Back
रीवा सांसद के बेटियों पर विवादित बयान से मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हलचल
AMAjay Mishra
Nov 02, 2025 04:25:16
Rewa, Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज नवगठित जिला मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का भाषण विवादों में आ गया।एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं पर बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ था जो अभी थमा भी नहीं था,वहीं अब भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बेटियों को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी सांसद के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
मऊगंज जिले में आज मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा मौजूद रहे,वहीं विधायक प्रदीप पटेल, कलेक्टर संजय जैन,पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी,और बड़ी संख्या में अधिकारी -कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
समारोह सुचारु रूप से चल रहा था, लेकिन जैसे ही सांसद जनार्दन मिश्रा को संबोधन के लिए बुलाया गया — ਮंच पर दिए गए उनके शब्दों ने पूरे कार्यक्रम का रुख बदल दिया।सांसद ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा —
बिटिया को क्या बोलूं… वो भी नशा करती है, पीती है…ऐसा मत सोचिए कि सिर्फ लड़के ही पीते हैं, लड़कियां भी पीती हैं। और अश्लील वीडियो भी देखती हैं
इसके बाद उन्होंने माता-पिता की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा —
आप अपने बच्चों को अश्लील वीडियो देखने से नहीं रोक सकते…क्योंकि आप खुद वही सब देखते हैं।
सांसद यहीं नहीं रुके।उन्होंने कहा —अगर आप अपने बच्चों के सामने सांसद, विधायक, कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक की बुराई करेंगे,तो कल वही बच्चा आपसे पूछेगा कि आपने हमें पैदा ही क्यों किया? बेटी कहेगी कि मुझको क्यों पैदा किया, आपने मेरे लिए कुछ किया ही नहीं।
सांसद ने आगे कहा कि —आज माता-पिता को अपने बच्चों की कोई चिंता नहीं है।छह साल के बच्चे को स्कूल और तीन साल के बच्चे को आंगनवाड़ी में छोड़ देते हैं,फिर भी उसके साथ बैठने के लिए छह सेकंड का समय नहीं निकालते।उन्होंने कहा माता-पिता सिर्फ बच्चे पैदा करते रहते हैं,लेकिन उनके संस्कार और भविष्य की जिम्मेदारी नहीं निभाते।
बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी सांसद ने समाज और अभिभावकों दोनों पर सवाल उठाए।उन्होंने कहा —बेटियां गुम हो रही हैं, लेकिन माता-पिता खुद नहीं जानते कि बेटी कहां है, क्या कर रही है।पुलिस कब तक हर लड़की को ढूंढेगी?मां खुद ध्यान नहीं देती कि बेटी क्या देख रही है, कितना वीडियो देख रही है…क्योंकि वीडियो मां देखेगी तो बच्ची भी देखेगी। उसे कोई नहीं रोक सकता।उन्होंने कहा कि बेटियों और बच्चों को बचाने के लिए मां को मोबाइल से दूरी बनानी पड़ेगी।
मुसहर समुदाय और अपनी ही सरकार पर सवाल: अपने लोकसभा क्षेत्र त्यौंथर विधानसभा के मुसहर समुदाय पर भी सांसद ने सवाल उठाए। जबकि यहां भारतीय जनता पार्टी से सिद्धार्थ तिवारी विधायक है तब भी उन्होंने कहा —600 से ज्यादा घर हैं, लेकिन वहां के बच्चे आज भी स्कूल नहीं जाते।लोगों के पास बिस्तर तक नहीं है,एक ही साड़ी को बिस्तर बनाकर चार-चार लोग सोते हैं।
सांसद ने आगे कहा —इतनी सरकारी योजनाओं के बावजूद यह हाल क्यों है?यह बयान सीधे तौर पर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करता दिखा。
नशे पर टिप्पणी करते हुए अपने भाषण में सांसद ने कोरेक्स नशे का उदाहरण देते हुए कहा —अगर कोई व्यक्ति छह महीने तक कोरेक्स पी ले,तो किसी भी परिस्थिति में वह उस नशे से बाहर नहीं निकल सकता।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर पूरे प्रदेश में विरोध हुआ था।अब भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का यह बयान उसी विवाद को नई दिशा देता दिख रहा है।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मंच से दिया गया यह बयान अब राज्य की सियासत में नया तूफान ला खड़ा हुआ है।सवाल ये है कि क्या यह मंच प्रदेश की प्रगति की बात करने का था… या फिर एक ऐसा मौका, जिसने विवाद और असहजता दोनों को जन्म दे दिया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrashant Kumar
FollowNov 02, 2025 10:06:030
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowNov 02, 2025 10:05:460
Report
RSRAKESH SINGH
FollowNov 02, 2025 10:05:290
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowNov 02, 2025 10:05:090
Report
0
Report
MSManish Singh
FollowNov 02, 2025 10:04:580
Report
UJUmesh Jadhav
FollowNov 02, 2025 10:04:290
Report
WMWaqar Manzoor
FollowNov 02, 2025 10:04:220
Report
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowNov 02, 2025 10:04:150
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowNov 02, 2025 10:04:050
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowNov 02, 2025 10:03:56Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों की मारपीट, रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर हंगामा। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं इस पूरे मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
0
Report
ASARUN SINGH
FollowNov 02, 2025 10:03:400
Report
AYAmit Yadav
FollowNov 02, 2025 10:03:310
Report
0
Report