Back
आरा में मोदी की विशाल सभा से NDA-BJP का प्रचार तेज
MSManish Singh
Nov 02, 2025 10:04:58
Mumbai, Maharashtra
रफ्तार पकड़ चुका बिहार फिर से एन डी ए सरकार। ये हम नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आज आरा में बोल रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आरा के मझौआं हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। आरा से ही नरेंद्र मोदी भोजपुर जिले की सभी सात विधानसभा सीटों समेत शाहाबाद की कुल 22 सीटों पर भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों की शानदार जीत का आगाज किया और कहा कि सभी सीटों पर हमारी जीत पक्की है। प्रधानमंत्री मोदी की आरा में आयोजित चुनावी सभा को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भेजे गए केंद्रीय टीम के पदाधिकारियों द्वारा दिन रात एक कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया था। मझौंवा हवाई अड्डा मैदान तक लोगों के पहुँचने के लिए सड़कों की मरम्मती का कार्य युद्धस्तर पर पूरा गया। नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए विशाल पंडाल लगाया था। मंच को भी पूरी तरह सज-धज कर तैयार किया गया था। भाजपा के आरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह ‘टाइगर’ की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरा आगमन पर और अधिक बढ़ गई थी। पीएम मोदी के आरा में चुनाव प्रचार अभियान की मेजबानी की विशेष जिम्मेदारी आरा विधानसभा पर रहा। यही वजह है कि यहां आरा के कार्यकर्ताओं की सक्रियता नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा को लेकर बढ़ी हुई दिखाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ ही साथ बिहार को फिर से जंगलराज और लालटेन युग में ले जाने की कोशिश कर रहे तेजस्वी यादव को धूल चटा देने की अपील भी लोगों से की। प्रधानमंत्री बताया कि केंद्र सरकार की योजनाएं गरीबों, दलितों किसानो, मजदूरों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं के विकास एवं तरक्की में मिल का पत्थर साबित हो रहा है और लोग भाजपा और एनडीए का हर एक सीट पर परचम लहराने को बेताब हैं। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शुद्ध पेयजल, जल जीवन हरियाली, हर घर नल का जल, पर्यटन, पर्यावरण समेत कई क्षेत्रों में बिहार को विकास के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीविका दीदियों द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों ने महिलाओं को आर्थिक समृद्धि और आजादी की राह पर आगे बढ़ाया है जबकि आशा कार्यकर्ताओं के योगदान ने महिला सशक्तिकरण की राह भी आसान की है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। राज्य की छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को दोगुना कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्राओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दिया है। महिला उद्यमी योजना के तहत महिलाओं के खाते में दस दस हजार रुपये देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी दिया है। यह आधी आबादी के भविष्य को संवारने की मजबूत पहल है। बिहार निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है और डबल इंजन की सरकार ने बिहार की तस्वीर बदल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की रफ्तार को और अधिक तेज करना है और इसके लिए फिर से एनडीए सरकार बनानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरा में होने वाली जनसभा को लेकर जिले में प्रशासनिक हलचल काफी सजग देखी जा रही थी। कई राष्ट्रीय नेताओं ने सभा में अपनी सहभागिता दिखाई। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावे यूपी के भाजपा विधायक संजय चौरसिया, विपुल दूबे सहित कई राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा मे अपनी सहभागिता दिखाई। प्रधानमंत्री के सभा में भारी भीड़ दिखाई दी। वही प्रधानमंत्री ने बिहार में फिर से एन डीए सरकार बनाने की अपील जनता से की। मोदी ने कहा कि बिहार में औद्योगिक विकास होगा और विकसित बिहार बनेगा। बिहार से साथ मांगी और कहा कि जंगल राज को खत्म कर रिकॉर्ड बनाएंगे एन डी ए सरकार। मोदी के सभा में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मोदी ने कहा कि एक ईमानदार घोषणा पत्र बिहार के लिए जारी किया गया है जो विकसित बिहार का चेहरा होगा। उन्होंने कहा कि ये पब्लिक है सब जानती है जो बिहार के साथ हुआ किसी ने नहीं भुला जंगल राज। मोदी न कहा कि हमारा संकल्प है बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा। मोदी ने बताया कि भोजपुर ने कमाल कर दिया। बिहार भी मेड इन इंडिया का केंद्र बने।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDARSHAN KAIT
FollowNov 02, 2025 16:03:140
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowNov 02, 2025 16:03:040
Report
PSPramod Sinha
FollowNov 02, 2025 16:02:210
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowNov 02, 2025 16:02:010
Report
AVArun Vaishnav
FollowNov 02, 2025 16:01:530
Report
NSNivedita Shukla
FollowNov 02, 2025 16:01:460
Report
PSParmeshwar Singh
FollowNov 02, 2025 16:01:330
Report
GBGovindram Bareth
FollowNov 02, 2025 16:01:230
Report
GMGANESH MOHALE
FollowNov 02, 2025 16:01:110
Report
VKVishal Kumar
FollowNov 02, 2025 16:00:390
Report
AGAdarsh Gautam
FollowNov 02, 2025 16:00:250
Report
AGAdarsh Gautam
FollowNov 02, 2025 16:00:150
Report
Khaga, Uttar Pradesh:खागा। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह की अगुवाई में परिसर से साईं होटल होते हुए रैली पश्चिमी बाईपास पहुंची। यहां पर कस्बा इंचार्ज सत्य प्रकाश पाठक, विन्देश्व गिरि, सहित मौजूद रहे।
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowNov 02, 2025 15:52:240
Report