Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vidisha464001

विदिशा में भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया

DSDeepesh shah
Nov 14, 2025 14:15:39
Vidisha, Madhya Pradesh
Vidisha mein BJP parishad ki gundagardi ka video samne aaya hai.... civil line thana kshetra ke ward 39 Tilakhedi se Parishad Deepak Kushwaha sharab ke nashhe mein sanket Goswami ke ghar par laathi-dande chalaate camera mein kaid ho gaye, vivaad paise ke len-den ko lekar bataya ja raha hai.... Wednesday der raat ko huye is vivaad ka video aaj samne aaya hai.... mauke par BJP parishad ne jamkar utpad machaya aur gali-galauj bhi ki.... is maamle ko lekar CSP Atul Singh ka kehna hai ki dono pakshon ki shikayat par cross kaaymi ki gayi hai aur video ke aadhar par jaanch ki ja rahi hai... bait - Atul Singh, CSP...
183
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CRCHANDAN RAI
Nov 14, 2025 16:04:43
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 14, 2025 16:04:12
Munger, Bihar:नचिकेता पर सीएम का भरोसा साबित, पहली बार में ही निशाने पर तीर।पांच वर्ष बाद फिर से जमालपुर में जदयू की हुई जीत, 37550 के बड़े अंतर से महागठबंधन प्रत्याशी नरेंद्र तांती को हराया मुंगेर: विधानसभा चुनाव परिणामों ने इस बार जमालपुर की राजनीति में नया अध्याय लिख दिया है। पांच वर्ष बाद एक बार फिर जदयू ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया। पहली बार पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न केवल विपक्षी उम्मीदवारों को शिकस्त दी, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के भरोसे को भी शत-प्रतिशत सही साबित किया। जमालपुर विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प और चर्चित रहा। तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, जिन्हें पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया, ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया था। लेकिन जनता ने जदयू के चुनाव चिह्न तीर पर विश्वास जताते हुए नचिकेता मंडल को भारी मतों से विजयी बनाया। नचिकेता की यह जीत केवल एक व्यक्ति की सफलता नहीं, बल्कि यह साबित करती है कि जनता आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर भरोसा रखती है।नचिकेता मंडल का राजनीतिक सफर अपेक्षाक्र अति-नया है, परंतु वे लंबे समय से संगठन के प्रति समर्पित रहे हैं। वे पूर्व सांसद स्वर्गीय ब्रह्मानंद मंडल के पुत्र हैं और अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ किया है। जिलाध्यक्ष के रूप में नचिकेता ने हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित रखा, हर गांव और पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने का कार्य किया। चुनाव अभियान के दौरान उनकी सरलता, सादगी और जनता से सीधा संवाद करने की शैली ने उन्हें मतदाताओं के बीच लोकप्रिय बना दिया। नचिकेता ने उस विश्वास को न केवल कायम रखा बल्कि अपनी जीत से यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत, ईमानदारी और जनता से जुड़ाव ही राजनीति की असली पूंजी होती है। चुनाव प्रचार के दौरान नचिकेता मंडल ने जमालपुर के कोने-कोने में जाकर जनसंपर्क किया। शैलेश कुमार के समर्थक यह मान रहे थे कि उनका प्रभाव अब भी बरकरार है, लेकिन परिणाम ने साफ कर दिया कि जनता पार्टी और नेतृत्व के साथ खड़ी है। चुनाव परिणाम आने के बाद नचिकेता मंडल ने कहा कि यह जीत व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जमालपुर की जनता और विकास की जीत है। जमालपुर की जनता ही विधायक जीत पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कार्य राज्यभर में किए हैं, जनता ने उस पर विश्वास
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Nov 14, 2025 16:03:54
Begusarai, Bihar:मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगों से चुनाव जीत लिया है। चुनाव जीतने के बाद बोगो सिंह भावुक हो गए। रुघें गले से बोगों से ने कहा कि मटिहानी की जनता का दिल से आभार करते हैं मटिहानी की जनता ने उन्हें चुनाव जीतने का काम किया है वह समाज में अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति के लिए अंतिम सांस तक काम करने का कार्य करेंगे। मटिहानी और बेगूसराय के मानवीय संवेदना को वह आगे बढ़ने का काम करेंगे। दरअसल नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगों सिंह चार बार के जदयू के विधायक थे और पिछली बार 2020 में लोजपा उम्मीदवार राजकुमार सिंह से 333 मत से चुनाव हार गए थे। बाद में लोजपा विधायक राजकुमार सिंह जदयू में शामिल हो गए इस वजह से 2025 में जदयू ने राजकुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतरा तो बोगों से ने पाला बदलकर राजद के सिंबल पर मटिहानी में चुनाव लड़ा और एनडीए की लहर के बावजूद चुनाव जीत गए।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 14, 2025 16:03:11
Hajipur, Bihar:एनडीए की प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के गृह जिले में एक साथ दीवाली और होली मनाई जा रही है।पूरे जिले में दीवाली और जश्न का माहौल है जहाँ एनडीए कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर जमकर आतिशबाजी कर रहे है और एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे है।खासकर हाजीपुर में लोग भाजपा विधायक का गर्मजोशी के साथ फटाखा फोड़ कर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत कर रहे है और जीत का श्रेय नित्यानंद राय को ही दे रहे है।जीत के बाद हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि यह हाजीपुर के जनता की जीत है।उन्होंने कहा कि आगे जो काम बचा हुआ है उसे पूरा करेंगे जिसके लिए योजना बना हुआ है।बता दे कि जिले की 8 विधानसभा सीट में से 7 पर एनडीए जबकि एक सीट राघोपुर पर तेजस्वी यादव ने जीत हासिल की है।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 14, 2025 16:02:46
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर की सातों विधानसभा सीट पर एनडीए ने क्लीन स्वीप की है। कहलगांव विधानसभा से सबसे अधिक 50 हजार से अधिक मतों से जीत मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते शुभानन्द मुकेश ने जबरदस्त जीत हासिल की है। समर्थक जोड़दार जश्न मना रहे है। कहलगांव में जहाँ एक तरफ कॉंग्रेस और राजद के उम्मीदवार थे वहीं दूसरी ओर जदयू के शुभानन्द मुकेश थे। कहलगांव जो सीट भाजपा की थी वहाँ से नितीश कुमार ने उस सीट को अपने पाले में लिया और शुभानन्द मुकेश को टिकट दिया था। शुभानन्द मुकेश कॉंग्रेस के पूर्व विधायक दिवंगत सदानंद सिंह के बेटे है। 2020 विधानसभा में शुभानन्द मुकेश कहलगांव से कॉंग्रेस की टिकट पर लड़े थे तब बीजेपी प्रत्याशी से 41 हजार मतो से हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने शुभानन्द मुकेश ने जदयू की सदस्यता ली नितीश कुमार ने काफी सम्मान दिया था आज चुनाव में बड़ी बढ़त के साथ बड़ी जीत हासिल कर शुभानन्द मुकेश ने मुख्यमंत्री को दिया वादा पूरा किया। शुभानन्द मुकेश के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है समर्थक पटाखे फोड़ रहे है समर्थको से बातचीत की है संवाददाताAshwini ने....
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 14, 2025 16:02:16
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल का हृदय कहे जाने वाले किशनगंज जिले ने फिर सियासी तूफान खड़ा किया है। अल्पसंख्यक बहुल इस इलाके की चार विधानसभा सीटें – बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधमन – इस बार NDA और INDIA गठबंधन के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले की गवाह बनीं। लेकिन सबसे बड़ी सुर्खी बटोरी AIMIM ने, जिसने सभी चारों सीटों पर दमदार उपस्थिति दर्ज की और दो पर कब्जा जमाया। किशनगंज की चार सीटों में AIMIM ने दो पर कब्जा जमाया, एक पर कांग्रेस और एक सीट जदयू को मिली। (1) किशनगंज विधानसभा की बात करें तो .. यहाँ कांग्रेस ने बाजी मारी और अपना कब्जा बरकरार रखा। कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद कमरूल होदा ने 12,794 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। कमरूल होदा को 89,669 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की स्वीटी सिंह को 76,875 वोट प्राप्त हुये। (2) कोचाधमन विधानसभा की बात करें तो... यहाँ AIMIM ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद सरवर आलम ने 23,021 वोटों से राष्ट्रीय जनता दल के मुजाहिद आलम को पराजित किया है।। AIMIM के मोहम्मद सरवर आलम को 81,860 वोट मिले जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी RJD के मुजाहिद आलम को : 58,839 वोट प्राप्त हुये। (3) ठाकूरगंज विधानसभा की बात करे तो जदयू के गोपाल कुमार अग्रवाल ने AIMIM के गुलाम हसनैन को 8,822 वोटों से शिकस्त दी है। जबकि जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को 85,243 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी AIMIM के गुलाम हसनैन को 76,421 वोट मिले। NDA ने यहाँ AIMIM की चुनौती को नाकाम किया है। (4) बहादुरगंज विधानसभा की बात करे तो AIMIM के तौसीफ आलम ने कांग्रेस के मुसब्बिर आलम को 28,726 वोटों के विशाल अंतर से पराजित किया है। जबकि AIMIM को 87,315 वोट प्राप्त हुए वही अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मुहम्मद मुसब्बिर आलम को 58,589 वोट प्राप्त हुए। AIMIM ने यहाँ अपनी सीट को बरक़रार रखते हुए कांग्रेस के किला को ढहा दिया। विजेता प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय जनता को दिया और इलाके के विकास का वादा किया। लेकिन सवाल ये है – क्या AIMIM अब सीमांचल की नई सियासी ताकत बनकर उभरेगी? बाइट 1 : मोहम्मद कमरूल होदा ,विजयी MLA कांग्रेस,(सफेद टोपी पहने)(कपाल पर टिका लगाये) बाइट 2 : मोहम्मद सरवर आलम ,विजयी MLA, AIMIM(सफेद शर्ट मुछ नही है) बाइट 3 : गोपाल कुमार अग्रवाल,विजयी MLA जदयू बाइट 4 : तौसीफ आलम,एआईएमआईएम विजयी MLA
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Nov 14, 2025 16:01:06
Gumla, Jharkhand:बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर भरनो में जश्न का माहौल, भाजपाइयों ने मिठाई और आतिशबाज़ी के साथ मनाई खुशी गुमला - बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के बाद गुमला जिले के भरनो में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला। जैसे-जैसे मतगणना में एनडीए की बढ़त मजबूत होती गई, भरनो के ब्लॉक चौक पर भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुट गए। कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर, एक-दूसरे को बधाई देकर, और आतिशबाज़ी कर जीत का जश्न मनाया। हाथों में पार्टी का झंडा उठाए भाजपाई “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” और “एनडीए विजय हो” के नारे लगाते हुए उत्साह में झूमते नज़र आए। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही ने इस जीत को “ऐतिहासिक और जनता की सकारात्मक सोच की जीत” बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की यह विजय दर्शाती है कि जनता अब विकास और राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देती है और नेगेटिव राजनीति को नकार चुकी है। वहीं भाजपा नेता सुदामा केशरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी और बिहार की जनता को एनडीए पर भरोसा जताने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह जीत “भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और जोश से भरा अविस्मरणीय क्षण है। कार्यक्रम में पारस नाथ उरांव, अशोक कुमार केशरी, श्रीकांत केशरी, मुकेश सिंह, मुरारी केशरी, बिट्टू गुप्ता, पी.के. सिंह, नेशार खान, विवेक केशरी, जशवंत भगत, नकुल गोप, शंभू केशरी, बजरंग गुप्ता, विकास केशरी, संजय महली, कुलदीप बैठा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 16:00:50
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बासित नगर मार्ग पर बबुराई मोड़ के निकट शुक्रवार को शाम 7:00 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार देवर और भाभी घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाहजहांपुर जनपद के मदनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिजाबलपुर निवासी शोभित अपनी भाभी शुचि पत्नी पंकज को शाहाबाद के नगरिया गांव से रिश्तेदारी से लेकर अपने गांव जा रहा था। वह जैसे ही बबुराई मोड के निकट पहुंचा सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से शुची को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 14, 2025 16:00:38
Munger, Bihar:तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सम्राट चौधरी की जीत की घोषणा होते ही पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बन गया। परिणाम सामने आते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। असरगंज बस स्टैंड के समीप समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाइ दी। जगह-जगह लोगों ने सम्राट चौधरी के समर्थन में फूल-मालाएँ पहनाकर जयघोष किया। विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-झूमते दिखाई दिए। कई स्थानों पर पटाखों की आतिशबाज़ी ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। कार्यकर्ताओं ने इस जीत को क्षेत्र के विकास, विश्वास और मजबूत नेतृत्व की जीत बताया। लोगों ने उम्मीद जताई कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में तारापुर विधानसभा क्षेत्र नई ऊँचाइयों को छुएगा। देर रात तक पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का वातावरण बना रहा। इस अवसर पर नमो ऐप के भाजपा प्रदेश सह संयोजक चंद्रशेखर शर्मा, भाजपा नेता बिट्टू, धर्मेंद्र चौधरी, निर्मल सिंह मोदी, कुणाल चौधरी, बंटी सिंह और विजय Shankar उपाध्याय सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। बाइट रोहित चौधरी सम्राट चौधरी का बड़ा भाई
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 14, 2025 16:00:19
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top