Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahilyanagar414001
शेवगांव नगरपरिषद में राष्ट्रवादी-अजित पवार गट की तगड़ी तैयारी, लांडे पाटील नगराध्यक्ष दावेदार
LBLAILESH BARGAJE
Nov 12, 2025 14:50:45
Pune, Maharashtra
अहिल्यानगरच्या शेवगाव येथे नगरपरिषद निवडणुकीची रणधुमाळी रंग धरू लागली आहे या नगर परिषदेत महायुती दोन गट पडण्याची शक्यता आहे राष्ट्रवादी अजित पवार गट स्वतंत्रपणे लढण्याची तयारी करत असल्याचं चित्र पाहायला मिळत आहे शेवगाव शहराच्या राजकारणात मागील 40 वर्षांपासून सक्रिय असलेले अरुण लांडे पाटील यांनी राष्ट्रवादी अजित पवार गटाकडून नगराध्यक्ष पदासाठी आपली दावेदारी जाहीर केली आहे शेवगाव ग्रामपंचायत असताना पंचवीस वर्षे सरपंच आणि नगरपरिषद स्थापन झाल्यानंतर घरातच नगराध्यक्ष पद राहिलेल्या लांडे पाटील यांना यावेळेसही नगराध्यक्ष पद आपल्याकडेच हव आहे शहरातील सर्व 22 जागां वर राष्ट्रवादी पक्षाचे उमेदवार उभे करण्याची तयारी केली असून प्रत्येक वार्डमध्ये दोन-तीन इच्छुक असल्याचे ते सांगतात याबरोबरच भाजप सोबत युती झाली तरी नगराध्यक्ष पद आणि निम्म्यापेक्षा जास्त जागा मिळाल्या तर युती करू असं वरिष्ठांना कळवलं असल्याचं म्हटलं आहे
44
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAbhay Pathak
Nov 12, 2025 16:20:48
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर शराब के नशे मे धुत्त कांस्टेबल (वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल) अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर एक कांस्टेबल शराब के नशे में रेलवे स्टेशन अनूपपुर के पास पड़ा हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांस्टेबल के पास पुलिस विभाग का एक आईडी कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान अरविंद इक्का के रूप में हुई है। अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने कांस्टेबल शराब की नशे में लेटा हुआ है जिसे आसपास के लोगों ने उठाने का प्रयास किया तो वह उनके साथ गाली गलौज कर रहा है। कांस्टेबल पूरी तरह से शराब के नशे में हैं। उसके पास मध्य प्रदेश पुलिस विभाग का एक आई कार्ड भी मिला है जिसमें उसका नाम अरविंद इक्का के रूप में है। उसके आइडेंटी कार्ड में सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस कमिश्नर 18 बटालियन एमपी एस ए एफ शिवपुरी मध्य प्रदेश का उल्लेख है। फिलहाल वह रेलवे स्टेशन अनूपपुर के सामने लेटा हुआ है।
0
comment0
Report
NSNivedita Shukla
Nov 12, 2025 16:20:34
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MVManish Vani
Nov 12, 2025 16:20:18
Alirajpur, Madhya Pradesh:लाड़ली बहना योजना नाम बदलने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान, शिवराज सिंह चौहान भी तो आप ही की पार्टी के फिर नाम क्यों बदल रहा है मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना का नाम बदलकर अब ‘देवी सुभद्रा योजना’ के नाम से लागू करने की तैयारी में है, अलीराजपुर जिले के डाबड़ी में आदिवासी अधिकार यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नाम बदलने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है, जीतू पटवारी ने मंच से आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान भी तो आप ही की पार्टी के हैं, फिर आपको क्यों दुख होता है और आप नाम बदल रहे हैं, पटवारी ने मंच से कहा कि आपको नाम बदलना ही है तो बदल दो लेकिन लाडली बहना को पूरे 3000 تو दू जो आपने चुनाव में वादा किया था मंच से संबोधित करते हैं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 12, 2025 16:19:52
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने जानकारी दी कि इस बार कार्तिक मेले में अब तक करीब ₹2.5 करोड़ के प्रपोजल प्राप्त हुए हैं। इनमें दुकानों, झूलों और खानपान की व्यवस्थाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मेले का अभी लंबा समय शेष है और कुछ दुकानें अभी भी आवंटन की प्रक्रिया में हैं, जिससे आगे और प्रस्ताव आने की संभावना है। कमिश्नर मिश्रा ने कहा कि जब से नगर निगम ने ई-ऑक्शन प्रणाली लागू की है, तब से मेले की आय में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले वर्ष लगभग ₹1.5 करोड़ की आय हुई थी, जबकि इस बार इसमें उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं में किए गए सुधार और पारदर्शी प्रणाली से निगम की आमदनी में निरंतर वृद्धि हो रही है。
0
comment0
Report
Nov 12, 2025 16:19:49
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Nov 12, 2025 16:19:35
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद भारत माता वाहिनी समाज जन कल्याण संघ के सदस्यों को अब अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ रहा है और अपने लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अपनी मांगों को लेकर विरोध करते करते अब नौबत यहां तक आ गयी है कि मांगें पूरी ना हुई तो आमरण अनशन और विधानसभा तक पैदल मार्च करने की चेतावनी भी दे रहे हैं। दरअसल भारत माता वाहिनी का गठन तत्कालीन भाजपा की रमन सरकार ने नशा मुक्ति और समाज सुधार के लिए किया था। यह पंजीकृत स्वयंसेवी संगठन है और विगत 15 वर्षों से लगातार इस वाहिनी की महिलाएं नशा मुक्ति अभियान और जनकल्याण का कार्य निशुल्क करते भी आ रहे हैं। तत्कालीन रमन सिंह सरकार ने इन्हें मानदेय और पारिश्रमिक देने का वादा भी किया था। लेकिन इन्हें बार बार सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। यही वजह है कि भारत माता वाहिनी की कार्यरता महिलाएं मान देय की मांग कर रही हैं। इन महिलाओं ने बताया कि, हम शराब विरोधी अभियान के तहत शराब की अवैध बिक्री रोकने का प्रयास करती हैं पर शराब के अवैध कारोबारी पुलिस को पैसे दे कर शराब बेचने की बात कहते हैं। और कहते हैं कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। ऐसे में समाज में नशा के खिलाफ जागरूकता कैसे आयेगी। दूसरी तरफ समाज कल्याण विभाग की अफसर नशे के खिलाफ सिर्फ जागरूकता लाने के निर्देश का हवाला दे रही है। और कहती हैं कि, इनके मान देय के लिए अब तक कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन प्रस्ताव जरूर आया है, और ऊपर भेजा भी जा चुका है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विमल चिपड़ा ने कहा कि, भारत मात चाहिनी का गठन किया गया था, क्योंकि समाज में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता आये। इन्हें समाज कल्याण विभाग से कुछ सामान मिलता था, हम प्रयास कर रहे हैं कि, ये व्यवस्था फिर से शुरू की जा सके। रही बात इनके मानदेय की तो इसपर बातचीत चल रही है। वहीं पुलिस विभाग पर भारत माता वाहिनी की महुलाओं कर लगाये आरोप पर ए. एस. पी. महासमुंद ने कहा कि, जिन स्रोतों से पुलिस को शिकायत मिलती है, उसपर पुलिस कार्रवाई करती है। अगर भारत माता वाहिनी के सदस्यों की शिकायत है कि, पुलिस लेनदेन कर कार्रवाई नहीं करती, तो अपनी शिकायत पर सारे आधार के साथ शिकायत करें, कार्रवाई जरूर होगी। लेकिन सतही तौर पर सिर्फ कहने मात्र से पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 12, 2025 16:19:02
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अंतिम छोर पर, मध्यप्रदेश बॉर्डर से लगे साल्हेवारा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मां बंजारी फ्यूल सेंटर पर खड़ी एक मोटरसाइकिल अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों की सूझबझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, एक युवक अपनी मोटरसाइकِل में पेट्रोल भरवाने के बाद उसे स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान बाइक की प्लग के पास से अचानक चिंगारी निकली और पेट्रोल से उठी गैस ने आग पकड़ ली। कुछ ही सेकंड में आग भड़क उठी और वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ गए। वाहन मालिक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। जैसे ही आग ने जोर पकड़ा, पेट्रोल गेज बंद किया गया, मशीनें बंद की गईं और अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में बाइक की टंकी ब्लास्ट हो गई। चारों ओर धुआं और लपटें फैल गईं, लेकिन सौभाग्य से उस वक्त पंप की सभी मशीनें बंद थीं। यही कारण रहा कि आग अन्य वाहनों या पंप क्षेत्र तक नहीं फैली। अगर थोड़ी भी देर होती तो आग पूरे फ्यूल स्टेशन को अपनी चपेट में ले सकती थी। कर्मचारियों की फुर्ती और सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 12, 2025 16:18:32
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र शहर में पुलिस ने कई जगह पर नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से चेकिंग की है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है। बीते दिन दिल्ली में हुए विस्फोट मामले को लेकर हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। थाना प्रभारी बलजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा कई जगह पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट मामले को लेकर भी पुलिस हाईमोड पर है। उन्होंने कहा कि जो बिना नंबर की मोटरसाइकिल व गाड़ी है उनकी गहनता से जांच की जा रही हैं, और जो वाहन चालक गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाकर चल रहे हैं उनको चेतावनी दी जा रही है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 12, 2025 16:18:17
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर तीर्थ के पास 200 एकड़ भूमि पर आयोजित किया जाएगा श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस, 25 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिरकत, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली हरियाणा, सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों ने की बैठक, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं के होंगे पुख्ता इंतजाम कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र गुरु साहिब की धरा से श्री गुरु तेग बहादुर जी की बाणी का संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा। इस वर्ष श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को ज्योतिसर में एक भव्य और यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सिख संगत, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, भाजपा नेता और अधिकारियों ने एक मंच पर मंथन और विचार विमर्श किया। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को मर्यादा अनुसार संपन्न करवाने के लिए सुझाव भी लिए गए हैं। कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को देर सायं श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के प्रबंधों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर ज्योतिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम धर्म और आस्था के साथ जुड़ा है। इसलिए सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी स्तर पर कोई चूक और कमी ना रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम एक मिसाल बने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम में आना एक बड़ा विषय है। इससे पूरे विश्व में एक बड़ा संदेश जाएगा।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 12, 2025 16:17:23
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय STF और लखीसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके से 4 अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के नवटोलिया और खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चमन टोल के रहने वाले बताए गए हैं. पुलिस के अनुसार, ये सभी सरकारी जमीन पर कब्जा करने और वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से दियारा क्षेत्र में हथियार से लैस होकर एकत्रित हुए थे. STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन्हें दबोच लिया. पुलिस ने इन लोगों के पास से 06 देशी पिस्टल एवं 22 कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 12, 2025 16:17:08
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के हीरापुर कोर्ट मोड़ स्थित रणधीर वर्मा चौक के समीप बुधवार को बिजली पोल में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से एक बड़ी अनहोनी टल गई। गनीमत रही कि बिजली पोल के पास स्थित भूंजा और फल की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं। वहीं, दुकान के ठीक पीछे रजिस्ट्री ऑफिस भी है, जहां आग फैलने पर भारी नुकसान की आशंका थी। फिलहाल बिजली विभाग द्वारा शॉर्ट सर्किट के कारणों की जांच की जा रही है और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है ताकि स्थिति पूरी तरह सुरक्षित की जा सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top