Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

जाम में फंसे श्रद्धालुओं की 14 घंटे की बेताबी, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!

ANAbhishek Nirla
Jul 19, 2025 12:35:09
Jamui, Bihar
जमुई: श्रावणी मेला के बीच बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को एक बार फिर भारी फजीहत का सामना करना पड़ा है। जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के एनएच 333 पर बटिया घाटी के समीप शुक्रवार देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत के कारण करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, ईंट से लदा एक 14 चक्के का ट्रक (BR 21GB 0220) देवघर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पिपरा मोड़ के पास पहुंचा, ट्रक अचानक पीछे की ओर खिसकने लगा। उसी दौरान पीछे से आ रही एक 18 चक्के की ट्रक (WB 29C 3908) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक मुख्य मार्ग पर फंस गए, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। हालांकि, बगल के रास्ते से छोटे चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहन किसी तरह गुजरते रहे, लेकिन मुख्य मार्ग पर बसों और ट्रकों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि वे पिछले 14 घंटे से बिना पानी और भोजन के फंसे हैं। कोई देवघर जाना चाहता है तो कोई गिरिडीह और रांची, लेकिन रास्ता पूरी तरह बंद है।प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर मौजूद ट्रक से ईंटें उतारकर दोनों ट्रकों को हटाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई थी और प्रशासन के प्रयास लगातार जारी हैं।एक फंसे यात्री ने कहा: "हम लोग लगभग 14 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। न खाने को कुछ है, न पानी की व्यवस्था। प्रशासन बस देखने में लगा है, कोई ठोस इंतजाम नहीं दिख रहा है।" बाइट – यात्री
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top