्स गायब है। थैली से पर्स गायब होने पर पीडि़ता पुन: कमरा संखया 15 में पहुंची तथा आसपास में पर्स को खोजा तो वहां उपस्थित चिकित्सकों सहित अन्य ने बताया कि यहां पर कोई पर्स नहीं गिरा है। इस पर श्रीमती दमयंती ने थैली को चैक किया तो पाया कि थैली पर बडा सा कट लगा हुआ है। इसके बाद श्रीमती दमयंती ने अपने साथ घटित घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन को लिखित में शिकायत दी। जिस पर अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने हाथों-हाथ आसपास के सीसी टीवी फुटैज खंगालना शुरू करते हुए अज्ञात चोर की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए है।
BITE_दमयंती पीडि़ता
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 20, 2025 10:02:36Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के कल्याणपुर थाना इलाके में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। बीते 7 दिनों में बदमाशों ने थाना क्षेत्र में चोरी की 11 वारदातों को अंजाम दे कर पुलिस को खुल्ली चौनोति दी है। इस बार चोरों ने थाना क्षेत्र के वाकला अंबा बस स्टैंड पर स्थित शिव शक्ति किराना स्टोर को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने पीछे के रास्ते दुकान में सेंध माटी की। जहा से वे 30 रुपए की नगदी और किराने का सामान चुराकर फरार हो गए। घटना का पता दुकानदार को सुबह चला। कुछ देर में बड़ी संख्या में लोग वहां पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामला दर्ज किया। वहीं क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
बाईट- ग्रामीण
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 20, 2025 10:02:27Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के डोरिया रेल गांव में 40 वर्षीय रायचंद्र मजदूरी करके अपने घर पैदल जा रहा था तभी बाइक ने उसे टक्कर मार दी, घायल अवस्था में राय चंद्र को 108 एंबुलेंस की मदद से शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय लाए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ - परिजन और पुलिस
बाइट - जांच अधिकारी - अंबापुरा थाना
0
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 20, 2025 10:02:16Pali, Rajasthan:
Pali
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
पाली की बेटियों ने केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में लहराया परचम,
जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
पंजाब के जालंधर में आयोजित 54वीं राष्ट्रीय स्तरीय केंद्रीय विद्यालय खेलकूद हैंडबॉल प्रतियोगिता में पाली की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल पाली का, बल्कि पूरे राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। 14 वर्ष छात्रा वर्ग में जहां टीम ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं 17 वर्ष छात्रा वर्ग में भी रजत पदक हासिल कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस बेहतरीन प्रदर्शन पर केंद्रीय विद्यालय पाली के प्राचार्य एच.एल. मीणा ने खिलाड़ियों और खेल प्रभारी एल.आर. मीणा को बधाई दी। 14 वर्ष की छात्रा टीम ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई को हराते हुए फ़ाइनल में हैदराबाद को पराजित कर पहली बार हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाली के लिए पहला स्थान है, टीम के पाली पहुंचने पर अभिभावकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस दौरान टीम के साथ एल.आर. मीणा, श्याम सिंह भाटी, पूजा और कोमल मौजूद रहे। यह जीत पाली के लिए एक गर्व का क्षण है और इसने युवा खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 20, 2025 10:01:26Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर
बकरी चोरी के शक में युवक की पीट- पीट हत्या,आरोपी फरार
बिजली के खंभे में बांधकर लाठी डंडो से युवक की गई पिटाई
पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच पड़ताल में जुटी
मलवा थाना क्षेत्र के मोहन खेड़ा गांव की घटना
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 20, 2025 10:01:17Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर
हत्या के मामले में शामिल महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
18 मई को पनी मोहल्ला में बंद मकान में मिला था ई-रिक्शा चालक का हत्यायुक्त शव
घटना के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर पुलिस पहले भेज चुकी है जेल
सदर कोतवाली पुलिस ने महिला को पीडब्ल्यूडी कॉलोनी गेट के पास से किया गिरफ्तार
बाइट - गौरव शर्मा, सीओ सिटी फतेहपुर
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 20, 2025 10:00:34Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
चंबल एक बार फिर उफान पर ,लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है चंबल नदी का जलस्तर ,
उप जिलाधिकारी बाह हेमंत ने चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर का लिया जायजा
अपने अधीनस्थो के साथ बाढ़ प्रभावित गांव उमरैठा पुरा व पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे एसडीएम बाह ,
प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार भी रहे मौजूद
,
चंबल के तत्त्वर्टी गांव के ग्रामीणों को किया अलर्ट,नदी किनारे न जाने की दी हिदायत,
चंबल में तेज बहाव व उफान के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टीमर का संचालन कराया बंद,
उप जिलाधिकारी बाह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में आठ बाढ़ चौकी बनाई,कानूनगो और लेखपाल को तत्त्वर्टी गांव में किया तैनात
123 मीटर पर बह रही चंबल नदी,खतरे के निशान से महज 7 मीटर दूर बह रही चंबल
127 मीटर पर है चेतावनी स्थल और 130 मीटर पर है खतरे का निशान
सन 2022 में 137.6 मीटर पर पहुंच चुका है चंबल नदी का जलस्तर
चंबल नदी में पार्वती नदी व कोटा बैराज छोड़ा गया है पानी
पिनाहट घाट चंबल नदी का है पूरा मामला
बाईट -एसडीएम बाह हेमंत कुमार
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने के मामले में पुलिस कार्यवाही में फंसने के बाद अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने की आरोपी मेहरूल निशा उर्फ परी के सुर पूरी तरह बदले हुए नजर आ रहे है ।
पुलिस के कानूनी शिकंजा कसे जाने के बाद आरोपी युवती परी उर्फ मेहरुल निशा अब खुद अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने वाली युवतियों से अश्लील /अमर्यादित वीडियो न बनाने की अपील कर रही है , यही नहीं ,अश्लील कंटेंट की वीडियो बनाने के मामले में सफाई भी पेश की जा रही है । मेहरुल निशा उर्फ परी का कहना है कि हम यू ट्यूब पर इस्लामिक चैनल के वीडियो बनाते थे ..लोगों ने नाचने गाने वाली वीडियो बनाने के लिए फोर्स किया था , मेहरुल निशा उर्फ परी का दावा है कि पुलिस कार्यवाही से चर्चा में आने उनके 5 लाख फॉलोअर बढ़ गए है।
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 10:00:27Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में निकली कांवड़ यात्रा में बुलडोजर झांकी बनी आकर्षण का केंद्र,सीएम योगी की वेष भूषा पहनकर निकाली गई झांकी
श्रावण मास के महीने में शिवभक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ भरकर जलाभिषेक करते हैं।हरदोई में शिवभक्त कांवड़ लेकर राजघाट के लिए निकले जिसमें भगवान भोलेनाथ की तमाम झांकियां सजाई गईं और पूरे शहर में कांवड़ यात्रा निकाली गई जगह जगह शिवभक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस दौरान बुलडोजर से निकली झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही,बुलडोजर पर खड़े होकर भगवा वस्त्र पहन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह वेशभूषा बनाकर झांकी निकाली गई शिवभक्तों का जगह जगह स्वागत किया गया।
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 20, 2025 10:00:17Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह का महिलाओं के प्रति जागरूकता अभियान
महिलाओं को नहीं मालूम उनके मूलभूत अधिकार आज भी गांव की महिला नहीं चलती व्हाट्सएप
किन जगहों पर शिकायत करनी चाहिए नहीं मालूम महिलाओं को
पुलिस पंचायत लगाकर महिलाओं को किया जागरूक
हर गांव की महिला को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर उनकी समस्याओं को सुनने का काम करेगी मैं पुलिस अधीक्षक
ग्राम निनुआ में पुलिस पंचायत लगाई
फर्रुखाबाद महिला जागरूकता को लेकर पुलिस की एक और पहल है पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत लगे वहां पर महिलाओं से जुड़े अधिकतर उनको बताएं साथ ही ग्रामीणों महिलाओं से जुड़ी समस्याएं अब व्हाट्सएप ग्रुप पर महिलाओं तक पहुंच पाएंगे हालांकि ग्रामीण क्षेत्र की 78% महिलाएं व्हाट्सएप ग्रुप नहीं चलती उनको उनके अधिकार नहीं पता लेकिन फिर भी पुलिस अधीक्षक का अभियान उन महिलाओं तक पहुंचाने का है जो महिलाएं अपनी आवाज नहीं पहुंच पाती शासन के हेल्पलाइन नंबर 112,1090,181, जैसे नंबरों की महिलाओं को जानकारी नहींआत्मरक्षा प्रशिक्षण (सेल्फ डिफेंस), साइबर सुरक्षा, और लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता अभियानों का आयोजन।संवाद और सामुदायिक भागीदारी
पुलिस अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों के साथ खुले संवाद सत्र आयोजित करना।
सामाजिक कुरीतियों (जैसे बाल विवाह, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न) के खिलाफ सामूहिक निर्णय लेना और स्थानीय स्तर पर रोकथाम के प्रयास करना।
बाइट--रमा देवी महिला
बाइट-रोशनीग्रामीद महिला
बाइट--आरती सिंह पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया थाना क्षेत्र के मवई कलां गांव निवासी सभाजीत का नौ वर्षीय पुत्र सुंदरम सुबह नौ बजे के करीब घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर दुकान पर सामान लेने के लिए गया था सुंदरम जैसे ही मवई कला चक रोड के पास पहुंचा कि रोड के किनारे लगे बिजली के खंभे मे लगे अर्थिंग तार के सपोर्ट तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट मे आने से तार में ही चिपक गया रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार सूर्यमन व वीरेन्द्र ने बालक को खंभे के तार में चिपका देख शोर मचाया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन लाठी डंडे की मदद से बालक को तार से अलग किया ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दीया घटना स्थल पर रोते-बिलखते हुए पहुंचे परिजन बालक को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहां पर मौजूद डा॰विवेक खरे ने बालक देखते ही मृत घोषित कर दिया
3
Share
Report
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर के रामकोट में प्रधान मंत्री किसान समृध्दि केन्द्र पेट्रोल टंकी रामकोट सीतापुर पर है इस केंद्र पर 565 बोरी यूरिया खाद दिनांक 19/7/25 को आई थी जब किसान दुकान पर खाद लेने के लिए गए तो दुकान दार काह गया कि खाद कल बाटेंगे लेकिन आज जब किसान वहां पर गए तो दुकान दार ने आपनं फोन बंद कर लिया है और दुकान भी नहीं खोली किसान परेसन हो रहा है किसानों में भारी आक्रोश है यदि समय रहते दुकान खुल कर यूरिया ना बटिई गई तो किसान रोड भी जाम कर सकते हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
5
Share
Report