Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456010

उज्जैन के गधा मेले में गधों की पूजा और गुलाब जामुन से शुरूआत

ASANIMESH SINGH
Nov 02, 2025 07:43:37
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन। बड़नगर रोड पर स्थित कार्तिक मेले में एक बार फिर अनूठी परंपरा का नजारा देखने को मिला, जहां गधों का पूजन कर और गुलाब जामुन खिलाकर मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में गधों की धूम के बीच गुलाब जामुन की मिठास ने सभी का दिल जीत लिया। इस दिलचस्प आयोजन में पार्षद कैलाश प्रजापत मुख्य अतिथि रहे, जिनकी उपस्थिति में मेले की शुरुआत की। गधों के इस मेले में प्रदेश भर से गधा व्यापारी पहुंचे हैं, जो अपने गधों को बेचने और खरीदने के लिए उज्जैन की धरती पर एकत्र हुए हैं। मनोज बाबूलाल प्रजापत एवं राकेश प्रजापत गधे वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेले में गधों की कीमत 2000 से लेकर 8000 रुपए तक जा रही है। हालांकि आधुनिकता के इस दौर में गधों का उपयोग कम हो गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी गधे सामान ढोने का प्रमुख साधन बने हुए हैं। खास बात यह है कि यहां गधों को सलमान, शाहरुख, ऐश्वर्या, जैकलिन, शबनम और शबाना जैसे नाम दिए गए हैं, जो बाजार में आकर्षण का केंद्र बने हुए है। गधे पालक मनोज बाबूलाल प्रजापत का कहना है, कार्तिक पूर्णिमा से पहले यह मेला वर्षों से आयोजित होता आ रहा है, और यह परंपरा प्रजापत समाज द्वारा निभाई जाती है। इस बार भी व्यापारी अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे मेले का माहौल उत्साहपूर्ण बना हुआ है। कार्यक्रम का संचालन प्रजापत समाज के मुख्य महासचिव दिलीप प्रजापत ने किया.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Nov 02, 2025 14:02:22
Jaipur, Rajasthan:चातुर्मास की समाप्ति और भगवान श्रीहरि विष्णु के योगनिद्रा से जागने के पर्व देवउठनी एकादशी पर श्रीगोविंद देवजी मंदिर में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। भोर से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आरती, संकीर्तन, तुलसी विवाह और परिक्रमा के साथ दिनभर भक्तिरस का वातावरण बना रहा। ब्रह्ममुहूर्त में शंख, घंटा और घड़ियालों की मंगलध्वनि के बीच “उतिष्ठोतिष्ठ गोविंद, उतिष्ठ गरुड़ध्वज” मंत्रोच्चार के साथ ठाकुर श्रीजी का जागरण हुआ। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में वैदिक विधि से ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक और गुनगुने जल से स्नान कराया गया। इसके बाद ठाकुर श्रीजी को लाल लप्पा जामा पोशाक पहनाकर विशेष पुष्प श्रृंगार किया गया। अभिषेक उपरांत ठाकुर श्री सालिग्राम जी (नारायण जी) को चांदी की चौकी पर विराजमान कर तुलसी मंच तक लाया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तुलसी महारानी के साथ पंचामृत पूजन और आरती की गई। भक्तों ने तुलसी-शालिग्राम की चार परिक्रमाएं कीं और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। इसके बाद सालिग्राम जी को चांदी के रथ में विराजमान कर मंदिर परिक्रमा कराई गई। सुबह से लेकर रात तक मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। जय निवास उद्यान परिसर में दीपदान हुआ, वहीं महिलाओं ने समूह में बैठकर एकादशी कथा सुनी और हरिनाम संकीर्तन किया। मंदिर और परिसर में मेले जैसा उल्लासपूर्ण माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी एकादशी दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों ने तुलसी, केला और कल्पवृक्ष के चारों ओर मौली लपेटकर परिक्रमा की। हरिनाम कीर्तन की गूंज ने संपूर्ण परिसर को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस ने विशेष दर्शन व्यवस्था की। प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए। सबसे अधिक भीड़ मंगला और शयन झांकी के दौरान रही। ठाकुर श्रीजी को विशेष सागरी लड्डू का भोग अर्पित किया गया। मंदिर में रजत अलंकार और पुष्प श्रृंगार की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। सेवाधिकारी मानस गोस्वामी के निर्देशन में 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने व्यवस्थाएं संभालीं। शहर के अन्य प्रमुख वैष्णव मंदिरों गोपीनाथ जी (पुरानी बस्ती), राधा दामोदर जी (चौड़ा रास्ता), श्री सरस निकुंज (सुभाष चौक) और लाड़लीजी मंदिर (रामगंज बाजार) में भी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उदियात तिथि के अनुसार घर-घर तुलसी-शालिग्राम विवाह संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 02, 2025 14:02:07
Jaipur, Rajasthan:जयपुर JDA का बुलडोजर फिर दहाड़ा! जयपुर विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वैशाली नगर के खातीपुरा रोड पर शुक्रवार सुबह JDA का पीला पंजा चला और कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया。 सबसे अहम बात यह रही कि पूर्व डीजीपी के मकान से जुड़े अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चला। जी मीडिया टीम ने जब इस अवैध कब्जे की ग्राउंड रिपोर्टिंग की, तो JDA की प्रवर्तन शाखा तुरंत हरकत में आ गई। कुछ ही देर में मौके पर बुलडोजर और पुलिस जाब्ता पहुंच गया और पूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई।, संबंधित निर्माण सेक्टर रोड की सरकारी भूमि पर किया गया था। कार्रवाई के दौरान JDA टीम ने किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी。 JDA को यह कार्यवाही डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देश में की गई। DIG राहुल कोटोकी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है और चाहे आम हो या खास, किसी को भी नियमों से ऊपर नहीं माना जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी JDA की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि यह सख्त रुख लंबे समय से जरूरी था। कुल मिलाकर, पूर्व डीजीपी के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर इस बात का संकेत है कि अब जयपुर में अवैध कब्जों पर JDA की नजर और कार्रवाई दोनों तेज़ हैं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 02, 2025 14:01:56
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) परीक्षा समाप्त होने के बाद जोधपुर सेंट्रल बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा केंद्रों से निकलने के बाद हजारों अभ्यर्थी अपने गृह जिलों के लिए रवाना होने पहुंचे, लेकिन रोडवेज की पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं होने के कारण बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोपहर बाद से ही बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगातार बढ़ती गई। कई अभ्यर्थी जमीन पर बैठकर बसों का इंतजार करते रहे, वहीं कुछ को मजबूरी में निजी वाहनों से महंगे किराए पर यात्रा करनी पड़ी। छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा के दिन परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि ऐसी अव्यवस्था न हो। कई रूटों पर बसों की कमी के कारण अभ्यर्थी शाम तक भी जोधपुर से रवाना नहीं हो पाए। अभ्यर्थियों ने बताया कि भीड़ अधिक होने से टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं और बसों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 02, 2025 14:01:48
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के तालग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित कालागुण मामादेव मंदिर परिसर में भव्य उत्सव हुआ। मंदिर की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित चतुर्थ ओबीसी सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े अग्नि को साक्षी मानते हुए वैवाहिक जीवन के पवित्र बंधन में बंधे। तुलसी विवाह के साथ इस सम्मेलन ने सामाजिक एकता और समरसता का सुंदर संदेश दिया। सुरतपुरा चौराहे से बारात का शुभारंभ हुआ, जिसमें ठाकुरजी की रथ यात्रा, दूल्हों के लिए ऊंट-घोड़ों पर सजी बिनोली और महिलाओं-बच्चों की झूमती भीड़ ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। जगह-जगह ठाकुरजी की बारात पर पुष्पवर्षा की गई और भक्तजन भक्ति संगीत पर थिरकते हुए मामादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में सभी दूल्हे एक साथ तोरण और वंदाई की परंपरागत रस्मों में शामिल हुए। पुजारी मोहनलाल और विवाह समिति के सदस्यों ने सभी दुल्हनों को तलवार भेंट कर कलश वंदाई रस्म पूरी हुई। इसके बाद पंडाल में सजे अलग-अलग मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित गोपाल तिवारी के सानिध्य में तुलसा जी सहित 11 वर-वधू के सात फेरे सम्पन्न हुए।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 02, 2025 14:01:35
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह जिले में नक्सलियों के खात्मे को लेकर पुलिस ओर सीआरपीएफ जवानों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है ओर इस अभियान के दौरान पुलिस को निरंतर सफलता भी हाथ लग रही है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर से गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह पारसनाथ पर्वत की तराई वाले इलाके जिरीयोबेरा में गिरिडीह पुलिस ओर 154 वी सीआरपीएफ की टीम नें संयुक्त रूप से छापेमारी कर घने जंगलों के बीच नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद जिसमें सेफ्टी फ्यूज 17 बंडल,10 मीटर प्रत्येक 170 मीटर, इग्निटर सेट स्लीव्स 261 नग, 08 एमएम खाली खोखे 03 नग, रबर स्टैम्प 03 नग, पार्टी का झंडा 02, खराब हो चुकी ऑफिस फाइलें/नक्सल साहित्य के अलावा नक्सली झंडा बरामद किया है. इस छापेमारी अभियान में 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, 203 कोबरा के गौरव शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और सीआरपीएफ 154 बटालियन इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा, हवालदार अनिल पासवान, सुरेश बेसरा आदि मौजूद थे.
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Nov 02, 2025 14:01:25
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 02, 2025 14:01:04
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा लेकिन दुकानों के आवंटन में कथित गड़बड़ियों को लेकर बनी विवाद की स्थिति अब तक सुलझ नहीं पाई है। इस हालात में मेला व्यापारी संघ आरपार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं मेले के दुकानदार और व्यापारी चाहते हैं कि पिछले साल तक जिन लोगों को दुकानें आवंटित की गई थी उनको ही दुकान दी जाएं। दरअसल ग्वालियर मेला प्राधिकरण ने आरक्षण की व्यवस्था खत्म कर दुकानों को नीलाम करने का फैसला लिया है, जिसके चलते व्यापारी और दुकानदार नाराज हैं। मेला व्यापारी संघ का कहना है कि मेला प्रशासन का ध्यान मेले के विकास और सुधार की तरफ ना होकर पैसा कमाना के ऊपर हैं और यही वजह है कि वह दुकानों को ऊंची बोली लगाकर नीलाम करना चाहता है। इतना ही नहीं मेला प्राधिकरण ने ऑनलाइन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है लेकिन प्राधिकरण का पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से ऑनलाइन दुकान देने वाले व्यापारी दुकान नहीं ले पा रहे हैं। ऑनलाइन आवंटन के लिए 6 नवंबर की तारीख अंतिम तारीख घोषित कर दी गई है व्यापारी चाहते हैं कि इसे बढ़ाकर 10 दिसंबर तक किया जाए। ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने रविवार को मेला परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना विरोध दर्ज कराया।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 02, 2025 14:00:46
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित रोजवास टोल पर मुंबई से इंदौर जा रही राजरतन ट्रेवल्स की बस के चालक ने लापरवाही से नीचे उतरे क्लीनर पर बस का पहिया चढ़ा दिया, जिससे क्लीनर घायल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। क्लीनर को घायल अवस्था में 1033 टोल एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। क्लीनर भागीरथ सूर्यवंशी पिपलिया गोपाल जिला शाजापुर का निवासी है। घायल क्लीनर ने बताया रोजवास टोल पर बस से नीचे उतरकर बेरीकेट्स हट रहा था, इसी बीच चालक ने बस आगे बढ़ा दी। बस आगे बढ़ने से चपेट में आ गया। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ दीपक पाटीदार ने बताया जिला अस्पताल में टोल एम्बुलेंस 1033 घायल अवस्था में एक मरीज को लेकर आई है, उसका उपचार किया जा रहा है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 02, 2025 13:53:22
Bihar:फडणवीस का तंज तेजस्वी भइया की लालटेन में अब तेल नहीं बचा ।बोले 6 नवंबर का मतदान बदलेगा बिहार की किस्मत, एनडीए देगा एक करोड़ रोजगार अवसर । बिहार विधानसभा 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है ।इसको लेकर नेताओं का दौड़ा तेज हो गई है ।आज समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय बाजार समिति मैदान में रविवार को आयोजित जनसभा में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने की अपील किया ।वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह चुनाव बिहार के युवाओं की किस्मत का फैसला करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट होकर राज्य की तरक्की का संकल्प लिए मैदान में उतरा है।फडणवीस ने कहा कि वे मुंबई से आए हैं, जहाँ तीन लाख बिहारियों के साथ भव्य छठ पूजा का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा, “मोदी जी के दिल में बिहार बसता है और बिहार के मन में मोदी जी हैं। अब बिहार की विकास यात्रा को कोई नहीं रोक सकता।”उन्होंने घोषणा की कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार के युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि एनडीए सरकार एक करोड़ रोजगार अवसर उपलब्ध कराएगी।तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए फडणवीस ने कहा, “तेजस्वी भैया की लालटेन में अब तेल नहीं बचा है, और बिहार चलाना बच्चों का खेल नहीं है।”सभा में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के पक्ष में नारेबाजी की और बिहार के विकास की दिशा में विश्वास जताया। देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 02, 2025 13:53:01
Madhubani, Bihar: मधुबनी पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव,फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी शीला कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित। सीएम मोहन यादव ने जहां सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया वहीं महागठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा मोदी सरकार द्वारा किसानों को किसान निधि से 6 हजार रुपया दिया जा रहा है जिसे 9 हजार किया जाएगा। बिहार में महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपया दिया गया तो कांग्रेसी नेताओं का कलेजा फटने लगा।मोदी सरकार ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए गरीबों को भी भारत रत्न सहित अन्य सम्मानों से सम्मानित किया लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ अपने परिवार में सम्मान भारत रत्न लाया यहां तक कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी सम्मानित नही किया ।कांग्रेसी को सिर्फ नेहरू जी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ही भारत रत्न के लिए मिले। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने कोर्ट के निर्णय आने के साथ ही अयोध्या में भब्य राम मंदिर का निर्माण कराया। सीएम मोहन यादव ने लोगों से NDA प्रत्याशी शीला मंडल को भारी मतों से जिताने की अपील किये ताकि इलाके और राज्य का विकास हो सके।सभा को प्रत्याशी शीला कुमारी सहित एनडीए के कई नेताओं ने भी संबोधित किया।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Nov 02, 2025 13:52:04
Mumbai, Maharashtra:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरा में जनसभा को संबोधित किया। जिसमें खासा भीड़ देखने को मिला ।नरेंद्र मोदी ने अपने सभा के दौरान विपक्ष पर जमकर तंज कसा है ।उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा है कि एक तरफ एनडीए एक जुट होने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और राजद में घमासान छिड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं एक पते की बात आप सबों को बताता हूं कि जहां एनडीए सरकार बनाने के लिए एक जुट होकर लड़ाई लड़ रही है ।वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने नाम वापसी के तीन दिन पहले पटना में बंद कमरे में कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर राजद ने मुख्यमंत्री का पद ले लिया। इस बात को सुनते ही मोदी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का एक पल भी खोल दिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top