Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

75 युवा कावड़ियों ने तय की 3200 किमी की अद्भुत यात्रा!

SKSwadesh Kapil
Jul 20, 2025 07:32:58
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल बाइट भक्ति और जुनून का अनूठा उदाहरण दिया अलवर ग्रामीण के बंबोली गांव की युवाओं ने. जानकारी के अनुसार अलवर शहर के उद्योग नगर के पास बंबोली गांव के 75 कावड़ियों ने जुनून और भक्ति का अनूठा उदाहरण पेश किया. इसमें ज्यादातर युवा है. इन्होंने गंगोत्री (उत्तराखंड) से डाक कावड़ में गंगाजल लेकर रामेश्वर महादेव (तमिलनाडु) जा रहे हैं. कावड़ियों की टीम करीब 3200 किलोमीटर दूरी तय कर 23 जुलाई को रामेश्वरम पहुंचेगी. देश में यह अब तक की सबसे लंबी दूरी की डाक कावड़ बताई जा रही है. इन कावड़ियों ने गंगोत्री से 6 जुलाई को गंगाजल लेकर नंगे पैर भगवा वस्त्र पहनकर यात्रा की शुरुआत की. 23 जुलाई को रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग पर गंगाजल चढ़ाएंगे. __सबसे पहले 11 कावड़ी है गंगोत्री से हरिद्वार तक गंगाजल लेकर आए. क्योंकि सभी 75 कावड़ियों को वाहनों के साथ गंगोत्री जाने की उत्तराखंड सरकार ने अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद हरिद्वार से कावड़ में गंगाजल लेकर दौड़कर रवाना हुए. विशेष__ग्रुप के जरिए तय कर रहे है. सफर__दौड़ने के लिए 5_5 युवाओं का ग्रुप बना हुआ है. जो अपनी बारी आने पर कावड़ को दौड़कर आगे ले जाता है. प्रत्येक ग्रुप करीब 1 घंटे तक कावड़ को लेकर दौड़ता है उसके बाद दूसरे ग्रुप का नंबर आता है. ग्रुप में शामिल कॉमेडीयों का कहना है कि इस पूरी यात्रा में करीब 15 लख रुपए खर्च होने की संभावना है. __कावड़ियों की यह टीम उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा ,राजस्थान, मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश ,कर्नाटक से होती हुई तमिलनाडु पहुंचेगी. टीम में शामिल पटवारी गजानन चौधरी ने बेंगलुरु से निकलने के दौरान ZEE Media को बताया कि हम प्रतिदिन 230 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. डाक कावड़ 24 घंटे चल रही है. 1 मिनट के लिए भी किसी स्थान पर नहीं ठहरती. इसमें तीन बड़े वाहन और पांच बाइक शामिल है. जिनका उपयोग जरूरत पड़ने पर कावड़ लाने के लिए किया जा रहा है. बाइट__गजानंद पटवारी,डाक कावड़िया बाइट__जी मीडिया के लिए गजानन पटवारी तमिलनाडु के रायपुर से
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top