Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khargone451001

प Pipराड़ में दूषित जल सप्लाई से डायरिया फैला, प्रशासन जांच में जुटा

RJRakesh Jaiswal
Nov 12, 2025 12:51:34
Khargone, Madhya Pradesh
खरगोन जिले के भीकनगांव विकासखंड के ग्राम पिपराड़ में दो दिनों से उल्टी दस्त के रोगी पाए जा रहे हैं. बुधवार को स्वास्थ्य अमला व पेयजल विभाग के साथ प्रशासन गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पेयजल की दो टंकी से पानी सप्लाई में दूषित पानी के वितरण से डायरिया प्रकोप फैलने की बात कही. ग्राम में दो दिनों में लगभग 100 मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित बताए गए, जबकि जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी DS चौहान द्वारा बीमारी नियंत्रण के साथ 40 मरीजों की पुष्टि की गई. ग्रामीणों ने गांव में जल वितरण की पानी की टंकी में कुछ जानवर मरे पड़े होने के आरोप भी लगाए, मगर CMHO दौलत सिंह चौहान ने एक दूसरे से सुनकर साइकोलॉजी बीमारी फैलने जैसे हास्यास्पद जवाब दिए और ग्राम पंचायत की गलती की वकालत की. ग्रामीणों ने बिना फ़िल्टर किये पेयजल वितरण के आरोप भी लगाए. फिलहाल गांव में अमला पहुंच चुका है और सभी बीमारों की स्थिति स्थिर है.
136
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Nov 12, 2025 14:34:57
0
comment0
Report
Nov 12, 2025 14:34:43
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 12, 2025 14:32:31
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने किया एसआईआर घर-घर सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर रही। अपने दौरे के दौरान संभागीय आयुक्त ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत फील्ड निरीक्षण कर दो बूथ में पहुंच कर घर-घर सर्वे का औचक निरीक्षण किया तथा बूथ लेवल अधिकारियों से किए जा रहें कार्य की जानकारी ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह भी साथ रहें। उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी आज डूंगरपुर पहुंची। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने शहर के दो बूथों पर एसआईआर कार्यों का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डूंगरपुर के भाग संख्या 194 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं 195 वाल्मीकि समुदाय भवन प्रगति नगर बूथ पर बूथ स्तरीय अधिकारियों व मतदाताओं से गणना प्रपत्र वितरण होने, गणना प्रपत्र के भरने की जानकारी ली तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारें में बताया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रोजेनी मैपिंग, गणना प्रपत्र वितरण एवं एसआईआर से संबंधित कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी गणना प्रपत्र वितरण होने, भरे जाने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें। इसके पश्चात न्यू हॉस्पिटल के पीछे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में निर्माणाधीन कार्य का भी अवलोकन किया इस दौरान जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने निर्माणाधीन कार्य की विस्तृत जानकारी दी ।
0
comment0
Report
MMMAYANK MAYANK
Nov 12, 2025 14:31:29
Balotra, Rajasthan:बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्र फर्स्ट फेस में बुधवार दोपहर अचानक एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3:30 बजे औद्योगिक क्षेत्र फर्स्ट फेस स्थित एच. के. इंडस्ट्रीज नामक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक कपड़ा प्रिंटिंग मशीन में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीईटीपी और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब तीन से चार दमकल वाहनों की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री संचालक के अनुसार, आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 12, 2025 14:31:15
Jaipur, Rajasthan:जयपुर - दिल्ली के लाल किले के बाहर विस्फोट के बाद राजस्थान पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। डीजीपी राजीव शर्मा ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और डीसीपी को सुरक्षा के सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान से लगती हुई अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है और सीमावर्ती इलाकों की थाना पुलिस को भी 24 घंटे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर कहा है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को अधिकतम पुलिस बल सड़कों पर तैनात करने और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को भी हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने और सादा वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा है कि सभी पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त खुद निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि हर जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हों। कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को भी सतर्क किया गया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना का तुरंत खंडन किया सके। सभी रेंज आईजी और पुलिस कमिश्नर को भी जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही तमाम धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं चाहे बात खाटू श्याम जी मंदिर की करें या राजधानी जयपुर के तमाम धार्मिक स्थलों की सभी जगह सुरक्षा को बढ़ाया गया है। आईजी राहुल प्रकाश का कहना है कि तमाम भीड़भाड़ वाले स्थान और संवेदनशील इलाकों में पिकेट्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी थानों के चेतन दल को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे पैनिक ना हो और किसी भी तरह की कोई संदेह वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर सूचना तुरंत पुलिस को दें। फाइनल वीओ – डीजीपी के निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर समेत सभी जिलों में सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं। संदिग्ध लोगों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर भी अफवाह फैलाने व लोगों को भड़काने वाली पोस्ट करने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 12, 2025 14:30:56
Ajmer, Rajasthan:दिल्ली धमाके के बाद पुष्कर में अलर्ट, एसपी वंदिता राणा ने बेद खबाद और ब्रह्मा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। जिला पुलिस कप्तान वंदिता राणा बुधवार को पुष्कर के मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची। इनके साथ एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार और पुष्कर थाने का जाप्ता मौजूद रहा। SP वंदिता राणा ने बताया कि दोनों जगह सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैनात पुलिस कर्मियों को अलर्ट किया गया है। आसपास बने होटल, गेस्ट हाउस में रुके पर्यटकों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। खबाद घर के बाहर नाकाबंदी कर शतप्रतिशत वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए जा रहे हैं। पूरे जिले में नाकाबंदी के खास इंतजाम किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर निगरानी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुष्कर कस्बा आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। तीर्थ नगरी पुष्कर में ब्रह्मा का मंदिर है और इजरायली समुदाय के धर्मस्थल भी यहां हैं। पुष्कर में हर साल लगभग तीन हजार इजरायली पर्यटक पहुंचते हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 12, 2025 14:30:38
Karauli, Rajasthan:इंदिरा कॉलोनी में CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक देर रात एक घर की दीवार फांदकर अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों करीब 10 से 20 मिनट तक घर के अंदर रहे और फिर बिना कुछ लिए खाली हाथ लौट आए। वीडियो के प्रारंभिक विश्लेषण से स्पष्ट है कि युवक चोरी की नीयत से घर में घुसे थे, लेकिन किसी कारणवश वारदात को अंजाम नहीं दे सके। सुरक्षा कारणों से फुटेज को छोटा किया गया है, लेकिन यह वीडियो शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। कुछ ही दिन पहले कलेक्ट्रेट के पास एक कॉलोनी में दो नाबालिगों द्वारा चोरी की वारदात सामने आई थी, जिसके बाद अब यह नया मामला पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात के समय गश्त बढ़ाने, संदिग्ध युवकों की पहचान कर कार्रवाई करने और शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 12, 2025 14:30:26
Jhunjhunu, Rajasthan:चिड़ावा में बोलेरो व स्कोर्पियो में आमने-सामने की टक्कर, बाल-बाल बचे सवार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में बुधवार दोपहर स्टेशन रोड़ पर दो वाहनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि इस टक्कर में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक ब्लैक स्कोर्पियो कार रेलवे स्टेशन की तरफ से झुंझुनूं बस स्टैंड की तरफ आ रही थी जबकि एक सफेद बोलेरो झुंझुनूं बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि स्कोर्पियो सवार ने गलत दिशा से आ रही बोलेरो को बचाने की कोशिश भी की लेकिन ब्रेक ना लगने की वजह से दोनों वाहन आमने सामने टकरा गए। टक्कर लगने से दोनों वाहनों के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना पर चिड़ावा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Nov 12, 2025 14:28:07
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top