Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476337

श्योपुर में चोरी की वारदात: सूने मकान से 80 हजार नकद और सोना चोरी

PSParmeshwar Singh
Dec 02, 2025 07:51:30
Sheopur, Madhya Pradesh
श्योपुर शहर में फिर हो गई चोरी कोतवाली क्षेत्र के पटवारी कॉलोनी में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर 80 हजार रुपये नकद और करीब 5 तोला सोने के जेवर चोरी कर लिए। चोरी की कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई है। जिले के अलग अलग थाने क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है चोरी की घटनाएं, लोगों के घरों से लेकर खेतों तक में जमकर उत्पात मचा रहे चोर मानपुर थाना क्षेत्र में लगभग एक दर्जन किसानों के खेतों से ट्यूबबेल की चोरी कर ली है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Dec 02, 2025 08:00:29
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत कौशांबी जिले में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस गश्त टीम ने उसे सड़क किनारे गंभीर हालत में पाया, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कड़ाधाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी गांव के पास बीती रात करीब 12 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। कड़ाधाम पुलिस टीम को सड़क किनारे एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए अपने निजी वाहन से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर पहुंचाया… लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान सैनी थाना क्षेत्र के लुकिया गांव निवासी 27 वर्षीय महेश यादव के रूप में हुई है। परिवार के मुताबिक महेश अपनी बहन की ननद की शादी में शामिल होने गिरधरपुर गढ़ी गांव आया था। रात को वापस लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे ने एक पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं और गांव में मातम का माहौल है।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 02, 2025 07:54:40
Jhajjar, Haryana:बहादुरगढ़ में फॉर्च्यूनर कार मलिक का नेशनल हाईवे पर हंगामा। डोली ले जा रही फोर्ड मस्टैंग गाड़ी को मारी कई टक्कर。 बाद में अर्धनग्न होकर हाईवे पर रोकी गाड़ियां। फॉर्च्यूनर मलिक का अर्धनग्न अवस्था में गाड़ियां रोकते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पहादशाहपुर से दुल्हन लेकर हिसार जा रहा था मस्टैंग सवार दूल्हा। द्वारका एक्सप्रेसवे पर साइड लेने के चलते आपस में हुई थी मामूली कहासुनी। घटना में फॉर्च्यूनर कार चालक को भी आई चोट, अस्पताल में भर्ती। बहादुरगढ़ सदर थाना पुलिस ने दूल्हे के मामा के बयान के आधार पर फॉर्च्यूनर मालिक के खिलाफ की एफआईआर दर्ज। बहादुरगढ़ के बालौर गांव का बताया जा रहा फॉर्च्यूनर मालिक। यह वीडियो 29-30 नवंबर आधी रात के बाद का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शर्ट लैस आदमी सड़क के बीच में खड़ा होकर हाथ फैलाकर कंटेनर को रोक रहा है। लोगों ने उसकी इस हरकत की वीडियो बनाई। यह वीडियो वायरल हो रहा है। सदर पुलिस का कहना है कि फोर्ड मस्टैंग कार चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हाईवे पर जानबूझ कर किसी की जान जोखिम में डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं लगी हैं। यह भी सामने आ रहा है कि फोर्ड मस्टैंग कार सवारों के साथ फॉर्च्यूनर मालिक का दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस वे पर साइड को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मारपीट की नौबत भी आई। इसके बाद फॉर्च्यूनर मालिक ने यह हंगामा किया। वह घायल है और उसके सिर में चोट लगी है। वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस को दी शिकायत में हिसार के मिर्जापुर निवासी नवदीप ने बताया कि वह 29 नवंबर को भांजे की शादी में गांव खांडा खेड़ी गए थे। बारात 29 नवंबर को खांडा खेड़ी से बादशाहपुर (जोधा फार्म) पहुंची थी। शादी संपन्न होने के बाद 29-30 नवंबर की रात करीब 2:30 बजे अपनी फोर्ड मस्टैंग कार में भांजे सुमित, उसकी दुल्हन के साथ वापस लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी यूईआर-2 फ्लाईओवर के नीचे बालौर गांव के पास पहुंची, तभी एक सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी उन्हें ओवरटेक करके आगे निकल गई। कुछ ही सेकेंड में फॉर्च्यूनर चालक ने आगे से यू-टर्न लेकर उनकी मस्टैंग कार में जोरदार टक्कर मार दी। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने सिर्फ एक बार ही नहीं, बल्कि करीब 3-4 बार जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी। लगातार लगती टक्करों से फोर्ड मस्टैंग को भारी नुकसान हुआ, हालांकि कार में मौजूद किसी व्यक्ति को शारीरिक चोट नहीं आई। मिली जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर चालक की पहचान गांव बालौर के प्रिंस के रूप में हुई है। टक्कर मारने के बाद आरोपी प्रिंस का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह अर्धनग्न अवस्था में हाईवे पर हंगामा करते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जानलेवा टक्कर व हाईवे पर अशोभनीय हरकत करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो व शिकायत के आधार पर आरोपी प्रिंस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फॉर्च्यूनर मालिक को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच आगे बढा रही है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 02, 2025 07:54:12
Noida, Uttar Pradesh:आज़ाद समाज पार्टी के प्रेसिडेंट और MP चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, यह ज़रूरी है (SIR पर विपक्ष का विरोध)... मैंने आज अपने इलाके में देखा: नगीना लोकसभा सीट पर, करीब 47,000 वोट रिजेक्ट हो गए। यह जानबूझकर की गई कोशिश लगती है। जहां भी BJP हारी, मुझे शक है कि यह जानबूझकर उनकी जीत का मार्जिन खत्म करने की कोशिश है। हालांकि, अगर सुधार के तौर पर कुछ होता है, उसके पीछे कोई साज़िश या हमें नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है, तो कोई दिक्कत नहीं है। जिस तरह से प्रोसेस को मुश्किल बनाया गया और प्रोसेस को तेज़ करने का दबाव डाला गया, उससे शिक्षा मित्रों और आंगनवाड़ी आशा वर्कर्स की जान चली गई... उनके पास कोई सपोर्ट नहीं है... सबसे बड़ी चिंता यह है कि एजुकेशन सिस्टम में रुकावट आ रही है। बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं क्योंकि टीचर और बाकी सब SIR में बिज़ी हैं... इसे लगभग तीन महीने और बढ़ा देना चाहिए...
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 02, 2025 07:53:50
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता में रात्रि को रिलायंस के टावर में अचानक भीषण आग लग जाने से मोहल्ले में हड़कम मच गया गनीमत यह रही कि मोहल्ले के लोगों की जागरूकता के चलते समय लाइट बंद करवा देने से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि टावर के खुले पड़े वायरो में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग में चिंगारियां निकलने लगी जिससे आस पास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया गनीमत यह रही कि आग लगने वाले स्थान पर जनरेट रखा हुआ था जो आग की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था बाद में विद्युत विभाग में फोन करके तुरंत लाइट बंद करवाई गई जिससे भीषण हादसा होने से बाल बाल बच गया।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 02, 2025 07:53:32
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 02, 2025 07:53:19
Ajmer, Rajasthan:अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिमो को लाइसेंस परफॉर्मा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से खादिम समुदाय में आक्रोश बढ़ गया है और अब खादिमो की संस्था अंजुमन ने दरगाह कमेटी के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है। ख्वाजा गरीब নবाज का सालाना उर्स एक पखवाड़े बाद शुरू होने जा रहा है और उससे ठीक पहले दरगाह में हालात एक बार फिर विवाद के मोड़ पर पहुंच गए हैं। दरगाह कमेटी द्वारा खादिमों को लाइसेंस देने और परिसर में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कवायद ने पूरा माहौल गर्मा दिया है। आज सुबह खादिमो की संस्था अंजुमन में हुई आपात बैठक में खादिम पूरी तरह लामबंद दिखाई दिए। अंजुमन के सचिव सरवर चिश्ती ने दरगाह कमेटी नाजिम पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की नाजिम तुग़लक़ी फरमान जारी कर विवाद खड़ा कर रहे हैं। दरगाह कोई ताजमहल या लाल क़िला नहीं,यह धार्मिक स्थल है, यहाँ नौकरशाही की मनमानी नहीं चलेगी..उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की खादिम समुदाय हर स्तर पर विरोध करेगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 02, 2025 07:52:58
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा लालसोट की न्यू कॉलोनी में असामाजिक तत्वों का आतंक सड़कों पर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की, बीती रात 2 बजे की है घटना मोटरसाइकिल पर आए युवकों के द्वारा तोड़फोड़ कॉलोनी वाशिंदों में रोष, एडवोकेट चंद्रभान सिंह सहित 4_5 अन्य गाड़ियों में हुई तोड़फोड़, मौके पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी खंगाले तो नजर आया नजारा, असामाजिक तत्वों की खोज बीन में जुटी पुलिस दौसा के लालसोट की न्यू कॉलोनी में बीती रात्रि को असामाजिक तत्वों का आतंक देखने को मिला जहां रास्ते के किनारे खड़ी कारों में तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए जब कार मालिक सुबह उठे और कारों को देखा तो शीशे टूटे हुए मिले घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है तो वहीं पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका स्थिति का मुआयना किया जहां एडवोकेट चंद्रभान सिंह सहित अन्य पांच गाड़ियों में तोड़फोड़ की जानकारी मिली पुलिस ने समीप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बाइक सवार दो युवक कारों पर डंडे बरसाते हुए दिखाई दिए अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक तत्वों की तलाश में जुटी हुई है वहीं लोगों की मांग है जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसको लेकर पुलिस रात्री गश्त बढ़ाएं。
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 02, 2025 07:52:39
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जोधपुर में अधिवक्ता के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला चौमूं बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने को लेकर की मांग SDM दिलीप सिंह राठौड़ को गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी महासचिव कुंज बिहारी कुमावत सहित सैकड़ो अधिवक्ता रहे मौजूद जोधपुर में पुलिस थाने में अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले ने अब तूल पकड़ लिया है....प्रदेशभर के वकीलों ने इस मामले को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है... राजधानी जयपुर के चौमू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए वकीलों के सम्मान की रक्षा की मांग की। अधिवक्ताओं ने थाना कुड़ी भगतसानी के SHO सहित तमाम दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है... बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि वकीलों के साथ इस तरह का अमर्यादित व अपमानजनक व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने SDM दिलीप सिंह को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर व शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन चरणबद्ध तरीके से और अधिक उग्र रूप में किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान महासचिव कुंज बिहारी कुमावत सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे....
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 02, 2025 07:51:15
Delhi, Delhi:यमुना समीक्षा बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा मौजूद रहे। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक में रिव्यू कमेटी ने लंबे समय से लंबित मुद्दों पर चर्चा की। हिमाचल प्रदेश ने पूर्व समझौते के अनुसार दिल्ली के लिए 113.5 MGD पानी साझा करने पर सकारात्मक विचार रखा। इस निर्णय के बाद दिल्ली को हरियाणा के माध्यम से हिमाचल से 113.5 MGD अतिरिक्त कच्चा पानी मिलने की संभावना बढ़ गई है। यह अतिरिक्त जल आपूर्ति राजधानी में वर्तमान 250 MGD जल-संकट को कम करने में मदद करेगी और दिल्ली की कुल जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कई वर्षों से हरियाणा के कैनाल सिस्टम में अस्पष्टता के कारण यह हिस्सा उपयोग में नहीं आ पा रहा था। अब सभी संबद्ध राज्यों के बीच सहमति बन चुकी है और लगभग सभी तकनीकी औपचारिकताएँ पूरी हो गई हैं, जिससे दिल्ली तक पानी पहुंचने का रास्ता साफ हुआ है। वर्तमान में दिल्ली को 1,250 MGD की जरूरत के मुकाबले केवल 1,000 MGD पानी मिलता है, जिससे लगभग 250 MGD की कमी बनी रहती है। इस कमी के चलते शहर की निर्भरता ग्राउंडवॉटर पर बढ़ी है, जिससे गिरते जलस्तर और पानी की गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। अतिरिक्त पानी मिलने से साउथ दिल्ली, बाहरी दिल्ली, द्वारका, रोहिणी, नॉर्थईस्ट और ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बेहतर वॉटर प्रेशर, टैंकरों पर कम निर्भरता, और सुबह के पीक घंटों में राहत मिलने की उम्मीद है। बैठक के बाद दिल्ली के बाढ़ एवं सिंचाई मंत्री प्रवेश वर्मा ने X पर बताया कि दिल्ली की ओर से बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों— पानी के न्यायसंगत हिस्से की सुनिश्चितता, राज्यों के बीच बेहतर समन्वय, और यमुना जल प्रबंधन की कार्यकुशलता बढ़ाने— पर विशेष जोर दिया गया।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 02, 2025 07:50:15
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 02, 2025 07:50:06
Jhajjar, Haryana:सिंचाई विभाग कार्यालय के प्रांगण में जूनियर इंजीनियर का धरना जारी रहा। साथी कर्मचारी को चार्जशीट किए जाने के कड़े विरोध जाहते हुए विभागीय अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप लगाया गया। कर्मचारियों ने कहा कि वे अगस्त माह में भी इसी मुद्दे पर धरना दे चुके हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपना रोष पहले ही जता दिया था। मंगलवार को भी धरनास्थल पर जमकर नारेबाजी हुई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे पूरे शहर की सीवरेज, बिजली और पानी व्यवस्था ठप्प कर सकते हैं। धरने पर बैठे जूनियर इंजीनियरों ने स्पष्ट कहा कि जब तक चार्जशीट वापस नहीं ली जाती और मामले का निष्पक्ष समाधान नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top